Top 200 Current Affairs Questions of June 2019
नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी
दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2019 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !
इस पोस्ट में हम आपको June 2019 की महत्वपूर्ण Current Affairs के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , व इस पोस्ट की PDF भी आपको जल्द ही उपलब्ध कराई जायेगी ! तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !
सभी PDF एक ही Post में यहां से Download करें
Top 200 Current Affairs Questions of June 2019
- 1 जून, 2019 को नवनिर्वाचित लोकसभा सांसदों की पहली बैठक में कांग्रेस संसदीय दल का नेता किसे चुना गया – सोनिया गांधी
- 1 जून, 2019 को मोदी कैबिनेट की पहली बैठक में किस योजना का विस्तार का निर्णय लिया गया – प्रधानमंत्री किसान योजना
- 1 जून, 2019 को नायब बुकेले ने किस देश के राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली – मध्य अमेरिकी देश अल सेल्वाडोर
- 1 जून, 2019 को किस राज्य सरकार ने फीस माफी योजना के तहत पैतृक आय सीमा को बढ़ाया – असम सरकार
- 1 जून, 2019 को संयुक्त राष्ट्र का उपकार्यकारी निदेशक किसे नियुक्त किया गया – भारतीय मूल की अनीता भाटिया
- 1 जून, 2019 को किस विषय के साथ विश्व दुग्ध दिवस मनाया गया – Dring Milk : Today & Everyday
- 2 जून, 2019 को किसने फुटबाल में चैम्पियंस लीग ट्राफी जीता – लिवरपुल ने टोटेनहम हॉटस्पर को हराकर
- 2 जून, 2019 को फोर्ब्स मैग्जीन द्वारा दुनिया का पहला अरबपति रैपर किसे नामित किया गया है – जे–जेड
- 2 जून, 2019को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का निदेशक किसे नियुक्त किया गया है – सचिन बंसल
- 2 जून, 2019 को किस राज्य सरकार ने हाइजिन रेटिंग के बिना ऑनलाइन फूड सप्लाई पर रोक लगाई है – पंजाब सरकार
- 2 जून, 2019 को किस राज्य ने अपना गठन दिवस मनाया – तेलंगाना
- 3 जून, 2019 को RBI ने एक्सिस बैंक के अध्यक्ष के रूप में किसकी नियुक्ति की मंजूरी दे दी है – राकेश मखीजा
- 3 जून, 2019 को की गई घोषणा के अनुसार 10वाँ राष्ट्रीय विज्ञान फिल्म महोत्सव 2020 को कहाँ आयोजित होगा – त्रिपुरा के अगरतला में
- 3 जून, 2019 को भारतीय वायुसेना का कौन-सा विमान अरूणाचल प्रदेश में चीन सीमा के पास स्थित मेचुका एयरबेस से लापता हो गया – एएन-32 (AN-32)
- 3 जून, 2019 को किसने इंडियन ऑयल कॉर्प (IOC) को पछाड़कर देश की सबसे अधिक लाभकारी सार्वजनिक क्षेत्रकी कंपनी का खिताब हासिल कर लिया है – ONGC
- 3 जून, 2019 को किस राज्य सरकार ने राज्य की आशाकर्मियों के वेतन को 3000 रूपये मासिक से बढ़ाकर 10000 रूपये करने की घोषणा की है – आंध्रप्रदेश सरकार
- 3 जून, 2019 को छत्तीसगढ़ के नये एडवोकेट जनरल के रूप में किसे नियुक्त किया गया – सतीश चंद्र वर्मा
- 3 जून, 2019 को जारी ‘वैश्विक लैंगिक समानता सूचकांक’ में भारत कौन से स्थान पर है – 95वें (पहला डेनमार्क)
- 3 जून, 2019 को विश्व बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की विकास दर कितना प्रतिशत पर बने रहने का पूर्वानुमान दिया है – 5%
- 3 जून, 2019 को दोबारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है – अजीत डोभाल
- 4 जून, 2019 को की गई घोषणानुसार ‘दूसरा वैश्विक विकलांगता शिखर सम्मेलन’ कहाँ आयोजित किया जायेगा – ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना)
- 4 जून, 2019 को किस दिग्गज हास्य और थिएटर अभिनेता का निधन हो गया – दिनयार कॉन्ट्रेक्टर
- 4 जून, 2019 को आईटीएफ पुरूष फ्यूचर्स टेनिस खिताब किसने जीता – सिद्धार्थ रावत ने जापान के रियो नोगुची को हराकर
