Current Affairs MPPSC

One Liner करंट अफेयर्स अगस्त 2020 !! August 2020 Most Important Date Wise Current Affairs in Hindi

August 2020 Most Important Date Wise Current Affairs in Hindi
Written by Nitin Gupta

August 2020 Most Important Date Wise Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2020 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको August 2020 की महत्वपूर्ण Current Affairs के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , व इस पोस्ट की PDF भी आपको जल्द ही उपलब्ध कराई जायेगी ! तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

सभी PDF एक ही Post में यहां से Download करें 

Download Our App

इसके अलाबा इन सभी PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !

August 2020 Most Important Date Wise Current Affairs in Hindi

  • 1 अगस्त, 2020 को तीन राजधानियों वाला भारत का पहला राज्य कौन बना – आंध्र प्रदेश (विशाखापट्टनम, अमरावती, कुर्नूल)
  • 1 अगस्त, 2020 को किस पूर्व सपा नेता और राज्यसभा सांसद का निधन हो गया – अमर सिंह
  • 1 अगस्त, 2020 को ‘स्कॉच गोल्ड आवार्ड’ किसे प्रदान किया गया – जनजातीय कार्यालय मंत्रालय
  • 1 अगस्त, 2020 को ताइवान के किस पूर्व राष्ट्रपति का निधन हो गया – ली तेंग हुई
  • 1-7 अगस्त, 2020 के बीच ‘विश्व स्तनपान सप्ताह 2020’ किस विषय के साथ मनाया गया – Support Breastfeeding for a Healthier
  • 2 अगस्त, 2020 को कमल रानी वरूण का निधन हो गया वह थीं – उत्तर प्रदेश की तकनीकी शिक्षा मंत्री (कैबिनेट मंत्री)
  • 2 अगस्त, 2020 को किस बैंक ने ‘कोना-कोना उम्मीद’ अभियान शुरू की है – कोटक महिंद्रा बैंक
  • 2 अगस्त, 2020 को उत्तर रेलवे ने दिल्ली से भारत के किस राज्य में पहली व्यापार माला एक्सप्रेस चलाई – त्रिपुरा
  • 2 अगस्त, 2020 को केन्द्रीय संचार एवं आईटी राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने कहाँ रेडियो नेटवर्क पर आधारित संपूर्ण दूरसंचार कनेक्टिविटी ‘भारत एयर फाइबर’ का उद्घाटन किया – अकोला, महाराष्ट्र
  • 3 अगस्त, 2020 को किस राज्य सरकार ने ‘एक मास्क-अनेक जिंदगी’ जागरूकता अभियान शुरू किया है – मध्य प्रदेश सरकार
  • 3 अगस्त, 2020 को फॉर्मूला वन का ब्रिटिश ग्रैंड प्रिक्स 2020 किसने जीता – लुईस हैमिल्टन ने मैक्स वेर्स्टाप्पेन को हराकर
  • 3 अगस्त, 2020 को रक्षा बंधन के दिन कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्व संस्कृत दिवस
  • 3 अगस्त, 2020 को किस राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के प्रसार रोकने हेतु ‘संजीवन’ ऐप लॉन्च किया है – बिहार सरकार
  • 3 अगस्त, 2020 को किस राज्य सरकार ने रक्षा बंधन के अवसर पर साइबर क्राइम के खिलाफ ‘ई-रक्षा बंधन प्रोग्राम’ लॉन्च किया – आंध प्रदेश राज्य सरकार ने
  • 4 अगस्त, 2020 को भारत सरकार ने कोविड-19 प्रकोप इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण को कहाँ में आयोजित करने की अनुमति दे दी है – संयुक्त अरब अमीरात
  • 4 अगस्त, 2020 को भारत ने ‘महिला विश्व टीम स्क्वाश चैग्पियनशिप 2020’ में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। यह प्रतियोगिता कहाँ आयोजित किया जाना है – मलेशिया में
  • 4 अगस्त, 2020 को राजस्थान सरकार ने न्यायिक सेवा में अति पिछडा वर्ग के लिए आरक्षण को 1 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना कर दिया है – 5%
  • 4 अगस्त, 2020 को की गई घोषणा के अनुसार हरियाणा पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए कितने फिसदी सीटें आरक्षित होगी – 50 फिसदी
  • 4 अगस्त, 2020 को केन्द्र सरकार ने चीन से लगे किस राज्य के गाँवो में पर्यटन को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है – उत्तराखंड
  • 5 अगस्त, 2020 को जर्मनी के बेनेडिक्ट होवेडेस ने किस खेल से संयास लेने की घोषणा की – फुटबॉल
  • 5 अगस्त, 2020 को की गई घोषणा के अनुसार किस राज्य में भारत का पहला ‘हिम तेंदुआ संरक्षण’ केंद्र बनेगा – उत्तरकाशी जिले में उत्तराखंड के
