Current Affairs MPPSC

One Liner करंट अफेयर्स अप्रैल 2020 !! April 2020 Current Affairs Date Wise in Hindi

April 2020 Current Affairs Date Wise in Hindi
Written by Nitin Gupta

April 2020 Current Affairs Date Wise in Hindi

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2020 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको April 2020 की महत्वपूर्ण Current Affairs के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , व इस पोस्ट की PDF भी आपको जल्द ही उपलब्ध कराई जायेगी ! तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

2020 के सभी महीनों की Current Affairs PDF यहां से Download करें

Download Our App

सभी PDF एक ही Post में यहां से Download करें 

इसके अलाबा इन सभी PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !

April 2020 Current Affairs Date Wise in Hindi

  • 1 अप्रैल, 2020 को भारत में फंसे विदेशी पर्यटकों की सहायता के लिए किस नाम से पोर्टल शुरू किया गया – स्‍ट्रेंडेड इन इंडिया
  • 1 अप्रैल, 2020 को भारत की पहली कोरोना वायरस बीमा पॉलिसी का अनावरण किसके द्वारा किया गया – फोन-पे
  • 1 अप्रैल, 2020 से सार्वजनिक क्षेत्र के कितने बैंकों का विलय करके 4 बड़े बैंक बनाये जाने की प्रस्‍ताव प्रभावी हो गया – 10
  • 2 अप्रैल, 2020 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व ऑटिज्‍म जागरूकता दिवस’ मनाया गया The Transition to Adulthood
  • 2 अप्रैल, 2020 को टोनी लुईस का निधन हो गया। वे कौन थे – क्रिकेट के डकवर्थ लुईस नियम के जनक
  • 2 अप्रैल, 2020 को कोविड-19 के कारण किस एमी पुरस्‍कार विजेता गायक गीतकार का निधन हो गया – एडम स्‍लेसिंगर
  • 3 अप्रैल, 2020 को भारतीय वायुसेना और भारतीय सेना ने मिलकर मालदीव को जरूरी सामान पहुँचाने के लिए कौन-सा ऑपरेशन चलाया – ऑपरेशन संजीवनी
  • 4 अप्रैल, 2020 को 19वें एशियाई खेल 2020 के लिए शुभंकर के रूप में चुने गए ‘द स्‍मार्ट ट्रिपल (तीन रोबोट)’ को क्‍या नाम दिया गया है – कांग्‍कोंग, लियानलियन, चेनचेन
  • 5 अप्रैल, 2020 को किस विषय के साथ ‘राष्‍ट्रीय समुद्री दिवस’ मनाया गया Sustainable shipping for a sustainable planet
  • 5 अप्रैल, 2020 को बाबू जगजीवन राम की कौन-सी जयंती मनाई गई – 112वीं
  • 5 अप्रैल, 2020 को ‘हीरो टू एनिमल्‍स अवार्ड’ से किसे सम्‍मानित किया गया है – ओडिशा के मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक को
  • 6 अप्रैल, 2020 को केन्‍द्रीय मानस संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा किसे राष्‍ट्रीय शैक्षणिक डिपॉजिटरी घोषित किया गया – डिजिलॉकर को
  • 6 अप्रैल, 2020 को नास्‍कॉम का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया – यूबी प्रवीण राव को
  • 7 अप्रैल, 2020 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य दिवस’ मनाया गया Support Nurses and Midwives
  • 7 अप्रैल, 2020 को दिल्‍ली सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए किस नाम से पाँच चरणीय योजना का शुभारंभ किया – 5T प्‍लान
  • 8 अप्रैल, 2020 को घोषित ‘वर्ष 2020 के विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ के तहत लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द वर्ल्‍ड किसे चुना गया – इंगलैंड के ऑल राउण्‍डर बेन स्‍टोक्‍स को
  • 8 अप्रैल, 2020 को ‘वर्ष 2020 के विजडन वीमेन क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ किसे चुना गया – ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउण्‍डर एलिस पेरी को
  • 9 अप्रैल, 2020 को प्रतिष्ठित प्रत्रिका ‘फोर्ब्‍स’ द्वारा जारी अमीर लोगों की सूची में शीर्ष स्‍थान किसने प्राप्‍त किया – जेफ बेजोस (अमेजन के संस्‍थापक) (मुकेश अंबानी 17वें स्‍थान पर)
  • 9 अप्रैल, 2020 को लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने वाला देश का पहला राज्‍य कौन बना – ओडिशा
