Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे !
ये सभी प्रश्न आने बाले Railway भर्ती के पिछ्ले Exams में पूंछे जा चुके हैं और आंगे आने बाले 2019 के रेलबे के Exams जैसे RRB NTPC, RRB Group D, RRB ALP आदि में पूंछे जाने की पूरी संभाबना है , तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये !
रेलबे के Previous Year के Science के Question से संबंधित यह हमारा 11th पार्ट है इसके 10 पार्ट पहले से हमारी बेबसाइट पर आ चुका है जिसे आप पढ सकते हैं ! व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा !!
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
Railway RRB Exam 2019 से संबंधित अन्य पोस्ट –
- RRB NTPC 2019 Syllabus, Exam Pattern, Previous Year Paper, Practise Set and Other Study Material PDF
- रेलबे भर्ती परीक्षा – 2019 RRB ALP (Assistant Loco Pilot) Model Question Paper PDF in Hindi
- रेलबे भर्ती परीक्षा – 2019 RRB Group D Mock Test PDF in Hindi Free Download
- भारतीय रेलवे सामान्य ज्ञान – Most Important For Railway RRB – 2019 Group – D and ALP Exams
Science in Hindi For SSC
- एक अश्व–शक्ति बराबर होता हैं – 746 वाट के
- यूरिया में नाइट्रोजन होती हैं – 46
- DNA संबंधित हैं – गुणसूत्र से
- भारत के सुपर कम्प्यूटर का नाम हैं – परम
- DOS का विस्तृत रूप हैं – Disk Operating System
- भू-पर्पटी में दूसरी बहुलता से पाई जाने वाली धातु हैं – लोहा
- एक आवर्धक लेंस में होता हैं – उतल लेंस
- कम्प्यूटर में RAM है – नॉन वोलेटाइल मेमोरी
- http://www.rediff.com हैं – वेबसाइट
- ऑनलाइन प्रोसेसिंग क्या हैं – समय पर कम्प्यूटर प्रोसेसिंग डाटा
- psharma@yahoo.com हैं – e-mail एड्रेस
- संतुलित भोजन में होता हैं – सूक्ष्म एवं व्यापक पोषण
- प्राइमरी स्टोरेज यूनिट निम्न रूप में भी संकेतिक होती हैं – मेन मेमोरी, प्राइमरी मेमोरी
- हीरा हैं – शुद्ध कार्बन का क्रिस्टल
- प्रयोगशाला उपकरणों को बनाने के लिए किस कांच का प्रयोग होता हैं – पाइरेक्स कांच
- घर्षणरोधी बेयरिंग हैं – पद स्थल बेयरिंग
- पेट्रोल इंजन की तुलना में डीजल इंजन ….. होता हैं – कम दक्ष
- परमाणु का रासायनिक गुणधर्म निर्धारित होता हैं – परमाणु क्रमांक द्वारा
- किसने क्वान्टम सिद्धांत की संकल्पना को प्रतिपादित किया था – मैक्स प्लैंक ने
- ध्वनि तरंगे यात्रा नहीं कर सकती – निर्वात में
- सेक्सटैंट प्रयुक्त होता हैं – दूरवर्ती वस्तुओं की ऊँचाई जानने में
- बरनॉली प्रमेय किसके सरंक्षण के बारे में बताता हैं – ऊर्जा
- प्रतिक्रिया टरबाइन का उपयोग होता हैं – उच्च दाबोच्चता और निम्न निस्सरण में
- भाप का अति तापन किया जाता हैं – अचर दाब पर
- समतल दर्पण की नाभिकीय लम्बाई होती हैं – अनन्त
