नमस्कार दोस्तो आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपके लिये मध्यप्रदेश की बर्ष 2017 की महत्वपूर्ण समसामायिकी की जानकारी उपलब्ध कराऐंगे जोकि आपको आने बाली MPPSC और मध्यप्रदेश की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आयेगी ! तो आप इसे अच्छे से पढिये और याद कीजिये ! और इसके अलाबा हमें कमेंट में बताइये कि आपको और किस टापिक पर हमसे पोस्ट चाहिये !
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
MPPSC से संबधित यह पोस्ट अवश्य पढें –
- MPPSC Prelims 2018 Syllabus in Hindi and English
- Target MPPSC – 2018 ( Syllabus , Strategy and Free PDF )
- नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा चलाई गईं महत्वपूर्ण परियोजनाऐं ( Most Important For MPPSC )
- मध्य प्रदेश व भारत सरकार द्वारा शुरु की गईं योजनाऐं
MP Current Affairs
- 6 जनवरी 2017 को केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश के इंदौर जिले को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया !
- जनवरी 2017 में मेजबान मध्यप्रदेश ने शानदार प्रदर्शन कर 27 वी राष्ट्रीय कयाकिंग-केनोइंग तथा स्प्रिट स्पर्धा में 18 स्वर्ण पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की ! यह स्पर्धा इंदौर की बिलावली तालाब पर खेली गई
- केंद्र सरकार ने जनवरी 2017 में मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में मेगा फूड पार्क स्थापित करने की स्वीकृति प्रदान की ! मध्य प्रदेश की जनता के लिए यह फूड पार्क काफी लाभप्रद होगा , इससे किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा ! MP Current Affairs
- मध्य प्रदेश में 18 फरवरी 2017 को “मिल-बांचे” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ! इस कार्यक्रम के अंतर्गत मध्यप्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में प्रदेश के प्रमुख व्यक्तियों ने जाकर विद्यार्थियों को जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाए ! इस कार्यक्रम में बच्चों को संवेदनशील होने , लोगों के दुख दर्द को समझने और सदैव सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गई !
- दक्षिण एशियाई देशों ( सार्क ) के स्पीकरों का दो दिवसीय शिखर सम्मेलन 19 फरवरी 2017 को इंदौर में संपन्न हुआ !
- 22 फरवरी 2017 को इंदौर में क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस का शुभारंभ किया गया !
- मध्य प्रदेश में साक्षर भारत योजना के तहत 15 वर्ष से अधिक आयु समूह के व्यक्तियों को कार्यात्मक साक्षरता प्रदान की जा रही है ! इस योजना के तहत फरवरी 2017 तक करीब 40 लाख व्यक्तियों को साक्षर किया गया !
- मध्यप्रदेश के वित्तमंत्री जयंत मलैया के द्वारा वित्त वर्ष 2017 – 18 के लिए 1 मार्च 2017 को 185564 करोड रुपए मूल्य की विनियोग राशि का बजट पेश किया गया ! यह बजट गांव गरीब और विकास पर केंद्रित था ! इस बजट में लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए 972 करोड रुपए का प्रावधान किया गया ! MP Current Affairs
- 10 मार्च 2017 को इंदौर के मेदांता अस्पताल में हृदय का प्रत्यारोपण किया गया ! गौरतलब है कि यह प्रदेश के अस्पताल में हुआ पहला हृदय प्रत्यारोपण था !
- 10 मार्च 2017 को जस्टिस हेमंत गुप्ता को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का नया मुख्य न्यायाधीश बनाया गया ! जस्टिस गुप्ता मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के 23 वें मुख्य न्यायाधीश है ! उन्होंने जस्टिस राजेंद्र मेनन का स्थान लिया है !
- सुरुचिपूर्ण एवं लोकप्रिय विज्ञापन कैंपेन के लिए देशभर में अपनी अलग ख्याति और पहचान बनाने वाले मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के “एमपी में दिल हुआ बच्चे सा” विज्ञापन को प्रतिष्ठित एफ़ी अवार्ड मार्च 2017 में प्रदान किया गया ! गौरतलब है कि एफ़ी अवार्ड अमेरिकन मार्केटिंग एसोसिएशन द्वारा अत्यधिक प्रभावी एडवरटाइजिंग कैंपेन के लिए वर्ष 1968 में स्थापित किया गया था , यह पुरस्कार प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है ! MP Current Affairs
- मध्य प्रदेश के कराटे खिलाड़ियों ने मार्च 2017 में गोवा में आयोजित राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में धमाकेदार प्रदर्शन कर लगातार 12वीं बार ओवर वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया !
- मध्य प्रदेश स्थित कान्हा बाघ अभ्यारण ने हिरण की विलुप्त प्रजाति बारहसिंघा को अपने आधिकारिक शुभंकर के रूप में मार्च 2017 को अपनाया ! इससे भूरसिंह द बारहसिंगा नाम दिया गया ! अपने अलग शुभंकर वाला वह देश का पहला बाघ अभ्यारण है !
- मार्च 2017 में वैज्ञानिकों के एक समूह ने 1.6 वर्ष पुराने लाल शैबाल को मध्य प्रदेश के चित्रकूट में खोजा ! ऐसा माना जा रहा है कि यह पृथ्वी पर खोजा गया सबसे प्राचीन शैवाल है !
- महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) में मध्यप्रदेश में जॉब कार्डधारी श्रमिकों को 1 अप्रैल 2017 से प्रतिदिन न्यूनतम मजदूरी 172 रुपए की दर से प्रदान करने का निर्णय लिया गया ! इससे पहले इस योजना में मजदूरी दर 167 रुपए प्रति दिन निर्धारित थी !
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 अप्रैल 2017 को ग्वालियर नगर निगम द्वारा लगाए गए वाटर एटीएम का शुभारंभ किया , इस एटीएम से आमजन को ₹1 में 1 लीटर शुद्ध ठंडा पेय जल मिल सकेगा ! MP Current Affairs
- 6 अप्रैल 2017 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर से दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना का शुभारंभ किया है , यह प्रदेश में गरीब मजदूरों को ₹5 में भरपेट भोजन देने की महत्वाकांक्षी योजना है !
- ग्रामों के सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन के लिए प्रदेशव्यापी ग्रामोदय अभियान 14 अप्रैल 2017 से 31 मई 2017 तक चलाया गया इस अभियान के दौरान कृषि आय को दोगुना करने के लिए बनाए गए रोड मैप के बारे में किसानों को जागरुक किया गया !
- 21 अप्रैल 2017 को मध्यप्रदेश को लगातार पांचवीं बार भारत सरकार का प्रतिष्ठित कृषि कर्मण पुरस्कार मिला !
- 30 अप्रैल 2017 को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा घोषणा की गई की केंद्रीय नीति आयोग की तर्ज पर मध्यप्रदेश में भी राज्य योजना आयोग के स्थान पर राज्य नीति आयोग बनाया जाएगा ! राज्य नीति आयोग बनने पर अपनी वर्तमान कार्यों के साथ साथ विभिन्न विभागों के लिए नीति अनुशंसा भी कर सकेगा ! MP Current Affairs
- मध्यप्रदेश में महिलाओं के कौशल संवर्धन के लिए कौशल्या योजना की शुरुआत अप्रैल 2017 में की गई , इस योजना में 2 लाख महिलाओं को प्रतिवर्ष अल्पकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण दिया जाएगा !
- स्वच्छता सर्वेक्षण 2017 में मध्य प्रदेश छा गया ! केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने 4 मई 2017 को स्वच्छता सर्वे सूची जारी की , इसमें 434 शहरों को पछाड़ते हुए मध्य प्रदेश का इंदौर देश का सबसे साफ शहर चुना गया , जबकि भोपाल देश में दूसरे नंबर पर रहा ! 2000 अंकों वाली स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर को 1808 अंक मिले वही राजधानी भोपाल को 1800 अंक मिले , सूची में पहले 30 शहरों में मध्यप्रदेश के 8 शहर तथा संपूर्ण सूची में प्रदेश 20 शहर शामिल है !
- 7 मई 2017 को मध्यप्रदेश विधानसभा में नर्मदा नदी को जीवित व्यक्ति का दर्जा देने के लिए संकल्प पारित किया गया ! विधेयक के पारित हो जाने के उपरांत नर्मदा नदी अपनी संपत्ति की मालकिन बनेगी , नर्मदा में जितनी भी संपदा जैव विविधता तथा अन्य चीजें हैं वह सभी नर्मदा नदी की कहलायेंगी ! MP Current Affairs
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 140 दिन चली नर्मदा सेवा यात्रा का समापन अमरकंटक में 15 मई 2017 किया , मोदी ने इस मौके पर “नर्मदे-सर्वदे” का नया नारा भी दिया !
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मई 2017 में घोषणा की कि अब 1 अप्रैल से 31 मार्च की जगह मध्य प्रदेश का वित्तीय वर्ष 1 जनवरी से 31 दिसंबर होगा , बजट भी दिसंबर की विधानसभा सत्र में पेश किया जाएगा , यानी मध्य प्रदेश का अगला वित्तीय वर्ष 1 जनवरी 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक होगा !
