RRB Science SSC

रेलवे के पिछ्ले Exams में पूंछे गये Science से संबंधित Question and Answer Part – 10 !! Most Important For RRB NTPC, RRB Group D and RRB ALP 2019

RB General Science Questions in Hindi
Written by Nitin Gupta

Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !

ये सभी प्रश्न आने बाले Railway भर्ती के पिछ्ले Exams में पूंछे जा चुके हैं और आंगे आने बाले 2019 के रेलबे के Exams जैसे RRB NTPC, RRB Group D, RRB ALP आदि में पूंछे जाने की पूरी संभाबना है , तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और  याद कर लीजिये ! 🙂 🙂 

रेलबे के Previous Year के Science के Question से संबंधित यह हमारा 10th पार्ट है इसके 9 पार्ट पहले से हमारी बेबसाइट पर आ चुका है जिसे आप पढ सकते हैं !   व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा !!

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें 

Railway RRB Exam 2019 से संबंधित अन्य पोस्ट –

Download Our App

RB General Science Questions in Hindi

  • हीरा का रासा‍यनिक गुण होता हैं – बहुरंगी
  • जल की अस्‍थायी कठोरता होने का कारण हैं – कैल्शियम बाईकार्बोनट
  • न्‍यूक्लियस के अलावा कोशिका के किस अंग में डीएनए रहता हैं – माइटोकॉण्ड्रिया
  • बादलों की दिशा एवं गति मापने वाला यंत्र कहलाता हैं – नेफोस्‍कोप
  • शरीर का सबसे बड़ा ग्रंथि कौन है – यकृत
  • बेसेमर प्रक्रिया का उपयोग किसमें होता हैं – इस्‍पात
  • ‘स्‍टोरेज बैटरी में किस तत्‍व का उपयोग होता हैं – जस्‍ता
  • मिठार्इयों में जिलेटीन मिलाने का कारण हैं – सुगंध व स्‍वाद को बढ़ाना
  • गन पाउडर मिश्रण होता हैं – सल्‍फर, चारकोल और शोरा का
  • वायुयानों के टायरों को भरने में किस गैस का प्रयोग किया जाता हैं – हीलियम
  • मानव शरीर के भीतर खून किसकी अनुपस्थिति के कारण नहीं जमता हैं – फाइब्रीजोन
  • दर्पण बनाने में किसे उपयोग में लाया जाता हैं – सिल्‍वर नाइट्रेट
  • कौन-सी गैस सिगरेट लाईटर में निकलती हैं – ब्‍यूटेन
  • निर्जलीकरण निम्‍न में से किस चीज की कमी उत्‍पन्‍न करता हैं – सोडियम क्‍लोराइड
  • CNG से अभिप्राय हैं Compressed Natural Gas
  • वायुयान की गति मापन उपकरण का नाम हैं – टेकोमीटर
  • उच्‍च रक्‍त चाप का प्रमुख कारण हैं – मानसिक तनाव
  • अनाच्‍छादन का प्रक्रिया उन क्षेत्रों में अधिक होता हैं जहां – रात में निम्‍न तापमान होता हैं
  • बालु टिब्‍बा बनने का कारण होता हैं – पवन का कार्य
  • कौन-सा रक्‍त समूह सार्वत्रिक रक्‍तदाता हैं O
  • आर्द्रता संबंधित हैं – वायु में उपस्थित तापमान एवं नमी से
  • पेट्रोल का मुख्‍य संघटक क्‍या हैं – ऑक्‍टेन
  • मेाबाइल फोन का आविष्‍कारक हैं – डॉ. मार्टिन कपूर
  • कम्‍प्‍यूटर में डिस्‍क ऑपरेटिंग सिस्‍टम (डी.ओ.एस.) हैं, एक – प्रोग्राम जो कम्‍प्‍यूटर के सभी बुनियादी प्रचालनों को नियंत्रित करता हैं।
  • मृग-तृष्‍णा बनने का कारण हैं – पूर्ण आंतरिक परावर्तन
  • किसमें भरपूर लौह तत्‍व पाया जाता हैं – हरी सब्जियां
  • ग्रसिका एक नली हैं जो कि …. भी कहलाती हैं – आहार नली
  • वह भूकम्‍प जिससे सुनामी उत्‍पन्‍न हुआ रिक्‍टर स्‍केल पर … पाया गया – 9.3
