Hello Friends , कैसे हैं आप सभी ? आशा है कि आपकी पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी ! आज की पोस्ट उन लोगों के लिये बहुत ही खास है जो मध्यप्रदेश पटबारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ! आज की इस पोस्ट में हम आपके लिये ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी बताने जा रहे है ंयह इस टापिक की 8th पोस्ट है ! इससे पहले भी इसकी 7 पोस्ट हमारी बेबसाइट पर आ चुकी हैं ! इस सीरीज में हम ग्रामीण अर्थव्यवस्था व पंचायती राज के सभी महत्वपूर्ण टापिक को कवर करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि इस टापिक से आपका कोई भी प्रश्न गलत न हो पाऐ ! इन सभी का मध्यप्रदेश पटबारी परीक्षा में आनें की पूरी पूरी संभावना है ! तो दोस्तो नीचे दिये गये सभी प्रश्न उत्तर को ध्यान से पढिये और एक एक Facts को रट डालिये !
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
Rural Economy in Hindi
- राज्य में सबसे पहली पहली शताब्दी में चंदेल वंश में सिंचाई के लिए खजुराहो में तालाबों का निर्माण कराया !
- मध्य प्रदेश में सबसे पहली नहर सन 1923 में बालाघाट जिले में वेनगंगा नहर बनाई गई थी !
- वर्ष 2015 – 16 में शुद्ध सिंचित क्षेत्र में सर्वाधिक सिंचाई का प्रतिशत 66 प्रतिशत कुए एवं नलकूप से है !
- Rural Economy in Hindi
- मध्यप्रदेश का सर्वाधिक नहर सिंचित क्षेत्र उत्तरी मध्य प्रदेश है !
- मध्यप्रदेश का सर्वाधिक सिंचित प्रतिशत वाला जिला दतिया है !
- मध्य प्रदेश का न्यूनतम सिंचित प्रतिशत वाला जिला डिंडोरी है !
- विद्युत पंप सेट का सर्वाधिक प्रयोग मालवा एवं निमाड़ के मैदानी क्षेत्रों में होता है !
- राज्य में सर्वाधिक भूमिगत जल का दोहन इंदौर , उज्जैन , मंदसौर , शाजापुर व रतलाम जिला में होता है , इस कारण इन 5 जिलों को काला जिला कहा जाता है !
- राज्य में सर्वाधिक क्षेत्रफल पर नहरी सिंचाई तवा परियोजना के द्वारा होती है !
- तालाबों द्वारा सर्वाधिक सिंचाई बालाघाट एवं सिवनी जिले में की जाती है !
- कुओं द्वारा सर्वाधिक सिंचाई पश्चिमी मध्य प्रदेश में होती है !
- नलकूपों द्वारा सिंचाई का संकेंद्रण मुख्य रूप से मालवा क्षेत्र में है !
- पवन चक्की से सर्वाधिक सिंचाई इंदौर जिले में होती है !
- नर्मदा नियंत्रण प्राधिकरण का गठन 1980 में किया गया था !
- नर्मदा जल विवाद न्यायाधिकरण गठन 1969 में किया गया !
- मध्यप्रदेश में उपलब्ध जल संसाधनों की समुचित एवं समन्वित विकास के लिए 1956 में जल संसाधन विभाग की स्थापना की गई !
- अन्नपूर्णा सूरजधारा योजना कृषि विकास हेतु वर्ष 2000 – 2001 में शुरू की गई !
- मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना वर्ष 2010 – 11 में शुरू की गई !
- मध्यप्रदेश में चावल का सर्वाधिक उत्पादन बालाघाट जिले में होता है !
- भूदान आंदोलन आचार्य विनोबा भावे द्वारा आंध्र प्रदेश से प्रारंभ किया गया था !
- डॉ एम एस स्वामीनाथन को भारत में हरित क्रांति के जनक माना जाता है !
- मालवा के पठार में काली मृदा पाई जाती है !
- जलोढ़ मृदा का पीएच मान 7 से अधिक होता है !
- मुख्यमंत्री पेयजल योजना के तहत न्यूनतम 1000 व्यक्ति वाली जनसंख्या बाले गांव को पेयजल की सुविधा दी जाएगी !
- Rural Economy in Hindi
- कपास की कृषि के लिए काली मृदा उपयुक्त होती है !
- वित्तीय सहायता हेतु अल्पकालीन ऋण की अवधि 15 माह होती है !
- परमाकल्चर , पारिस्थितिकीय कृषि का पर्यायवाची है !
- पारिस्थितिकी कृषि 21वीं सदी के लिए आवश्यक मानी जा रही है !
- सब्जियों की व्यापारिक खेती को ओलेरीकल्चर कहते हैं !
- दीनदयाल चलित अस्पताल योजना में 2006 से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है !
- जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर में स्थित है !
- मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना 2008 का उद्देश्य गरीबी रेखा के नीचे के लोगों को अनाज उपलब्ध कराना है !
- हलाली योजना मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में स्थित है इस परियोजना का अन्य नाम सम्राट अशोक परियोजना है !
- Rural Economy in Hindi
- भारत की प्रथम जैविक खेती इकाई इंदौर में स्थापित है !
- 12वीं पंचवर्षीय योजना में सामाजिक सेवा पर सर्वाधिक राशि का प्रावधान किया गया है !
- मध्य प्रदेश में मृदा अपरदन से सर्वाधिक प्रभावित जिला मुरैना है !
- कस्तूरबा गांधी विद्यालय योजना वर्ष 2005 से शुरु की गई थी !
- विश्व खाद्य दिवस प्रतिवर्ष 16 अक्टूबर को मनाया जाता है !
- बीजों की श्रंखला में प्रजनक बीज सर्वाधिक आनुवंशिक शुद्धता वाले होते है !
- 3 फरवरी 2001 को पानी रोको अभियान शुरू किया गया था !
- भारत में तेंदूपत्ता उत्पन्न करने वाला प्रथम राज्य मध्य प्रदेश है , प्रदेश में जबलपुर एवं सागर संभाग में सर्वाधिक तेंदूपत्ता का उत्पादन होता है !
- खैर वृक्ष से कत्था निकाला जाता है !
- भारत की सकल घरेलू उत्पादन में कृषि क्षेत्र का योगदान 1950 में 55% था , जो कि 2013 – 14 में 14% रह गया है !
- मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड की स्थापना 1972 में की गई !
- किसान लक्ष्मी योजना की शुरुआत 2013 – 14 में की गई !
- कृषि विकास हेतु विपुल उत्पादन कार्यक्रम 2014 में शुरू किया गया !
- मुख्यमंत्री मजदूर योजना की शुरुआत 1 नवंबर 2007 से शुरू की गई !
- थ्रस्ट परियोजना की शुरुआत 1989 में की गई !
- Rural Economy in Hindi
- नंदीशाला योजना की शुरुआत 26 जनवरी 2005 से की गई !
- मध्य प्रदेश में सबसे अधिक मात्रा में नाइट्रोजन उर्वरकों का प्रयोग होता है !
- राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत पात्र परिवारों को भारत सरकार द्वारा ₹2 प्रति किलोग्राम गेहूं एवं ₹3 प्रति ग्राम चावल दिए जाने का प्रावधान है !
- मध्य प्रदेश में चने का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र होशंगाबाद है !
- मध्य प्रदेश भूमि विकास निगम की स्थापना 1977 – 78 में की गई थी !
- मध्य प्रदेश में किसानों के हित संरक्षण हेतु प्रत्येक जिले में एक किसान परिषद का गठन किया गया है , जिसका अध्यक्ष जिला पंचायत का अध्यक्ष होता है !
- मध्य प्रदेश में कुल कृषि योग्य भूमि का 40% भाग एक फसलीय तथा 70% भाग द्विफसलीय कृषि भूमि के अंतर्गत आता है !
- भारत में प्रदेश स्तर का एक अनूठा का एकमात्र किसान कॉल सेंटर भोपाल में स्थित है !
- मध्य प्रदेश का पहला गौ अभ्यारण शाजापुर जिले की तहसील सुसनेर के ग्राम सलारिया में कामधेनु अभ्यारण के नाम से है !
- बिना ब्याज के कृषि ऋण देने वाला मध्य प्रदेश भारत का प्रथम राज्य है !
- आओ बनाएं अपना मध्यप्रदेश अभियान की शुरुआत 26 जनवरी 2014 को मुख्यमंत्री ने अनूपपुर जिले से की !
- मध्यप्रदेश शासन में दीनदयाल रसोई योजना की शुरुआत 7 अप्रैल 2017 को ग्वालियर में CM द्वारा की गई जिसमें ₹5 में भरपेट भोजन मिलेगा !
- मिशन इंद्रधनुष की 10 दिसंबर 2017 से जनवरी 2018 तक 13 जिलों में टीकाकरण अभियान चलाया गया जो प्रत्येक माह की 7 तारीख से प्रारंभ होगा 7 दिन तक चलेगा !
- 2004 में किसानों पर राष्ट्रीय आयोग का गठन प्रोफेसर एम एस स्वामीनाथन की अध्यक्षता में किया गया !
- केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इंफाल मणिपुर में स्थित है !
- भैंस की अधिकतम दूध देने वाली नस्ल का नाम मुर्रा है !
तो दोस्तो आप सभी के लिये आगामी पटवारी परीक्षा के लिये नितिन गुप्ता की तरफ से All The Best ! रोज हम आपको पटवारी परीक्षा के लिये नई पोस्ट उपलब्ध कराऐंगे तो Regular आप हमारी बेबसाइट बिजिट करते रहिये !
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी