Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !
ये सभी प्रश्न आने बाले Railway भर्ती के पिछ्ले Exams में पूंछे जा चुके हैं और आंगे आने बाले 2019 के रेलबे के Exams जैसे RRB NTPC, RRB Group D, RRB ALP आदि में पूंछे जाने की पूरी संभाबना है , तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये !
रेलबे के Previous Year के Science के Question से संबंधित यह हमारा 7th पार्ट है इसके 6 पार्ट पहले से हमारी बेबसाइट पर आ चुका है जिसे आप पढ सकते हैं ! व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा !!
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
Railway RRB Exam 2019 से संबंधित अन्य पोस्ट –
- RRB NTPC 2019 Syllabus, Exam Pattern, Previous Year Paper, Practise Set and Other Study Material PDF
- रेलबे भर्ती परीक्षा – 2019 RRB ALP (Assistant Loco Pilot) Model Question Paper PDF in Hindi
- रेलबे भर्ती परीक्षा – 2019 RRB Group D Mock Test PDF in Hindi Free Download
- भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान – Most Important For Railway RRB – 2019 Group – D and ALP Exams
Previous Year Science Question For RRB Railway
- वायुमंडल में कार्बन डाईऑक्साइड के परिमाण में वृद्धि के कारण – ताप में वृद्धि होता हैं
- एक आवर्तिक गति से घुमने वाली चक्के की प्रति सेकेंड घूर्णन किससे मापी जाती हैं – स्ट्रोबोस्कोप
- पानी से ऊपर तक भरे एक बर्तन में पानी के सतह पर बर्फ का टुकड़ा तैर रहा हैं। जब बर्फ का टुकड़ा पिघलेगा तो – पानी का स्तर अपरिवर्तित रहेगा
- ‘डाइन’ इकाई हैं – बल की
- AIDS फैलता हैं – गलत यौन संबंध से
- सोलर सेल, बदलता हैं – सौर ऊर्जा को विदुत ऊर्जा में
- आर.डी.एक्स. हैं – एक विस्फोटक
- समुद्री जल में साधारण नमक की प्रतिशत क्या हैं – 10
- किसी ऊँचाई से पृथ्वी की ओर स्वंतत्रापूर्वक गिर रही वस्तु एक सामान ….. से गिरती हैं – त्वरण
- ‘लीफ ब्लाईट’ रोग अधिकार पाया जाता हैं – उच्च उत्पादकता वाले धान में
- ‘राइजोबियम लेग्यूमिनेसोरम’ नामक जीवाणु, जो बीन, मुंगफली, मटर एवं चने में पाया जाता हैं, स्थित होता – जड़ में
- शुद्ध जल का क्वथनांक फारेनहाइट स्केल पर क्या होगा – 212°
- K.S. प्रणाली में त्वरण का मात्रक क्या हैं – m/s²
- ‘माइका’ क्या है – विदुत का कुचालक
- सोना का संकेत क्या हैं – Au
- प्रेशर कुकर में खाना जल्दी पकता हैं, क्योंकि – प्रेशर कुकर के अन्दर दाब अधिक होने से क्वथनांक बढ़ जाता हैं
- कौन-सी ध्विन हम नहीं सुन सकते हैं – 20,000Hz से अधिक
- ‘ब्रौन्काइटिस’ रोग संबंधित हैं – फेफड़ों से
- शरीर में रक्त का औसत आयतन होता हैं – 5-6 लीटर
- N.A. हैं – न्यूक्लीक अम्ल का एक वर्ग
- पीयूष ग्रन्थि अवस्थित है – मस्तिष्क में
- डिफ्थेरिया बीमारी प्रभावित करती हैं – गला को
- टेलीविजन के आविष्कारक हैं – जे.एल.वेयर्ड
- गतिज ऊर्जा का व्यंक हैं – 1/2mv
- प्रतिध्वनि किस कारण सुनी जाती हैं – ध्वनि तरंगों के परावर्तन
- पानी से भरे एक बर्तन में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा हैं, पूरी बर्फ को पिघलने पर बर्तन का जलस्तर होगा – अपरिवर्तित रहेगा
- दो समांतर दर्पण के बीच धातु के एक गोले को रखा जाता हैं इससे बने प्रतिबिबों की संख्या कितनी होगी – असंख्य
- सरल यांत्रिकी लाभ वाले लीवर में होता हैं – प्रयास व फलक्रम के बीच भार
- एक पिन समतल दर्पण में प्रतिबिम्ब बनाती हैं। यदि वह दर्पण पिन की तरफ 10सेमी. खिसक जाए, तो तो उसका प्रतिबिंब कितनी दूर खिसकेगा – 10सेमी.