- 4 जून, 2019 को WHO के बाहरी लेखा परीक्षक के रूप में किसे चुना गया है – राजीव महर्षि को
- 4 जून, 2019 को किस अभिनेत्री का निधन हो गया – रूमा गुहा ठाकुरता
- 4 जून, 2019 को मैक्सिको के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘आर्डर ऑफ एज्टेक ईगल’ से किसे सम्मानित किया गया – पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल
- 4 जून, 2019 को मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में ओबीसी के लिए आरक्षण को कितना प्रतिशत तक बढ़ाने का प्रस्ताव पारित किया है – 27%
- 4 जून, 2019 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा किस दिवस के रूप में मनाया गया – बाल यातना एवं अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस
- 5 जून, 2019 को विश्व बैंक ने तमिलनाडु में स्वास्थ्य परियोजनाओं के लिए कितने रूपये के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए है – 287 मिलियन डॉलर
- 5 जून, 2019 को ‘जे.सी. डेनियल सम्मान’ से किसे सम्मानित किया गया – मल्यालम अभिनेत्री शीला जेसी को
- 5 जून, 2019 को दुनिया भर में ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2019 का थीम क्या है – वायु प्रदुषण
- 5 जून, 2019 को भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है – मृत्युंजय महापात्र
- 5 जून, 2019 को किस देश ने पहली आर्कटिक ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया – रूस
- 5 जून, 2019 को संयुक्त राज्य में प्रतिष्ठित ‘ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड्स 2019’ के लिए किसे चुना गया है – गूगल के CEO सुन्दर पिचाई और नैस्डैक अध्यक्ष एडेना फ्रीडमैन
- 6 जून, 2019 को भारत के किस सुपरसोनिक क्रुज मिसाइल का ओडिशा के चाँदीपुर से सफलतापूर्वक परीक्षण किया – ब्रह्मोस
- 6 जून, 2019 को लेमन जोहानसन का निधन हो गया। वे किस रूप में विख्यात थे – चैंपियंस लीग फुटबॉल निर्माता
- 6 जून, 2019 को सरकार ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए कितने कैबिनेट कमेटियों का गठन किया है – आठ
- 7 जून, 2019 को छह बार ग्रेमी विजेता रहे किस संगीतकार का निधन हो गया – मैल्कम जॉन रेबनेक
- 7 जून, 2019 को मुम्बई, संस्थान प्रौद्योगिकी विशेषज्ञ टॉम टॉम द्वारा संकलित ‘ट्रैफिक इंडक्स-2018’ में ट्रैफिक कंजेशन में पहले स्थान पर कौन-सा शहर रहा – मुम्बई (दिल्ली-चौथा स्थान)
- 7 जून, 2019 को किस विषय के साथ ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस’ मनाया गया – Food Safty Everyone’s Business
- 7 जून, 2019 को 2019 फीफा महिला विश्व कप का आरंभ कहाँ हुआ – फ्रांस
- 7 जून, 2019 को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का निजी सचिव किसे नियुक्त किया गया है – साकेत कुमार
- 8 जून, 2019 को दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली – न्यायमूर्ति धीरूभाई नारनभाई पटेल
- 8 जून, 2019 को विश्व भर में ‘विश्व महासागर दिवस’ मनाया गया। विश्व महासागर दिवस 2019 की थीम क्या है – Together can protect and restore our ocean
- 9 जून, 2019 को मालदीव का सबसे बड़ा सम्मान ‘निशान इज्ज़ुद्दीन’ से किसे सम्मानित किया गया – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
- 10 जून, 2019 को किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया – युवराज सिंह
- 10 जून, 2019 को बॉलीवुड के किस प्रसिद्ध अभिनेता का निधन हो गया – गिरीश कनार्ड
- 10 जून, 2019 को थाइलैंड का नया प्रधानमंत्री किसे चुना गया है – प्रयुथ चान-ओचा
- 10 जून, 2019 को कनाडाई ग्रां प्री का खिताब किसने जीता – लुईस हैमिल्टन ने
- 10 जून, 2019 को फ्रेंच ओपन 2019 में पुरूष तथा महिला एकल का खिताब किसने जीता – क्रमश: राफेल नडाल तथा एशले बार्टी
