Current Affairs MPPSC RRB SSC

करंट अफेयर्स दिसंबर 2019 !! December 2019 Most Important Current Affairs in Hindi

December 2019 Current Affairs in Hindi
Written by Nitin Gupta

December 2019 Most Important Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2019 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको December 2019 की महत्वपूर्ण Current Affairs के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , व इस पोस्ट की PDF भी आपको जल्द ही उपलब्ध कराई जायेगी ! तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

सभी PDF एक ही Post में यहां से Download करें

Download Our App

इसके अलाबा इन सभी PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !

December 2019 Most Important Current Affairs in Hindi

  • 1 दिसम्‍बर, 2019 को हज प्रक्रिया को पूरी तरह डिजिटल बनाने वाला दुनिया का पहला देश कौन बना – भारत
  • 1 दिसम्‍बर, 2019 को देश की 24वीं महालेखा नियंत्रक का पदभार किसने ग्रहण किया – सोमा रॉय बर्मन
  • 1 दिसम्‍बर, 2019 को किस जाने-माने पत्रकार का निधन हो गया – भास्‍कर मेनन
  • 1 दिसम्‍बर, 2019 को किस देश के प्रधानमंत्री आदिल अब्‍दुल मेहदी ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया – इराक
  • 1 दिसम्‍बर, 2019 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व एड्स दिवस’ मनाया गया Communities make the difference
  • 1 दिसम्‍बर, 2019को कहाँ ‘स्‍वदेशी विश्‍वास दिवस’ मनाया गया – अरूणाचल प्रदेश
  • 1 दिसम्‍बर, 2019 से 10 दिसम्‍बर, 2019 के बीच 13वाँ दक्षिण एशियाई खेल कहाँ खेला गया – नेपाल में
  • 2 दिसम्‍बर, 2019 को भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ICC की टेस्‍ट रैंकिंग में 928 अंक के साथ किसे पछाड़कर शीर्ष पर पहुँच गए है – स्‍टीव स्मिथ
  • 2 से 5 दिसम्‍बर, 2019 तक ‘फिट इंडिया प्‍लॉग रन’ का आयोजन कहाँ किया गया – दिल्‍ली के जवाहर लाल नेहरू स्‍टेडियम में
  • 2 दिसम्‍बर, 2019 को भारत की किस स्‍टार पहलवान ने पंजाब के जालंधर में ‘सीनियर कुश्‍ती राष्‍ट्रीय चैम्पियनशिप’ में स्‍वर्ण पदक हासिल किए हैं – विनेश फोगाट एवं साक्षी मलिक ने
  • 2 दिसम्‍बर, 2019 को ‘हॉर्नबिल महोत्‍सव’ के 20वें संस्‍करण का शुभारंभ कहाँ हुआ – नागालैंड में
  • 2 दिसम्‍बर, 2019 को 12वाँ ‘शक्ति भट्ट फर्स्ट बुक प्राइज 2019’ किसने जीता – अंग्रेजी लेखक टोनी जोसेफ की अर्ली इंडियंस ने
  • 2 दिसम्‍बर, 2019 को किसने यूरोपीय आयोग की पहली महिला अध्‍यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला – उर्सुला वॉन डेर लेयेन
  • 2 दिसम्‍बर, 2019 को किसे सर्वसम्‍मति से ‘एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB)’ का अध्‍यक्ष चुना गया – मात्‍सुगु असकवा (जापान)
  • 2 दिसम्‍बर, 2019 को मॉरीशस के नए राष्‍ट्रपति कौन चुने गए हैं – पृथ्‍वीराज सिंह रूपन
  • 3 दिसम्‍बर, 2019 को विश्‍व की सबसे बड़ी औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक ‘भोपाल गैस त्रासदी’ की कौन-सी बरसी पर विभिन्‍न कार्यक्रम आयोजित किए गए – 35वीं