- जब लीफ्ट ऊपर की ओर जाती है, तो आदमी का भार वास्तविक भार से कम होता हैं क्योंकि – उसकी चाल ऊपर की ओर समरूप होती हैं
- कौन-से रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे अधिक होता हैं – लाल
- वायुमंडलीय परत, जो बेतार संचार हेतु है – आयनोस्फेयर
- ठोस की शुद्धता निर्धारित की जाती हैं – उसके ग्लनांक बिंदु द्वारा (अशुद्धि रहने पर गलनांक कम हो जाता हैं)
- कीड़ों के बारे में अध्ययन को कहते हैं – एण्टोमोलॉजी
- खून को बहने से रोकने में कौन-सा विटामिन भाग लेता हैं – K
- ध्वनि की तीव्रता मापने के लिए कौन-सा यंत्र प्रयुक्त होता हैं – ओडियोमीटर
- ‘कैलोरी’ यूनिट हैं – ऊष्मा की
- नाभिकीय विखंडन में ऊर्जा किस रूप में निकलती हैं – रासायनिक ऊर्जा
- खानों में अधिकतर धमाके किसके परस्पर मिलने के कारण होते हैं – हवा के साथ मिथेन
- केल्विन स्केल में मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता हैं – 310
- सूर्य ग्रहण होता है, जब – चन्द्रमा, सूर्य व पृथ्वी के बीच आता हैं
- शुष्क सेल हैं – प्राथमिक सेल
- यूरिया को प्राय: खाद की तरह प्रयोग किया जाता है, क्योंकि वह स्त्रोत हैं – नाइट्रोजन का
- एक बैरल में कितने लीटर होते हैं – 159
- समुद्र पृथ्वी की सतह का लगभग …… घेरे हुए हैं – 71
- किसी तत्व की परमाणु संख्या हैं – इसके परमाणु में प्रोट्रॉनों की संख्या
- प्रकाश का रंग मूल रूप से निर्भर करता हैं – प्रकाश के तरंगदैर्ध्य पर
- शरीर से पसीना सबसे अधिक कब निकलता हैं – जब तापक्रम अधिक और हवा आर्द्र हो
- सूर्य में ऊर्जा का स्त्रोत हैं – हाइड्रोजन का संलयन
- कौन रासायनिक प्रतिक्रियाओं में भाग लेते हैं – बाहरी सेल के इलेक्ट्रॉन्स की संख्या
- एक तत्व को दूसरे तत्व में बदलने के लिए आवश्यक है – रासायनिक प्रतिक्रिया
- नाभिकीय संयंत्र में ‘मॉडरेटर’ का क्या कार्य हैं – न्यूट्रॉनों को धीमा करना
- एक प्रकाश वर्ष हैं – प्रकाश किरण द्वारा एक वर्ष में तय की गई दूरी
- पृथ्वी के वातावरण में ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन का प्रतिशत मिलकर बनता हैं – 99
- ‘अल्ट्रावायॅलेट’ किरणों के हानिकारक प्रभाव से हमलोगों को कौन-सी परत रक्षा करता हैं – ओजोन
- कौन-सा गैस चुने के पानी को दूधिया में बदलता हैं – कार्बन डाइऑक्साइड
- ग्रीनहाउस प्रभाव के लिए उतरदायी गैस हैं – कार्बन डाइऑक्साइड
- ग्लूकोज का रासायनिक सूत्र हैं – H₁₂O₆
- साधारणत: जब धातु तनु अम्ल से प्रतिक्रिया करता है, तो – हाइड्रोजन विस्थापित होता हैं
- पृथ्वी की पर्पटी पर कौन-सी धातु बहुतायत मात्रा में मिलती हैं – ऐलुमिनियम
- एस्बेस्टॉस का मनुष्य-शरीर के किस भाग पर हानिकारक प्रभाव पड़ता हैं – फेफड़ा
- कार्बन मोनोक्साइड मनुष्य के स्वास्थ्य को किसके द्वारा प्रभावित करती हैं – रूधिर की ऑक्सीजन वाहिका सामर्थ्य का उसके साथ अभिक्रिया कर, कम करके
- ‘कार्य’ करने में मानव-शरीर द्वारा प्रयुक्त ऊर्जा होती हैं – स्थितिज ऊर्जा
- एक सरल लोलक धीमा होता है और अंत में रूक जाता है। इसकी ऊर्जा कहां चली जाती हैं – स्थितिज ऊर्जा में बदल जाती हैं।
- सबसे बड़ी हड्डी कौन हैं – फीमर
- हाइड्रोजन में भरा गुब्बारा उपर जाकर फट जाता हैं क्योंकि – वायुदाब ऊपर घट जाता हैं
- पानी के अंदर ध्वनि सुनने का यंत्र कहलाता हैं – हाइड्रोफोन
