Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !
ये सभी प्रश्न आने बाले Railway भर्ती के पिछ्ले Exams में पूंछे जा चुके हैं और आंगे आने बाले 2019 के रेलबे के Exams जैसे RRB NTPC, RRB Group D, RRB ALP आदि में पूंछे जाने की पूरी संभाबना है , तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये !
रेलबे के Previous Year के Science के Question से संबंधित यह हमारा 13th पार्ट है इसके 12 पार्ट पहले से हमारी बेबसाइट पर आ चुका है जिसे आप पढ सकते हैं ! व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा !!
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
Railway RRB Exam 2019 से संबंधित अन्य पोस्ट –
- RRB NTPC 2019 Syllabus, Exam Pattern, Previous Year Paper, Practise Set and Other Study Material PDF
- रेलबे भर्ती परीक्षा – 2019 RRB ALP (Assistant Loco Pilot) Model Question Paper PDF in Hindi
- रेलबे भर्ती परीक्षा – 2019 RRB Group D Mock Test PDF in Hindi Free Download
- भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान – Most Important For Railway RRB – 2019 Group – D and ALP Exams
RRB Previous Question Paper Science
- D.T. का उपयोग किस रूप में होता है – कीटनाशक के रूप में
- धोवन सोडा का रासायनिक नाम है – सोडियम कार्बोनेट
- हड्रडियों और दाँतों का मुख्य संघटक है – कैल्सियम फॉस्फेट
- ‘कांसा’ मिश्रधातु है – तांबा तथा टिन का
- इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृति होती है – क्लोरीन में
- किस गैस के सड़े अंडे की गंध आती है – H₂S
- एक उड़ते हुए चक्के की प्रति सेकेण्ड घूर्णन किससे मापी जाती है – स्ट्रोबोस्कोप
- द्रव की बूँद द्वारा सिकुड़ने तथा न्यूनतम आयतन ग्रहण करने की प्रवृति किस गुण के कारण होती है – पृष्ठ-तनाव
- ‘कार्बोरेटर’ होता है – पेट्रोल इंजन में
- डायोड से धारा बहती है – एक दिशा में
- शयानता की ‘SI’ इकाई है – प्वाइज
- निकट दृष्टि-दोष को दूर करने के लिए उपयोगी लेंस है – अवतल
- अंडो में किस प्रोटीन की अधिकता होती है – ऐल्बुमिन
- जल का विदुत विश्लेषण में ऑक्सीजन कहां पर संचित होता है – एनोड पर
- तांम्बा, चादी, एल्यूमिनियम तथा सोना में अधिकतम तन्य है – सोना
- सीमेंन्ट, बालू एवं जल का मिश्रण क्या कहलाता है – मोर्टर
- समु्द्र के अन्दर संचाए एवं स्थिति आकलन के लिए प्रयोग किया जाने वाला यंत्र है – सोनार
- किसी संचायक सेल में क्या संचित रहता है – रासायनिक ऊर्जा
- सड़कों को प्रकाशित करने के लिए प्रयुक्त बतियां किस क्रम में संयोजित होती है – समानान्तर क्रम में
- लेजरों द्वारा उत्पन्न त्रिविमिय प्रतिबिम्ब कहलाता है – एक होलो ग्राम
- कार्बन, पीतल, ऐरोजल तथा तांबा में सबसे हल्का पदार्थ है – ऐरोजेल
- ध्वनि तरंग के …. से प्रतिध्वनि उत्पन्न होती है – परावर्तन
- यदि एक चालक के तापक्रम को बढ़ा दिया जाए तो इसका प्रतिरोध – बढेगा
- रेडियो तरंगों की चाल होती है – 310⁸ m/s
- सोल्डर किसका मिश्रधातु है – Sn+Pb
- हवा का बुलबुला कार्य करता है – अवतल लेंस जैसा
- ‘डिप्थीरिया’ से प्रभावित होने वाला अंग है – श्वासं नली
- मार्श गैस कहलाता है – मीथेन
- अम्लीय वर्षा की प्रमुख घटक है – SO₂
- विदुत सेल स्त्रोत है – विदुत ऊर्जा का
- ‘वर्षा उपहार’ किस फसल की प्रजाति है – भिंडी
- कपास के लिए उपयुक्त काली मिट्टी में अधिकता होती है – मांटमारिलो नाइट्राइट की