  • 5 अगस्त, 2020 को अरब क्षेत्र में परमाणु ऊर्जा का उत्पादन करने वाला पहला देश कौन बना – संयुक्त अरब अमीरात
  • 5 अगस्त, 2020 को HDFC Bank का नया CEO किसे नियुक्त किया गया है – शशिधर जगदीशन
  • 5 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन समारोह के अवसर पर अयोध्या में कितने करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखी 326 करोड़ रुपये
  • 6 अगस्त, 2020 को गुयाना का नया राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया – क्रमशः मोहम्मद इरफान अली एवं मार्क फिलिप्स
  • 6 अगस्त, 2020 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का (213) लगाने वाले कौन बने है – इंगलैंड के कप्तान इयोन मोर्गन
  • 6 अगस्त, 2020 को मणिपुर का नया मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है – राजेश कुमार
  • 6 अगस्त, 2020 को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर का नया उप राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया है – मनोज सिन्हा
  • 6 अगस्त, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया – हिरोशिमा दिवस
  • 6 अगस्त, 2020 को अरुणाचल प्रदेश के किस पूर्व राज्यपाल का निधन हो गया – राम प्रधान
  • 7 अगस्त, 2020 को किस राज्य सरकार द्वारा ‘परिवार पहचान पत्र नामक एक विशिष्ट पहचान पत्र लॉन्च किया गया है – हरियाणा सरकार
  • 7 अगस्त, 2020 का UPSC का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया है – प्रदीप जोशी
  • 7 अगस्त, 2020 को भारतभर में कौन-सा दिवस मनाया गया – राष्ट्रीय हथकरघा दिवस
  • 8 अगस्त, 2020 को भारत छोड़ो आंदोलन की कौन-सी वर्षगांठ मनाई गई – 78वीं
  • 8 अगस्त, 2020 को शिवाजीराव पाटील निलंगेकर का निधन हो गया। वे किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे – महाराष्ट्र
  • 8 अगस्त, 2020 को देश का 14वाँ नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) किसे नियुक्त किया गया – गिरीश चंद्र मुर्मू
  • 9 अगस्त, 2020 को किसने श्रीलंका के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली – महिंदा राजपक्षे
  • 9 अगस्त, 2020 को किस पूर्व भारतीय फुटबॉलर का 39 वर्ष की उम्र में निधन हो गया – मनितोम्बी सिंह
  • 9 अगस्त, 2020 को किस राज्य सरकार ने वनवासियों के स्वरोजगार और उनकी समृद्धि हेतु ‘इंदिरा वन मिशन योजना’ को शुरूआत की है – छत्तीसगढ़ सरकार
  • 9 अगस्त, 2020 को दुनियाभर में कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्व आदिवासी दिवस
  • 10 अगस्त, 2020 को अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर संगठन (JTER) के सत्र का आयोजन किस देश में किया गया था – फ्रांस में
  • 10 अगस्त, 2020 को किस राज्य सरकार ने अगले सत्र से खुद का शिक्षा बोर्ड बनाने की घोषणा की है – दिल्ली सरकार
  • 10 अगस्त, 2020 को PNB हाउसिंग फाइनेंस का नया MD तथा CEO कौन बने है – हरदयाल प्रसाद
  • 10 अगस्त, 2020 को किस विषय के साथ ‘विश्व जैव ईंधन दिवस मनाया गया – Biofuels Towards Atmanirbhar Bhart
  • 10 अगस्त, 2020 को जारी रिपोर्ट के अनुसार T-20 वर्ल्ड कप-2021 टूर्नामेंट किस देश में खेला जाएगा – भारत ( का T20 वर्ल्ड कप 2020-ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा)
  • 11 अगस्त, 2020 को किस शायर का निधन हो गया – राहत इंदौरी
  • 11 अगस्त, 2020 को किस देश ने अपने समुद्र तट पर जापान के जहाज से तेल रिसाव के बाद पर्यावरण आपातकाल की घोषणा की – मॉरीशस
  •  11 अगस्त, 2020 को किसने ग्रां प्री की 70वीं वर्षगाठ के मौके पर आयोजित रेस में खिताब अपने नाम किया – मैक्स वर्सटेप्पन
  • 12 अगस्त, 2020 को उज्बेकिस्तान में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्त किया गया है – मनीष प्रभात
  • 12 अगस्त, 2020 को एशिया कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म (ACP अवार्ड 2019 किसे दिया गया – नितिन सेठी और शिव सहाय सिंह को
