July 2019 Most Important Current Affairs in Hindi
नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी
दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2019 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !
इस पोस्ट में हम आपको July 2019 की महत्वपूर्ण Current Affairs के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , व इस पोस्ट की PDF भी आपको जल्द ही उपलब्ध कराई जायेगी ! तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !
सभी PDF एक ही Post में यहां से Download करें
July 2019 Most Important Current Affairs in Hindi
- 1 जुलाई, 2019 को भारतीय रिजर्व बैंक का डिप्टी गवर्नर किसे नियुक्त किया गया – एन. एस. विश्वनाथन
- 1 जुलाई, 2019 को सात महाद्वीपों के सबसे ऊँचे पर्वतों पर चढ़ाई करने वाली प्रथम आईपीएस अधिकारी कौन बनी – अर्पणा कुमार
- 1 जुलाई, 2019 को भारत में कौन-सा दिवस मनाया गया – राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस / जीएसटी दिवस
- 1 जुलाई, 2019 से किन दो देशों के बीच संयुक्त वायु सेना अभ्यास ‘गरूड़-6’ आरंभ हुआ – भारत और फ्रांस
- 2 जुलाई, 2019 को किस बॉलीबुड अभिनेत्री ने धार्मिक कारणों का हवाला देते हुए एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया – ज़ायरा वसीम
- 2 जुलाई, 2019 को वर्ल्ड बॉक्सिंग कौंसिल (WBC) एशिया सिल्वर वेल्टरवेट चैम्पियन का खिताब किसने जीता – वैभव यादव (भारतीय)
- 2 जुलाई, 2019 को नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) का मैनेजिंग डायरेक्टर किसे नियुक्त किया गया – शारदा कुमार होटा
- 2 जुलाई, 2019 को किस राज्य सरकार ने किसानों के लिए नि:शुल्क फसल बीमा योजना लॉन्च की – पश्चिम बंगाल सरकार
- 2 जुलाई, 2019 को संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबूधावी में अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा गठबंधन के पहले संयुक्त सुरक्षा का आरंभ हुआ, इस अभ्यास को क्या नाम दिया गया – ISALEX-19
- 3 जुलाई, 2019 को IBSF स्नूकर विश्व कप 2019 का विजेता कौन बना – पाकिस्तान (उपविजेता – भारत)
- 3 जुलाई, 2019 को राज्यसभा ने जम्मू-कश्मीर में कितने महीने के लिए राष्ट्रपति शासन बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है – 6 महिने
- 3 जुलाई, 2019 को भारतीय क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर के किस बल्लेबाज ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया – अंबाती रायुडू
- 3 जुलाई, 2019 को विश्वकप क्रिकेट में 500 रन और 10 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर कौन बने – शाकिब अल हसन (बांग्लादेश)
- 3 जुलाई, 2019 को माइक्रोफाइनेंस इंस्टिच्यूशन नेटवर्क (MFIN) का चेयरमैन किसे नियुक्त किया गया – मनोज कुमार नाम्बियार
- 4 जुलाई, 2019 को गृह मंत्रालय द्वारा पुलिस स्टेशनों की रैंकिंग में भारत के किस जिले में स्थित पुलिस स्टेशन को पहला स्थान मिला – राजस्थान के बीकानेर जिले के कालू पुलिस थाने को
- 4 जुलाई, 2019 को पेश आर्थिक समीक्षा 2019 के अनुसार वित्त वर्ष 2025 तक 5 लाख करोड़ (ट्रिलियन) डॉलर की इकोनॉमी बनने के लिए भारत को प्रतिवर्ष कितना प्रतिशत ग्रोथ हासिल करनी होगी – 7 प्रतिशत
- 4 जुलाई, 2019 को आर्थिक समीक्षा 2019 के घोषणा के दौरान पवन ऊर्जा में भारत को कौन से स्थान पर बताया गया है – चौथे
