Current Affairs MPPSC

One Liner करंट अफेयर्स मई 2020 !! May 2020 Most Important Date Wise Current Affairs 2020

May 2020 Most Important Date Wise Current Affairs
Written by Nitin Gupta

May 2020 Most Important Date Wise Current Affairs

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2020 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको May 2020 की महत्वपूर्ण Current Affairs के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , व इस पोस्ट की PDF भी आपको जल्द ही उपलब्ध कराई जायेगी ! तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

2020 के सभी महीनों की Current Affairs PDF यहां से Download करें

Download Our App

सभी PDF एक ही Post में यहां से Download करें 

इसके अलाबा इन सभी PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !

May 2020 Most Important Date Wise Current Affairs

  • 1 मई, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया – मजदूर दिवस
  • 1 मई, 2020 को किन राज्‍यों ने अपना 60वाँ स्‍थापना दिवस मनाया – महाराष्‍ट्र और गुजरात
  • 1 मई, 2020 को वित्‍त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव का पदभार किसने ग्रहण किया – तरूण बजाज
  • 1 मई, 2020 को G-20 डिजिटल इकोनॉमी मंत्रियों की बैठक का आयोजन किस देश की अध्‍यक्षता में किया गया – सऊदी अरब
  • 1 मई, 2020 को विज्ञान और प्रौद्योगिकी की श्रेणी में ‘निक्‍केई एशिया पुरस्‍कार 2020’ के लिए किसे चुना गया है – प्रोफेसर थलप्पिल प्रदीप
  • 1 मई, 2020 को दुनिया का सबसे ज्‍यादा देखा जाने वाला कार्यक्रम का विश्‍व रिकॉर्ड्स किसके नाम दर्ज हुआ – रामायण धारावाहिक
  • 2 मई, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने शहरी जनता को 120 दिन का रोजगार देने की घोषणा की – हिमाचल प्रदेश सरकार
  • 2 मई, 2020 को ‘आर्डर ऑफ राइजिंग सन’ से किसे सम्‍मानित किया गया – मणिपुर के डॉक्‍टर थांगजाम धबाली सिंह को
  • 2 मई, 2020 को किन उत्‍पादों को GI Tag प्रदान किया गया – कश्‍मीरी केसर, कोविलपट्टी (तमिलनाडु) की कदलाई मितई (मूंगफली की कैंडी) को
  • 3 मई, 2020 को असम सरकार ने कोविड-19 महामारी के दौरान राज्‍य में रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकारों के लिए कितनी राशि के बीमा कवर की घोषणा की – 50 लाख रूपये
  • 3 मई, 2020 को वाडा ने किस भारतीय डिस्‍कस थ्रो खिलाड़ी पर 4 साल का प्रतिबंध लगाया – संदीप कुमारी
  • 3 मई, 2020 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता दिवस’ मनाया गया Journalism Without Fear of Favour
  • 3 मई, 2020 को जर्मनी ने कहाँ के आतंकी संगठन ’हिजाबुल्‍लाह’ पर प्रतिबंध लगाया – लेबनान
  • 3 मई, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व हास्‍य दिवस
  • 4 मई, 2020 को अपने लोगों को मुफ्त और कैशलेस बीमा सुरक्षा देने वाला भारत का पहला राज्‍य कौन बना – महाराष्‍ट्र
  • 4 मई, 2020 को ऑनलाइन आयोजित NAM शिखर सम्‍मेलन का मुख्‍य थीम क्‍या था United Against Covid-19
  • 4 मई, 2020 को वीडियो काँफ्रेन्सिंग के माध्‍यम से गुट निरपेक्ष आंदोलन (NAM) के सदस्‍य देशों का विशेष शिखर सम्‍मेलन किसके पहल पर किया गया – अजरबेजान के राष्‍ट्रपति इलटाम अलीयेफ
  • 4 मई, 2020 को दुनिया भर में कौन-सा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय अग्निशमन दिवस