  • कोशिका विभाजन के लिए तर्कु-तंतुओं को संगठित करते हैं – तारक केन्‍द्र
  • वह कौन-सा बल है जिसक कारण पिंड धरती के केन्‍द्र की ओर खिंचा चला जाता हैं – गुरूत्‍वाकर्षण बल
  • किसी कंपनिड पिंड के अपनी माध्‍य स्थिति से अधिकतम विस्‍थापन को क्‍या कहा जाता हैं – आयाम
  • अरंडी के बीच का कौन-सा भाग तेल देता हैं – एंडोस्‍पर्म
  • तैराक को नदी के मुकाबले समुद्री पानी में तैरना आसान क्‍यों लगता हैं – समुद्र पानी का घनत्‍व साधारण पानी से ज्‍यादा होता हैं
  • वर्णांध रोग की खोज किसने की थी – जॉन डाल्‍टन
  • किस गुणधर्म के कारण पानी से भरे बर्तन में डुबाई गई छड़ी मुड़ी हुई प्रतीत होती हैं – अपवर्तन
  • सौर पृष्‍ठ पर लगभग कितना तापमान होता हैं – 6000
  • श्रव्‍य परिसर में ध्‍वनि तंरगों की आवृति हैं – 20Hz से 20,000Hz
  • आर्किमिडीज का नियम संबंधित हैं – प्‍लवन का नियम से
  • साधारणत: प्रयोग में आने वाला वस्‍त्र धोने वाला सोडा हैं – सोडियम कार्बोनेट
  • गेल्‍वेनाइजशेन एक प्रक्रम हैं – लोहे पर जिंक का लेप चढ़ाना
  • कौन-सी मिट्टी ज्‍यादा जल नहीं सोखती हैं – क्‍लेयी मिट्टी
  • बीज रहित फल को किस तकनीकी रूप से विकसित किया जाता हैं – संकरण से
  • हाइड्रोजन का आण्विक द्रव्‍यमान हैं – 1.008amu
  • Electronic Orientation द्वारा सूचना जोड़कर प्रयोग कहां से आसान होता हैं HTML
  • पोलीस्‍टर तंतु निर्मित होता हैं – पेट्रोलियम से
  • कौन-सा एसिड का प्रयोग सामान्‍य रूप से बैटरियों में किया जाता हैं – सल्‍फ्यूरिक एसिड
  • 2000db ध्‍वनि से अधिक ध्‍वनि तरंग कहलाती हैं – अल्‍ट्रासोनिक
  • कैलोरी माप हैं – उष्‍मा की मात्रा का
  • पानी का विशिष्‍ट गुरूत्‍व होता हैं – 1g/ml
  • प्रकाश विदुतीय प्रभाव को किसने खोजा था – अलबर्ट आइन्‍सटीन
  • वातानुकूलित प्‍लांट की क्षमता दी जाती हैं – टन में
  • ट्रांसफार्मर की क्षमता व्‍यक्‍त की जाती हैं – किलोवाट में
  • ध्‍वनि की तीक्ष्‍णता निर्भर करता हैं – आवृति पर
  • ध्‍वनि तीव्रता की डेसिबल में वह अधिकतम सीमा जिससे ऊपर व्‍यक्ति सुन नहीं सकता हैं – 85
  • मानव के आराम के लिए सर्वाधिक उपयुक्‍त ताप परास हैं – 18से 22.5 
  • ऑटोमोबाइल गियर सामान्‍यत: बने होते हैं – ऐलॉय स्‍टील के
  • एक विदुत मोटर, विदुत ऊर्जा को परावर्तित करती हैं – यांत्रिक ऊर्जा में
  • हमारे रक्‍त में हीमोग्‍लोबीन का कार्य हैं – ऑक्‍सीजन का संवहन
  • मोटर के स्‍टार्टर का मुख्‍य कार्य हैं – मोटर को शीघ्रता से रेटेड गति पर लाना
  • प्राथमिक रंग कौन-सा हैं – बल, विस्‍थापन, त्‍वरण
  • संपूर्ण शरीर के लिए रक्‍त पम्‍प करता हैं – बांया निलय
  • इन्‍सुलिन निस्‍सारण के लिए उतरदायी ग्रंथि हैं – अग्‍न्‍याशय
  • शरीर नियंत्रण में सहायक हैं – मस्ति‍ष्‍क
  • पोलिया टीका की खोज किसने की – जॉन साल्‍क ने
  • रक्‍त को थक्‍का बनाने में मदद करता हैं – विटामिन-K
  • यदि पृष्‍ठीय क्षेत्रफल घटा दिया जाए तो पृष्‍ठ पर कार्यरत दाब – बढ़ जाएगा
  • जूल प्रति कूलॉम इकाई हैं – विभवांतर का
  • बॉल बियरिंग का बॉल बना होता हैं Carbon Chrome Steel का
  • इस्‍पता को कठोरता मुख्‍यत: निर्भर करती हैं – कार्बन की प्रतिशतता पर
