Current Affairs MPPSC RRB SSC

करंट अफेयर्स सितंबर 2019 !! September 2019 Most Important Current Affairs in Hindi

September 2019 Most Important Current
Written by Nitin Gupta

September 2019 Most Important Current

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2019 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको September 2019 की महत्वपूर्ण Current Affairs के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , व इस पोस्ट की PDF भी आपको जल्द ही उपलब्ध कराई जायेगी ! तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

सभी PDF एक ही Post में यहां से Download करें

इसके अलाबा इन सभी PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !

September 2019 Most Important Current

  • 1 सितम्‍बर, 2019 द्वारा किस मंत्रालय द्वारा मोटर वाहन (संशोधन) कानून 2019 को लागू किया गया – केन्‍द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय
  • 1 सितम्‍बर, 2019 को उपराष्‍ट्रपति द्वारा कहाँ भारत की सबसे लम्‍बी विद्युतीकृत रेल सुरंग का उद्घाटन किया गया – आंध्रप्रदेश में चेरलोपल्‍ली और रापुरू के बीच
  • 1 सितम्‍बर, 2019 को T-20 अंतर्राष्‍ट्रीय में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन बन गये है – श्रीलंका के लसिथ मलिंगा
  • 2 सितम्‍बर, 2019 को कहाँ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गरवी गुजरात भवन का उद्घाटन किया – दिल्‍ली में
  • 2 सितम्‍बर, 2019 को भारतीय सेना के उप-प्रमुख के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया – लेफ्टिनेंट जनरल मुकुंद नरवने
  • 2 सितम्‍बर, 2019 को इंडोनेशिया की नई राजधानी कौन बना – बोर्नियो द्वीप
  • 2 सितम्‍बर, 2019 को केके बिड़ला फाउंडेशन द्वारा 2018 के 28वें सरस्‍वती सम्‍मान से किसे नवाजा गया – डॉ. के. शिवा रेड्डी
  • 2 से 13 सितम्‍बर, 2019 तक कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज का 14वाँ सम्‍मेलन (COP14) कहाँ में आयोजित किया गया – ग्रेटर नोएडा
  • 2 सितम्‍बर, 2019 को सैफ अंडर-15 फुटबॉल टूर्नामेंट किसने जीता – भारत ने (नेपाल को हराकर)
  • 3 सितम्‍बर, 2019 को ‘चौथा हिंद महासागर सम्‍मेलन’ कहाँ आयोजित किया गया – माले (मालदीव)
  • 3 सितम्‍बर, 2019 को किस महिला क्रिकेटर ने T-20 अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्‍यास की घोषणा की – मिताली राज
  • 3 सितम्‍बर, 2019 को किस देश द्वारा निर्मित आठ AH-64E अपाचे हेलीकॉप्‍टर को भारतीय वायुसेना में शामिल कर लिया गया – अमेरिका
  • 3 सितम्‍बर, 2019 को ब्राजील के रियो-डी-जेनेरिया में सम्‍पन्‍न ISSF शूटिंगविश्‍वकप राइफल/पिस्‍टल चैम्पियनशिप में कितने पदक के साथ भारत सबसे ऊपर रहा – 9 पदक (5-स्‍वर्ण, 2-रजत, -कांस्‍य)
  • 4 से 6 सितम्‍बर, 2019 के बीच ‘5वीं पूर्वी आर्थिक मंच’ की बैठक कहाँ में आयोजित की गई – रूस के ब्‍लादिवोस्‍तोक में
  • 4 सितम्‍बर, 2019 को जारी इप्‍सोस की खुशहाल देशों की रैंकिंग में भारत किस स्‍थान पर है – 9वें
