MPPSC MP Patwari Only GK

मध्य प्रदेश व भारत सरकार द्वारा शुरु की गईं योजनाऐं ( Most Important For All Exams )

Rural Development Scheme in India
Written by Nitin Gupta

नमस्कार दोस्तो , आज की हमारी पोस्ट  द्वारा शुरू की गईं ग्रामीण विकाश से संबंधित योजनाऐं से संबंधित है ! चूंकि पटवारी के Sylaabus में ग्रामीण अर्थ्व्यवस्था एक महत्वपूर्ण टापिक है और पिछले पटवारी के पेपर में योजनाओं से संबधित बहुत से Question पूंछे गये थे ! इसीलिये हम आपके लिये ये पोस्ट लेकर आये हैं ताकि आप मध्य प्रदेश व भारत सरकार द्वारा शुरू की गईं ग्रामीण विकाश से संबंधित योजनाओं को अच्छे से पढें और इससे संबंधित कोई भी Question आपका Exams में गलत न हो ! दोस्तो आने बाली MPPSC के लिये भी ये सभी योजनाऐं बहुत ही महत्वपूर्ण हैं तो अच्छे से इन्हें याद कर लीजिये !

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें




महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ( 2006 )

  • इस योजना की शुरुआत 2 फरवरी 2006 से मानी जाती है !
  • शुरुआत में इस योजना का नाम राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ( NREGA ) था , जिसे 2 अक्टूबर 2009 को बदलकर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना ( MNREGA ) कर दिया गया था !
  • शुरुआत में से केवल 200 जिलों में आरंभ किया गया था , वर्तमान में भारत के सभी जिलों में लागू है !
  • इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष प्रति ग्रामीण घर में एक सक्षम व्यक्ति को कम से कम 100 दिन का रोजगार की गारंटी दी गई है !

Rural Development Schemes in India

भारत निर्माण योजना ( 2005 )

  • इस योजना की शुरुआत 16 दिसंबर 2005 को मानी जाती है !
  • इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण ढांचे का विकास करना है ! 
  • इस योजना के अंतर्गत सिंचाई , सड़कें , जलापूर्ति , ग्रामीण दूरसंचार एवं आवास तथा विद्युतीकरण जैसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है !
  • इस योजना में केंद्र व राज्य का प्रतिशत क्रमश: 75 एवं 25 है !

वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना ( 14 जुलाई 2003 )

  • इस योजना का उद्देश्य 55 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को मासिक पेंशन प्रदान करना है !

जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन ( दिसंबर 2005 )

  • इस योजना का उद्देश्य देश के बड़े शहरों में अधोसंरचना विकसित करना है !
  • केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित इस योजना में मध्यप्रदेश के 4 बड़े शहरों इंदौर , भोपाल , उज्जैन , व जबलपुर को शामिल किया गया है !

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन ( 2005 )

  • इस योजना को दी देश की गांव में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है !

राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना ( 2007 )

  • इस योजना का उद्देश्य BPL कामगारों के स्वास्थ्य हेतु प्रति परिवार रुपए 30000 उपलब्ध कराना है !

Rural Development Schemes in India

Download Our App

राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना

  • इस योजना का उद्देश्य BPL परिवार की सभी 65 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले वृद्धजनों को रुपए 200 केंद्र सरकार द्वारा एवं रुपए 200 राज्य सरकार द्वारा अर्थात कुल ₹400 पेंशन प्रदान की जाएगी !

राजीव आवास योजना ( 2011 )

  • शहरी गरीबों के कल्याण हेतु स्वच्छ एवं सुविधा युक्त आवास उपलब्ध कराने हेतु !

साक्षर भारत योजना ( 2011 )

  • इस योजना के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु को अशिक्षितों को कार्यात्मक शिक्षित बनाना !

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना ( 2009 )

  • इस योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु की BPL परिवार महिलाओं को ₹200 केंद्र सरकार द्वारा एवं ₹200 राज्य सरकार द्वारा अर्थात ₹400 प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी !

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांगता पेंशन योजना ( 2009 )

40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले BPL व्यक्तियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा रुपए 200 एवं राज्य सरकार द्वारा ₹200 अर्थात रुपए 400 प्रतिमाह दिए जाएंगे !

निर्मल भारत अभियान योजना ( 15 अगस्त 2002 )

इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण अंचलों में गंदी बस्तियों में सामुदायिक शौचालय की सुविधा का विकास करना है !

अंत्योदय अन्न योजना ( 25 दिसंबर 2000 )

  • देश के निर्धन BPL परिवारों को प्रतिमाह 35 KG खाद्यान्न रियायती मूल्य पर उपलब्ध कराना इस योजना का उद्देश्य है

Rural Development Schemes in India

मध्यान भोजन कार्यक्रम ( 1995 )

  • इस योजना का उद्देश्य देश के स्कूलों में पौष्टिक आहार उपलब्ध करा कर साक्षरता वृद्धि करना एवं शिक्षा का लोकव्यापीकरण करना है !

सर्व शिक्षा अभियान ( 2001 )

  • 6 से 14 वर्ष के सभी बच्चों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा उपलब्ध कराना

स्वजलधारा कार्यक्रम ( 25 दिसंबर 2002 )

  • ग्राम पंचायतों द्वारा क्रियान्वित इस कार्यक्रम के अंतर्गत पेयजल हेतु ग्राम वासियों को कुए बावड़ी बनवाने एव हैंड पंप लगाने की सुविधा प्रदान की जाती है !

प्रधानमंत्री ग्रामोदय योजना ( 2000 – 2001 )

  • इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक तथा आर्थिक विकास के 6 मूलभूत आधार तत्व स्वास्थ्य , शिक्षा , पेयजल , आवास , सड़के एवं ऊर्जा के क्षेत्र में विकास करना है !