  • 5 मई, 2020 को आयोजित ‘विश्‍व स्‍वच्‍छता दिवस 2020’ का विषय (थीम) क्‍या है Save Lives : Clean Your Hands
  • 5 मई, 2020 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व अस्‍थमा दिवस’ मनाया गया Enough Asthma Deaths
  • 5 मई, 2020 को नैनो साइन्‍स एण्‍ड टेक्‍नोलॉजी पुरस्‍कार किसे प्राप्‍त हुआ – सौरभ लोढ़ा को
  • 5 मई, 2020 को रूस द्वारा ‘द्वितीय विश्‍व युद्ध स्‍मारक पदक’ से किसे सम्‍मानित किया गया – उत्‍तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग को
  • 5 मई, 2020 को भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था निगरानी केन्‍द्र (CMEI) द्वारा जारी आँकड़ों के अनुसार लॉकडाउन के कारण भारत में वर्तमान में बेरोजगारी दर कितनी हो गई है 1%
  • 6 मई, 2020 को घोषित ‘पुलित्‍जर पुरस्‍कार 2020’ के तहत फीचर फोटोग्राफी के क्षेत्र में भारत के किन तीन फोटोग्राफरों को यह पुरस्‍कार दिया गया – डार यासीन, मुख्‍तार खान और चन्‍नी आनंद
  • 6 मई, 2020 को भारतीय नौसेना ने मालदीव में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए किस नाम से ऑपरेशन चलाया – ऑपरेशन समुद्र सेतु
  • 7 मई, 2020 को किस गैस के रिसाव के कारण विशाखापतनम् (आन्‍ध्रप्रदेश) स्थित फार्मा कंपनी (LG पॉलीमर इण्‍डस्‍ट्री प्‍लांट) में बड़ा हादसा हुआ जिसमें करीब 20 लोगों की जान चली गई – स्‍टाईरीन गैस
  • 7 मई, 2020 को ईरान के अगले प्रधानमंत्री के तौर पर किसने शपथ ली – मुस्‍तफा अल-काधेमी
  • 7 मई, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने कोरोना की महामारी से सुरक्षा के लिए ‘आयुष कवच’ नामक ऐप लॉंच किया – उत्‍तर प्रदेश सरकार
  • 7 मई, 2020 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड का नया निदेशक किसे बनाया गया है – तरूण बजाज
  • 7 मई, 2020 को दुनिया भर में कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व एथलेटिक्‍स दिवस
  • 8 मई, 2020 को कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण विदेशों में फंसे भारतीयों को स्‍वदेश लाने के लिए भारत सरकार ने किस नाम से एक निकासी अभियान आरंभ किया – वंदे भारत मिशन
  • 8 मई, 2020 को ईरान ने अपनी मुद्रा ‘रियाल’ का नाम बदलकर क्‍या रखा है – तोमन (1 तोमन – 10000 रियाल)
  • 8 मई, 2020 को दुनिया भर में कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व रेडक्रॉस दिवस
  • 8 मई, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने प्रवासी श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए ‘प्रवासी राहत मित्र’ ऐप लॉन्‍च किया – उत्‍तर प्रदेश
  • 8 मई, 2020 को किस देश ने रविन्‍द्रनाथ टैगोर के 159वें जन्‍मदिवस पर तेल अवीव की एक सड़क का नाम ‘टैगोर स्‍ट्रीट’ दिया है – इजरायल
  • 9 मई, 2020 को भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद् (ICMR) ने अपनी कोरोना वायरस COVID-19 टेस्टिंग किट की डिलीवरी के लिए किस सेवा प्रदाता के साथ करार किया है – भारतीय डाक सेवा
  • 9 मई, 2020 को मूडीज ने चालू वित्‍त वर्ष 2020-21 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) की ग्रोथ को अपने पिछले अनुमान 6% से घटाकर कितना प्रतिशत घोषित किया है 0% (शून्‍य प्रतिशत)
  • 11 मई, 2020 को भारतीय पैरालंपिक समिति (PCI) का अध्‍यक्ष कौन चुनी गई है – पैरा-एथलीट दीपा मलिक
