RRB Science SSC

रेलवे के पिछ्ले Exams में पूंछे गये Science से संबंधित Question and Answer Part – 8 !! Most Important For RRB NTPC, RRB Group D and RRB ALP 2019

General Science in Hindi For RRB
Written by Nitin Gupta

Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !

ये सभी प्रश्न आने बाले Railway भर्ती के पिछ्ले Exams में पूंछे जा चुके हैं और आंगे आने बाले 2019 के रेलबे के Exams जैसे RRB NTPC, RRB Group D, RRB ALP आदि में पूंछे जाने की पूरी संभाबना है , तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और  याद कर लीजिये ! 🙂 🙂 

रेलबे के Previous Year के Science के Question से संबंधित यह हमारा 8th पार्ट है इसके 7 पार्ट पहले से हमारी बेबसाइट पर आ चुका है जिसे आप पढ सकते हैं !   व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा !!

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें 

Railway RRB Exam 2019 से संबंधित अन्य पोस्ट –

Download Our App

General Science in Hindi For RRB

  • जीवाश्‍म की आयु की निर्धारित करने के लिए कौन-सी पद्धति का प्रयोग किया जाता हैं C-14 पद्धति
  • वह कौन-सा रासा‍यनिक तत्‍व है जो प्रोटीन को चिह्रित करता हैं – सल्‍फर
  • वातावरण में कार्बन डाईऑक्‍साइड की बढ़ोतरी का कारण हैं – पृथ्‍वी के तापमान में वृद्धि
  • थर्मोमीटर में भरने के लिए पारा क्‍यों उपयुक्‍त हैं – यह कांच की दीवारों से नहीं चिपकता, यह दिखने में चमकीला है व आसनी से पढ़ा जा सकता है, यह ताप का सुचालक हैं
  • किसी वस्‍तु को चन्‍द्रमा पर ले जाने पर – उसका भार घटेगा
  • किस प्रकाश में लघुतम तरंगदैर्ध्‍य होती हैं – बैंगनी
  • बर्फ के घनत्‍व के तुलना में पानी का घनत्‍व होता हैं – उच्‍च
  • ताप मापने की SI इकाई हैं – केल्विन
  • चन्‍द्रमा से यदि किसी पिण्‍ड को पृथ्‍वी पर लाया जाए तो उसका – द्रव्‍यमान, अपरिवर्तित रहेगा।
  • शब्‍द ‘रेडियोऐक्टिविटी’ में होता हैं – एक बड़ा केंद्रक विस्‍फोट के साथ टूटता है तथा इससे छोटी-छोटी न्‍यूट्रॉन की तरह कणिकायें निकलती हैं
  • ध्‍वनि की तीक्ष्‍णता निर्भर करती हैं – उसकी आवृति पर
  • कौन-से एकमात्र भारतीय वैज्ञानिक ने भौतिकी में नोबेल पुरस्‍कार प्राप्‍त किया हैं – डॉ.सी.वी. रमण
  • शरीर की गति द्वारा विदुत उत्‍पन्‍न करने की भौतिक क्रिया को प्रदर्शित करने वाले वैज्ञानिक थे – लेंज
  • अंतरिक्षयात्री अंतरिक्षयान में से सूर्य से दूर आकाश को …. रंग के रूप में देखता हैं – काला
  • नाइट्रोजन यौगिकीकरण के लिए कौन-सी फसल सहायक हैं – बीन्‍स
  • मायोपिया से क्‍या तात्‍पर्य हैं – निकट दृष्टि दोष
  • भारत के लिए अत्‍यंत उपयुक्‍त अपारंपरिक ऊर्जा स्‍त्रोत हैं – सौर ऊर्जा
  • हीरे रात में क्‍यों चमकते हैं – हीरे चमकते हैं क्‍योंकि उसमें चतुष्‍फलकीय आण्विक संरचना हैं
  • तालाबों और कृत्रिम जलाशयों में मत्‍स्‍य प्रजनन प्रक्रिया …… कहलाती हैं – पीसीकल्‍चर
  • भारत के लिए अत्‍यंत उपयुक्‍त अपांरपरिक ऊर्जा स्‍त्रोत हैं – सौर ऊर्जा
  • प्रकाश-संश्‍लेषण में पर्णरहित की भूमिका हैं – प्रकाश का अवशोषण
  • कांच पर लिखने के लिए किस अम्‍ल का प्रयोग किया जाता हैं – कॉनटैजियस
  • कायिक स्‍पर्श से फैलनेवाला रोग हैं – हाइड्रोफ्लोरिक अम्‍ल
  • नेत्र रोग का चिकित्‍सक हैं – ऑप्‍थालमोलॉजिस्‍ट
