RRB Current Affairs MPPSC SSC

[**Updated] Current Affairs 2019 : महत्‍वपूर्ण सम्‍मेलन / समारोह 2018-2019 !! Important Summits and Conferences 2019

Important Summits and Conferences 2019
Written by Nitin Gupta

Summits and Conferences 2019

नमस्कार दोस्तो , स्वागत है आप सभी का हमारी बेबसाईट पर 🙂

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट में हम आपको बर्ष 2018-19 के महत्‍वपूर्ण सम्‍मेलन / समारोह उनके आयोजन स्थल व उनकी आयोजन तिथि  के बारे में जानकारी देंगे , दोस्तो इन सम्‍मेलन / समारोह से बहुत सारे Question प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाने की पूरी संभावना है ! तो आप सभी से निवेदन है कि इसे अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! आप सभी को आने बाले Exams के लिये बहुत सारी शुभकामनाऐं ! 🙂 

Updated – 04/08/2019

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Summits and Conferences 2019

सम्‍मेलन – स्‍थल – आयोजन तिथि

  • बेदीनखलम महोत्‍सव – मेघालय – 4 जुलाई, 2018
  • 6ठी ब्रिक्‍स शिक्षा मंत्रियों की बैठक – केपटाउन (दक्षिण अफ्रीका) – 9-10 जुलाई, 2018
  • 17वें विश्‍व संस्‍कृत सम्‍मेलन – वैंकूवर (कनाडा) – 9-13 जुलाई, 2018
  • 29वाँ नाटो शिखर सम्‍मेलन – ब्रुसेल्‍स, बेल्जियम – 11-12 जुलाई, 2018
  • 10वाँ ब्रिक्‍स शिखर सम्‍मेलन – जोहान्‍सबर्ग (दक्षिण आफ्रीका) – 25-27 जुलाई, 2018
  • 11वाँ विश्‍व हिन्‍दी सम्‍मेलन – मॉरीशस – 18-20 अगस्‍त, 2018
  • 6ठा अंतर्राष्‍ट्रीय बौद्ध सम्‍मेलन – नई दिल्‍ली – 23-26 अगस्‍त, 2018
  • चौथा बिम्‍सटेक शिखर सम्‍मेलन – काठमांडू (नेपाल) – 30-31 अगस्‍त, 2018
  • 6ठीं पूर्वी एशिया शिखर सम्‍मेलन के आर्थिक मंत्रियों की बैठक  – सिंगापुर – 1 सितम्‍बर, 2018
  • वैश्विक जलवायु कार्रवाई शिखर सम्‍मेलन 2018 – सेन फ्रांसिस्‍को (यूएसए) – 12-14 सितम्‍बर, 2018
  • 12वाँ एशिया यूरोप बैठक (ASEM) शिखर सम्‍मेलन – ब्रुसेल्‍स, बेल्जियम – 18-19 अक्‍टूबर, 2018
  • 33वाँ आसियान शिखर सम्‍मेलन – सिंगापुर – 11-15 नवम्‍बर, 2018
  • 13वाँ पूर्व एशिया शिखर सम्‍मेलन – सिंगापुर – 14 नवम्‍बर, 2018
  • एपेक शिखर सम्‍मेलन – पापुआ न्‍यू गिनी – 17-18 नवम्‍बर, 2018
  • 49वाँ अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म महोत्‍सव – गोवा, भारत – 20-28 नवम्‍बर, 2018
  • माउंटेन मेडिसन पर 12वीं वलर्ड कांग्रेस – काठमांडू, नेपाल – 21-24 नवम्‍बर, 2018
  • 13वाँ जी-20 शिखर सम्‍मेलन – ब्‍यूनर्स आयर्स (अर्जेन्‍टीना) – 30 नवम्‍बर, 2018
  • एशिया प्रशांत शिखर सम्‍मेलन – काठमांडू, नेपाल – 1-3 दिसम्‍बर, 2018
  • संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु परिवर्तन सम्‍मेलन (COP-24) – काटोवाइस, पोलैंड – 3-14 दिसम्‍बर, 2018
  • 106वें भारतीय विज्ञान कांग्रेस 2019 – जालंधर (पंजाब) – 3-7 जनवरी, 2019
  • पहला भारत-मध्‍य एशिया वार्ता – समरकंद (उजबेकिस्‍तान) – 12-13 जनवरी, 2019
  • पहला ग्‍लोबल एविएशन समिट 2019 – मुम्‍बई (महाराष्‍ट्र) – 15-16 जनवरी, 2019
  • 15वाँ प्रवासी भारतीय दिवस – वाराणसी (उत्‍तर प्रदेश) -21-23 जनवरी, 2019
  • विकासशील देशों की WTO मंत्रीस्‍तरीय बैठक – नई दिल्‍ली – 13-14 मई, 2019
  • एशियाई सभ्‍यताओं की वार्ता पर सम्‍मेलन – चीन – 15-22 मई, 2019
  • इस्‍लामिक सहयोग संगठन (OIC) का 14वाँ शिखर सम्‍मेलन – मक्‍का (सऊदी अरब) – 31 मई, 2019
  • 2020 महासागर सम्‍मेलन – लिस्‍बन (पुर्तगाल) – 2-6 जून, 2019
  • जी-20 वित्‍त मंत्रियों तथा केन्‍द्रीय बैंक गवर्नर्स की बैठक – फुकुओका (जापान) – 8-9 जून, 2019
  • 16वें एशिया मीडिया शिखर सम्‍मेलन 2019 – सीएम रीप (कंबोडिया) – 12 जून, 2019
  • 19वाँ शंघाई सहयोग संगठन (SCO) देशों का शिखर सम्‍मेलन 2019 – बिश्‍केक (किर्जिजस्‍तान) – 13-14 जून, 2019
  • 5वाँ CICA शिखर सम्‍मेलन 2019 – दुशांबे (तजिकिस्‍तान) – 14-15 जून, 2019
  • नमस्‍ते थाइलैंड फिल्‍म फेस्टिवल का तीसरा संस्‍करण – नई दिल्‍ली – 15-16 जून, 2019
  • 14वाँ जी-20 शिखर सम्‍मेलन – ओसाका (जापान – 28-29 जून, 2019
  • 45वाँ जी-7 शिखर सम्‍मेलन – बियारिट्ज (फ्रांस) – 24-26 अगस्‍त, 2019
  • वर्ल्‍ड फुड इंडिया 2019 – नई दिल्‍ली – 1-4 नवम्‍बर, 2019
  • 15वाँ जी-20 शिखर सम्‍मेलन – रियाद (सउदी अरब) – 21-22 नवम्‍बर, 2019
  • 26वाँ राष्‍ट्रमंडल राष्‍ट्राध्‍यक्षों का शिखर सम्‍मेलन (चोगम 2020) – मलेशिया – 2020

2019 के सभी महीनों की Current Affairs PDF यहां से Download करें

Current Affairs से संबंधित अन्य पोस्ट –

Click Here to Subscribe Our Youtube Channel

Join Here – नई PDF व अन्य Study Material पाने के लिये अब आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते हैं !

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

TAG – Important Conference / Event 2018-2019, Summits and Conferences 2019 PDF, Important Summits in 2019, List of Summits to be Held in 2018 – 2019 PDF

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

1 Comment

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course