- 4 जुलाई, 2019 को पेश आर्थिक समीक्षा 2019 के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत कितने प्रतिशत लोगों की शौचालयों तक पहुँच सुनिश्चित की गई है – 93.1 प्रतिशत
- 5 जुलाई, 2019 को पेश आम बजट 2019-20 में किस योजना के जरिए देश में करीब 100 नए क्लस्टर बनाने की घोषणा की गई है – स्फूर्ति
- 5 जुलाई, 2019 को पेश आम बजट 2019-20 में रक्षा क्षेत्र के लिए कितना आवंटन किया गया है – 3.19 लाख करोड़ रूपये
- 5 जुलाई, 2019 को पेश आम बजट 2019-20 के अनुसार एक साल में 1 करोड़ रूपये से अधिक नकद राशि निकालने पर कितना प्रतिशत TDS लगेगा – 2 प्रतिशत
- 6 जुलाई, 2019 को PUBG Mobile गेम को बैन करने वाला पांचवाँ देश कौन बना – जॉर्डन
- 6 जुलाई, 2019 को विश्व धरोहर सूची में कौन-सा शहर शामिल हुआ – जयपुर
- 6 जुलाई, 2019 को जारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स-2019 में भारत किस स्थान पर है – 86वें स्थान
- 6 जुलाई, 2019 को नारद सम्मान-2019 से किसे सम्मानित किया गया – अच्युतानंद साहू
- 7 जुलाई, 2019 को फीफा महिला वर्ल्ड कप 2019 किसने जीता – यूएसए ने नीदरलैंड को हराकर
- 7 जुलाई, 2019 को वार्षिक ‘बोनालु उत्सव’ की शुरूआत किस राज्य में हुई – तेलंगाना
- 7 जुलाई, 2019 को नौवी बार कोपा अमेरिका का खिताब किसने जीता – ब्राजील ने पेरू को हराकर
- 8 जुलाई, 2019 को ओडिशा सरकार ने आर्थिक संकट से जुझ रहे राज्य के पद्म पुरस्कार विजेताओं को प्रत्येक माह कितने रूपये देने का फैसला किया है – 10000 रूपये
- 9 जुलाई, 2019 को किसने 30वें समर यूनिवर्सिटी गेम्स में 100 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया – दूती चंद
- 9 जुलाई, 2019 को बुकियान फिल्म फेस्टिवल में नेटवर्क फॉर प्रोमोशन ऑफ एशियन सिनेमा का पुरस्कार किस फिल्म ने जीता – गली बॉय
- 9 जुलाई, 2019 को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख के रूप में किसे नामित किया गया – राहुल द्रविड़
- 9 जुलाई, 2019 को विश्वकप 2019 में सर्वाधिक मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज कौन बने – जसप्रीत बुमराह
- 10 जुलाई, 2019 को BSNL का सीएमडी किसे नियुक्त किया गया – पी. के. पुरवार
- 10 जुलाई, 2019 को नगर विमानन निदेशालय (DGCA) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया – अरूण कुमार
- 11 जुलाई, 2019 को दक्षिण के प्रसिद्ध किस अभिनेता का निधन हो गया – अमित पुरोहित
- 11 जुलाई, 2019 को विश्व भर में कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्व जनसंख्या दिवस
- 12 जुलाई, 2019 को 19वे राष्ट्रमंडल विदेश मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित किया गया – लंदन
- 12 जुलाई, 2019 को विश्व बैंक का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य वित्तीय अधिकारी किसे नियुक्त किया गया है – अंशुला कांत (भारतीय)
- 13 जुलाई, 2019 को विंबलडन के पुरूष तथा एकल महिला का खिताब किसने जीता – क्रमश: नोवाक जोकोविच (सर्बिया) तथा सीमोना हालेप (रोमानिया)
- 14 जुलाई, 2019 को ‘प्लेयर ऑफ द वर्ल्ड कप’ खिताब जीतने वाले दूसरे कप्तान कौन बने – केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड)
- 14 जुलाई, 2019 को क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के फायनल मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ किसे प्रदान किया गया – बेन स्टोक्स (इंग्लैंड)