- 11 जून, 2019 को कैबिनेट की हुई बैठक में किस राज्य सरकार ने माँ-बाप की सेवा नहीं करने वाले बच्चों को जेल भेजने का फैसला लिया गया – बिहार सरकार
- 11 जून, 2019 को भारतीय वायुसेना का दुर्घटनाग्रस्त विमान एएन-32 का कुछ अवशेष कहाँ देखे गये – अरूणाचल प्रदेश के सियांग जिले में
- 11 जून, 2019 को 17वीं लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर किसे चुना गया – BJP सांसद डॉ. वीरेन्द्र कुमार
- 12 जून, 2019 को किस विषय के साथ ‘विश्व बालश्रम निषेध दिवस’ मनाया गया – बच्चों को फील्ड में नहीं, सपनों पर काम करना चाहिए।
- 12 जून, 2019 को भारत के गुजरात राज्य के तटवर्ती क्षेत्रों में किस चक्रवाती तुफान ने दस्तक दी – वायु
- 13 जून, 2019 को जारी सूचना के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालयके वैज्ञानिकों ने असम में मेंढ़क की किस एक नई प्रजाति की खोज की है – धानी मेंढ़क (Paddy Frog)
- 13 जून, 2019 को इसरो द्वारा की गई घोषणा के अनुसार किस वर्ष तक भारत अंतरिक्ष में अपना स्पेस स्टेशन स्थापित करेगा– वर्ष 2030 तक
- 13 जून, 2019 को ज्ञानपीठ पुरस्कार (54वाँ) से सम्मानित होने वाले पहले अंग्रेजी लेखक कौन बन गए है – अमिताव घोष
- 13 जून, 2019 को कैंसर से जूझने वाले किस बैडमिंटन स्टार ने सन्यास लेने की घोषणा की – ली चोंग वेई (मलेशिया)
- 13 जून, 2019 को जारी दुनिया में सर्वाधिक कमाई वाले एथलीटों की सूची में शामिल एकमात्र भारतीय कौन है – विराट कोहली
- 14 जून, 2019 को जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना के तहत 18-40 वर्ष की आयु के किसानों को प्रतिमाह कितने रूपये का योगदान करना होगा जिससे उन्हें 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर 3000 रूपये की न्यूनतम निश्चित मासिक पेंशन दी जायेगी – 100 रूपये
- 14 जून, 2019 को जारी ‘ग्लोबल पीस इंडेक्स 2019’ में भारत किस स्थान पर है – 141वें (प्रथम आइसलैंड)
- 14 जून, 2019 को किस राज्य सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना’ की शुरूआत की गई – बिहार सरकार
- 14 जून, 2019 को दुनिया भर में ‘विश्व रक्तदान दिवस’ मनाया गया। विश्व रक्तदान दिवस 2019 की थीम क्या है – Safe Blood for All
- 15 जून, 2019 को जारी फीफा रैंकिंग में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है – 101वाँ (प्रथम- बेल्जियम)
- 15 जून, 2019 को ‘बीबीसी वर्ल्ड सर्विस ग्लोबल अवार्ड’ से किसे सम्मानित किया गया – अक्षय पात्र (भारत में स्कूल भोजन परियोजना)
- 16 जून, 2019 को स्लोवाकिया की पहली महिला राष्ट्रपति के रूप में किसने शपथ ली – जुजाना कैपुटोवा
- 16 जून, 2019 को मुम्बई के सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में आयोजित मिस इंडिया प्रतियोगिता में ‘फेमिना मिस इंडिया 2019’ का खिताब किसने जीता – सुमन राव (राजस्थान)
- 17 जून, 2019 को की गई घोषणा के अनुसार वर्ल्ड फुड इंडिया 2019 का दूसरा संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा – नई दिल्ली
- 17 जून, 2019 को जारी रिपोर्ट के अनुसार फिच ने 2019-20 वित्त वर्ष के लिए भारत की विकास अनुमानदर को कितना प्रतिशत तक कम कर दियाहै – 6%
- 17 जून, 2019 को 119वाँ यूएस ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप का खिताब किसने जीता – गैरी वुडलैंड ने ब्रुक कोएप्का को हराकर
- 17 जून, 2019 को पाकिस्तान आईएसआई का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है – लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद
- 17 जून, 2019 को स्क्वैश में 17वाँ राष्ट्रीय खिताब किसने जीता – जोशना चिनप्पा ने सुनयना कुरूविला को हराकर
