Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे , ये सभी प्रश्न आने बाले Railway , SSC व Vyapam के सभी Exams और आने बाले सभी तरह के Exams के लिये बहुत ही उपयोगी हैं ! तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! 🙂 🙂
विज्ञान की प्रश्नोत्तरी से संबंधित ये हमारी 7th पोस्ट है , इसकी अन्य 6 पोस्ट हमारी बेबसाइट पर आ चुकी है , अगर आपने वो नहीं पढी है तो नीचे दी हुई लिंक पर Click करके आप उसे पढ सकते हैं ! व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा !
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) बिषय से संबंधित सभी प्रकार की PDF यहाँ से Download करें
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 1
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 2
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 3
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 4
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 5
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 6
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) – बार – बार पूंछे जाने बाले 500 महत्वपूर्ण Question and Answer
General Science Most Important Question and Answer
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
- यदि सरल लोलक की लंबाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्तकाल – 2% बढ़ जाएगा
- जब कोई वस्तु ऊपर से गिराई जाती है तो उसका भार – परिवर्तनशील होता है
- जब एक गैस के पात्र में दबाव बढ़ाया जाता है तो उसके द्रव्यमान पर क्या प्रभाव पड़ेगा – द्रव्यमान स्थिर रहेगा General Science For RRB Railway
- ऊंचाई बढ़ने से वायुमंडलीय दाब पर क्या प्रभाव पड़ता है – घटता है
- दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक – घटता है
- पानी से भरे एक बर्तन में बर्फ का एक टुकड़ा तैर रहा है , पूरी बर्फ पिघलने पर बर्तन का जल स्तर – अपरिवर्तित रहेगा
- एक लड़की झूला झूल रही है उसके पास एक अन्य लड़की आकर बैठ जाती है तो झूले का आवर्तकाल – अपरिवर्तित रहेगा General Science For RRB Railway
- एक कमरे में पंखा चल रहा है तो कमरे की वायु का ताप – बढ़ेगा
- कमरे में रखे रेफ्रिजरेटर का दरवाजा खोल दिया जाए तो कमरे का तापमान – बढ़ जाएगा
- किसी चुंबक को गर्म करने पर उसका चुंबकत्व – नष्ट हो जाएगा
- जब किसी वस्तु को धनावेशित किया जाता है तो वह – इलेक्ट्रॉन खोता है
- पृथ्वी तल से ऊपर या नीचे जाने पर गुरुत्वीय त्वरण का मान – घटता है
- यदि वस्तु की चाल आधी कर दी जाए तो गतिज ऊर्जा – एक चौथाई रह जाएगी
- भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाने पर गुरुत्वीय त्वरण का मान – बढ़ता है
- जब कांच की छड़ को रेशम से रगड़ा जाता है तो छड़ – धनावेशित हो जाती है
- यदि पृथ्वी पर वायुमंडल ना होता तो दिन की अवधि – कम होती
- झरने में जब जल ऊंचाई से गिरता है तो उसका ताप – बढ़ जाता है
- लोहे में जंग लगने पर उसका भार – बढ़ जाता है
- रॉकेट किस सिद्धांत पर कार्य करता है – संवेग संरक्षण के सिद्धांत पर
- उत्प्लावकता से संबंधित वैज्ञानिक है – आर्किमिडीज़ General Science For RRB Railway
- किसी ध्वनि स्रोत की आवृत्ति में होने वाले उतार-चढ़ाव क्या कहलाता है – डॉप्लर प्रभाव
- द्रव्यमान ऊर्जा संबंध किसका निष्कर्ष है – सापेक्षता का सामान्य सिद्धांत
- “पृथ्वी तथा अन्य ग्रह सूर्य के चक्कर लगाते है” किसका कथन है – कॉपरनिकस का