  • 12 अगस्त, 2020 को किस राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी किसानों को फसल बीमा की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु ‘ मुख्यमंत्री किसान सहाय योजना’ की शुरूआत की है – गुजरात सरकार
  • 12 अगस्त, 2020 को किस ई-कॉमर्स कपनी ने भारत का पहला Pocket Android POS डिवाइस लॉन्च किया है – Paytm
  • 12 अगस्त, 2020 को कैपिटल इंडिया फाइनेंस (CI) का नया कार्यकारी अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है – हर्ष कुमार
  • 12 अगस्त, 2020 को किस विषय के साथ ‘अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस’ मन गया  – Youth Engagement for Global Action
  • 12 अगस्त, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया –  विश्व हाथी दिवस
  • 12 अगस्त, 2020 को किस देश में हुए विस्फोट के कारण वहाँ के पूरी सरकार ने इस्तीफा दे दिया – लेबनान
  • 13 अगस्त, 2020 को फोब्ब्स पत्रिका ने सबसे अधिक कमाई करने वाले दुनिया के फिल्म अभिनेताओं की सूची में शीर्ष 10 में किस भारतीय फिल्म अभिनेता को शामिल किया है – अक्षय कुमार (पहला स्थान ड्वेन जॉनसन)
  • 13 अगस्त, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया विश्व – अंगदान दिवस
  • 13 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री ने ईमानदार करदाताओं को सम्मानित करने वाली किस वेब पोर्टल का उद्घाटन किया – पारदर्शी कराधान-ईमानदार का सम्मान
  • 13 अगस्त, 2020 को SAIL (स्टील ऑथॉरिटी ऑफ इंडिया) का अगला अध्यक्ष किसे चुना गया है – सोमा मंडल
  • 13 अगस्त, 2020 को किस राज्य सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए ‘YSR चेयुता स्कीम’ शुरू की है – आंध्र प्रदेश
  • 13 अगस्त, 2020 को RBI ने चेक से होने वाली धोखाधड़ी रोकने के लिए किस सुविधा की शुरूआत है – Positive Pay
  • 13 अगस्त, 2020 को ट्रैफिक सिग्नल पर महिला का चिह्न (Female Symbol) लगाने वाला पहला शहर कौन बन गया है – मुंबई
  • 14 अगस्त, 2020 को आवास ऋण उपलब्ध कराने वाली इंडिया बुल्स हाउसिंग फाईनेंस (IBH) ने अपना गैर-कार्यकारी चेयरमैन किसे बनाया है – एस. एस. मुंद्रा को
  • 14 अगस्त, 2020 को ITBP द्वारा फिट इंडिया अभियान के अंतर्गत देश की सबसे बड़ी दौड़ ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन अभियान’ का शुभारंभ किसके द्वारा विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से किया गया – केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू
  • 14 अगस्त, 2020 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किसे कीर्ति चक्र से सम्मानित करने की घोषणा की – हेड कांस्टेबल अब्दुल रशीद को
  • 14 अगस्त, 2020 को की गई घोषणा के अनुसार कौन-सी राज्य सरकार राज्य के लगभग 17 लाख परिवारों को वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 2 अक्टूबर से ‘अरुणोदय योजना’ लागू करेगी – असम सरकार
  • 14 अगस्त, 2020 को अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी ने किसको उप राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है – भारतीय मूल की कमला हैरिस को
  • 15 अगस्त, 2020 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस स्वास्थ्य मिशन के शुरू होने की घोषणा की – नेशनल डिजिटल स्वास्थ्य मिशन
  • 15 अगस्त, 2020 को देश भर में कौन सा दिवस मनाया गया स्वतंत्रता दिवस – 74वा
  • 15 अगस्त, 220 को लाल किले के प्राचीर से सबसे ज्यादा बार (7 बार) तिरंगा फहराने वाले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री कौन बने – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
  • 15 अगस्त, 2020 को किस देश ने उन्नत मिसाइल रक्षा प्रणाली ‘Arrow-2’ का सफल परीक्षण किया – इजरायल
  • 15 अगस्त, 2020 को की गई घोषणा के अनुसार मूल्य निगरानी और संसाधन इकाई (PMRU) की स्थापना कहाँ की जाएगी – कर्नाटक
  • 15 अगस्त, 2020 को भारत के किन दो खिलाड़ियों ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संयास का फैसला लिया – महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश नैना