  • 4 सितम्‍बर, 2019 को किस क्रिकेट खिलाड़ी ने भारतीय गेंडों के संरक्षण के लिए ‘Rohit4hinos’ अभियान शुरू किया – रोहित शर्मा
  • 4 सितम्‍बर, 2019 को लेसेथो में भारत का अगला उच्‍चायुक्‍त किसे नियुक्‍त किया गया है – जयदीप सरकार
  • 5 सितम्‍बर, 2019 को दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों ने किस वर्ष तक चेचक और खसरा को खत्‍म करने के लक्ष्‍य को लेकर एक साथ काम करने का फैसला किया है – वर्ष 2023 तक
  • 5 सितम्‍बर, 2019 को किन दो देशों के बीच संयुक्‍त सैन्‍य –युद्धाभ्‍यास-2019′ वाशिंगटनके ज्‍वाइंट बेस लेविस मैकार्ड में शुरू हुआ – अमेरिका
  • 5 सितम्‍बर, 2019 को ‘ब्रेकथ्रू पुरस्‍कार’ जिसे ऑस्‍कर ऑफ साइंस के नाम से जाना जाता है, से सम्‍मानित यिका गया – ब्‍लैक होल की पहली तस्‍वीर लेने वाले वैज्ञानिकों को
  • 6 सितम्‍बर, 2019 को जारी ‘वैश्विक यात्रा एवं पर्यटन प्रतिस्‍पर्धा सूचकांक 2019’ में भारत किस स्‍थान पर पहुँच गया है – 34वें
  • 6 सितम्‍बर, 2019 को अब तक के सबसे युवा टेस्‍ट कप्‍तान कौन बन गये हैं – अफगानिस्‍तान के लेग स्पिनर राशिद खान
  • 6 सितम्‍बर, 2019 को ‘रिया-डी-जेनेरिया’ में आईएसएसएफ विश्‍व कप में मिक्‍स्‍ड 10 मीटर एयर पिस्‍टल में स्‍वर्ण पदक किसने जीता – मनु भास्‍कर एवं सौरभ चौधरी
  • 6 सितम्‍बर, 2019 को रॉबर्ट मुगावे का निधन हो गया। वे कि देश के पूर्व राष्‍ट्रपति थे – जिम्‍बाब्‍वे
  • 6 सितम्‍बर, 2019 को स्‍वच्‍छ प्रतिष्ठित संस्‍थानों की रैंकिंग में सर्वश्रेष्‍ठ स्‍वच्‍छ स्‍थल का पुरस्‍कार किसे दिया गया – जम्‍मू कश्‍मीर के माता वैष्‍णों देवी को
  • 7 से 14 सितम्‍बर, 2019 के बीच नौसैनिक युद्धाभ्‍यास ‘SLINEX-2019’ का आयोजन किन दो देशों के बीच आंध्रप्रदेश के विशाखापतनम में किया गया – भारत और श्रीलंका
  • 7 सितम्‍बर, 2019 को केन्‍द्र सरकार ने उज्‍जवला योजना के तहत कितने करोड़ LPG गैस कनेक्‍शन देने का लक्ष्‍य हासिल कर लिया – 8 करोड़
  • 7 सितम्‍बर, 2019 को किस बॉलीवुड अभिनेता एवं डांस मास्‍टर का निधन हो गया – वीरू कृष्‍णन
  • 7 सितम्‍बर, 2019 को ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान’के तहत सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करने वाले राज्‍यों में पहले स्‍थान पर कौन रहा – हरियाणा
  • 7 सितम्‍बर, 2019 को नार्वे में अगला भारतीय राजदूत किसे नियुक्‍त किया गया है – बी. बाला भास्‍कर को
  • 7 सितम्‍बर, 2019 को प्रेस ट्रस्‍ट ऑफ इंडिया का चेयरमैन किसे चयनित किया गया – विजय कुमार चोपड़ा
  • 7 सितम्‍बर, 2019 को कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद सुखदेव सिंह लिबा का निधन हो गया। वे किस लोकसभा के सदस्‍य थे – 14वीं एवं 15वीं
  • 7 सितम्‍बर, 2019 को पाकिस्‍तान के किस दिग्‍गज लेग स्पिनर का निधन हो गया – अब्‍दुल कादिर
  • 7 सितम्‍बर, 2019 को चन्‍द्रयान-2 के लैंडर के चन्‍द्रमा की सतह पर उतरने की निर्धारित प्रक्रिया में कितना किलो‍मीटर की दूरी पर लैंडर का धरती से सम्‍पर्क टूट गया – 2.1 किती
  • 8 सितम्‍बर, 2019 को सुप्रीम कोर्ट के किस वरिष्‍ठ वकील का निधन हो गया – राम जेठमलानी