  • 3 दिसम्‍बर, 2019 को किस बैलिस्टिक मिसाइल का ओडिशा तट के पास ‘डॉ. अब्‍दुल कलाम द्वीप’ पर एकीकृत परीक्षण रेंज (ITR) में एक मोबाइल लॉन्‍चर से सफल परीक्षण किया गया – अग्नि-3
  • 3 दिसम्‍बर, 2019 को सरकार द्वारा देश के दुर्गम और क्षेत्रीय इलाकों में संपर्क और बढ़ाने के लिए किस क्षेत्रीय संपर्क योजना के चौथा चरण को शुरू यिकागया – उड़े देश का आम नागरिक
  • 3 दिसम्‍बर, 2019 को संसद के दोनों सदनों ने किन दो केन्‍द्रशासित प्रदेश का विलय विधेयक-2019 पारित किया – दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव
  • 3 दिसम्‍बर, 2019 को मनाये गये ‘अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग दिवस’ का वर्ष 2019 के विषय क्‍या है – विकास एजेंडा 2030 से संबंधित कार्यवाही में दिव्‍यांगजनों की सहभागिता और उनके नेतृत्‍व को बढ़ावा देना।
  • 3 दिसम्‍बर, 2019 को हॉलीवुड की जानी मानी किस अभिनेत्री का निधन हो गया – शैली मॉरिसन
  • 3 दिसम्‍बर, 2019 को गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc. ने अपना नया CEO किसे नियुक्‍त किया है – सुन्‍दर पिचाई को
  • 3 दिसम्‍बर, 2019 को की गई घोषणा के अनुसार भारत के पहले समुद्री संग्रहालय की स्‍थापना कहाँ की जाएगी – गुजरात के लोथल में
  • 3 दिसम्‍बर, 2019 को भारतीय सेना की सामरिक बल कमान ने किस मिसाइल का सफल परीक्षण ओडिशा तट पर चाँदीपुर में समेकित परीक्षण रेंज से किया – पृथ्‍वी-2
  • 4 दिसम्‍बर, 2019 को कौन-सा दिवस मनाया गया – भारतीय नौसेना दिवस
  • 4 दिसम्‍बर, 2019 को किस पुरूष खिलाड़ी ने वर्ष2019 के सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी का ‘वैलेन डी-ओर’ पुरस्‍कार जीता – अमेरिका की मेगन रेपिनो ने
  • 4 दिसम्‍बर, 2019 को इंगलैंड के किस पूर्व कप्‍तान एवं तेज गेंदबाज का थायराइड कैंसर से निधन हो गया – यॉय विलिस
  • 4 दिसम्‍बर, 2019 को पेटा का ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2019’ अवार्ड से किसे सम्‍मानित किया गया जोकर के नाम से प्रसिद्ध अमेरिकी स्‍टार जोकिन फीनिक्‍स को
  • 4 दिसम्‍बर, 2019 को ‘इकॉनॉमिक टाइम्‍स (ET) लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से किसे सम्‍मानित किया गया – पूर्व वित्‍त मंत्री (स्‍वर्गीय) अरूण जेटली को
  • 4 दिसम्‍बर, 2019 को ‘फिल्‍म फेयर ग्‍लैमर एंड स्‍टाइल अवार्ड-2019’ के तहत ‘दीवा ऑफ द ईयर’ तथा मोस्‍ट स्‍टाइलिश स्‍टार अवार्ड’ किसे दिया गया – क्रमश: मलाइका अरोड़ा तथा आलिया भट्ट
  • 5 दिसम्‍बर, 2019 को चालू वित्‍त (2019-20) की पांचवीं द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक कहाँ हुई जिसमें प्रमुख नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया – मुम्‍बई
  • 5 दिसम्‍बर, 2019 को देश का पहला ‘ईंट राईट स्‍टेशन’ कौन बना, जिसे भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने 4 स्‍टार्स रेटिंग दी है – मुम्‍बई सेंट्रल रेलवे
  • 5 दिसम्‍बर, 2019 को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द ने विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा वर्ष 2020 को कौन-सा वर्ष घोषित किए जाने की प्रसन्‍नता जाहिर की है – नर्स और फिड-वाइफ वर्ष