  • 11 मई, 2020 को पूरे भारत में कौन-सा दिवस मनाया गया – राष्‍ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस
  • 11 मई, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने ‘FIR आपके द्वार’ योजना की शुरूआत की – मध्‍यप्रदेश सरकार
  • 12 मई, 2020 को ‘ऑनलाइन नेशंस कप शतरंज’ का खिताब किसने जीता – चीन ने
  • 12 मई, 2020 को किस विषय के साथ ‘अंतर्राष्‍ट्रीय नर्स दिवस’ मनाया गया Nursing the world to health
  • 12 मई, 2020 को कोरोना वायरस महामारी प्रकोप से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ‘आत्‍मनिर्भर भारत अभियान’ के तहत कितने रूपए की विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की – 20 लाख करोड़ रूपए
  • 12 मई, 2020 को ‘फेड कप हर्ट अवार्ड’ से किसे सम्‍मानित किया गया – टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा
  • 13 मई, 2020 को COVID-19 से लड़ने के लिए न्‍यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने भारत को कितने बिलियन का ऋण दिया – 2 बिलियन डॉलर
  • 13 मई, 2020 को भारत और मध्‍य एशिया का सर्वश्रेष्‍ठ क्षेत्रीय हवाई अड्डा किसे चुना गया है – बैंगलुरू के कैम्‍पेगौड़ा
  • 13 मई, 2020 को केन्‍द्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) का नया अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया है – मनोज आहूजा
  • 13 मई, 2020 को जारी ‘वैश्विक ऊर्जा संक्रमण सूचकांक-2020’ में भारत को कौन-सा स्‍थान मिला – 74वाँ
  • 14 मई, 2020 से भारतीय रेलवे ने यात्रियों को ट्रेन में यात्रा करने के लिए कौन-सा ऐप रखना अनिवार्य कर दिया है – आरोग्‍य सेतु ऐप
  • 14 मई, 2020 को किसानों को फसल उगाने के निर्देश देने वाला भारत का पहला राज्‍य कौन बना – तेलंगाना
  • 14 मई, 2020 को भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण (ASI) के नये महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया है – बी. विद्यापति
  • 14 मई, 2020 को युवाओं को रोजगार देने हेतु किस राज्‍य सरकार ने ‘HOPE’ पोर्टल का शुभारंभ किया है – उत्‍तराखंड सरकार
  • 15 मई, 2020 को किस विषय के साथ ‘25वाँ अंतर्राष्‍ट्रीय परिवार दिवस’ मनाया गया Families in Development : Copenhagen & Beijing + 25
  • 16 मई, 2020 को स्‍वयं को कोरोना मुक्‍त घोषित करने वाला पहला यूरोपीय देश कौन बना – स्‍लोवेनिया
  • 16 मई, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया – राष्‍ट्रीय डेंगू दिवस
  • 17 मई, 2020 का किस विषय के साथ ‘विश्‍व दूरसंचार दिवस’ मनाया गया Cannect 2030 : ICTs for the Sustanable Development Goals
  • 17 मई, 2020 को किसने पांचवी बार इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली – बेंजामीन नेतन्‍याहू
  • 17 मई, 2020 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व हाइपरटेंशन दिवस’ मनाया गया Measure your blood pressure, Control it and live longer
  • 17 मई, 2020 को किसे जम्‍मू और कश्‍मीर बैंक का नया प्रबंध निदेश नियुक्‍त किया गया – जुबैर इकबाल
  • 18 मई, 2020 को राज्‍य में फसल उत्‍पादन को प्रोत्‍साहित करने के लिए किस राज्‍य सरकार द्वारा ‘राजीव गांधी किसान न्‍याय’ योजना शुरू की गई – छत्‍तीसगढ़ सरकार
  • 18 मई, 2020 को किस विषय के साथ ‘अंतर्राष्‍ट्रीय संग्रहालय दिवस’ मनाया गया Museums for Equality : Diversity and Inclusion
