Hello Friends , कैसे हैं आप सभी ? आशा है कि आपकी पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी ! आज की पोस्ट उन लोगों के लिये बहुत ही खास है जो मध्यप्रदेश पटबारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ! आज की इस पोस्ट में हम आपके लिये ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी बताने जा रहे है ंयह इस टापिक की 9th पोस्ट है ! इससे पहले भी इसकी 8 पोस्ट हमारी बेबसाइट पर आ चुकी हैं ! इस सीरीज में हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज के सभी महत्वपूर्ण टापिक को कवर करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इस टापिक से आपका कोई भी प्रश्न गलत न हो पाऐ ! इन सभी का मध्यप्रदेश पटबारी परीक्षा में आनें की पूरी पूरी संभावना है ! तो दोस्तो नीचे दिये गये सभी प्रश्न उत्तर को ध्यान से पढिये और एक एक Facts को रट डालिये !
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
Que – संविधान में 73वां संविधान संशोधन से पूर्व पंचायती राज संबंधी क्या प्रावधान थे ?
Ans – अनुच्छेद 40 में नीति निदेशक तत्वों के तहत राज्यों को पंचायत व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए गए थे
Que – कौन व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ना सकता है ?
Ans – जिसकी आयु 18 साल हो चुकी हो एवं गांव का मामूली तौर पर निवासी हो
Que – क्या कोई व्यक्ति एक से अधिक मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकता है ?
Ans – नहीं एक व्यक्ति केवल एक मतदाता सूची में ही अपना नाम दर्ज करा सकता है
Que – कोरम या गणपूर्ति किसे कहते हैं ?
Ans – बैठक में सदस्यों की जरूरी उपस्थिति संख्या को कोरम या गणपूर्ति कहते हैं
Que – सरपंच के अनुपस्थित रहने पर ग्राम सभा की अध्यक्षता कौन करेगा ?
Ans – उपसरपंच
Que – सरपंच उपसरपंच दोनों अनुपस्थित रहने पर ग्राम सभा की बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा ?
Ans – ग्राम सभा में उपस्थित सदस्यों द्वारा बहुमत से निर्वाचित व्यक्ति अध्यक्षता करेगा
Que – पंचायतों का कार्यकाल कब से शुरू माना जाता है ?
Ans – प्रथम सम्मेलन की तारीख से
Que – किसी पंचायत के भंग होने पर उसका निर्वाचन कब किया जाता है ?
Ans – भंग होने के 6 महीने के भीतर
Que – भंग होने के उपरांत उपचुनाव से निर्वाचित पंचायत का कार्यकाल कितनी अवधि का होती है ?
Ans – कार्यकाल के शेष अवधि के लिए
Que – क्या कोई व्यक्ति एक से अधिक बार्ड में चुनाव के लिए खड़ा हो सकता है ?
Ans – नहीं
Que – ग्राम पंचायत की पहली बैठक कौन बुलाता है ?
Ans – ग्राम पंचायत सचिव
Que – एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम किस वर्ष आरंभ किया गया एवं है किससे संबंधित है ?
Ans – एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम इंदिरा सरकार द्वारा 2 अक्टूबर 1980 को संपूर्ण देश में प्रारंभ किया गया ! इसका उद्देश्य सामुदायिक जीवन की संपूर्ण पक्षों का विकास कर ग्रामीण जीवन स्तर को ऊंचा उठाना था
Que – भारत में जिलाधीश का पद किस वर्ष स्थापित किया गया ?
Ans – भारत में जिलाधीश का पद ब्रिटिश शासन की देन है इस पद की स्थापना वारेन हेस्टिंग्स द्वारा 1772 में की गई थी
Que – किसान भारती पत्रिका कहां से प्रकाशित होती है ?
Ans – पंतनगर
Que – IVRI कहां स्थित है ?
Ans – इज्जत नगर
Que – योजना आयोग के अनुसार गरीबी की सीमा-रेखा का निर्धारण कितनी कैलोरी प्रति व्यक्ति के आधार पर किया जाता है ?
Ans – ग्रामीण क्षेत्रों में 2400 शहरी क्षेत्रों में 2100 कैलोरी प्रति व्यक्ति
Que – भारत में कितने प्रतिशत कृषक सीमांत कृषक है ?
Ans – 50 से 55 प्रतिशत
Que – श्री निकेतन योजना का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया ?
Ans – रविंद्र नाथ टैगोर
Que – भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत जिला नियोजन समितियों का जन्म हुआ ?
Ans – अनुच्छेद 243 – ZD
Que – बैंकिंग लोकपाल की नियुक्ति कौन करता है ?
Ans – आरबीआई
Que – बचत जमा पर ब्याज कौन तय करता है ?
Ans – संबंधित बैंक
Que – मेयर इन काउंसिल के अध्यक्ष अथवा सदस्यों द्वारा प्रत्येक प्रकरण का निराकरण कितने दिनों के अंदर किया जाना आवश्यक है ?
Ans – 30
Que – जिला कोषागार किसके नियंत्रण होता है ?
Ans – जिलाधीश
Que – राष्ट्रीय आय से क्या आशय है ?
Ans – एक राष्ट्र के नागरिकों की 1 वर्ष की शुद्ध आय का योग
Que – रेपो दर से क्या तात्पर्य है ?