- नई दिल्ली में राष्ट्रीय जल सम्मेलन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मई 2017 में जल पुरुष के नाम से विख्यात राजेंद्र सिंह ने “नदी नायक” की उपाधि से विभूषित किया , शिवराज सिंह चौहान को नमामि देवी नर्मदे – नर्मदा सेवा यात्रा के चलते इस उपाधि से अलंकृत किया गया ! MP Current Affairs
- मध्यप्रदेश में खजुराहो के नजदीक स्थित रनेह वाटर फाल को देश की पसंदीदा वाटरफॉल के श्रेष्ठ हॉलिडे अवार्ड – 2017 से मई 2017 में नवाजा गया ! खजुराहो से 20 किलोमीटर दूर रनेह वाटर फॉल की तुलना अमेरिका के प्रसिद्ध कैन्यन वाटरफाल से की जाती है !
- मध्य प्रदेश राज्य हॉकी अकादमी की लड़कियों ने सातवीं जूनियर नेशनल हॉकी चैंपियनशिप पर मई 2017 में कब्जा जमाया ! भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में मध्यप्रदेश में हरियाणा को 2-1 से हराया !
- मंदसौर में अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस ने 6 जून 2017 को गोलियां चलाई , जिस में 6 किसानों की मौत हो गई !
- हाई कोर्ट में वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषेन्द्र कौरव को 6 जून 2017 को मध्य प्रदेश के महाधिवक्ता पद पर नियुक्त किया गया ! MP Current Affairs
- इंदौर देश का ऐसा पहला शहर बन गया है जहां पुलिस जवान की जगह अब रोबोट ट्रैफिक नियंत्रण करता है ! 18 जून 2017 को इंदौर की MR-9 चौराहे पर रोबोट को स्थापित किया गया , इस रोबोट को इंदौर के वेंकटेश्वर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रोफेसर राहुल तिवारी और अनिरुद्ध शर्मा ने तैयार किया है !
- देवास में शीघ्र ही अंतरराष्ट्रीय स्तर का हैवी व्हीकल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर खोलने का निर्णय लिया गया !
- भारतीय रेलवे द्वारा भोपाल स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन को पूर्ण रुप से पहले निजी रेलवे स्टेशन के तौर पर विकसित करने का निर्णय जून 2017 में लिया गया ! भारतीय रेल ने बंसल ग्रुप के साथ पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) के तहत समझौता किया , इस परियोजना का मुख्य उद्देश हबीबगंज रेलवे स्टेशन को विश्व स्तरीय पारगमन हब के रूप में विकसित करना है जिसमें सभी सुविधाएं उपलब्ध हों ! MP Current Affairs
- 2 जुलाई 2017 को नर्मदा के बेसिन से जुड़े 24 जिलों में 6.63 करोड़ पौधे रोपे गए , मध्य प्रदेश सरकार के इस इवेंट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है !
- आर्थिक थिक टैंक नेशनल कॉउंसिल ऑफ एप्लाइड इकोनॉमिक रिसर्च की रैंकिंग में निवेश के लिहाज से मध्य प्रदेश देश में दसवें स्थान पर रहा ! मध्य प्रदेश की रैंकिंग पिछले साल के मुकाबले एक स्थान से घटी ! हालांकि जमीन उपलब्ध कराने के मामले में मध्यप्रदेश देश में पहले नंबर पर रहा ! 18 जुलाई 2017 को जारी की गई इस रिपोर्ट में निवेश के मामले में गुजरात का पहला , दिल्ली का दूसरा तथा आंध्र प्रदेश का तीसरा स्थान रहा ! MP Current Affairs
- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रतलाम जिले के जावरा शहर से दस्तक अभियान के द्वितीय चरण का शुभारंभ जुलाई 2017 में किया ! यह अभियान बच्चों में कुपोषण समाप्त करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है , उल्लेखनीय है कि अभियान का पहला चरण नवंबर 2016 में संपन्न हुआ था !
- जुलाई 2017 में मध्य प्रदेश में 2 नई तहसीलों का गठन किया गया , दो तहसील के बनने से अब मध्य प्रदेश में कुल 369 तहसीलें हो गई है !
- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जुलाई 2017 में ग्लोबल स्किल पार्क का शिलान्यास किया गया ! सिंगापुर के तकनीकी सहयोग से बनने वाला ग्लोबल स्किल पार्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्किल इंडिया मिशन को आगे बढ़ाने की दिशा में एक प्रयास है , इस केंद्र में प्रतिवर्ष 1000 विद्यार्थियों को प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है !
- 14 से 19 अगस्त 2017 के मध्य भारत आसियान युवा सम्मेलन 2017 का आयोजन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में किया गया ! MP Current Affairs
- मध्य प्रदेश सरकार ने 20 अगस्त 2017 को मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना का शुभारंभ किया ! इस योजना के तहत 12वीं में 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों की उच्च शिक्षा की फीस मध्यप्रदेश सरकार भरेगी !
- मध्यप्रदेश शासन की ओर से निर्देशन , अभिनय , पटकथा और गीत लेखन के क्षेत्र में प्रतिवर्ष दिया जाने वाला राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान वर्ष 2015 तथा वर्ष 2016 के लिए क्रमश: पटकथा लेखक रूमी जाफरी और गीतकार योगेश को दिए जाने की घोषणा 24 सितंबर 2017 को की गई ! इस सम्मान के तहत दो लाख की राशि प्रदान की जाती है ! अलंकरण समारोह 13 अक्टूबर 2017 को खंडवा में आयोजित किया गया !
- देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कारों का वितरण 27 सितंबर 2017 को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में एक समारोह में किया गया ! सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माण मित्र राज्य का पुरस्कार मध्य प्रदेश को दिया गया ! साहसी पर्यटन हेतु सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मध्य प्रदेश को मिला ! तेलंगाना के वारंगल तथा मध्य प्रदेश के चंदेरी को संयुक्त रुप से सर्वश्रेष्ठ हेरिटेज सिटी का पुरस्कार दिया गया !
- जस्टिस नरेश गुप्ता मध्य प्रदेश के नए लोकायुक्त 18 अक्टूबर 2017 को नियुक्त किए गए !
- मध्यप्रदेश शासन की संस्कृति विभाग के सुगम संगीत के क्षेत्र के वर्ष 2012 से 2016 तक के लता मंगेशकर पुरस्कारों की घोषणा अक्टूबर 2017 में की गई ! इन पुरस्कारों का वितरण लता मंगेशकर की जन्मस्थली इंदौर में 26 अक्टूबर 2017 को किया गया ! बर्ष 2012 का लता मंगेशकर पुरस्कार उषा खन्ना को दिया गया ! बर्ष 2013 का लता मंगेशकर पुरस्कार अलका याग्निक को दिया गया ! बर्ष 2014 का लता मंगेशकर पुरस्कार बप्पी लहरी को दिया गया ! बर्ष 2015 लता मंगेशकर पुरस्कार उदित नारायण को दिया गया ! बर्ष 2016 का लता मंगेशकर पुरस्कार अनु मलिक को दिया गया ! MP Current Affairs
- विख्यात रंगकर्मी रामगोपाल बजाज को वर्ष 2017 का राष्ट्रीय कालिदास सम्मान 25 अक्टूबर 2017 को प्रदान किया गया !
- मध्यप्रदेश के खेल पुरस्कार 26 अक्टूबर 2017 को प्रदान किए गए ! 14 खिलाड़ियों के एकलव्य पुरस्कार तथा 10 खिलाड़ियों को विक्रम पुरस्कार प्रदान किए गए ! इस वर्ष का प्रभाष जोशी मलखंभ पुरस्कार चंद्रशेखर चौहान को प्रदान किया गया ! वर्ष 2017 का विश्वामित्र पुरस्कार सुश्री तरुणा चावरे और दविंदर सिंह खनूजा को दिया गया !
- प्रोफेसर एसपी गौतम 16 नवंबर 2017 को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग MPPSC के कार्यवाहक अध्यक्ष नियुक्त किए गए , उनका कार्यकाल 5 फरवरी 2018 तक रहेगा !
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
संबंधित महत्वपूर्ण GK Tricks –
- GK Trick – विश्व के प्रमुख नहरें व जुडने बाले स्थान
- GK Trick – प्रथ्वी पर सर्वाधिक मात्रा में पाऐ जाने बाले तत्व (घटते क्रम में)
- GK Trick – प्रथ्वी की आंतरिक संरचना की जानकारी
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – MP Current Affairs , MP Current Affairs PDF in Hindi , MP GK 2017 in Hindi PDF Free Download , MP GK Notes in Hindi PDF Download , MPPSC Current Affairs in Hindi , Madhya Pradesh General Knowledge at a Glance PDF , MP Samsamayiki in Hindi , MP GK Current Affairs 2017 in Hindi