  • 19 मई, 2020 को भारतीय इस्‍पात संघ (ISA) के नए अध्‍यक्ष कौन बने – दिलीप उम्‍मेन
  • 19 मई, 2020 को नेपाल सरकार द्वारा जारी अपने नए मानचित्र में भारत के किन क्षेत्रों को नेपाल के हिस्‍से में दिखाया गया है – लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा (कुल 395 वर्ग किमी क्षेत्र)
  • 19 मई, 2020 को COVID-19 लॉकडाउन के बाद शुरू होने वाला दुनिया का पहला खेल इवेंट कौन बना Bundesliga फुटबॉल लीग
  • 20 मई, 2020 को संपूर्ण विश्‍व में किस विषय के साथ तीसरा ‘विश्‍व मधुमक्‍खी दिवस’ मनाया गया Save the Bees
  • 20 मई, 2020 को वीडियो के जरिए KYC स्‍वीकार करने वाला भारत का पहला बैंक कौन बना – कोटक महिन्‍द्रा बैंक
  • 20 मई, 2020 को किस तुफान ने ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई – अम्‍फान तुफान
  • 20 मई, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने राज्‍य में पैदल चल रहे प्रवासी मजदूरों के लिए ‘चरण पादुका अभियान’ शुरू किया – मध्‍यप्रदेश पुलिस
  • 20 मई, 2020 को रेलवे के किस जोन ने मरीजों के लिए ‘रेल-बोट’ रोबोट विकसित किया है – दक्षिण मध्‍य रेलवे
  • 20 मई, 2020 को विडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए NAM (गुट निरपेक्ष आंदोलन) के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रियों की बैठक की अध्‍यक्षता किसने की – अजरबैजान के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ओगेटे शिशालिएव (भारत की ओर से डॉ. हर्षवर्धन ने भाग लिया)
  • 21 मई, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व सांस्‍कृतिक विविधता दिवस
  • 21 मई, 2020 को संयुक्‍त राष्‍ट्र ने भारत की पहल पर पहली बार कौन-सा दिवस मनाया – अंतर्राष्‍ट्रीय चाय दिवस
  • 22 मई, 2020 को NABARD का नया अध्‍यक्ष किसे चुना गया है – गोविन्‍दा राजुलु चिंटला को
  • 22 मई, 2020 को PPE किट बनाने वाला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश कौन बना – भारत (पहला- चीन)
  • 22 मई, 2020 को WHO के कार्यकारी बोर्ड के अध्‍यक्ष कौन नियुक्‍त किए गए है – डॉ. हर्षवर्धन
  • 22 मई, 2020 को खेलों को उद्योग का दर्जा देने वाला भारत का पहला राज्‍य कौन बना – मिजोरम
  • 22 मई, 2020 को रिजर्व बैंक द्वारा जारी की गई मौद्रिक नीति में रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट और एमएसएफ की दर क्‍या निर्धारित किया गया है 4%, 3.35% और 25%
  • 23 मई, 2020 को विश्‍व बैंक में जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन की जिम्‍मेदारी किसे सौंपी गई है – आभास झा को
  • 23 मई, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया – कछुआ दिवस
  • 24 मई, 2020 को कहाँ स्थित पूहहोनु ज्‍वालामुखी को विश्‍व का सबसे गर्म और बड़ा ज्‍वालामुखी घोषित किया गया – हवाई
  • 25 मई, 2020 को किस पूर्व हॉकी खिलाड़ी का निधन हो गया – बलबीर सिंह सीनियर
  • 25 मई, 2020 को दुनिया भर में कौन सा दिवस मनाया गया – विश्‍व थायराइड दिवस
  • 26 मई, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से ‘सबको रोजगार मिलेगा’ योजना का उद्घाटन किया – मध्‍यप्रदेश
  • 26 मई, 2020 को किस देश की टेनिस स्‍टार जेमी हैम्‍पटन ने सन्‍यास लेने की घोषणा की है – अमेरिका
  • 26 मई, 2020 को समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने वाला पहला मध्‍य अमेरिकी देश कौन बना – कोस्‍टा रिका