इंदिरा आवास योजना ( 1985 )

  • इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण भूमिहीन लोगों को आवास उपलब्ध कराना है !
  • प्रति आवास सहायता राशि 45000 मैदानी क्षेत्रों में एवं 75,000 पर्वतीय दुर्गम क्षेत्रों में उपलब्ध कराई जाती है !

प्रधानमंत्री रोजगार योजना ( 1993 )

  • इस योजना का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार हेतु रुपए एक लाख का त्रण उपलब्ध कराना है

Rural Development Schemes in India

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (  25 दिसंबर 2000 )

  • इस योजना का उद्देश्य देश की एक हजार से अधिक आबादी वाले गांवों को बारहमासी पक्की सड़कों से जुड़ना है

राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना ( 1999 – 2000 )

  • इस योजना का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं एवं रोगों के कारण किसी भी फसल के नष्ट होने पर किसानों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना है !

वन रैंक वन पेंशन योजना ( 1 अप्रैल 2014 )

  • इस योजना का उद्देश्य सैन्य कर्मियों को पेंशन उपलब्ध कराना है !

आम आदमी बीमा योजना ( 2 अक्टूबर 2007 )

  • इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में BPL भूमिहीन परिवारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है !




Download Our App

नगद जमा करने की प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण योजना ( 1 जनवरी 2013 )

  • इस योजना का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी को सीधे ही लाभार्थियों के खाते में जमा करना है !

राजीव गांधी किशोरी अधिकारिता योजना ( 19 नवंबर 2010 )

  • इस योजना का उद्देश्य 11 से 18 वर्ष की आयु की किशोरियों की शारीरिक विकास हेतु रियायती दर पर पोस्टिक आहार उपलब्ध कराना है !
  • इस योजना को सबला योजना भी कहते हैं !

Rural Development Schemes in India

उज्ज्वला योजना (  4 दिसंबर 2007 )

  • इस योजना का उद्देश्य महिलाओं की खरीद-फरोख्त की रोकथाम तथा व्यवसायिक साधन उपलब्ध कराना है !

सार्वभौमिक स्वास्थ्य बीमा योजना ( 14 जुलाई 2003 )

  • इसीलिए का उद्देश BPL परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना है

वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना ( 14 जुलाई 2003 )

  • इस योजना का उद्देश्य 55 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों से एक मुस्त राशि जमा कर मासिक या त्रैमासिक या अर्ध वार्षिक का लाभ देना है !

इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना ( 20 अक्टूबर 2010 )

  • इस योजना का उद्देश देश के दुर्गम इलाकों में जच्चा बच्चा की देखभाल हेतु आर्थिक सहयोग प्रदान करना है !

राजीव गांधी LPG योजना ( 14 मार्च 2010 )

  • इस योजना का उद्देश्य गांव में रहने वाले लोगों को रसोई गैस उपलब्ध कराना है !

नवजीवन योजना

  • गांव छोड़कर शहर जानेवाले ग्रामीणों को उनकी रोजगार हेतु ग्रामों में ही सुविधा उपलब्ध कराने के लिए योजना आरंभ की गई है !

Rural Development Schemes in India

वसुंधरा योजना

  • जनजाति के भूमिहीन कृषकों को भूमि खरीदने हेतु 10 वर्ष की अवधि के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाता है , इसके अलावा सिंचाई विभाग द्वारा कृषि औजारों की एक मिनी किट भी प्रदान की जाती है ! 

जीवनधारा योजना

  • प्रदेश के अत्यधिक गरीब व्यक्तियों को जिनके पास आय के कोई साधन न हों इस योजना के अंतर्गत निशुल्क अनाज प्रदान किया जाता है !

पवन पुत्र योजना

  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति के बेरोजगार युवाओं को स्वयं का व्यवसाय प्राप्त करवाने की दृष्टि से उन्हें रिक्शा टेंपो दिए जाते है !

शंखनाद योजना

  • आदिवासी क्षेत्रों में विशेषता जनजातियों में स्कूलों के माध्यम से शिक्षा का प्रचार प्रसार इस योजना का उद्देश्य है ! 

मधुबन योजना

  • अनुसूचित जाति और जनजाति के व्यक्तियों को सामुदायिक आधार पर आधुनिक डेयरी की स्थापना एवं पशुधन विकास के लिए सरकार द्वारा ऋण एवं आवश्यक प्रबंध किए जाते है !

पंच – ज कार्यक्रम

  • ग्रामीण संसाधनों का आकलन एवं उनकी दोहन के लिए 25 मई 2004 को इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई
  • इसके तहत 5 चीजों जल-जंगल-जमीन-जानवर और जन के विकास एवं उनके उपयोग के लिए विशेष कार्यक्रम चलाए गए !

Rural Development Schemes in India

तो दोस्तो आप सभी के लिये आगामी पटवारी परीक्षा के लिये नितिन गुप्ता की तरफ से All The Best ! रोज हम आपको पटवारी परीक्षा के लिये नई पोस्ट उपलब्ध कराऐंगे  तो Regular आप हमारी बेबसाइट बिजिट करते रहिये ! 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – Rural Development , Rural India , Rural Development in India , Panchayat and Rural Development , Rural Development Department , Panchayati Raj Rajasthan , Panchayati Raj in India , Government Schemes for Rural Development , Agriculture and Rural Development in India PDF , Rural Development Schemes , List of Rural Development Programmes in India , Rural Development Schemes in India , Rural Development , Raj Panchayati Raj , Government Schemes for Rural Development

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

3 Comments

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course