- दियासलाई के शीर्ष में होता हैं – लाल फॉस्फोरस
- कार्बनिक यौगिक में सामान्यत: पाया जाता हैं – समन्वयी बंधकता
- मैग्नेटाइट एक अयस्क हैं – लोहा का
- एक अधातु जो ताप एवं विदुत का सुचालक हैं – ग्रेफाइट
- कॉपर सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल से गर्म करने पर प्रतिक्रिया करके कौन-सा गैस देगा – H₂
- प्रतिरोधक बेल्डिंग में इलेक्ट्रोड वस्तु बनाई जाती हैं – कॉपर का
- रेफ्रिजरेटर हैं एक – पश्चगामी कार्यरत ताप इंजन
- ताप-वैदुत युग्म किस पर कार्य करते हैं – थॉमसन प्रभाव
- छड़ चुम्बक का अधिकतम चुम्बकत्व होता हैं – दोनों सिरों अर्थात् ध्रुवों पर
- अधिकतर नाभिकीय रिएक्टर उपयोग होता हैं – नाभिकीय विखंडन
- स्थैतिक घर्षण – दो सतहों के बीच के संपर्क क्षेत्र पर निर्भर करता हैं
- मैनोमीटर किसे मापने के लिए प्रयुक्त होता हैं – पौधों का मूल दाब एवं गैसों का दाब
- चिमटा सामान्यता बना होता हैं – मिडियम कार्बन स्टील का
- स्पार्क प्लग में प्रयुक्त होने वाला कुचालक वस्तु हैं – पोरसीलिन
- प्रोटॅान की खोज किसने किया था – गोल्डस्टीन ने
- आदर्श गैस का स्थिति समीकरण हैं – PV=nRT
- टरबाइन के लिए प्रयुक्त बियरिंग किस टाईप का होता हैं – नीडिल बियरिंग
- कास्ट आयरन हैं – आसानी से बेल्डिंग होने वाला
- कौन-सी जांच एक बच्चे के पिता का निर्धारण करता हैं – DNA फिगंर प्रिंटिग
- केन्द्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी अनुसंधान संस्थान कहां स्थित हैं – लखनऊ में
- मानव शरीर में उरोस्थि कहां पाया जाता हैं – जांघ में
- भूमि में अपमार्जन में योगदान देने वाली जीव कौन-सा हैं – केंचुआ
- पृथ्वी का कोर किस रूप में हैं – पिघला द्रव्यमान
- सूर्य में कौन-सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में रहता हैं – हाइड्रोजन
- आंधी के आगमन के पूर्व बैरोमीटर में पारा स्तर – सामान्य स्तर से नीचे जाएगा
- वायुमंडल के बाह्रातम परत को कहा जाता हैं – एक्जोस्फिेयर
- परम-1000 क्या हैं – भारत द्वारा विकसित सुपर कंम्यूटर
- मानव श्रीर के किस भाग में पायरिया रोग लगता हैं – दांत और मसूड़ा
- जस्ते से लेपित लोहा क्या कहलाता हैं – जस्तेदार लोहा
- ऐसीटिलीन का IUPAC नाम हैं – एथाइन
- ‘लुनर कास्टिक’ अयस्क हैं – सिल्वर का
- तारों तथा सूर्य की ऊर्जा का स्त्रोत हैं – नाभिकीय संलयन
- प्रकाश संश्लेषण का प्रथम स्थिर यौगिक हैं – ग्लूकोज
- सबसे हल्का तत्व हैं – हाइड्रोजन
- दाब बढ़ने से द्रव का क्वथनांक – बढ़ता हैं
- पृथ्वी के चुम्बकीय ध्रुव पर नति कोण होता हैं – 90⁰
- पटाखों और बारूद में पीला रंग का कारण हैं – सोडियम नाइट्रेट
- रेडियों तरंग की चाल होती हैं – 3 10⁸ m/s
- सोल्डर मिश्रधातु हैं – Sn+pb का
- प्रकाश की तरंगे होती हैं – अनुप्रस्थ
- बॉक्साइट अयस्क है – एल्युमीनियम का