- नाभिकीय विखंडन में ट्रिगर क्या हैं – न्यूट्रॉन
- कौन-सा जी मिट्टी की उर्वरकता को बनाये रखता हैं – केंचुआ
- कैंसर अस्थिमज्जा के कौन-से भाग को प्रभावित करता हैं – ल्यूकेमिया (ब्लड कैंसर)
- विषाणु के द्वारा होनेवाली बीमारी हैं – पोलियो
- किस अम्ल की उपस्थिति हमारे पेअ में होती हैं – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
- परिशोधक का प्रयोग ….. परिवर्तन के लिए किया जाता हैं – ऊष्मा-ऊर्जा को विदुतऊर्जा में
- ट्रान्जिस्टर मुख्यतया …… हैं – बिजली से चलनेवाला साधन
- मानव-शरीर में कार्बोहाइड्रेट पुन: संग्रह होता हैं – ग्लाइकोजेन में
- निरपेक्ष शून्य ताप पर – आण्विक गति रूक जाती हैं
- एक फोटो विदुत सेल ….. परिवर्तित करता हैं – प्रकश-ऊर्जा को विदुत ऊर्जा में
- रेडियोधर्मी तत्व कितने प्रकार की किरणें छोड़ते हैं – तीन
- साबुन का डिटर्जेन्ट का घोल होता हैं – अम्लीय
- किस यंत्र के द्वारा रिकार्ड किये हुए श्रुतलेखन को पुन: प्रस्तुत किया जाता हैं – डिक्टाफोन
- पेनिसिलीन की खोज किसके द्वारा किया गया – एलेक्जेंडर फ्लेंमिग
- अबिन्दुकता (एस्टीगमेटीज्म) मानव शरीर के किस भाग को प्रभावित करती हैं – आंख और दृटि
- विश्व का सबसे बड़ा जहरीला सांप कौन-सा हैं – रसल्स वाइपर
- HIV संबंधित है – एड्स से
- शुष्क सेल में कार्बन की छड़ कार्य करती हैं – एनोड की
- आधुनिक आवर्त सारणी आधारित हैं – परमाणु संख्या पर
- हाइपरमेट्रोपिया का अर्थ हैं – दूर-दृष्टि दोष
- NTP पर किसी गैस के एक मोल का आयतन होता हैं – 22.4 लीटर
- एल्केन्स का सूत्र होता हैं – CnH₂n
- प्रकाश-संश्लेषण की प्रक्रिया में कौन-सी गैस बाहर निकलती हैं – ऑक्सीजन
- कौन शीतरक्त जानवर हैं – छिपकली
- वायुमंडल की निम्नतम परत कहलाती हैं – क्षोभमंडल
- सोडियम को जल में डालने पर कौन-सी गैस निकलती हैं – हाइड्रोजन
- परमाणु बम की खोज किसने की थी – 1941ई. में ऑटोहान ने
- स्वयं कणों के वास्तविक संचलन के बिना पदार्थ द्वारा ऊष्मा स्थानांतरण कहलाता हैं – चालन
- जूल किसकी इकाई हैं – ऊर्जा
- टीबिया नामक अस्थि पायी जाती हैं – टांग में
- साधारण कार्बन स्टील में मुख्यत: होते हैं – लोहा तथा क्रोमियम
- किसी हवाई जहाज या किसी निश्चित ऊँचाई पर स्थित एक पिंड की ऊँचाई मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण हैं – अल्टीमीटर
- भू-पर्पटी पर सर्वाधिक मात्रा में पाये जानेवाली तत्वों के क्रम हैं – ऑक्सीजन, सिलिकॉन तथा अल्युमीनियम
- यदि लाल फूल को हरा शीशा में से देखें, तो यह दिखता हैं – काला
- आइसक्रीम …… का एक उदाहरण हैं – निलंबन (सस्पेंशन)
- धोने वाले सोडे का रासायनिक नाम हैं – सोडियम कार्बोनेट
- पौधो की आयु का मापन किया जा सकता हैं – उसकी तना के वलयों के अनुप्रस्थ काट की गिनती कर
Click Here to Subscribe Our Youtube Channel
Other PDF Notes –
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – Railway Science Question in Hindi , General Science PDF For RRB in Hindi , RRB General Science Questions PDF , Previous Year Science Question For RRB Railway , Railway Group D Science Question in Hindi , General Science Questions For Railway Exams in Hindi , General Science in Hindi For RRB , General Science Notes For Competitive Exams PDF in Hindi