  • 26 मई, 2020 को किस ब्रिटिश लेखिका ने अपनी नई बाल पुस्‍तक ‘द इकाबॉग’ का इंटरनेट संस्‍करण जारी किया – जेके रॉलिंग
  • 27 मई, 2020 को ;UN मिलिट्री जेंडर एडवोकेट अवॉर्ड’ से सम्‍मानित होने वाली पहली भारतीय कौन बनी – मेजर सुमन गवनी
  • 27 मई, 2020 को सोशल मिडिया प्‍लेटफार्म फेसबुक द्वारा किस नाम से एक नया कॉलिंग एप्लिकेशन लॉन्‍च किया गया Catchup
  • 27 मई, 2020 को नाइजर में भारत के नए राजदूत कौन बने – पी के नायर
  • 27 मई, 2020 को किस भारतीय वैज्ञानिक को ‘इन्‍वेंटर ऑफ ईयर’ पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया – राजीव जोशी
  • 28 मई, 2020 को ओलंपिक चैनल आयोग का सदस्‍य किसे नियुक्‍त किया गया – नरिंदर बत्रा को
  • 28 मई, 2020 को एशियाई विकास बैंक (ADB) और भारत सरकार ने महाराष्‍ट्र में 450 किमी के राज्‍य राजमार्गों के उन्‍नयन के लिए कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए – 177 मिलियन डॉलर
  • 29 मई, 2020 को किस ज्‍योतिषी का निधन हो गया – बेजान दारूवाला
  • 29 मई, 2020 को अजीत जोगी का निधन हो गया। वे किस राज्‍य के पहले मुख्‍यमंत्री थे – छत्‍तीसगढ़
  • 29 मई, 2020 को विप्रो का नया मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer) किसे नियुक्‍त किया गया है – थिएरी डेलापोर्ट
  • 29 मई, 2020 को किस विषय के साथ ‘अंतर्राष्‍ट्रीय संयुक्‍त राष्‍ट्र शांति-रक्षक दिवस’ मनाया गया Women in Peacekeeping : A key to Peace
  • 30 मई, 2020 को एयरलाईन कंपनी इंडिगो का स्‍वतंत्र निदेशक किसे नियुक्‍त किया गया है – वेंकटारमानी सुमंत्रन
  • 30 मई, 2020 को विश्‍व डोपिंग निरोधक एजेंसी (WADA) ने किस भारतीय धाविका पर चार वर्ष का प्रतिबंध लगाया है – किरणजीत कौर
  • 30 मई, 2020 को किस राज्‍य ने अपना स्‍थापना दिवस मनाया गोवा
  • 31 मई, 2020 को न्‍यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) का अध्‍यक्ष किसे चुना गया – मार्कोस ट्रायजो (ब्राजील)
  • 31 मई, 2020 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व तंबाकू निषेध दिवस’ मनाया गया Protecting youth from industry manipulation and preventing them from tobacco and nicotine use
  • 31 मई, 2020 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने COVID-19 महामारी के दौरान योग को प्रोत्‍साहित करने के लिए किस नाम से अंतर्राष्‍ट्रीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया माई लाइफ, माई योगा
  • 31 मई, 2020 को फोर्ब्‍स द्वारा जारी सर्वाधिक कमाई करनेवाले 100 खिलाडि़यों की सूची में शीर्ष पर कौन है – रोजर फेडरर (विराट कोहली का स्‍थान 66वां)

Current Affairs से संबंधित अन्य पोस्ट – 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

Download Our App

TAG – May 2020 Most Important Current Affairs in Hindi, Current Affairs in Hindi 2020, Best Current Affairs May 2020 in Hindi, Nitin Gupta Current Affairs 2020 PDF in Hindi, May 2020 Current Affairs in Hindi, One Liner Current Affairs May 2020,  Current Affairs One Liners Questions and Answers of May 2020, Daily Current Affairs May 2020, Date Wise Current Affairs May 2020 in Hindi, May 2020 Most Important Date Wise Current Affairs

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course