  • 5 दिसम्‍बर, 2019 को किस थीम के साथ ‘विश्‍व मृदा दिवस’ मनाया गया Stop Soll Erosion, Save our Future
  • 5 दिसम्‍बर, 2019 को किसके जन्‍म दिन को ‘विश्‍व मृदा दिवस’ के रूप में मनाया गया थाईलैंड के राजा भूमिबोल अदुल्‍यादेज
  • 5 दिसम्‍बर, 2019 को मनाये गए ‘अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक दिवस’ का वर्ष 2019 के लिए थीम क्‍या है Volunteer for an Inclusive future
  • 5 दिसम्‍बर, 2019 को वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहाँ ‘राष्‍ट्रीय सार्वजनिक खरीद सम्‍मेलन’ के तीसरे संस्‍करण का उद्घाटन किया नई दिल्‍ली
  • 5 दिसम्‍बर, 2019 को किस राज्‍य सरकार ने स्‍कूली छात्रों की सहायता से ‘मधु एप’ लॉन्‍च किया ओडिशा सरकार
  • 6 दिसम्‍बर, 2019 को भारत में पहला ‘पशु किसान क्रेडिट कार्ड’ कहाँ वितरित किया गया भिवानी (हरियाणा)
  • 6 दिसम्‍बर, 2019 को केन्‍द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्‍द्र सिंह शेखावत ने कहाँ भारत की पहली ‘हाइब्रिड एन्‍युइटी मॉडल (HAM)’ परियोजना का उद्घाटन किया हरिद्वार में
  • 6 दिसम्‍बर, 2019 को मुम्‍बई की भगोड़ा आर्थिक अपराध अधिनियम (PMLA) कोर्ट ने विजय माल्‍या के बाद किसे दूसरा भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया है – नीरव मोदी
  • 6 दिसम्‍बर, 2019को ‘क्रिस्‍टोफर मार्टिन जेनकिंस स्पिरिट ऑफ क्रिकेट पुरस्‍कार’ से किसे सम्‍मानित किया गया – न्‍यूजीलैंड क्रिकेट टीम को
  • 7 दिसम्‍बर, 2019 को भारत और चीन के बीच 8वाँ संयुक्‍त प्रशिक्षण अभ्‍यास ‘हैंड-इन-हैंड 2019’ कहाँ शुरू हुआ – मेघालय के उमरोई
  • 7 दिसम्‍बर, 2019 को किस अभिने‍त्री कोयूनिसेफ की ओर से ‘डैनी काये मानवतावादी पुरस्‍कार’ से सम्‍मानित किया गया – प्रियंका चोपड़ा
  • 7 दिसम्‍बर, 2019 को किस स्विस खिलाड़ी के सम्‍मान में एक सिक्‍का जारी किया गया है – टेनिस स्‍टार रोजर फेडरर
  • 7 दिसम्‍बर, 2019 को गूगल प्‍ले ने 2019 वर्ष की सर्वश्रेष्‍ठ ऐप के लिए किसे चुना गया है – फिटनेस ऐप ‘शिल्‍पा शेट्टी ऐप’
  • 8 दिसम्‍बर, 2019 को की गई घोषणा के अनुसार 10 दिसम्‍बर से भारत और रूस के बीच संयुक्‍त ‘INDRA-2019’ अभ्‍यास कहाँ आयोजित किया जाएगा – बबीना (झांसी के पास), पुणे और गोवा में
  • 8 दिसम्‍बर, 2019 को कोस्‍टा रिका गणराज्‍य में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्‍त किया गया है – उपेन्‍द्र सिंह रावत
  • 8दिसम्‍बर, 2019 से शुरू तीसरे आईसीसी पुरूष क्रिकेट वर्ल्‍ड कप लीग-2 के दौरान पुरूषों के इंटरनेशनल वनडे की पहली महिला रेफरी कौन बन गई है – जी एस लक्ष्‍मी
  • 8 दिसम्‍बर, 2019 को दुनिया के किसी भी देश की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री किसे चुना गया है – फिनलैंड के प्रधानमंत्री सना मारिन
  • 9 दिसम्‍बर, 2019 को किसने ‘मिस यूनीवर्स 2019’ का खिताब जीता – दक्षिण अफ्रीका की जोजिबिना टुंजी
  • 9 दिसम्‍बर, 2019 को किस विषय के साथ ‘भ्रष्‍टाचार निरोधक दिवस’ मनाया गया United Against Corruption