- ‘मैनोमीटर’ का प्रयोग किसने मापक के लिए किया जाता है – गैस का दाब
- ‘कैलोरी’ इकाई है – उष्मा की
- आंशिक रूप से पानी में डुबी हुई सीधी छड़ का झुकी हुई मालूम पड़ने का कारण है – अपवर्तन
- विदुत चुम्बक बना होता है – मृदु लोहे का
- केवल दो तत्व कक्षा तापक्रम पर द्रव स्थिति में रहते है, ये है – ब्रोमीन और पारा
- 1 माइक्रोन बराबर होता है – 0.001 मिमी. के
- पृथ्वी की वायुमंडल में सर्वाधिक मात्रा में पाई जाने वाली गैस है – नाइट्रोजन
- कॉस्टिक सोडा का रासायनिक सूत्र है – NaOH
- R-h फैक्टर सामान्यतया किससे संबद्ध माना जाता है – रक्ताधान
- लोलक की लम्बाई एक-चौथाई हो जाती है, तो इसका आवर्तकाल हो जायेगा – आधा
- घनत्व का C.G.G. मात्रक है – ग्राम/सेमी.³
- G.S. प्रणाली में बल की इकाई है – डाईन
- मानव शरीर के किस भाग में पायरिया रोग लगता है – दाँत व मसूड़े
- 4पर विशुद्ध जल का घनत्व होता है – 1000 किग्रा/मीटर³
- MKS प्रणाली में यंग के प्रत्यास्था गुणांक की इकाई है – न्यूटन/मीटर²
- घण्टा (बेल) धातु में होता है – तांबा और टिन
- 1 नैनोमीटर किसके बराबर होता है – 10¯⁹मीटर
- ‘लक्स’ किसकी इकाई होती है – प्रदीप्ति का स्तर
- NaCl रासायनिक सूत्र है – नमक का
- ‘टिबिया’ हड्डी पायी जाती है – पैर में
- ‘क्रायोलाइट’ किस धातु का प्रमुख अयस्क है – एल्यूमिनियम
- पारिस्थितिक तंत्र में उच्चतम पोषण स्तर किसे प्राप्त होता है – सर्वाहारी
- ‘ट्रिप्सिन’ का निर्माण होता है – अग्नाशय में
- आंख में प्रवेश करने वाली प्रकाश की मात्रा का नियंत्रण होता है – पारितारिका के द्वारा
- पर्वतों पर ठंड महसूस होने का कारण है – वातावरण के कम दबाव
- एक गतिमान वस्तु स्वयं पृथ्वी पर क्रमश: विश्राम हेतु आती है – गुरूत्व के कारण
- बी.सी.जी. के टीके ….. रोकने हेतु प्रयुक्त होती है – टी.बी.
- SONAR का विस्तारित रूप है – साउण्ड ऑफ नेविगेशन एंड रेंजिंग
- दूध में वसीय तत्व कम हो जाता है – बरसात में
- ‘भारी जल’ में होती है – हाइड्रोजन की जगह ड्यूटेरियम
- आद्योगिक रूप से पॉलीथीन का निर्माण किसके बहुली करण से होता है – इथिलीन
- परम शून्य तापमान है – वह न्यूनतम तापमान जो सैद्धांतिक रूप से संभव है
- टीकाकरण की खोज की – एडवर्ड जेनर ने
- कपड़े के रंग का विरंजन करने वाला अभिकारक है – सल्फर डाइऑक्साइड
- नाइट्रोजन स्थिरीकरण में होता है – वायुमंडलीय नाइट्रोजन का उपयोगी नाइट्रोजन यौगिकों में परिवर्तन
- ग्रह होते है – अदीप्त पिण्ड, जो नहीं टिमटिमाते है
- आग पकड़ने के लिए कौन-सा फाइबर न्यूनतम पवृत है – सूती
- नॉन-स्टिक रसोई के बर्तन पर परत होती है – टेफलॉन का
- पोटैशियम, सोडियम, लीथियम तथा सीसा धातुओं में से किसमें न्यूनतम ग्लनांक होता है – पोटैशियम का
- ‘बैकेलाइट’ किसका बहुलक है – फॉमेल्डीहाइड तथा फीनोल का
- समान अणु-सूत्र तथा अलग-अलग सरंचना सूत्र वाले यौगिक कहलाते है – आइसोमर
- किस लोहे में कार्बन की प्रतिशतता सबसे कम होती है – पिटवां लोहा
- 18 कैरेअ सोना में शुद्ध स्वर्ण की प्रतिशतता कितनी होती है। – 75
- गंदे सार्वजनिक मुत्रालय में से कौन-सी गैस निकलती है – अमोनिया
- लाफिगं गैस है – नाइट्रस ऑक्साइड
- मोह मापनी का उपयोग किसको मापने के लिए किया जाता है – धातुओं की कठोरता
- CaCo₃ सूत्र का सामान्य नाम है – संगमरमर का
- रेडियोधर्मी तत्व कितने प्रकार की किरणे छोड़ते है – तीन
- पृथ्वी के निकटतम ग्रह कौन है – शुक्र