- ग्रहों के गति का नियम किसने प्रतिपादित किया – केपलर
- तारों व सूर्य की ऊर्जा का स्त्रोत क्या है – नाभिकीय संलयन
- लॉ ऑफ फ्लोटिंग सिद्धांत की खोज किसने की – आर्कमिडीज ने
- पौधों में भी जीवन होता है को किसने बनवाया था – जे.सी. बोस ने
- स्याही सोखता किस सिद्धांत पर कार्य करता है – पृष्ठ तनाव
- आइंस्टीन को नोबेल पुरस्कार किसलिए मिला था – प्रकाश विद्युत प्रभाव की व्याख्या करने के लिए General Science For RRB Railway
- क्वार्ट्ज घड़िया किस सिद्धांत के अनुसार कार्य करती है – दाव विद्युत प्रभाब
- विद्युत मोटर किस सिद्धांत के अनुसार कार्य करती है – फैराडे के नियम के अनुसार
- लेजर किस सिद्धांत पर कार्य करती है – विकिरण का उद्दीपित उत्सर्जन
- परमाणु घड़ी किस प्रभाव के अंतर्गत कार्य करती – पीजोइलेक्ट्रिक प्रभाव
- लेंज का नियम किससे संबंधित है – ऊर्जा संरक्षण से
- पृथ्वी की आयु ज्ञात करने में प्रयोग होता है – यूरेनियम डेटिंग पद्धति का
- जीवाश्म व पेड़ पौधों की आयु ज्ञात करने में प्रयोग की जाती है – कार्बन डेटिंग पद्धति
- “किसी चालक के सिरों के बीच विभवांतर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है” यह नियम है – ओम का नियम
- नेचुरल सिलेक्शन का सिद्धांत किसने दिया – डार्विन
- आनुवंशिकता के जनक कौन है – ग्रेगर मेंडल
- हीमोफीलिया किस प्रकार का रोग है – अनुवांशिक
- जीन शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया – जोहानसन ने
- गैमीट की शुद्धता का नियम किसने प्रतिपादित किया – मेंडल ने
- सहजीविता का उदाहरण है – लाइकेन
- जीन किससे बनी होती है – DNA से General Science For RRB Railway
- ऊर्जा का पिरामिड होता है – हमेशा सीधा
- DNA की क्रियात्मक इकाई है – जीन
- प्रयोगशाला में सर्वप्रथम डीएनए का संश्लेषण किसने किया था – डॉ हरगोविंद खुराना ने
- संपूर्ण जेनेटिक कोड का पता किसने लगाया – हरगोविंद खुराना ने
- हरगोविंद खुराना को जेनेटिक कोड का पता लगाने के लिए नोबेल पुरस्कार कब मिला – 1968 में
- गुणसूत्रों में पाए जाने वाले आनुवंशिकी पदार्थ को क्या कहते हैं – जीनोम
- आनुवंशिक रोग वर्णांधता में रोगी किस रंग का पहचान नहीं कर पाता – लाल और हरा
- लाइकेन सूचक होते हैं – वायु प्रदूषण के
- डीएनए का डबल हेलिक्स मॉडल किसने दिया – वाटसन एवं क्रिक ने
- जीन अवस्थित होते हैं – गुणसूत्रों में General Science For RRB Railway
- विकास का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया – चार्ल्स डार्विन ने
- हृदय का पहला प्रतिस्थापन किसके द्वारा किया गया – डॉ क्रिस्चियन बर्नाड
- सर सी वी रमन को भौतिकी का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था – 1930 में
- पानी का घनत्व अधिकतम होता है – 4 डिग्री सेल्सियस पर
- सूर्य के प्रकाश को धरती की सतह तक पहुंचने में लगने वाला समय है – लगभग 8 मिनट
- दाढ़ी बनाने के लिए कौन सा दर्पण काम में आता है – अवतल दर्पण
- ध्वनि का वेग सर्वाधिक होता है – ठोस मे
- बिजली के बल्ब में किस गैस का प्रयोग होता है – अक्रिय गैसों का
- एक अश्व शक्ति समान है – 746 वाट के
- उपग्रह मे से अंतरिक्ष यात्री को आकाश का रंग कैसा दिखाई पड़ता है – काला
- बल का SI मात्रक क्या है – न्यूटन General Science For RRB Railway
- आंख के किस भाग पर वस्तु का प्रतिबिंब बनता है – दृष्टिपटल
- थर्मामीटर में पारे का प्रयोग क्यों किया जाता है – यह ताप के कारण अधिक फैलता है