  • 9 अप्रैल, 2020 को कोरोना के विरूद्ध ‘ऑपरेशन शील्‍ड’ चलाने की घोषणा किसने की – दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्‍द केजरीवाल ने
  • 10 अप्रैल, 2020 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व होम्‍योपैथिक दिवस’ मनाया गया – सार्वजनिक स्‍वास्‍थ्‍य में होम्‍योपैथी का बढ़ता दायरा
  • 10 अप्रैल, 2020 को किस मंत्रालय द्वारा ऑनलाइन शिक्षा के लिए ‘भारत पढ़े ऑनलाइन’ अभियान शुरू किया गया – मानस संसाधन विकास मंत्रालय
  • 12 अप्रैल, 2020 को पूरे विश्‍व में कौन सा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय मानव अंतरिक्ष उड़ान का दिवस
  • 12 अप्रैल, 2020 को किस राष्‍ट्रीय उद्यान में जानवरों को कोविड-19 प्रकोप से अलग रखने हेतु देश की पहली क्‍वारंटाइन सुविधा स्‍थापित की गई है – जिम कार्बेट राष्‍ट्रीय उद्यान (उत्‍तराखंड के पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र)
  • 12 अप्रैल, 2020 को COVID-19 रोगियों के इलाज हेतु एलोपैथी व आयुर्वेद को एकीकृत करने वाला पहला राज्‍य कौन बना – गोवा
  • 13 अप्रैल, 2020 को पद्मश्री से सम्‍मानित किस शास्‍त्रीय गायिका का निधन हो गया – शांति हीरानंद चावला
  • 13 अप्रैल, 2020 को BSNL ने किस नाम से भुगतान प्‍लेटफार्म लॉन्‍च किया InstaPay
  • 13 अप्रैल, 2020 को ब्रिटेन के किस मशहूर कॉमेडियन का निधन हो गया – टिम ब्रुक-टेलर
  • 13 अप्रैल, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया – सियाचीन दिवस
  • 14 अप्रैल, 2020 को किस मंत्रालयने ‘देखो अपना देश’ वेबिनार श्रंखला की शुरूआत की – पर्यटन मंत्रालय
  • 15 अप्रैल, 2020 को 5 करोड़ डाउनलोड तक पहुँचने वाला विश्‍व का सर्वाधिक तेज ऐप कौन बना – आरोग्‍य सेतु
  • 16 अप्रैल, 2020 को COVID-19 के लिए पूल परीक्षण शुरू करने वाला भारत का पहला राज्‍य कौन बना – उत्‍तर प्रदेश
  • 16 अप्रैल, 2020 को की गई घोषणानुसार एशियाई मुक्‍केबाजी चैम्पियनशिप-2020 की मेजबानी किसे मिली – भारत को
  • 16 अप्रैल, 2020 को दुबई स्थित क्रिकेट अकादमी ‘क्रिक किंगडम’ का ब्रांड एम्‍बेसडर किसे नियुक्‍त किया गया है – भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा
  • 17 अप्रैल, 2020 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व हीमोफिलिया दिवस’ मनाया गया Get + Involved
  • 18 अप्रैल, 2020 को कोरोना से जंग के लिए भारत की कोशिशों के प्रति सम्‍मान दर्शाने के लिए किस देश ने अपने सबसे ऊँचे पर्वत माउंट मैटरहॉनै पर रोशनी से तिरंगा बनाया – स्विटजरलैंड
  • 18 अप्रैल, 2020 को वर्ल्‍ड वाइड फंड (WWF| का ब्रांड एम्‍बेसडर कौन बने – विश्‍वनाथन आनंद
  • 18 अप्रैल, 2020 को दुनिया भर में COVID-19 प्रकोप के कारण इंटरनेट के माध्‍यम से कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व धरोहर दिवस
  • 19 अप्रैल, 2020 को Google ने नेत्रहीनों के लिए किस नाम से कीबोर्ड विकसित किया है – टॉकबैक
  • 19 अप्रैल, 2020 को सामुदायिक रसोई को जियो टैग करने वाला पहला राज्‍य कौन बना – उत्‍तर प्रदेश
  • 20 अप्रैल, 2020 को जारी ‘विश्‍व प्रेस स्‍वतंत्रता सूचकांक-2020’ में भारत को कौन-सा स्‍थान मिला – 142वाँ
  • 20 अप्रैल, 2020 को किस बैंक ने वॉयस बैंकिग सेवाएं शुरू की है ICICI Bank
  • 21 अप्रैल, 2020 को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द का सचिव किसे नियुक्‍त किया गया – कपिल देव त्रिपाठी को
  • 22 अप्रैल, 2020 को फेसबुक ने जियो में 10% हिस्‍सेदारी खरीदने के लिए कितने रूपये निवेश करने का करार किया है 43574 करोड़ रूपये
  • 22 अप्रैल, 2020 को किस विषय के साथ ‘पृ‍थ्‍वी दिवस’ मनाया गया Climate Action
  • 23 अप्रैल, 2020 को दुनियाभर में कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व पुस्‍तक एवं कॉपीराइट दिवस
  • 23 अप्रैल, 2020 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व पुस्‍तक दिवस’ मनाया गया KL Baca – Caring through reading