  • 15 अगस्त, 2020 को समुद्री खाद्य उत्पादों की गुणवता की जाँन के लिए कहाँ में एक प्रयोगशाला शुरू की गई – पोरबंदर में
  • 16 अगस्त, 2020 को नशीले पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए बने ब्रिक्स देशों के कार्य समूह के चौथे बैठक (विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए) में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया- राकेश अस्थाना
  • 16 अगस्त, 2020 को किस पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के मंत्री का निधन हो गया – चेतन चौहान
  • 17 अगस्त, 2020 को सीमा सुरक्षा बल (BSF) का महानिदेशक किसे नियुक्त किया गया – राकेश अस्थाना
  • 17 अगस्त, 2020 को भारत और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच ज्वाइंट कमीशन की 13वीं बैठक सम्पन्न हुई। इसमें भारत की ओर से किसने भाग लिया – विदेश मंत्री एस जयशंकर ने
  • 17 अगस्त, 2020 को भारत के प्रख्यात किस शास्त्रीय गायक का निधन अमेरिका के न्यू जर्सी में हो गया – पंडित जसराज
  • 17 अगस्त, 2020 को दुनियाभर में सौर ऊर्जा आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किस योजना की घोषणा की है – वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड
  • 17 अगस्त, 2020 को किस बैंक ने भारतीय सशस्त्र बल के जवानों के लिए ‘शौर्य किसान क्रेडिट कार्ड’ लॉन्च किया है – HDFC बैंक
  • 17 अगस्त, 2020 को ‘कैलिफोर्निया स्टेट असेम्बली’ ने किस दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता को सम्मानित किया है – सुशांत सिंह राजपूत
  • 17 अगस्त, 2020 को MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चंबल एक्सप्रेस-वे का नाम बदलकर क्या करने की घोषणा की – श्री अटल बिहार वाजपेयी चंबल प्रोगेस-वे
  • 17 अगस्त, 2020 को विमान सेवा कंपनी GoAir का नया सीईओ कौन बने है – कौशिक खोना
  • 17 अगस्त, 2020 को किस बैंक ने डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने हेतु ‘डिजिटल अपनाएँ’ (Digital Apnayen) अभियान की शुरूआत की है – पंजाब नेशनल बैंक
  • 17 अगस्त, 2020 को eBikeGo का नया ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है – हरभजन सिंह
  • 18 अगस्त, 2020 को यूपी के मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है – बनारस जंक्शन
  • 18 अगस्त, 2020 को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया ने किस नाम से भारत का पहला लियन इंडेक्स लॉन्च करने को घोषणा की है – बुलडेक्स (Builder)
  • 18 अगस्त, 2020 को इब्राहीम बाबू कार ने किस देश के राष्ट्रपति पद के इस्तीफा दिया – माली
  • 18 अगस्त, 2020 को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) । किसे अपना कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया है – जीपी गर्ग
  • 18 अगस्त, 2020 को गोवा का राज्यपाल किसे नियुक्त किया गया – सत्यपाल मलिक
  • 18 अगस्त, 2020 को वर्ष 2020 के लिए अटल नवाचार संस्थानों की रैकिंग (ARIIA) में किसने पहला स्थान प्राप्त किया – IIT-मद्रास
  • 19 अगस्त, 2020 को दुनियाभर में कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्व फोटोग्राफी दिवस
  • 19 अगस्त, 2020 को कोरोना संक्रमण के बीच विशेष रूप से 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों और असहायों के लिए किस राज्य में ‘एक संकल्प बुजुर्गों के नाम’ अभियान संचालित किया जा रहा है – मध्य प्रदेश
  • 19 अगस्त, 2020 को IPL-2020 का टाइटल स्पॉन्सर कौन बना – Dream 11
  • 19-20 अगस्त, 2020 को वर्चुअल माध्यम से विश्व की संसदों के अध्यक्षों का 5वाँ सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला
  • 20 अगस्त, 2020 को जारी स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की रिपोर्ट के मुताबिक भारत का सबसे स्वच्छ शहर कौन बना है – मध्य प्रदेश के शहर इंदौर (दूसरा स्थान – सूरत तथा तीसरा स्थान – नवी मुम्बई)