- समुद्र तल पर वायुमंडलीय दाब हैं – 760 mm Hg
- क्षय रोग से प्रभावित होता हैं – फेफड़ा
- द्रवीकृत पेट्रोलियम का रासायनिक नाम हैं – ब्यूटेन
- मैग्नेटाइट का रासायनिक सूत्र हैं – Fe₃O₄
- हार्मोन, शरीर में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते हैं – लाल रक्त कणिकाओं द्वारा
- मानव शरीर का मास्टर ग्रंथि है – पिट्यूटरी
- रेखीय संवेग संरक्षण बराबर होता हैं – नयूटन के तृतीय गति नियम से
- पेट्रोलियम की गुणवता का मात्रक होता हैं – ऑक्टेन
- पेट्रोलियम में प्रदूषण जांच के लिए उसमें जांच की जाती हैं – सीसा एवं कार्बन के कण की
- मानव शरीर में प्राकृतिक रूप से नहीं पाया जाता हैं – सीसा तत्व
- संचायक बैटरी में इस्तेमाल की जाती हैं – सीसा
- सूर्य के सबसे निकटतम का ग्रह हैं – बुध
- विदुत क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक हैं – नयूटन प्रति कूलाम्ब
- आकाश नीला दिखाई देता हैं – प्रकीर्णन के कारण
- ऐनेरायड बैरोमीटर में होता हैं – पारा
- बार इकाई हैं – दाब की
- सबसे जटिल कार्बनिक पदार्थ होता हैं – प्रोटीन
- निकट दृष्टि दोष दूर करने के लिए प्रयोग होता हैं – अवतल लेंस का
- पारे का स्त्रोत हैं – सिनेबार
- कास्टिक सोडा का रासायनिक नाम हैं – सोडियम हाइड्रॉक्साइड
- लाल रक्ताणु कहां बनते हैं – अस्थिमज्जा में
- दंत एवं अस्थि के मुख्य अकार्बनिक संघटक हैं – कैल्शियम
- ऑपरेशन फ्लड संबंधित हैं – दूध उद्योग से
- जूट में सड़न प्रक्रिया किस प्रकार की हैं – भौतिक-रासायनिक
- पारिस्थितिक यंत्र के दो अवयव हैं – जैवीय एवं अजैवीय
- विदुत एवं चुम्बकीय बलों की तुलना में गुरूत्वाकर्षण होता हैं – काफी कमजोर
- दाद किसके कारण होता हैं – कवक के
- बी.सी.जी. प्रतिरोधक है – यक्ष्मा (ट्यूबर कुलोसिस का)
- बांया हाथ नियम में अंगूठा प्रस्तुत करता हैं – चुम्बकीय क्षेत्र को
- जब पानी जमता है तो उसका – घनत्व घट जाता हैं
- घेंघा रोग होता हैं – आयोडिन की कमी से
- रबड़, इस्पात, सोना तथा एल्यूमिनियम में सबसे प्रत्यास्थ हैं – इस्पात
- उष्मा का मात्रक कैलोरी बराबर होता हैं – 4.18 के
- रेल बने होते हैं के – मृदु इस्पात के
- ‘क्रॉस लिंक्ड पॉलिमर’ का एक उदाहरण है – पॉलिथीन
- लाल, नीला, बैंगनी तथा हरा में तरंगदैर्ध्य सबसे कम होता हैं – बैंगनी रंग का
- बहुत कम दूर मापने के लिए उपयोग किया जाता हैं – डयन गेज का
- पीतल मिश्रण हैं – तांबा तथा जस्ता का
- कार्बन के दो अपरूप हैं – हीरा और ग्रेफाइट
- सोडा वाटर बनाने के लिए किस गैस का प्रयोग किया जाता हैं – CO₂
- भारतीय रेलवे में रेल सेक्शन का पहला नमूना था – बुल हैडेड
- किस प्रकार की मिट्टी में पानी धारण करने की क्षमता अधिक होती हैं – काली
- हवा का वाष्प घनत्व होता हैं – 14.4
- अति तापन किया जाता हैं – स्थिर दाब पर
- पेन्सिलिन का आविष्कार किया था – एलेक्जेंडर फ्लेमिंग ने