  • इलेक्‍ट्रोस्‍कोप ऐसी युक्ति है जो – आवेश के परिमाण को निश्चित करने के लिए प्रयुक्‍त होती हैं
  • साइकिल चलानेवाला मोड़ लेते समय क्‍यों झुकता हैं – वह झुकता है ताकि गुरूत्‍व केंद्र आधार के अन्‍दर बना रहे। यह उसे गिरने से बचाएगा।
  • वातावरण में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस कौन-सी हैं – नाइट्रोजन (78)
  • पृथ्‍वी की भू-पर्पटी पर सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्‍व पाया जाता हैं – ऑक्‍सीजन
  • नेत्र-गोलक किस सैट द्वारा चालित होता हैं – 6-मांसपेशियों के द्वारा
  • पीतल एक …… हैं – मिश्रण
  • न्‍यूट्रॉन वे कण हैं जिनमें होता हैं – कोई आवेश नहीं
  • अब तक कितने तत्‍व ज्ञात किये गये हैं – 119
  • ऑक्‍सीजन को किस रूप में परिभाषित किया गया हैं – इलेक्‍ट्रॉनों का लाभ
  • सभी अम्‍लों में सबसे अधिक समान तत्‍व हैं – हाइड्रोजन
  • अम्‍ल का स्‍वाद होता हैं – खट्टा
  • प्रकाश वर्ष इकाई है – दूरी का
  • संघनन क्‍या है – वाष्‍प का द्रव में परिवर्तन
  • मुक्‍तावस्‍था में गिरते हुए एक पिण्‍ड द्वारा तय की गई दूरी समानुपाती होती हैं – पिण्‍ड की मात्रा के
  • कार के स्‍टी‍यरिंग में शामिल हैं – एकल बल
  • किसी वस्‍तु का वजन सबसे कम होगा – पृथ्‍वी के केन्‍द्र में रखने पर
  • ध्‍वनि किस रूप में यात्रा करती हैं – अनुदैर्ध्‍य तरंगों के रूप में
  • स्‍वर की गुणात्‍मकता – विद्यमान अधिसवर पर निर्भर करती हैं
  • प्रतिध्‍वनि क्‍यों सुनाई पड़ती हैं – ध्‍वनि तरंगों के परावर्तन के कारण
  • ध्‍वनि हवा में तेजी से गति करेगी जब – आर्द्रता उच्‍च हो
  • ऊष्‍मा प्रवाह निम्‍नलिखित में से किसके अंतर का परिणाम हैं – तापमान
  • हिमनदी से बर्फ पिघलना प्रांरभ होता हैं – निचले सतह से
  • कैलोरीमीटर सामान्‍यता बनता हैं – तांबा से
  • पहाड़ी पर चढ़ने वाला व्‍यक्ति आगे की ओर क्‍यों झुकता हैं – स्थिरता बढ़ाने के लिए
  • रेडियो कार्बन काल निर्धारण तकनीक का उपयोग किसकी आयु पता करने के लिए किया जाता हैं – मृदा
  • अधिकांश मौसम परिघटनाएं कहां होती है – क्षोभमंडल में
  • ‘वाटर-गैस’ किसका मिश्रण हैं H₂+CO
  • एक परमाणु द्रव्‍यमान को व्‍यक्‍त किया जाता हैं – ए.एम.यू. में
  • सूर्य की विकसित ऊर्जा से होता हैं – नाभिकीय संलयन
  • रासायनिक अभिक्रिया में उत्‍प्रेरक की भूमिका हैं – अभिक्रिया का उत्‍पादन
  • ह्राइट गुड्स का अर्थ हैं – साबुन, डिटर्जेंट और अन्‍य जनसामान्‍य के उपयोग की वसतुएं
  • रक्‍त का मान होता हैं – 7.4
  • अम्‍लराज में होता हैं HNO₃+HCl
  • मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्‍बी होती हैं – उरू (जांघ)
  • प्राकृतिक रबर किस क्षेत्र की प्रमुख उपज हैं – भूमध्‍यसागरीय क्षेत्र
  • दाब में वृद्धि होने के साथ द्रव के उबाल में – वृद्धि होती हैं
  • तापमान को कितना कम कर देने से सभी गैसें शून्‍य आयतन घरेगी 273
  • काली मिट्टी किस फसल के लिए सर्वाधिक उपयुक्‍त हैं – कपास
  • तापमान में वृद्धि होने से, वायु की तापीय चालकता पर क्‍या प्रभाव पड़ता हैं – घटती हैं
  • ज्‍येाति-तीव्रता का मात्रक होता हैं – कैंडेला
  • किस धातु की चालकता सबसे अधिक हेाती हैं – चांदी
  • ओजोन परत वायुमंडल के किस मंडल में पाया जाता हैं – समताप मंडल
  • नियॉन लैम्‍प का आविष्‍कार किसने किया था – सैमुएल कोहेन