  • 8 सितम्‍बर, 2019 को की गई घोषणा के अनुसार केन्‍द्र सरकार ‘जल जीवन मिशन’ के तहत कितने रूपये खर्च करेगी – 3.5 लाख करोड़ रूपये
  • 8 सितम्‍बर, 2019 को यूएस ओपन 2019 में महिला एकल का खिताब किसने जीता – बियांका एंडीस्‍क्‍यू (कनाडा) ने
  • 8 सितम्‍बर, 2019 को किस विषय के साथ ‘अंतर्राष्‍ट्रीय साक्षरता दिवस’ मनाया गया Literacy and Multilingulism
  • 8 सितम्‍बर, 2019 को यूएस ओपन-2019 में पुरूष एकल का खिताब किसने जीता – स्‍पेन के राफेल नडाल ने रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराकर
  • 9 सितम्‍बर, 2019 को बहुराष्‍ट्रीय युद्धाभ्‍यास ‘TSENTR 2019’ कहाँ शुरू हुआ – रूस के ऑरेनबर्ग स्थित डोंगुज प्रशिक्षण रेंज में
  • 9 सितम्‍बर, 2019 को पूर्वोत्‍तर परिषद (NEC) का 68वाँ पूर्ण सत्र कहाँ शुरू किया गया – गुवाहाटी
  • 9 सितम्‍बर, 2019 को क्रिकेट का दिलीप ट्रॉफी किसने जीता – इंडिया रेड ने इंडिया ग्रीन को हराकर
  • 9 सितम्‍बर, 2019 को किस तूफान ने जापान के टोक्‍यो शहर में भारी तबाही की – फेक्‍साई तूफान September 2019 Most Important Current
  • 9 से 12 सितम्‍बर, 2019 के बीच 24वीं विश्‍व ऊर्जा कांग्रेस का आयोजन कहाँ किया गया – आबू धावी
  • 9 सितम्‍बर, 2019 को इटैलियन ग्रां प्री किसने जीता – चार्ल्‍स लेक्‍लर
  • 10 सितम्‍बर, 2019 को स्‍वच्‍छ भारत मिशन के तहत किस रेलवे स्‍टेशन को सर्वश्रेष्‍ठ प्रतिष्ठित स्‍थान का पुरस्‍कार प्रदान किया गया है – छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल मुम्‍बई
  • 10 सितम्‍बर, 2019 को कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व आत्‍महत्‍या रोकथाम दिवस
  • 10 सितम्‍बर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने किस वर्ष तक देश को पूरी तहह से प्‍लास्टिक मुक्‍त बनाने की योजना रखा है – वर्ष 2022
  • 10 सितम्‍बर, 2019 को माइक्रासाफ्ट ने किसको माइक्रोसॉफ्ट इंडिया रिसर्च एण्‍ड डेवलपमेंट प्रायवेट लिमिटेड का नया प्रबंध निदेशक नियुक्‍त किया है – राजीव कुमार
  • 11 सितम्‍बर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का प्रमुख सलाहकार किसे नियुक्‍त किया गया है – पी. के. सिन्‍हा
  • 11 सितम्‍बर, 2019 को किस तमिल फिल्‍म निर्देशक का निधन हो यगा – राजा सेकर
  • 11 सितम्‍बर, 2019 को गुजरात उच्‍च न्‍यायालय का मुख्‍य न्‍यायाधीश किसे नियुक्‍त किया गया – विक्रम नाथ
  • 11 सितम्‍बर, 2019 को प्रधानमंत्री के नए प्रधान सचिव के रूप में किसने पदभार ग्रहणकिया – डॉ. पी. के. मिश्रा
  • 11 सितम्‍बर, 2019 को 2019 एशिया पैसिफिक गोल्‍फ हॉल ऑफ फेम में किसे शामिल किया गया – हीरो मोटोकॉर्प के प्रवंध निदेशक पवन मुंजाल
  • 11 सितम्‍बर, 2019 को पहला हेलिकॉप्‍टर शिखर सम्‍मेलन कहाँ आयोजित किया गया – देहरादून (उत्‍तराखंड)
  • 11 सितम्‍बर, 2019 को वर्ष 2020 के लिए जारी टाइम्‍स हायर एजुकेशन वर्ल्‍ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में किसको संयुक्‍त रूप से सर्वोच्‍च भारतीय विश्‍वविद्यालय घोषित किया गया है – भारतीय विज्ञान संस्‍थान, बंगलुरू एवं आईआईटी रोपड़ (संयुक्‍त रूप से)