- 15 जुलाई, 2019 को यूएस क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच किसे नियुक्त किया गया है – किरण मोरे
- 15 जुलाई, 2019 को संयुक्त राष्ट्र द्वारा कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्व युवा कौशल दिवस
- 15 जुलाई, 2019 को हिमाचल प्रदेश का राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है – कलराज मिश्रा
- 16 जुलाई, 2019 को बिहार सरकार ने ऋतिक रोशन अभिनीत किस फिल्म को टैक्स-फ्री करने की घोषणा की – सुपर-30
- 16 जुलाई, 2019 को पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर के लिए रोजाना कितने तीर्थयात्रियों को बिना वीजा आवागमन पर सहमति जताई है – 5000
- 17 जुलाई, 2019 को पूरे विश्व में कौन-सा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस
- 17 जुलाई, 2019 को चीन ने श्रीलंका को उपहार में कौन-सा युद्धपोत दिया – P625
- 17 जुलाई, 2019 को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने क्रिस्टीन लेगार्ड के इस्तीफा के बाद अपना अंतरिम प्रमुख किसे चुना है – अमेरिकी अर्थशास्त्री डेविड लिप्टन
- 17 जुलाई, 2019 को संगीत नाटक अकादमी द्वारा किसको वर्ष 2018 के लिए संगीत नाटक अकादमी फैलोशिप के लिए चुना गया है – सोनल मान सिंह
- 17 जुलाई, 2019 को पश्चिम बंगाल में सवर्ण गरीबों के लिए कितना प्रतिशत आरक्षण की घोषण की गई – 10 प्रतिशत
- 18 जुलाई, 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने किस क्रिकेट बोर्ड को सरकारी हस्तक्षेप खत्म करन में नाकामी के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है – जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड
- 18 जुलाई, 2019 को तमिलनाडु सरकार ने किन दो नए जिलों को बनाने की घोषणा की – क्रमश: तेनकासी और चेंगलपेट
- 18 जुलाई, 2019 को महाराष्ट्र सरकार ने सैन्य ऑपरेशन और युद्ध में शहीद होने वाले सुरक्षा बनों और सेना के जवानों के परिवारों को आर्थिक सहायता में दी जाने वाली राशि को 25 लाख से बढ़ाकर कितना कर दिया है – 1 करोड़ रूपये
- 18 जुलाई, 2019 को विश्वभर में कौन-सा दिवस मनाया गया – नेल्सन मंडेला दिवस
- 18 जुलाई, 2019 को ADB ने वित्त वर्ष 2020 के लिए भारत की GDP वृद्धि दर को 2% से घटाकर कितना कर दिया है – 7%
- 18 जुलाई, 2019 को यूरोपीय संघ आयोग का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है – उर्सुला बॉन डेर लेयेन (जमर्नी)
- 18 जुलाई, 2019 को ताबोर एथलेटिक्स में किसने स्वर्ण पदक जीता – हिमा दास
- 19 जुलाई, 2019 को ISSF जूनियर विश्व कप में पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में किसने स्वर्ण पदक जीता – सरबजोत सिंह
- 19 जुलाई, 2019 को ICC हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले छठे भारतीय कौन बने – सचिन तेंदुलकर
- 20 जुलाई, 2019 को हिमा दास ने चेक गणराज्य में नावे मेस्टो नाड मेटुजी ग्रां प्री में महिलाओं की कितने मीटर स्पर्धा में पहला स्थान हासिल किया – 400 मीटर
- 20 जुलाई, 2019 को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ एथलेटिक्स फेडरेशन के वेटरन पिन अवार्ड के लिए किसे नामित किया गया है – पूर्व एथलीट Most Important Current Affairs in Hindi
- 20 जुलाई, 2019 को पनामा में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है – उपेन्द्र सिंह रावत
- 20 जुलाई, 2019 को इजरायल में भारत का राजदूत किसे नियुक्त किया गया है – संजीव कुमार सिंगला