  • विदुत चुम्‍बक में क्रोड के रूप में इस्‍तेमाल होता हैं – मृदु लोहा
  • ‘गैसों के विसरण का सिद्धांत’ किसने दिया – ग्राहम
  • प्रथम उपग्रह आर्यभट्ट छोड़ा गया था – 19 अप्रैल, 1975 को
  • पौधों की वृद्धि मापने वाले उपकरण को कहते हैं – क्रेस्‍कोग्राफ
  • समुद्र के पानी में लवणता का कारण हैं – सोडियम क्‍लोराइड
  • शरीर में पसलियों की हड्डियों की कुल संख्‍या – 24
  • प्रकाश का वेग सबसे न्‍यूनतम होता हैं – कांच में
  • समुद्र की गहराई मापी जाती हैं – फैदोमीटर से
  • ‘गैसोहॉल’ निम्‍न के मिश्रण से बनता हैं – पेट्रोल एवं इथेनॉल
  • मोटर वाहन के पीछे का दृश्‍य दिखने वाले दर्पण होते हैं – उतल
  • जब एक गैस के पात्र में दबाव डाला जाता हैं तो उसका द्रव्‍यमान – घट जायेगा
  • ‘बी.सी.जी.’ टीके किस रोग के विरोध में लगाये जाते हैं – ट्यूबरक्‍यूलोसिस
  • ‘मैलाकाइट’ किस धातु का खनिज हैं – तांबा
  • लेंस की क्षमता का SI इकाई हैं – डाईऑप्‍टर
  • कैल्विन पैमाने के लिए किस बिन्‍दु पर जल उबलता हैं – 373K
  • शरीर को उतको की वृद्धि, विकास व सुधार के लिए महत्‍वपूर्ण हैं – प्रोटीन
  • कौन-सा ‘ट्रिपल एन्टिजन’ के द्वारा प्रतिरक्षित नहीं होता – टायफॉइड
  • ‘संगममर’ का रासायनिक नाम हैं – कैल्शियम कार्बोनेट
  • हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम हैं – नाइट्रस ऑक्‍साइड (N₂O)
  • ‘कैलामाइन’ किसका अयस्‍क हैं – जिंक
  • नींबू का PH मान होता हैं – 2.2
  • कौन मानव रक्‍त का घटक नहीं हैं DNA
  • ध्‍वनि के शोरगुल का मापन होता हैं – डेसिबल में
  • रक्‍ताल्‍पता संबंधित हैं – निम्‍न हीमोग्‍लोबिन से
  • सामान्‍य व्‍यक्ति की सामर्थ्‍य होती हैं – 0.05-1.0 अश्‍वशक्ति
  • हमारे भोजन में लौह तत्‍व का प्रमुख स्‍त्रोत हैं – पालक
  • फलों का अध्‍ययन को कहते हैं – पोमोलॉजी
  • हवा में ध्‍वनि तरंगे ….. होती हैं – लम्‍बवत्
  • समीकरण E=mc² में c दर्शाता हैं – प्रकाश की गति को
  • विटामिन-E के कमी से निर्मित रोग हैं – जनन क्षमता में कमी
  • सर्वप्रथम जीवाणु का पता लगाया – ल्‍यूवेन हॉक (हॉलैंड) ने
  • बादल किस मंडल में अवतरित होता है – क्षोभमंडल
  • सार्वभौम प्राप्‍तकर्ता रक्‍त वर्ग हैं AB
  • जंग से बचाने के लिए लोहे पर कलई की जाती है – जस्‍ता का
  • ब्रह्राणड में विस्‍फोट तारा कहलाती हैं – अभिनव तारा
  • ‘मृग-तृष्‍णा’ बनने का कारण हैं – पूर्ण आतंरिक परावर्तन
  • रांगा मिश्रधातु हैं – टिन व सीसा का

Join Here – नई PDF व अन्य Study Material पाने के लिये अब आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते हैं !

Click Here to Subscribe Our Youtube Channel

Other PDF Notes –

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Download Our App

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

TAG – Railway Science Question in Hindi , General Science PDF For RRB in Hindi , RRB General Science Questions PDF , Previous Year Science Question For RRB Railway , Railway Group D Science Question in Hindi , General Science Questions For Railway Exams in Hindi , General Science in Hindi For RRB , General Science Notes For Competitive Exams PDF in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

1 Comment

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course