  • 12 सितम्‍बर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ‘किसान मान-धन योजना’ की शुरूआत कहाँ से की – राँची (झारखंड) September 2019 Most Important Current
  • 12 सितम्‍बर, 2019 को विश्‍व पशु स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा किस देश को बर्ड फ्लू से मुक्‍त देश घोषित किया गया – भारत
  • 12 सितम्‍बर, 2019 को किस विषय के साथ ‘नेपाल इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर शिख्र सम्‍मेलन 2019’ नेपाल के काठमांडु में आयोजित किया गया – रेजिस्‍टेंट इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर फॉर सस्‍टेनेबल डेवेलपमेंट
  • 12 सितम्‍बर, 2019 को लता मंगेशकर पुरस्‍कार 2019-20 से किसे सम्‍मानित किया गया – वरिष्‍ठ संगीतकार उषा खन्‍ना
  • 13 सितम्‍बर, 2019 को वैज्ञानिकों ने किस बर्हिग्रह पर पहली बार जलवाष्‍प का पता लगाया K-2 18B
  • 13 सितम्‍बर, 2019 को 18 सदस्‍यीय महिला हॉकी टीम का कप्‍तान किसे बनाया गया है – रानी रामपाल
  • 13 सितम्‍बर, 2019 को रक्षा अनुसंधान विकास संस्‍थान (DRDO) ने भारतीय वायुसेना को दूसरा हवाई चेतावनी विमान सौंप दिया है। उस विमान का नाम क्‍या है – नेत्रा
  • 14 सितम्‍बर, 2019 को देशभर में कौन-सा दिवस मनाया गया – हिन्‍दी दिवस
  • 14 सितम्‍बर, 2019 को अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता – भारत ने बांग्‍लादेश को हराकर
  • 14 सितम्‍बर, 2019 को राजस्‍थान ने सूचना के अधिकार अधिनियम की सही भावना में जनता को सरकारी प्राधिकरणों और विभागों के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए किस नाम से सार्वजनिक सूचना पोर्टल लॉन्‍च किया है – जन सूचना पोर्टल-2019
  • 14 सितम्‍बर, 2019 को हरियाणा सरकार ने किसको स्‍पोर्ट्स यूनिवर्सिटी, राय (सोनीपत) का पहला चांसलर नियुक्‍त किया है – कपिल देव
  • 14 सितम्‍बर, 2019 को इंगलैंड एंड वेल्‍स क्रिकेटबोर्ड की क्रिकेट समिति का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया है – इंगलैंड के पूर्व कप्‍तान एंड्रयू स्‍ट्रॉस
  • 15 सितम्‍बर, 2019 को किस विषय के साथ ‘अंतर्राष्‍ट्रीय लोकतंत्र दिवस’ मनाया गया Participation
  • 15 सितम्‍बर, 2019 को देशभर में किस दिवस के रूप में मनाया गया – इंजीनियर्स दिवस
  • 16 सितम्‍बर, 2019 को गूगल ने डूडल बनाकर किस प्रसिद्ध अमेरिकी संगीतकार को याद किया – बीबी किंग September 2019 Most Important Current
  • 16 सितम्‍बर, 2019 को बेल्जियम अंतर्राष्‍ट्रीय बैडमिंटन का खिताब किसने जीता – लक्ष्‍य सेन (भारतीय)
  • 16 सितम्‍बर, 2019 21वीं सदी की 100वीं सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍मों की ‘द गार्जियन’ सूची में शामिल होने वाली एकमात्र भारतीय फिल्‍म कौन बन गई है – गैंग्‍स ऑफ वासेपुर (निर्माता अनुराग कश्‍यप)
  • 16 सितम्‍बर, 2019 को किस थीम के साथ ‘विश्‍व ओजोन दिवस’ मनाया गया 32 Years and Healing
  • 16 सितम्‍बर, 2019 को बास्‍केटबॉल विश्‍वकप का खिताब किसने जीता – स्‍पेन ने अर्जेन्‍टीना को हराकर