  • 9 दिसम्‍बर, 2019 को वर्ल्‍ड कबड्डीकप 2019 किसने जीता – भारत ने कनाडा को हराकर
  • 9 दिसम्‍बर, 2019 को वर्ल्‍ड एंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने किस देश पर 4 साल का बैन लगा दिया है – रूस
  • 10 दिसम्‍बर, 2019 को खेल मंत्री किरण रिजिजू ने किसे नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) का ब्रांड एम्‍बेसडर घोषित किया – सुनील शेट्टी
  • 10 दिसम्‍बर, 2019 को किस विषय (थीम) के साथ ‘विश्‍व मानवाधिकार दिवस’ मनाया गया Youth stand up for human rights
  • 10 दिसम्‍बर, 2019 को किसे दुनिया के प्रमुख खेल पर्यटन स्‍थल के रूप में चुना गया है – आबू-धाबी को
  • 10 दिसम्‍बर, 2019 को सम्‍पन्‍न 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में पदक तालिका में शीर्ष पर कौन रहा – भारत (कुल 312 पदक)
  • 10 दिसम्‍बर, 2019 को संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम (UNDP) द्वारा जारी मानव विकास सूचकांक-2019 में भारत का स्‍थान है – 129वां
  • 11 दिसम्‍बर, 2019 को 2002 में गुजरात में हुए दंगा में राज्‍य की भूमिका की जाँच के लिए गठित किस आयोग की अंतिम रिपोर्ट गुजरात विधानसभा में पेश की गई – नानावटी मेहता आयोग
  • 11 दिसम्‍बर, 2019 को किस विषय (थीम) के साथ ‘अंतर्राष्‍ट्रीय पर्वत दिवस’ मनाया गया Mountains Matter for Youth
  • 11 दिसम्‍बर, 2019 को टाइम पत्रिका का ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2019’ किसे घोषित किया गया – स्‍वीडन की ग्रेटा थुनबर्ग को
  • 11 दिसम्‍बर, 2019 को किस युद्धपोत निर्माण कंपनी ने IN LCU L-57 युद्धपोत भारतीय नौसेना को सौंप दिया – कोलकाता स्थित गार्डन रीच शिपबिल्‍डर्सएण्‍ड इंजीनियर्स लिमिटेड
  • 11 दिसम्‍बर, 2019 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने किस प्रक्षेपण यान से नवीनतम रडार इमेंजिंग भू-पर्यवेक्षी उपग्रह ‘RISAT 2BRI’ का सफल परीक्षण किया PSLV-C-48
  • 12 दिसम्‍बर, 2019 को जारी ‘जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2020’ में भारत किस स्‍थान पर है – 9वें स्‍थान पर
  • 12 दिसम्‍बर, 2019 को किस देश ने विश्‍व के पहले लिक्विफाइड हाइड्रोजन मालवाहक जहाज को औपचारिक रूप से लॉन्‍च किया – जापान
  • 13 दिसम्‍बर, 2019 को जारी विश्‍व की 100 सबसे शक्तिशाली महिला की फोर्ब्‍स सूची में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण किस स्‍थान पर है – 34वें (प्रथम स्‍थान – जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल)
  • 13-14 दिसम्‍बर, 2019 को भारत-इंडोनेशिया संयुक्‍त आयोग की छठी बैठक कहाँ आयोजित की गई – नई दिल्‍ली
  • 13 दिसम्‍बर, 2019 तक ‘संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु सम्‍मेलन COP-25’ का आयोजन कहाँ सम्‍पन्‍न हुआ – स्‍पेन के मैड्रिड में
  • 13 दिसम्‍बर, 2019 को की गई घोषणानुसार ‘107वाँ भारतीय विज्ञान कांग्रेस 2020’ का आयोजन 3 से 7 जनवरी तक कहाँ होगा – बंगलुरू
  • 13 दिसम्‍बर, 2019 को भारत में स्‍पेन के फुटबाल ‘ला लीगा’ के पहले ब्रांड एम्‍बेस्‍डर कौन नियुक्‍त किए गए है – क्रिकेटर रोहित शर्मा