- 17 जून, 2019 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा किस दविस के रूप में घोषित किया गया – विश्व मरूस्थलीकरण दिवस
- 17 जून, 2019 को माहम्मद मुर्सी का निधन हो गया। वे किस देश के पूर्वराष्ट्रपति थे – मिस्र
- 17 जून, 2019 को भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है – जेपी नड्डा
- 17 जून, 2019 को वनडे में सबसे तेज 11 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज कौन बन गये हैं – विराट कोहली
- 18 जून, 2019 को 17वीं लोकसभा का नया अध्यक्षकिसे चुना गया – ओम बिड़ला (बीजेपी नेता और कोटा से सांसद)
- 18 जून, 2019 को वनडे मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के (17) लगाने वाले बल्लेबाज कौन बन गये है – इथोन मोर्गन (इंग्लैंड)
- 18 जून, 2019 का भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक पर धोखाधड़ी और अन्य निर्देशों का अनुपालन नहीं करने के लिए 1 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया है – एचडीएफसी बैंक
- 18 जून, 2019 को RBI का नया कार्यकारी निदेशक किसे बनाया गया है – डॉ. रबी एन. मिश्रा
- 18 जून, 2019 को आईसीसी विश्व कप में इंगलैंड के खिलाफ 9 ओवर में 110 रन देकर विश्व कप इतिहास के सबसे खराब गेंदबाज कौन बन गए हैं – अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान
- 18 जून, 2019 को दुनियाभर में किस दिवस के रूप में मनाया गया – सस्टेनेबल गेस्ट्रानॉमी दिवस Top 200 Current Affairs Questions of June 2019
- 19 जून, 2019 को की गई घोषणा के अनुसार राजस्थान सरकार द्वारा ‘मुख्यमंत्री युवा संबल योजना’ के तहत पुरूष तथा महिला आवेदकों को कितने रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता मिलेंगे – क्रमश: 3000 रूपये तथा 3500 रूपये
- 19 जून, 2019 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी ‘विश्व जनसंख्या संभावना रिपोर्ट 2019’ के अनुसार भारत किस वर्ष तक चीन को सबसे अधिक आबादी वाले देश के रूप में पछाड़ देगा – वर्ष 2027
- 19 जून, 2019 को फेसबुक ने किस नाम से क्रिप्टोकरेंसी लाने की घोषणा की है – लिब्रा (Libra)
- 20 जून, 2019 को भारत के राष्ट्रपति के अनुसार, भारतमाला परियोजना के तहत किस वर्ष तक लगभग 35000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया जाएगा – वर्ष 2022 तक
- 20 जून, 2019 को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने किसके विलय को मंजूरी दे दी है – इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और लक्ष्मी विलास बैंक
- 20 जून, 2019 को 58वें ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक एथलेटिक्स 2019 में भारत की अन्नू रानी ने कौन-सा पदक जीता – कांस्य पदक
- 20 जून, 2019 को ब्रिटेन में सतत विकास के लिए नवाचार पुरस्कार किस भारतीय इंजीनियर ने जीता – नितेश कुमार जंगीर
- 20 जून, 2019 को किस विषय के साथ दुनिया भर में ‘विश्व शरणार्थी दिवस’ मनाया गया – Take A step on World Refugee Day
- 20 जून, 2019 को भारत ने अफ्रीकी संघ शिखर सम्मेलन के लिए नाइजर को कितना मिलियन डॉलर की वित्तीय सहायता दी – 15 मिलियन डॉलर
- 20 जून, 2019 को जारी 2020 के लिए क्यूएस वलर्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में ‘आईआईटी-बॉम्बे’ किस स्थान पर है – 152वें
- 20 जून, 2019 को विश्व तीरंदाजी ने भारतीय तीरंदाजी संघ (AAI) में जारी गड़बड़ी को सुलझाने के लिए किसे नियुक्त किया है – अभिनव बिन्द्रा
- 21 जून, 2019 को Yoga for Climate Action विषय के साथ कौन-सा दिवस दुनियाभर में मनाया गया – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
- 21 जून, 2019 को ब्रिटिश हेराल्ड ने एक रीडर्स पोल में 2019 का सबसे ताकतवर व्यक्ति किसे चुना है – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