  • 20 अगस्त, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया – सद्भावना दिवस (पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 76वीं जयंती के अवसर पर)
  • 20 अगस्त, 2020 को इंग्लैंड की किस महिला क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संयास का ऐलान किया – लौरा मार्श
  • 20 अगस्त, 2020 को आईटी कंपनी गूगल ने भारत में रोजगार आवेदन हेतु किस नाम से ऐप लॉन्च किया है – कोरमो जॉब्स ऐप (Korma Jobs)
  • 20 अगस्त, 2020 को आयोजित आसियान-भारत नेटवर्क थिंक (AINTT) की 6 ठी गोलमेज बैठक में भारत की ओर से किसने भाग लिया – विदेश मंत्री एस जयशंकर ने
  • 20 अगस्त, 2020 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) के गठन हेतु कितने राशि की मंजूरी दी है – 1517.57 करोड 
  • 20 अगस्त, 2020 को किस बैंक ने इंस्टेंट खाता खेलने के लिए 1V DigiGo’ का शुभारंभ किया है – लक्ष्मी विलास बैंक
  • 21 अगस्त, 2020 को दुनियाभर में कौन सा दिवस मनाया गया –विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस
  • 22 अगस्त, 2020 को विश्व स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 का खिताब किसने जीता – इंग्लैंड की रॉनी ओसुलिवान ने
  • 22 अगस्त, 2020 को संपूर्ण विश्व में कौन-सा दिवस मनाया गया – अर्थ ओवरशूट डे
  • 23 अक्टूबर, 2020 को UEFA चैंपियंस लीग 2019-20 का खिताब किसने जोता – जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख ने
  • 23 अगस्त, 2020 को किसे निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया – राजीव कुमार
  • 23 अगस्त, 2020 को कहाँ में मिलिटरी एंड टेकनिल फोरम में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया गया – रूस में
  • 24 अगस्त, 2020 को कहाँ में गुवाहाटी और उत्तरी गुवाहाटी को जोड़ने वाला देश का सबसे लम्बा रोप-वे का उद्घाटन किया गया – असम में
  • 24 अगस्त, 2020 को तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार-2019 किसने जीता – इंडिया एयरफोर्स के विंग कमांडर गजानंद यादव ने
  • 24 अगस्त, 2020 को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर वृक्षारोपण की निगरानी के लिए किस नाम से मोबाइल एप को लॉन्च किया है – हरित पथ (Harit Path)
  • 24 अगस्त, 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के हॉल ऑफ फेम में किन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है – जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका),जहीर अब्बास (पाकिस्तान), लिसा स्थालेकर (ऑस्ट्रेलिया)
  • 24 अगस्त, 2020 को किस बैंक ने नौकरी देने के लिए ‘GIG-A- Opportunities’ मुहिम की शुरूआत की है – एक्सिस बैंक
  • 25 अगस्त, 2020 को दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का नया अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है – जाकिर खान
  • 25 अगस्त, 2020 को किसके नाम पर सिक्किम के नामची में एक फुटबॉल स्टेडियम का नाम रखने का फैसला हुआ है – भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया
  • 25 अगस्त, 2020 को महिला ब्रिटिश ओपन 2020 का खिताब जीतकर कौन जर्मनी की पहली महिला गोल्फर बन गई है – सोफिया पोपोव
  • 25 अगस्त, 2020 को WHO ने किस महाद्वीप को पोलियो मुक्त घोषित कर दिया है – अफ्रीका महाद्वीप
  • 26 अगस्त, 2020 को टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज कौन बन गये है – इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन
  • 26 अगस्त, 2020 को दुनिया में सबसे तेज ह्यूमन कैलकुलेटर कौन बने – हैदराबाद के नीलकंठ भानु
  • 26 अगस्त, 2020 को किनके कार्यकाल का विस्तार डीआरडीओ (DRDO) के अध्यक्ष के रूप में अगले दो वर्ष के लिए किया गया है – जी सतीश रेड्डी
  • 26 अगस्त, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया – महिला समानता दिवस
  • 26 अगस्त, 2020 को जारी नीति आयोग की ‘निर्यात तत्परता सूचकांक (EPI) 2020’ में कौन-सा राज्य शीर्ष पर है – गुजरात (दूसरा-महाराष्ट्र तीसरा-तमिलनाडु)