- 20 जुलाई, 2019 को दिल्ली के किस पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता का निधन हो गया – शीला दीक्षित
- 21 जुलाई, 2019 को एलजेपी सांसद रामचंद्र पासवान का निधन हो गया, वे कहाँ से वर्तमान सांसद थे – समस्तीपुर
- 21 जुलाई, 2019 को राष्ट्रमंडल टेबल टेनिस महासंघ का अध्यक्ष किसे चुना गया है – विवेक कोहली
- 21 जुलाई, 2019 को अस्ताना में आयोजित प्रेसीडेंट कप मुक्केबाजी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने – शिवा थापा
- 21 जुलाई, 2019 को ‘मिस्टर साउथ एशिया’ का खिताब किसने जीता – रविंदर कुमार मलिक (भारतीय)
- 22 जुलाई, 2019 को किस शक्तिशाली रॉकेट से मिशन चन्द्रयान-2 लॉन्च किया गया – GSLV मार्क-3
- 22 जुलाई, 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के संयुक्त सचिव किसे नियुक्त किया गया है – अजय भादू
- 22 जुलाई, 2019 को ओडिशा के कटक में आयोजित 21वीं कॉमनवेल्थ टेबल टेनिस चैम्पियनशिप के फायनल में भारतीय पुरूष एवं महिला टीम ने किसे हराकर खिताब जीता – इंगलैंड को हराकर
- 22 जुलाई, 2019 को रॉयल पोर्ट्रश में किसने अपने पहले गोल्फ खिताब के साथ ब्रिटिश ओपन में जीत हासिल की – शेन लोरी (आइरिस)
- 23 जुलाई, 2019 को ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है – बोरिस जॉनसन
- 23 जुलाई, 2019 को मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों में ओबीसी आरक्षण 14 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना किया गया – 27 प्रतिशत
- 23 जुलाई, 2019 को आईसीसी द्वारा जारी की गई टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर कौन है – विराट कोहली Most Important Current Affairs in Hindi
- 23 जुलाई, 2019 को संगीत कलानिधि पुरस्कार-2019 के लिए किसे चुना गया है – गायिका एम. सौम्या
- 23 जुलाई, 2019 को देशभर में कौन-सा दिवस मनाया गया – राष्ट्रीय प्रसारण दिवस
- 24 जुलाई, 2019 को अमेरिकी सीनेट ने किसे रक्षा सचिव नियुक्त किया है – मार्क एस्पर
- 24 जुलाई, 2019 को जारी ‘वैश्विक नवाचार सूचकांक-2019’ में भारत किस पायदान पर है – 52वें
- 24 जुलाई, 2019 को छठे बंगाल ओपन स्क्वैश टूर्नामेंट में पुरूष एवं महिला खिताब किसने जीता – क्रमश: अभय सिंह और तन्वी खन्ना
- 24 जुलाई, 2019 को भारतीय टेबल टेनिस टीम का कोच किसे नियुक्त किया गया – डेजान पापिक (कनाडा)
- 25 जुलाई, 2019 को ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने किस भारतीय को गृह सचिव नियुक्त किया है – प्रीति पटेल
- 25 जुलाई, 2019 को जारी फॉर्च्यून ग्लोबल 500 की सूची में शामिल शीर्ष भारतीय कंपनी कौन बनी – रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
- 25 जुलाई, 2019 को आंध्रप्रदेश के नए राज्यपाल के रूप में किसने शपथ ग्रहण की – श्री विश्वभूषण हरिचंदन
- 25 जुलाई, 2019 को केन्द्र सरकार द्वारा गृह सचिव किसे नियुक्त किया गया है – अजय कुमार भल्ला
- 26 जुलाई, 2019 को भारत में कौन-सा दिवस मनाया गया – कारगिल दिवस
- 26 जुलाई, 2019 को लोक लेखा समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है – अधीर रंजन चौधरी
- 26 जुलाई, 2019 को एशियाई विकास बैंक ने त्रिपुरा में बिजली उत्पादन के उन्नतिकरण के लिए कितने करोड़ रूपये की परियोजना को मंजूरी दी है – 1925 करोड़ रूपये
- 26 जुलाई, 2019 को किस क्रिकेट खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की – श्रीलंका के गेंदबाज लसिथ मलिंगा