- 21 जून, 2019 को कहाँ हाथियों के लिए एक जल चिकित्सालय खोला गया है – मथुरा (उत्तर प्रदेश) Top 200 Current Affairs Questions of June 2019
- 21 जून, 2019 को किस राज्य के नम्मा कोल्हापुरी चप्पल को जीआई टैग प्राप्त हुआ है – कर्नाटक और महाराष्ट्र (संयुक्त रूप से)
- 22 जून, 2019 को भारतीय नौसेना ने भारतीय जहाजों के सुरक्षित पारगमन को सुनिश्चित करने के लिए कहाँ में ‘आपरेशन संकल्प’ का शुभारंभकिया – अरब की खाडी और ओमान की खाड़ी
- 22 जून, 2019 को अपनी शक्ति के तहत उड़ान भरने वाला पहला एस्ट्रोबी रोबोट कौन बन गया है – नासा का ‘बम्बल‘ नामक रोबोट
- 22 जून, 2019 को 35वीं पुरूष एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप किसने जीता – भारत के पंकज आडवानी ने
- 22 जून, 2019 को किस देश ने ईरान पर साइबर अटैक किया – अमेरिका
- 23 जून, 2019 को किस दिवस के रूप में मनाया गया – अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस
- 23 जून, 2019 को भारतीय महिला हॉकी टीम ने किसे हराकर महिला एफआईएच सीरीज फाइनल्स हॉकी टूर्नामेंट अपने नाम किया – जापान
- 23 जून, 2019 को GST परिषद ने मुनाफाखोरी प्रतिरोधक प्राधिकरण का कार्यकाल कितने साल के लिए बढ़ा दिया है – दो साल
- 24 जून, 2019 को एंटी मनी लॉड्रिंग प्लेटफार्म “GoAML” को लॉन्च किरने वाला पहला देश बन गया है – यूएई Top 200 Current Affairs Questions of June 2019
- 24 जून, 2019 को पूर्ण FATF (वित्तीय कार्रवाई कार्य बल) सदस्याता प्रदान करने वाला पहला अरब देश कौन बन गया है – सऊदी अरब
- 24 जून, 2019 को मंगोलिया के उलानबातार में आयोजित सीनियर एशियन आर्टिस्टिक चैंपियनशिप में किस भारतीय जिमनास्ट ने कांस्य पदक जीता – प्रणति नायक
- 24 जून, 2019 को किसने कार्यकाल के निर्धारित समय से छह महीने पहले भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर पद से इस्तीफा दिया – विरल आचार्य
- 24 जून, 2019 को भारतीय वायुसेना ने कारगिल युद्ध के 20 साल पूरे होने पर किस हवाई अड्डे को एक युद्ध थियेटर में तबदील कर दिया – ग्वालियर हवाई अड्डा
- 25 जून, 2019 को 2010 विश्व कप विजेता स्पेन टीम का हिस्सा रहे किस स्पेनिश फुटबॉलर ने सन्यास की घोषणा की – फर्नांडो टोरेस
- 25 जून, 2019 को मॉरिटानिया का राष्ट्रपति किसे चुना गया – मोहम्मद ऑलद गजाउनी
- 25 जून, 2019 को अंतर्राष्ट्रीय ओलंम्पिक समिति ने औपचारिक रूप से अपना नया मुख्यालय कहाँ खोला है – स्विट्जरलैंड
- 25 जून, 2019 को रेड इंक का ‘जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर’ का अवार्ड किसने जीता – ट्रिब्यून न्यूज सर्विस की पत्रकार रचना खैरा
- 26 जून, 2019 को संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) का नया महानिदेशक किसे चुना गया – क्यू डोंग्यू (चीन)
- 26 जून, 2019 को जारी एकदिवसीय रैंकिंग में भारत किस स्थान पर पहुँच गया है – प्रथम
- 26 जून, 2019 को भारतीय तटरक्षक बल का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया है – के. नटराजन Top 200 Current Affairs Questions of June 2019
- 26 जून, 2019 को दक्षिण भारतीय फिल्मों की जानीमानी किस अभिनेत्री का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया – विजया निर्मला
- 26 जून, 2019 को किस थीम के साथ दूनियाभर में ‘अंतर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस’ मनाया गया – न्याय के लिए स्वास्थ्य, स्वास्थ्य के लिए न्याय
- 26 जून, 2019 को केन्द्र सरकार द्वारा इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) और देश की खुफिया एजेंसी रिसर्च एण्ड एनालेसिस विंग (रॉ) का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है – क्रमश: अरविंद कुमार एवं सामंत गोयल