 

 

  • 16 से 29 सितम्‍बर, 2019 के बीच किन दो देशों के बीच ‘मैत्री-2019’ नामक संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास मेघालय के उमरोई में आयोजित किया गया – भारत और थाईलैंड
  • 17 सितम्‍बर, 2019 को कहाँ दक्षिण एशिया का सबसे ऊँचा टावर ‘लोटस टावर’ का अनावरण किया गया – श्रीलंका की राजधानी कोलंबो
  • 17 सितम्‍बर, 2019 को किन देशों के मध्‍य नौसेना का पहला त्रिपक्षीय अभ्‍यास ‘SITMEX-2019’ शुरू हुआ – सिंगापुर, थाईलैंड एवं भारत
  • 17 सितम्‍बर, 2019 को आंध्रप्रदेश का प्रथम लोकायुक्‍त किसे नियुक्‍त किया गया है – पी. लक्ष्‍मण रेड्डी
  • 18 सितम्‍बर, 2019 को मुम्‍बई में आयोजित ’20वें आइफा अवार्ड’ के तहत बेस्‍ट फिल्‍म का अवार्ड किस फिल्‍म को दिया गया – राज़ी
  • 18 सितम्‍बर, 2019 को ’20वें आइफा अवार्ड’ के तहत बेस्‍ट एक्‍टर एवं बेस्‍ट एक्‍ट्रेस का अवार्ड किसे मिला – क्रमश: रणवीर सिंह (फिल्‍म-पद्मावत) एवं आलिया भट्ट (फिल्‍म राजी)
  • 18 सितम्‍बर, 2019 को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने हवा से हवा में मार करने वाली किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया – अस्‍त्र
  • 18 सितम्‍बर, 2019 को किस डॉक्‍यूमेंट्री फिल्‍म को ऑस्‍कर के लिए नामांकित किया गया है – मोती बाग (उत्‍तराखण्‍ड के किसान के जीवन पर आधारित)
  • 18 सितम्‍बर, 2019 को बॉलीवुड के प्रसिद्ध किस हॉरर फिल्‍म निर्माता का निधन हो गया – श्‍याम रामसे September 2019 Most Important Current
  • 18 सितम्‍बर, 2019 को विदेश में भारतीय मिशन में सैन्‍स राजनयिक के तौर पर नियुक्‍त देश के किसी भी सशस्‍त्र बल की पहली महिला अधिकारी कौन बनी – विंग कमांडर अंजलि सिंह
  • 18 सितम्‍बर, 2019 को कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व बांस दिवस
  • 19 सितम्‍बर, 2019 को किसे अमेरिका में ‘एजुकेशन एक्‍सीलेंस अवार्ड 2019’से सम्‍मानित किया गया – सुपर 30 के संस्‍थापक आनंद कुमार
  • 19 सितम्‍बर, 2019 को संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के रूप किसे नियुक्‍त किया गया है – रॉबर्ट ओ ब्रायन
  • 19 सितम्‍बर, 2019 को स्‍वदेश निर्मित हल्‍के लड़ाकू विमान ‘तेजस’ में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री कौन बने – राजनाथ सिंह
  • 20 सितम्‍बर, 2019 को फीफा की ताजा रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम किस स्‍थान पर है – 104वें
  • 20 सितम्‍बर, 2019 को किस राज्‍य सरकार ने सभी सरकारी और निजी स्‍कूलों में तीसरी से लेकर आठवीं कक्षा तक संस्‍कृत भाषा को अनिवार्य कर दिया है – उत्‍तराखंड सरकार
  • 20 सितम्‍बर, 2019 को अंतर्राष्‍ट्रीय रामायण महोत्‍वस के 5वें संस्‍करण का समापन कहाँ हुआ – नई दिल्‍ली
  • 20 सितम्‍बर, 2019 को अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद ने गेंदबाजी एक्‍शन को अवैध पाए जानेके कारण किस श्रीलंकाई ऑफ स्पिनर को 1 वर्ष के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय मैचों में गेंदबाजी करने से प्रतिबंधित कर दिया है – अकिला दानंजया
  • 20 सितम्‍बर, 2019 को किसे राष्‍ट्रीय युवा वैज्ञानिक पुरस्‍कार-2018 से सम्‍मानित किया गया – सोहिनी गांगूली