- डी.सी. जेनरेटर का आर्मेचर कोर सामान्यत: बनाया जाता हैं – सिलिकॉन स्टील से
- डायोड का वह भाग जो इलेक्ट्रानों को फैलाता है क्या कहलाता हैं – एनोड
- कोयला, जैव मात्रा, पेट्रोल तथा लकड़ी में से ऊर्जा का नवीनकरणीय स्त्रोत हैं – तांबा की
- सोडा वाटर में कौन-सा अम्ल होता हैं – कार्बोनिक अम्ल
- अमोनिया का क्वथनांक होता हैं – (-33.3 )
- प्रेट्रोल की ज्वलन गुणवता बढ़ाई जाती हैं – ऑक्टेन संख्या के
- पृष्ठीय तनाव का आयाम हैं – Mˉ¹L⁰Tˉ²
- कोर का लेमिनेशन सामान्यत: बना होता हैं – सिलिकॉन स्टील का
- विदुत चुम्बकीय क्षेत्र की इकाई हैं – न्यूटन प्रति एम्पीयर मीटर
- पृथ्वी का औसत घनत्व होता हैं – 51 g/cm³
- खाना पचाने में किस अम्ल का प्रयोग किया जाता हैं। – HCL
- उड़ते वायुयान की ऊॅंचाई मापने के लिए प्रयुक्त उपकरण हैं – अल्टीमीटर
- किस मिट्टी में सिलिका एवं आयरन की मात्रा अधिक होती हैं – लाल
- पृथ्वी की आतंरिक क्रोड बनता हैं – निकेल एवं लोहा का
- रक्त चाप के परीक्षण के लिए प्रयोग होता हैं – स्फिग्मोमैनोमीटर का
- प्याज परिवर्तित रूप हैं – तना का
- शरीर का वजन अधिकतम होता हैं – ध्रुवों पर
- इन्द्रधनुष बनता हैं – प्रकाश के पूर्ण आंतरिक परावर्तन से
- सूर्य के परित: अपनी कक्षा में हैली के धूमकेतु का पथ होता हैं – परवलीय
- गोबर गैस का मुख्य घटक हैं – मिथेन
- मलेरिया रोग प्रभावित करता हैं – प्लीहा को
- आयोडीन की कमी से होता हैं – घेंघा रोग
- अधिकतर पोषक तत्व रक्त में अवशोषित किए जाते हैं – बड़ी आंत से
- मधुमेह होता हैं – इन्सुलिन की कमी से
- प्रकाश संश्लेषण में प्रकाश परिवर्तित हो जाता हैं – रासायनिक ऊर्जा में
- समुद्र की गहराई मापी जाती हैं – फैदम में
- कैमरा का फिल्म मानव नेत्र में कार्य करता हैं – रेटिना के अनुरूप
- बंद कमरे में चलते हुए रेफ्रीजरेटर का दरवाजा खुला छोड़ दिया जाए, तो कमरा का ताप – बढ़ जाएगा
- पक्का आम में पाया जाता हैं – विटामिन-A तथा C
- श्वसन में कार्बोहाइड्रेट विखंडित हो जाता हैं – CO₂ और जल में
- क्लोंनिग पद संबंधित है – जनन विज्ञान से
- पाचित खाना अवशोषित किया जाता हैं – क्षुदांत द्वारा
- कठोर जल का उपयोग हो सकता हैं – कागज उद्योग में
Click Here to Subscribe Our Youtube Channel
Other PDF Notes –
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – Railway Science Question in Hindi , General Science PDF For RRB in Hindi , RRB General Science Questions PDF , Previous Year Science Question For RRB Railway , Railway Group D Science Question in Hindi , General Science Questions For Railway Exams in Hindi , General Science in Hindi For RRB , General Science Notes For Competitive Exams PDF in Hindi , Science in Hindi For SSC