- 27 जून, 2019 को बाम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र में आरक्षण को 16 प्रतिशत से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है – 12-13%
- 27 जून, 2019 को मणिपुर राज्य के राज्यपाल के रूप में किसने पद एवं गोपनियता की शपथ ली – पद्मनाभ बालकृष्ण आचार्य
- 27 जून, 2019 को सबसे तेज 20000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने का कीर्तिमान किसने बनाया – भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली
- 28 जून, 2019 को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर ने किसे डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान किया – पुलेला गोपीचंद
- 28 जून, 2019 को साऊदी अरब ने भारतीयों के लिए हज यात्रा के कोटे में कितना इजाफा कर दिया है – 30000 यात्री
- 28 जून, 2019 को रेलमंत्री पीयूष गोयल के द्वारा की गई घोषणानुसार रेलवे में कितने प्रतिशत पदों पर महिलाओं की भर्ती होगी – 50%
- 28 जून, 2019 को ‘मिस यूनिवर्स ऑस्ट्रेलिया’ का खिताब किसने जीता – भारतीय मूल की प्रिया सेराव Top 200 Current Affairs Questions of June 2019
- 28 से 29 जून, 2019 के बीच 14वें जी-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन कहाँ कियागया – ओसाका (जापान)
- 28 जून, 2019 को भारत ने विश्व बैंक के साथ टीबी उन्मूलन के लिए कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौतेपर हस्ताक्षर किए – 400
- 29 जून, 2019 को किस विषय के साथ ‘राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस’ मनाया गया – सतत विकास लक्ष्य
- 29 जून, 2019 को विम्बलडन के लिए क्वालीफाई करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी कौन बनी – अमेरिका की 15 साल की कोरी गौफ
- 29 जून, 2019 को की गई घोषणा अनुसार भारत के 20वें आइफा (IIFA) अवार्ड का आयोजन कहाँ किया जाएगा – नेपाल
- 30 जून, 2019 को किस राज्य ने 6 माह के लिए ‘आफ्सफा (AFSPA-Armed Forces Special Powers Act)’ को विस्तारित करने की घोषणा की है – नागालैण्ड राज्य
- 30 जून, 2019 को उत्तर कोरियाई क्षेत्र में कदम रखने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति कौन बने – डोनाल्ड ट्रंप
- 30 जून, 2019 को उत्तर प्रदेश सरकार ने कितनी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल किया – 17 जातियों
- 30 जून, 2019 को तमिलनाडु सरकार ने तितली के किस प्रजाति को राज्य तितली घोषित किया है – तमिल येओमेन
2019 के सभी महीनों की Current Affairs PDF यहां से Download करें
Join For Free PDF and Study Material
ये भी पढें –
- बर्ष 2018 में चर्चा में रही नवीनतम पुस्तके एवं उनके लेखक
- वर्ष 2018 में होने वाली प्रमुख राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय नियुक्तियां
- बर्ष 2018 में चर्चा में रहे महत्वपूर्ण शब्दों की Full Form
- करेंट अफेयर्स : कौन, क्या, कहाँ ?
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
- सभी GK Tricks यहां पढें
TAG – Top 200 Current Affairs Questions of June 2019 in Hindi, June 2019 Most Important Current affairs in hindi, Top Current Affairs June 2019 in Hindi
Nitin Sir aapke Study Material se hame bahut Help Milti he , me ek chote se gav se hoon jaha books and monthly magzine bagerah nahi mil pati he. ese me aapke dvara apni website par hamare liye itna accha content and PDF available karaya jata he jisse ham apni padhai kar pate he. aapko bahut bahut dhanyabaad, isi tarah mere jaise lakhon students ko aapki jaroorat he 🙂
शुक्रिया भाई 🙂 हम हमेशा आपके साथ हैं