  • 14 दिसम्‍बर, 2019 को राष्‍ट्रीय गंगा परिषद् की पहली बैठक कहाँ आयोजित की गई – कानपुर में
  • 14 दिसम्‍बर, 2019 को ‘मिस वर्ल्‍ड-2019’ का खिताब किसने जीता – जमैका की टोनी एन. सिंह ने
  • 14 दिसम्‍बर, 2019 को विद्युत मंत्रालय के अधीनस्‍थ ऊर्जा दक्षता ब्‍यूरो द्वारा कौन-सा दिवस मनाया गया – राष्‍ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस
  • 15 दिसम्‍बर, 2019 से वाहनों से पथकर (टोल कलेक्‍शन) वसुलने के लिए किस स्‍वचालित भुगतान व्‍यवस्‍था को लागू किया गया है – फास्‍टैग
  • 15 दिसम्‍बर, 2019 को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का मुख्‍य कोच कौन नियुक्‍त किए गए हैं – मार्क बाउचर
  • 15 दिसम्‍बर, 2019 को कौन सा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय चाय दिवस
  • 15 दिसम्‍बर, 2019 को गोल्‍फ का ‘प्रेजीडेण्‍ट्स कप 2019’ किसने जीता – युनाइटेड स्‍टेट्स टीम ने इंटरनेशनल टीम को हराकर
  • 16 दिसम्‍बर, 2019 को संयुक्‍त राष्‍ट्र महासभा ने भारत की सिफारिश पर 21 मई को कौन-सा दिवस घोषित किया है – अन्‍तर्राष्‍ट्रीय चाय दिवस
  • 16 दिसम्‍बर, 2019 को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के नये सचिव के रूप में किसने कार्यभार संभाला – रवि मित्‍तल
  • 16 दिसम्‍बर, 2019 को भारत-नेपाल के बीच संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास ‘सूर्य किरण-XIV’ का आयोजन कहाँ किया गया – नेपाल के रूपदेही जिले में
  • 16 दिसम्‍बर, 2019 को पाकिस्‍तान के विशेष अदालत ने राजद्रोह के मामले में किस पूर्व सैन्‍य शासक पर मौत की सजा सुनाई है – परवेज मुशर्रफ
  • 16 दिसम्‍बर, 2019 को देश में कौन-सा दिवस मनाया गया – विजय दिवस
  • 17 से 21 दिसम्‍बर, 2019 तक ‘तानसेन समारोह’ का आयोजन कहाँ किया गया – ग्‍वालियर (मध्‍यप्रदेश)
  • 17 दिसम्‍बर, 2019 को मध्‍यप्रदेश सरकार द्वारा ‘राष्‍ट्रीय तानसेन पुरस्‍कार-2019’ से किसे सम्‍मानित किया गया – पंडित विद्याधर व्‍यास
  • 17 दिसम्‍बर, 2019 को रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने किस सुपरसोनिक क्रुज मिसाइल का सफल परीक्षण ओडिशा तट पर चाँदीपुर एकीकृत परीक्षण रेंज से किया – ब्रह्मोस (क्षमता – 400 किमी)
  • 17 दिसम्‍बर, 2019 को जारी ‘ग्‍लोबल जैंडर गैप इंडेक्‍स 2020’ में भारत किस स्‍थान पर है – 112वें (2019 में 108वें स्‍थान पर था।)
  • 17 दिसम्‍बर, 2019 को जाने माने किस अभिनेता का निधन हो गया – डॉक्‍टर श्रीराम लागू
  • 17 दिसम्‍बर, 2019 को घोषित आईसीसी वार्षिक पुरस्‍कार (महिला) 2019 के तहत सर्वश्रेष्‍ठ महिलाटी-20 खिलाड़ी किसे चुना गया है – स्‍मृति मंधावा को
  • 17 दिसम्‍बर, 2019 को इंटरनेशनल एस्‍ट्रोनॉटिकल यूनियम (IAU) ने किस बहिर्ग्रह का नाम भारतीय भौतिकशास्‍त्री बिभा चौधरीकेनामपर ‘बिभा’ रखा है HD86081
  • 18 दिसम्‍बर, 2019 को भारतीय नौसेना द्वारा किस एंटी-हाइजैकिंग अभ्‍यास का आयोजन कोच्चि पोर्ट के नजदीक किया गया – अपहरण
  • 18 दिसम्‍बर, 2019 को दुनिया भर में कौन-सा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय प्रवासी दिवस