- एक व्यक्ति का पृथ्वी पर न्यूनतम दाब होता है, जब वह – पृथ्वी पर लेटा होता है
- दो वस्तुओं के बीच की दूरी जब आधी कर दी जाती है, तो उनके बीच गुरूत्वाकर्षण बल – चार गुणा हो जाता है
- रडार का आविष्कार किसने किया था – अलबर्ट टेलर
- इलेक्ट्रॉन, प्रोट्रॅान का भार का होता है – 1836 वां भाग
- दूरस्थ वस्तुओं के अवलोकन हेतु कौन-सा यंत्र प्रयुक्त होता है – बाइनोक्युलर
- हाइड्रोजन की खोज किसने किया था – हेनरी कैवेंडिश
- चक्रवात में हवा किस तरफ से आती है – केन्द्र की ओर से
- उबलते जल की अपेक्षा भाप से जलन अधिक महसूस होती है क्योंकि – जल की अपेक्षा भाप की गुप्त उष्मा अधिक होती है
- फॉस्फोरस का सूत्र होता है। –
- ‘सोनार’ अधिकांश्त: प्रयोग में लाया जाता है – नौ संचालकों द्वारा
- नमकीन जल में उगने वाला पौधा को क्या कहते है – हैलोफाइट
- किसी वस्तु का संवेग किस पर निर्भर करता है – द्रव्यमान और वेग दोनों पर
- हवा का वाष्प घनत्व कितना होता है – 14.4
- परमाणु में अवस्थित सबसे हल्का कण है – इलेक्ट्रॉन
- बिजली के चमकने पर कौन-सी गैस उत्पन्न होती है – NO₂
- कोई बंद कमरे में नही सो सकता है जहां चारकोल जल रहा हो, क्योंकि – चारकोल कार्बन मोनोऑक्साइड उत्पन्न करता है जो हवा में ऑक्सीजन मात्रा को घटता है
- भौतिक परिवर्तन का एक उदाहरण है – जल में शर्करा का घुलना
- मिट्टी की उर्वरता घटायी जाती है – गहन खेती से
- एक उभयचर पशु है – मेढ़क
- उर्जा का मुख्य नवीकरणीय स्त्रोत है – जानवरों के गोबर
- एल.पी.जी. सिलेण्डर का वजन गैस के साथ कितना होता है – 14.2 किग्रा.
- ‘चिली साल्टपीटर’ का रासायनिक सूत्र क्या है – NaNO₃
- क्वथनांक बढ़ता है – दबाव बढाने से
- किस बीमारी में मस्तिष्क में सूजन हो जाती है – मेनन्जाइटिस
- द्रव अवस्था में पाया जाता है – ब्यूटेन
- ‘लेक्सिकोग्राफी’ क्या है – शब्द कोष रचना की कला
- सौरमण्डल का सबसे गर्म ग्रह कौन-सा है – शुक्र
- यूरिया का रासायनिक सूत्र क्या है – NH₂CONH₂
- न्यूटन के गति के प्रथम नियम से परिभाषा मिलती है – बल की
- ‘लक्स’ इकाई है – प्रदीप्ति के स्तर का
- भ्रुण को भोजन किस माध्यम से प्राप्त होता है – गर्भनाल द्वारा
- रासायनिक उर्जा का विदुत उर्जा में परिवर्तन होता है – बैटरी में
- ऑटोमाईल बैटरी में उपयोग अम्ल है – सल्फ्यूरिक अम्ल
- समुद्री जल में सबसे अधिक पाया जाने वाला तत्व कौन-सा है – सोडियम
- बर्फ पर आदमी के चलने पर फिसलन होती है – क्योंकि वहां घर्षण नहीं होता है
- किस कारण उपग्रह पृथ्वी की प्रदक्षिणा करता है – गुरूत्वाकर्षण बल
- तरंगदैर्ध्य सामान्यत: मापा जाता है – मीटर में
- LPG में मुख्यत: समावेश होता है – प्रोपेन तथा ब्यूटेन का
- -40समान होता है – (–40) के
- भोजन में लोहे की कमी के कारण होता है – एनीमिया
Click Here to Subscribe Our Youtube Channel
Other PDF Notes –
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – Science Railway , Railway Group D Science in Hindi , RRB General Science in Hindi , RRB General Science Questions PDF in Hindi , General Science Notes in Hindi PDF Free Download , Samanya Vigyan PDF Download , SSC Science Notes in Hindi , RRB Previous Question Papers , Railway Exam Preparation Books Free Download PDF , Science Questions , Science Quiz Questions , Railway Exam Paper , RRB Exam Paper , Science Questions and Answers
thanks Bhai aise hi btate rahte raho