  • 27 अगस्त, 2020 को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला भारत का पहला राज्य कौन-बन गया है – कर्नाटक
  • 27 अगस्त, 2020 को किस देश ने एक समारोह के दौरान पाकिस्तानी नौसेना के लिए निर्मित एक उन्नत नौसैनिक युद्धपोत लांच किया है – चीन
  • 27 अगस्त, 2020 को केन्द्र सरकार ने जीएसटी में बड़ी राहत देते हुए कितने लाख रूपये सलाना तक के टर्नओवर वाले कारोबारी को इसके दायरे से बाहर रखने का पैसला लिया है – 40 लाख रूपये
  • 28 अगस्त, 2020 को SBI म्यूचुअल फंड का नया MD और CEO किसे नियुक्त किया गया है – विनय टोंस
  • 28 अगस्त, 2020 को की गई घोषणा के अनुसार किस तिथि से सोने के अपनों पर हॉलमार्क का चिन्ह अनिवार्य कर दिया गया है – 21 जून, 2021
  • 28 अगस्त, 2020 को वित्त मंत्रालय द्वारा राज्य सभा में प्रस्तुत किए गये आंकड़ों के मुताबिक, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत महिलाओं को ऋण देने की सूची में शीर्ष राज्य कौन है – तमिलनाडु
  • 28 अगस्त, 2020 को आरबीआई ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में 2020-21 के लिए भारत की विकास दर कितना प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है – (-)4.5%
  • 28 अगस्त, 2020 को जम्मू-कश्मीर ने किस संगठन के साथ मिलकर ‘कश्मीरी केसर’ को बढ़ावा देने के लिए एक ई नीलामी पोर्टल शुरू किया है – NSEIT Ltd
  • 24 से 28 अगस्त, 2020 के बीच किस विषय के साथ विश्व जल सप्ताह मनाया गया – Water and Climate Change :Accelerating Action
  • 28 अगस्त, 2020 को ‘राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2020’ के लिए किसे चुना गया है – सुश्री सुधा पेनुली
  • 28 अगस्त, 2020 को ‘अंतर्राष्ट्रीय बुकर पुरस्कार 2020’ से किस लेखिका को सम्मानित किया गया – मारिके लुकास रिजनेवेल्ड ( नीदरलैंड, पुस्तक-द डिस्कम्फर्ट ऑफ इवनिंग)
  • 28 अगस्त, 2020 को किस राज्य में विभिन्न सामाजिक कल्याण योजनाओं के तहत छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को शामिल करने के लिए ‘इरादा अभियान’ शुरू किया गया है – जम्मू तथा कश्मीर
  • 29 अगस्त, 2020 को पूरे भारत में कौन-सा दिवस मनाया गया – राष्ट्रीय खेल दिवस
  • 29 अगस्त, 2020 को की गई घोषणा के अनुसार 51वाँ अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) कहाँ में आयोजित किया जाएगा – गोवा
  • 29 अगस्त, 2020 को किस राज्य सरकार ने पहली समुद्री एम्बुलेंस ‘PRATEEKSHA’ शुरू की है – केरल सरकार
  • 30 अगस्त, 2020 को ‘बेल्जियम ग्रां प्री 2020’ का खिताब किसने जीता – लुईस हैमिल्टन ने
  • 30 अगस्त, 2020 को की गई घोषणा के अनुसार भारत का पहला अंतर्राष्ट्रीय महिला व्यापार केंद्र कहाँ में स्थापित किया जाएगा – केरल
  • 31 अगस्त, 2020 को रूस में आयोजित होने वाले किस बहुपक्षीय सैन्य अभ्यास से भारत अलग हटने की घोषणा की – कावकाज-2020
  • 31 अगस्त, 2020 को कार्टून श्रृंखला ‘Scooby Doo’ के किस सह निर्माता का निधन हो गया – जो रूबी
  • 31 अगस्त, 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान सितम्बर माह को किस रूप में मनाने की घोषणा की है – पोषण माह
  • 31 अगस्त, 2020 को भारत के किस पूर्व राष्ट्रपति का निधन हो गया – प्रणव मुखर्जी

Current Affairs से संबंधित अन्य पोस्ट – 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – August 2020 Most Important Current Affairs in Hindi, Current Affairs in Hindi 2020, Best Current Affairs August 2020 in Hindi, Nitin Gupta Current Affairs 2020 PDF in Hindi, August 2020 Current Affairs in Hindi, One Liner Current Affairs August 2020,  Current Affairs One Liners Questions and Answers of August 2020, Daily Current Affairs August 2020, Date Wise Current Affairs August 2020 in Hindi, August 2020 Most Important Date Wise Current Affairs in Hindi

Download Our App
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course