Ans – बैंक द्वारा आरबीआई से रुपए उधार लेने की दर
Que – सहकारिता का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
Ans – सेवा करना
Que – भूदान का अर्थ क्या है ?
Ans – निर्धनों व भूमिहीनों को स्वेच्छा से भूमि का दान
Que – मध्यप्रदेश पंचायती राज अधिनियम की धारा 44 के अनुसार सरपंच द्वारा ग्राम पंचायत का सम्मेलन कितने दिनों में बुलाया जाना आवश्यक है ?
Ans – एक माह में कम से कम एक बार
Que – बोरलॉग पुरस्कार किस क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान कार्य करने वाले वैज्ञानिक को दिया जाता है ?
Ans – कृषि के क्षेत्र में
Que – पंचायती राज के संदर्भ में बी आर मेहता समिति कितने स्तर का सुझाव दिया ?
Ans – त्रिस्तरीय
Que – विश्व में हरित क्रांति के जनक कौन है ?
Ans – नॉर्मन बोरलॉग
Que – भारत में हरित क्रांति के जनक कौन है ?
Ans – डॉ एम एस स्वामीनाथन
Que – भारत में बैंकों का प्रथम राष्ट्रीयकरण कब किया गया ?
Ans – 19 जुलाई 1969
Que – 19 जुलाई 1969 को कितने बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था ?
Ans – 14 बैंको का
Que – जवाहर रोजगार योजना कब शुरू की गई व इसका उद्देश्य क्या था ?
Ans – 1 अप्रैल 1989 , ग्रामीण बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना
Que – नेहरू रोजगार योजना कब शुरू की गई व इसका उद्देश्य क्या था ?
Ans – 1989 , शहरी क्षेत्रों के बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करना
Que – अंत्योदय योजना कब शुरू की गई व इसका उद्देश्य क्या था ?
Ans – 1977 – 78 , गांव की गरीब परिवार को आर्थिक रुप से स्वयं पर आश्रित बनाना
Que – अंत्योदय अन्न योजना कब शुरू की गई व इसका प्रमुख उद्देश्य क्या था ?
Ans – 25 दिसंबर 2000 , निर्धनों को खाद्य सुरक्षा उपलब्ध कराना
Que – 73वें संविधान संशोधन से पूर्व अधिकांश राज्यों में ग्रामीण स्थानीय शासन कितने स्तरीय था ?
Ans – त्रिस्तरीय
Que – किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब शुरू की गई ?
Ans – 1998
Que – कौनसा कार्यक्रम ग्रामीण विकास के समग्र विकास की ओर लक्षित है ?
Ans – एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
Que – भारत सरकार की इंदिरा आवास योजना का लक्ष्य क्या है ?
Ans – गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को रिहायशी मकान उपलब्ध कराना
Que – राइट टू रिकॉल का अधिकार किसे दिया जाता है ?
Ans – जनता को
Que – राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार कार्यक्रम एवं ग्रामीण भूमिहीन रोजगार कार्यक्रम का विलय कर कौन सा एक कार्यक्रम तैयार किया गया है ?
Ans – जवाहर रोजगार योजना (1989)
Que – भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई भारत निर्माण योजना का लक्ष्य कौन सा है ?
Ans – ग्रामीण युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार अवसर उपलब्ध कराना , ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास करना एवं ग्रामीण युवा को श्रेष्ठ तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराना
Que – देश में ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक घर की विद्युतीकरण की व्यवस्था किस कार्यक्रम के अंतर्गत की गई है ?
Ans – कुटीर ज्योति योजना
Que – सामुदायिक विकास कार्यक्रम किस देश की सहायता से शुरू किया गया था ?
Ans – संयुक्त राज्य अमेरिका
Que – गर्भवती और शिशु को दुग्धपान कराने वाली महिलाओं को भारत सरकार ने किस योजना की शुरुआत की है ?
Ans – मातृत्व सहयोग योजना
Que – भारत सरकार ने निम्नलिखित में से किस योजना के प्रत्येक कार्य का सामाजिक ऑडिट करने के लिए सभी राज्यों को कहा गया है ?
Ans – महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना
Que – हमारी पंचायती राज संस्थाओं में विभिन्नताओं के बावजूद जिला स्तर पर विकास प्रशासन में ओजस्वी भूमिका निभाने वाला अधिकारी कौन है ?
Ans – कलेक्टर
Que – मनरेगा योजना का मुख्य उद्देश्य क्या है ?
Ans – जो व्यक्ति काम करना चाहते हैं उन्हें एक वित्तीय वर्ष में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराना
Que – कौन सा अनुच्छेद प्रदान करता है कि 14 वर्ष से कम आयु को कोई बच्चा काम में नहीं लगाया जाएगा ?
Ans – अनुच्छेद 24
Que – अगर नगर पालिका कोई अतिरिक्त कर लगाना चाहे तो उसके लिए किसकी स्वीकृति लेना आवश्यक है ?
Ans – राज्य सरकार की
तो दोस्तो आप सभी के लिये आगामी पटवारी परीक्षा के लिये नितिन गुप्ता की तरफ से All The Best ! रोज हम आपको पटवारी परीक्षा के लिये नई पोस्ट उपलब्ध कराऐंगे तो Regular आप हमारी बेबसाइट बिजिट करते रहिये !
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
bahut bahut dhanyawaad guruji……