- साधारणता उपयोग होने वाली बिजली के बल्ब में कौन सी गैस भरी जाती है – निऑन
- एक वस्तु का जड़त्व किस पर निर्भर करता है – द्रव्यमान पर
- स्टेनलेस स्टील मिश्र धातु है – लोहा और क्रोमियम की
- पानी में चीनी का घुलना किस प्रकार के परिवर्तन का उदाहरण है – भौतिक परिवर्तन
- नींबू खट्टा किस कारण होता है – साइट्रिक अम्ल के कारण
- वायु क्या है – मिश्रण
- हंसाने वाली गैस कौन सी है – नाइट्रस ऑक्साइड
- जल की स्थाई कठोरता का कारण है – केल्सियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड और सल्फेट
- परमाणु के नाभिक में कौनसे कण होते हैं – प्रोटॉन एंड न्यूट्रॉन
- शुष्क बर्फ है – ठोस कार्बन डाइऑक्साइड
- स्टील को कठोरता प्रदान करने के लिए बढ़ाई जाती है – क्रोमियम की मात्रा
- वाहनों से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यता है – कार्बन मोनोऑक्साइड
- ठोस कपूर से कपूर वाष्प बनने की प्रक्रिया को कहती है – उर्ध्वपातन
- खाना बनाने में प्रयोग की जाने वाली गैस मुख्यता है – मीथेन
- सबसे कठोर पदार्थ है – हीरा
- किस पदार्थ का प्रयोग खाने की वस्तुओं के परिरक्षण में होता है – सोडियम बेंजोएट
- बॉक्साइट किसका अयस्क है – एलुमिनियम का
- लोहे को इस्पात में बदलने के लिए कौन सी धातु मिलाई जाती है – निकेल
- फिटकरी गंदे पानी को शुद्ध करती है – स्कंदन द्वारा
- कौन सी धातु तरल अवस्था में पाई जाती है – पारा General Science For RRB Railway
- बायोगैस का प्रमुख अवयव है – मीथेन
- वातावरण में पाई जाने वाली सबसे प्रमुख गैस कौन सी है – नाइट्रोजन
- प्रकृति में कार्बन का विशुद्ध रूप है – हीरा
- सूर्य से उत्सर्जित पराबैंगनी किरणों को कौन सी गैस रोकती है – ओजोन
- द्रवित पेट्रोलियम गैस कौन सी है – ब्यूटेन
- कच्चे फलों को पकाने के लिए उपयोग में आने वाली गैस है – ऐसीटिलीन
विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण ट्रिक्स –
- GK Trick – इलेक्ट्रान , प्रोटोन व न्युट्रान के खोजकर्ता
- GK Trick – S. I. पद्धति के मूल मात्रक
- GK Trick – कवक से होने वाले प्रमुख रोग (Diseases Caused By Fungus)
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – General Science Most Important Questions and Answer in Hindi , General Science Questions for Competitive Exams PDF , General Science MCQ Questions with Answers , General Science Quiz Questions with Answers PDF , General Science in Hindi For SSC , Science GK in Hindi Objective , General Science in Hindi Online Test , Vyapam Previous Year Paper Labour Inspector , Vyapam Science Question , General Science Questions For SSC Exams in Hindi , General Science Question and Answer For Vyapam Exams , Samanya Vigyan Question Answer in Hindi for Vyapam , General Science Questions For RRB Railway Exams , General Science PDF For RRB Group D , General Science in Hindi For SSC RRB , General Science Questions for Competitive Exams PDF , Objective Questions Science in Hindi , General Science Book , Lucent General Science PDF, General Science Questions in Hindi , General Science Most Important Question and Answer For RRB Railway , RRB General Science in Hindi , General Science Objective Questions and Answers in Hindi , General Science For RRB ALP PDF , General Science For RRB Railway