  • 23 अप्रैल, 2020 को UNESCO द्वारा किसे ‘विश्‍व पुस्‍तक राजधानी 2020’ नामित किया गया – मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर
  • 23 अप्रैल, 2020 को वर्चुअल कोर्ट की इन-हाउस सुविधा वाला पहला राज्‍य कौन बना – उत्‍तर प्रदेश
  • 23 अप्रैल, 2020 को बैडमिंटन वर्ल्‍ड फेडरेशन (BWF) के ‘I am badmintion’ अभियान का एंबेसेडर किसे चुना गया – पी वी सिंधू
  • 23 अप्रैल, 2020 को कहाँ में ‘खोंग जोम दिवस’ मनाया गया – मणिपुर
  • 24 अप्रैल, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया – राष्‍ट्रीय पंचायती राज दिवस
  • 25 अप्रैल, 2020 को घर पर रोगियों को स्‍थानीय रूप से अनुपलब्‍ध दवाईयाँ उपलब्‍ध कराने हेतु ‘धनवंतरी’ योजना किस राज्‍य द्वारा लांच की गई है – असम
  • 25 अप्रैल, 2020 को पाकिस्‍तान महिला क्रिकेट टीम के किस पूर्व कप्‍तान ने सन्‍यास की घोषणा की – सना मीर ने
  • 25 अप्रैल, 2020 को किस देश ने नाबालिगों के लिए मौत की सजा खत्‍म की – सऊदी अरब
  • 25 अप्रैल, 2020 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व मलेरिया दिवस’ मनाया गया – जीरो मलेरिया की शुरूआत मेरे साथ
  • 25 अप्रैल, 2020 को किस देश ने सैन्‍य उपग्रह ‘नूर’ का सफल प्रक्षेपण किया – ईरान
  • 26 अप्रैल, 2020 का विश्‍व भर में कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व बौद्धिक संपदा दिवस
  • 26 अप्रैल, 2020 को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण विभाग का सचिव कौन बने – अमित खरे
  • 27 अप्रैल, 2020 को जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्‍यादा सैन्‍य खर्च करने वाले देशों की सूची में भारत को कौन-सा स्‍थान मिला है – तीसरा
  • 27 अप्रैल, 2020 को आर्थिक सहयाग और विकास संगठन (OECD) में अमेरिका का अगला दूत किसे नियुक्‍त किया गया है – मनीषा सिंह
  • 27-28 अप्रैल, 2020 को विडियो कॉफ्रेन्सिंग के माध्‍यम से ‘11वाँ पीटरबर्ग जलवायु संवाद’ किसकी मेजबानी में आयोजित किया गया – जर्मनी
  • 29 अप्रैल, 2020 को पूरे विश्‍व में कौन-सा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय नृत्‍य दिवस
  • 29 अप्रैल, 2020 को अंतर्राष्‍ट्रीय मुक्‍केबाजी महासंघ (AIBA) ने भारत को दिए गए ‘विश्‍व मुक्‍केबाजी चैम्पियनशिप 2021’ की मेजबानी को रद्द कर किसको दिया – सर्बिया
  • 29 अप्रैल, 2020 को UN मुख्‍यालय में भारत के नए राजदूत कौन नियुक्‍त किए गए हैं – टी. एस. तिरूमूर्ति
  • 29 अप्रैल, 2020 को अमेरिकी क्रिकेट टीम का मुख्‍य कोच किसे नियुक्‍त किया गया – जे. अरूण कुमार (कर्नाटक के पूर्व बल्‍लेबाज)
  • 30 अप्रैल, 2020 को किसे जीआई टैग प्रदान किया गया – मणिपुर के काले चावल (चाक हाओ) और गोरखपुर टेराकोटा को
  • 30 अप्रैल, 2020 को कतर में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया है – दीपक मित्‍तल
  • 30 अप्रैल, 2020 को किस राज्‍य की सरकार ने इम्‍युनिटी सिस्‍टम को बढ़ाने के लिए ‘जीवन अमृत योजना’ की शुरूआत की – मध्‍य प्रदेश
  • 30 अप्रैल, 2020 को भारत के किस महान फुटबॉलर का निधन हो गया – चुन्‍नी गोस्‍वामी

Current Affairs से संबंधित अन्य पोस्ट – 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

Download Our App

TAG – April 2020 Most Important Current Affairs in Hindi, Current Affairs in Hindi 2020, Best Current Affairs April 2020 in Hindi, Nitin Gupta Current Affairs 2020 PDF in Hindi, April 2020 Current Affairs in Hindi, One Liner Current Affairs April 2020,  Current Affairs One Liners Questions and Answers of April 2020, Daily Current Affairs April 2020, Date Wise Current Affairs April 2020 in Hindi, April 2020 Current Affairs Date Wise in Hindi, April 2020 Samsamayiki

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course