- 26 जुलाई, 2019 को किसने कर्नाटक के 25वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की – बी एस येदियुरप्पा
- 26 जुलाई, 2019 को महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार किसे सौंपा गया है – सुनील कुमार
- 26 जुलाई, 2019 को ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित की गई – रियो-द-जेनेरियो (ब्राजील)
- 27 जुलाई, 2019 को 5वाँ धर्म-धम्म सम्मेलन कहाँ प्रारंभ हुआ – राजगीर (बिहार)
- 28 जुलाई, 2019 को जर्मन ग्रां प्री किसने जीता – मैक्स वर्स्टाप्पन ने सेबेस्टियन वेटल को हराकर
- 28 जुलाई, 2019 को की गई घोषणा के अनुसार खेलो इंडिया युथ गेम्स 2020 का तीसरा संस्करण कहाँ आयोजित किया जायेगा – गुवाहाटी
- 29 जुलाई, 2019 को प्राक्कलन समिति का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है – गिरीश बापटा
- 29 जुलाई, 2019 को विश्व भर में कौन-सा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस
- 29 जुलाई, 2019 को किस विषय के साथ ‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ दिवस मनाया गया – Invest in eliminatiing hepatitis Most Important Current Affairs in Hindi
- 29 जुलाई, 2019 को ‘मोहन बगान रत्न’ से किसे सम्मानित किया गया – सांसद प्रसून बनर्जी एवं केशव दत्त
- 30 जुलाई, 2019 को विट्ठल रादडिया का निधन हो गया। वे किस राज्य के पूर्व सांसद थे – गुजरात
- 30 जुलाई, 2019 को कोलंबिया का पहला टूर डी अवार्ड किसने जीता – ईगन बर्नल
- 30 जुलाई, 2019 को किसने यू.एस. में पीपल्स च्वाइस अवार्ड जीता – सुदर्शन पट्टनिक
- 30 जुलाई, 2019 को की गई घोषणानुसार भारतीय सेना के अगले सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) कौन होंगे – लेफ्टिेनेंट जनरल परमजीत सिंह (1 अक्टूबर से)
- 30 जुलाई, 2019 को की गई घोषणानुसार 44वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में ट्रिब्यूट एक्टर अवार्ड 2019 से किसे सम्मानित किया जाएगा – मेरिल स्ट्रीप
2019 के सभी महीनों की Current Affairs PDF यहां से Download करें
Join For Free PDF and Study Material
ये भी पढें –
- करेंट अफेयर्स : कौन, क्या, कहाँ ?
- Sports Current Affairs 2018 – 2019
- नवीनतम केंद्रीय मंत्रिपरिषद 2019
- Current Affairs 2019 : महत्वपूर्ण सम्मेलन / समारोह 2018-2019
- करेंट अफेयर्स 2019 : पुरस्कार / सम्मान / पदक 2018 – 2019
- विभिन्न रिपोर्ट / सूचकांक 2018 – 2019
- Most Important Government Schemes 2014 to 2019
- प्रमुख योजना / अभियान व संस्थाओं के ब्रांड एंबेसडर की सूची 2019
- बर्ष 2019 में चर्चा में रही नवीनतम पुस्तके एवं उनके लेखक
- वर्ष 2019 में होने वाली प्रमुख राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय नियुक्तियां
- बर्ष 2019 में चर्चा में रहे महत्वपूर्ण शब्दों की Full Form
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks! Most Important Current Affairs in Hindi
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
- UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
- Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
- सभी GK Tricks यहां पढें
TAG – July 2019 Most Important Current Affairs in Hindi, Current Affairs in Hindi 2019, Best Current Affairs July 2019 in Hindi, Nitin Gupta Current Affairs 2019 PDF in Hindi