  • लोहे का गलनांक हैं – 1539
  • सबसे हल्‍का तथा सर्वाधिक वाष्‍पशील द्रव ईंधन हैं – गैसोलीन
  • गन-मेटल का संघटक (अवयव) हैं – तांबा, टिन एवं जिंक
  • कम्‍प्‍यूटर में RAM क्‍या हैं Random Access memory
  • कम्‍प्‍यूटर का वह भाग जो दिमाग की तरह कार्य करता हैं कहलाता हैं – सी.पी.यू
  • चुम्‍बकीय फ्लकस की इकाई हैं – बेबर
  • एक लैड एसिड सेल को आवेशित करने के लिए सप्‍लाई की आवश्‍यकता होती हैं DC
  • स्‍टील में कार्बन की प्रतिशतता हैं – 1.2 से 1.7
  • एक्‍स किरणों का तरंगदैर्ध्‍य होता हैं – 10ˉⁱ⁰मी. से 10ˉ⁸मी. तक
  • डाटाबेस क्‍या हैं – रिकार्डो का कलेक्‍शन
  • एक अस्‍थाई चुम्‍बक का चुम्‍बकत्‍व नष्‍ट होता है – जब चुम्‍बकन बल हटता हैं
  • C. जनरेटर किस सिद्धांत पर कार्य करता हैं – विदुत चुम्‍बकीय प्रेरण
  • शीतलक क्‍यों प्रयोग किया जाता हैं – कार्यरत उपकरणों एवं मशीन को ठंडा रखने के लिए
  • कूलॉम्‍ब बराबर होता हैं – 1.610ⁱ⁹ इलेक्‍ट्रॉन्‍स का
  • कम्‍प्‍यूटर पेरीफैरेल हैं – इनपुट एवं आउटपुट डिवाइसेज
  • रेटिना पर बना प्रतिबिम्‍ब होता हैं – वास्‍तविक तथा उल्‍टा
  • एक मेगावाट बराबर होता हैं – 10 लाख वाट के
  • प्रेशर कुकर में खाना जल्‍दी क्‍यों पकता हैं – बढ़ा हुआ प्रेशर,उबलन बिन्‍दु (क्‍वथनांक) बढ़ा देता हैं
  • फलों के रस के परिरक्षण के लिए किस रसायन का उपयोग किया जाता हैं – सोडियम बेंजोएट
  • अल्‍टीमीटर से क्‍या नापते हैं – भूतल से ऊँचाई
  • ‘क्‍यूरी’ इकाई हैं – रेडियो सक्रियता की
  • एक कम्‍पैक्‍ट डिस्‍ट किस प्रकार की डाटा भंडारण पद्धति होती हैं – प्रकाशिक
  • ‘वर्ल्‍ड वाइड वेब’ अवधारणा किसके द्वारा विकसित की गई थी – माइक्रोसॉफ्ट
  • IT का विस्‍तृत रूप हैं – इन्‍फार्मेशन टेक्‍नोलॉजी
  • पानी की बँदो का गोल होने का कारण हैं – पृष्‍ठ तनाव
  • एथेलीट को जल्‍दी ज्‍यादा ऊर्जा प्राप्‍त होती हैं – कार्बोहाइड्रेट से
  • यदि वायुमंडल न हो तो पृथ्‍वी कैसी दिखाई देगी – काला
  • हार्डवेयर क्‍या हैं – कम्‍प्‍यूटर का भौमिक अंग
  • ह्रदय रोग किससे होता हैं – कोलेस्‍ट्रॉल
  • मानव शरीर में ऑक्‍सीजन के लाने और ले जाने वाले वाहक होते हैं – हीमोग्‍लोबिन
  • जहाज की गति की अभिव्‍यक्ति होती हैं – नॉट में
  • ELISA परीक्षण किया जाता हैं – एड्स रोग की जानकारी के लिए

Join Here – नई PDF व अन्य Study Material पाने के लिये अब आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते हैं !

Click Here to Subscribe Our Youtube Channel

Other PDF Notes –

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Download Our App

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

TAG – Railway Science Question in Hindi , General Science PDF For RRB in Hindi , RRB General Science Questions PDF , Previous Year Science Question For RRB Railway , Railway Group D Science Question in Hindi , General Science Questions For Railway Exams in Hindi , General Science in Hindi For RRB , General Science Notes For Competitive Exams PDF in Hindi , RB General Science Questions in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course