  • 21 सितम्‍बर, 2019 को किस थीम के साथ ‘विश्‍व शांति दिवस’ मनाया गया Climate Action For Peace September 2019 Most Important Current
  • 21 सितम्‍बर, 2019 को किस राज्‍य सरकार ने उभरती हुई प्रौद्योगिकी से संबंधित विभिन्‍न गतिविधियों का आयोजन करके 2020 को कृत्रिम बुद्धिमता वर्ष घोषित करने का निर्णय लिया है – तेलंगाना सरकार
  • 21 सितम्‍बर, 2019 को किस पेमेंट्स बैंक ने ‘भरोसा बचत खाता’ सेवाएँ शुरू की है – एयरटेल पेमेंट्स बैंक
  • 21 सितम्‍बर, 2019 को 92वें अकादमी (ऑस्‍कर) पुरस्‍कार हेतु अंतर्राष्‍ट्रीय फीचर वर्ग में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर किस फिल्‍म को चयनित किया गया है – गली बॉय
  • 20 सितम्‍बर, 2019 को विश्‍व कुश्‍ती चैम्पियनशिप में किस भारतीय पहलवान ने कांस्‍य पदक जीता – बजरंग पूनिया एवं रवि दहिया
  • 22 सितम्‍बर, 2019 को चीनी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता – स्‍पेन की कैरोलिना मारिन ने (ताइवान की ताई जू यिंग को पराजित कर)
  • 22 सितम्‍बर, 2019 को मध्‍यप्रदेश सरकार ने किसको राज्‍य का ब्रांड एंबेसडर नियुक्‍त किया है – फिल्‍म अभिनेता गोविन्‍दा
  • 23 सितम्‍बर, 2019 को वर्ष 2018 के ‘दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार’ के लिए किसे चुना गया – अमिताभ बच्‍चन
  • 23 सितम्‍बर, 2019 को जलवायु परिवर्तन शिखर सम्‍मेलन 2019 का आयोजन कहाँ किया गया – न्‍यूयॉर्क में
  • 23 सितम्‍बर, 2019 को ‘फीफा प्‍लेयर ऑफ द ईयर’ का पुरस्‍कार किसे दिया गया – लियोनेल मेसी (अर्जेंटीना) September 2019 Most Important Current
  • 23 सितम्‍बर, 2019 को किस विषय के साथ ‘अंतर्राष्‍ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस’ मनाया गया – सांकेतिक भाषा सबका अधिकार
  • 23 सितम्‍बर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अमेरिका स्थित ह्यूस्‍टन के एनआरजी स्‍टेडियम से किस कार्यक्रम में पचास हजार भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया – हाउडी मोदी
  • 23 सितम्‍बर, 2019 को एमी अवार्ड 2019 पुरस्‍कारों के अंतर्गत किस फिल्‍म ने सर्वश्रेष्‍ठ ड्रामा श्रृंखला का अवार्ड जीता – गेम ऑफ थ्रोन्‍स
  • 24 सितम्‍बर, 2019 को अमेरिका में ‘ग्‍लोबल गोलकीपर अवार्ड’ से किसे सम्‍मानित किया गया – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी
  • 24 सितम्‍बर, 2019 को अरूणाचल प्रदेश से लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदोन्‍नत होने वाली पहली महिला कौन बनी – पोनुंग डोमिंग
  • 25 सितम्‍बर, 2019 को पहला कैरीकॉम-भारत शिखर सम्‍मेलन कहाँ आयोजित किया गया – न्‍यूयॉर्क
  • 26 से 28 सितम्‍बर, 2019 के बीच दूसरा भारत-सिंगापुर हैकथॉन कहाँ आयोजित किया गया आईआईटी मद्रास
  • 26 सितम्‍बर, 2019 को ‘युनाइटेड नेशंस ग्‍लोबल क्‍लाइमेट एक्‍शन अवार्ड’ किसे दिया गया – भारतीय आइटी कंपनी इंफोसिस को
  • 26 सितम्‍बर, 2019 को किसको अमेरिका में चेंज मेकर अवार्ड से सम्‍मानित किया गया – राजस्‍थान के पायल जांगिडको
  • 26 सितम्‍बर, 2019 को किस विषय (थीम) के साथ ‘विश्‍व समुद्री दिवस’ मनाया गया – समुद्री समुदाय में महिलाओं का सशक्तिकरण September 2019 Most Important Current
  • 27 सितम्‍बर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा के किस सत्र को संबोधित किया – 74वें सत्र
  • 27 सितम्‍बर, 2019 को किस विषय (थीम) के साथ ‘विश्‍व पर्यटन दिवस’ मनाया गया – पर्यटन और नौकरियाँ – सभी के लिए बेहतर भविष्‍य
  • 27 सितम्‍बर, 2019 को चीफ ऑफ स्‍टाफ कमेटी (COSC) का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया है – थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत
  • 27 सितम्‍बर, 2019 को ‘मालाबार सैन्‍य अभ्‍यास’ का 23वाँ संस्‍करण कहाँ आयोजित किया गया जिसमें भारत, जापान और अमेरिकी नौसेना शामिल हुए – जापान के ससेबो शहर के समीप पश्चिमी प्रशांतमहासागर में
  • 27 सितम्‍बर, 2019 को किस देश ने पहली बार पर्यटकों को टूरिस्‍ट वीजा जारी करने की घोषणा की है – साऊदी अरब
  • 28 सितम्‍बर, 2019 को अफगानिस्‍तान क्रिकेट का नया मुख्‍य कोच किसे नियुक्‍त किया गया है – दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी लांस क्‍लूजनर
  • 28 सितम्‍बर, 2019 को स्‍कॉर्पियन श्रेणी के किस पनडुब्‍बी को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया INS खांदेरी
  • 28 सितम्‍बर, 2019 को कौनसा दिवस मनाया गया – विश्‍व रेबीज दिवस
  • 29 सितम्‍बर, 2019 को किस भारतीय शास्‍त्रीय गायक के नाम पर एक क्षुद्रग्रह का नाम रखा गया है – पंडित जसराज
  • 29 सितम्‍बर, 2019 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व हृदय दिवस’ मनाया गया My Heart, Your Heart September 2019 Most Important Current
  • 29 सितम्‍बर, 2019 को कहाँ भारत के तीनों सेनाओं ने ‘स्‍मेलिंग फील्‍ड’ नाम से पहला संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास का आयोजन किया – गुजरात
  • 30 सितम्‍बर, 2019 को जारी नीति आयोग की ‘स्‍कूली शिक्षा गुणवता सूचकांक’ में पहले और अंतिम स्‍थान पर कौन-से राज्‍य है – क्रमश: केरल और उत्‍तरप्रदेश
  • 30 सितम्‍बर, 2019 को DRDO ने स्‍वदेशी उपकरणों वाले किस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलका सफल परीक्षण किया – ब्रम्‍होस (मारक क्षमता – 290 से 400 किलोमीटर)
  • 30 सितम्‍बर, 2019 को कौन-सा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय अनुवाद दिवस
  • 30 सितम्‍बर, 2019 को आजाद हिंद फौज के किस पूर्व सैनिक का निधन हो गया – वी. गणेशन
  • 30 सितम्‍बर, 2019 को ऑस्‍ट्रेलिया के विक्‍टोरिया राज्‍य में शाखा खोलने वाला पहला भारतीय बैंक कौन बना SBI
  • 30 सितम्‍बर, 2019 को किसने 26वें वायुसेनाप्रमुख के रूप में अपना कार्यभार संभाला – आर के एस भदौरिया

2019 के सभी महीनों की Current Affairs PDF यहां से Download करें

ये भी पढें –

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks! Most Important Current Affairs in Hindi

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – September 2019 Most Important Current Affairs in Hindi, Current Affairs in Hindi 2019, Best Current Affairs September 2019 in Hindi, Nitin Gupta Current Affairs 2019 PDF in Hindi, September 2019 Current Affairs in Hindi

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course