  • 18 दिसम्‍बर, 2019 को किन दो देशों के बीच दूसरा टू-प्‍लस-टू वार्ता वाशिंगटन में आयोजित की गई – भारत-अमेरिका
  • 18 दिसम्‍बर, 2019 को नई दिल्‍ली में आयोजित GST परिषद् की 38वीं बैठक में सरकारी और निजी लॉटरी पर कितना प्रतिशत कर की समान दर तय की गई है – 28 प्रतिशत
  • 18 दिसम्‍बर, 2019 को साहित्‍य अकादमी पुरस्‍कार 2019 के तहत हिन्‍दी भाषा का पुरस्‍कार किसे दिए जाने की घोषणा की गई – नंद किशोर आचार्य को ( रचना – छीतले हुए अपने के लिए)
  • 18 दिसम्‍बर, 2019 को अमेरिकी संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव’ ने किस पर महाभियोग चलाने की मंजूरी दे दी है – अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप
  • 19 से 24 दिसम्‍बर, 2019 तक भोपाल में आयोजित 63वीं राष्‍ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में महिला 10 मीटर एयर पिस्‍टल स्‍पर्धा में किसने कुल चार स्‍वर्ण पदक जीता – मनु भाकर
  • 19 से 24 दिसम्‍बर, 2019 के बीच कतर के दोहा में आयोजित अंतर्राष्‍ट्रीय भारोत्‍तोलन कप में महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में किसने स्‍वर्ण पदक जीता– मीरा बाई चानू ने
  • 19-20 दिसम्‍बर, 2019 को किस पुर्तगाली प्रधानमंत्री ने भारत की यात्रा की – अन्‍टोनियो कोस्‍टा ने
  • 19 दिसम्‍बर, 2019 को जारी अधिसूचना के अनुसार 26 जनवरी, 2020 से कौन से दो केन्‍द्रशासित प्रदेश एक केन्‍द्रशासित प्रदेश होंगे – दमन और दीव तथा दादर और नागर हवेली
  • 19 दिसम्‍बर, 2019 को तेलंगाना के प्रथम लोकायुक्‍त किसे नियुक्‍त किया गया है – पूर्व न्‍यायाधीश सीवी रामुलु
  • 19 दिसम्‍बर, 2019 को अमेरिका में प्रतिष्ठित नेशनल साइंस फाउंडेशन के निदेशक कौन चुने गये है – सेतुरमन पंचनाथन
  • 19 दिसम्‍बर, 2019 को भारत ने किन दो मिसाइलों का संयुक्‍त प्रायोगिक परीक्षण ओडिशा में चाँदीपुर से किया – पिनाका और QR-SAM
  • 19 दिसम्‍बर, 2019 को वर्ष 2019 फोर्ब्‍स इंडिया की सेलेब्रेटी 100 की सूची में सबसे ज्‍यादा कमाई करने में शीर्ष स्‍थान किसका है – विराट कोहली
  • 20 दिसम्‍बर, 2019 को वाणिज्‍य और उद्योग मंडल (एसोचैम) का शताब्‍दी वर्ष सम्‍मेलन कहाँ आयोजित किया गया – नई दिल्‍ली
  • 20 दिसम्‍बर, 2019 को पूरे विश्‍व में कौनसा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय मानव एकता दिवस
  • 20 दिसम्‍बर, 2019 को अफ्रीकी देश ‘इथोपिया’ के पहले रिमोट सेंसिंग किस उपग्रह को चीनी रॉकेट ‘लॉन्‍ग मार्च 4बी’ द्वरा प्रक्षेपित किया गया ETRSS-1
  • 21 दिसम्‍बर, 2019 को कतर की मेजबानी में FIFA क्‍लब वर्ल्‍ड कप 2019 किसने जीता – लिवरपूल ने ब्राजील के क्‍लब फ्लैमिंगो को हराकर
  • 21 दिसम्‍बर, 2019 से मुम्‍बई-नागपुर सुपर कम्‍युनिकेशन एक्‍सप्रेसवे अब किस नाम से जाना जाएगा – शिवसेना के संस्‍थापक बाला साहेब ठाकरे
  • 21 दिसम्‍बर, 2019 को क्‍यूबा के नया प्रधानमंत्री किसे नियुक्‍त किया गया है – मैनुएल मोरेरो क्रूज़
  • 21 दिसम्‍बर, 2019 को आठ पश्चिम अफ्रीकी देशों ने अपनी साझा मुद्रा ‘CFA फ्रैंक’ का नाम बदलकर क्‍या करने का फैसला किया है – इको
  • 22 दिसम्‍बर, 2019 को कौनसा दिवस मनाया गया – राष्‍ट्रीय गणित दिवस
  • 22 दिसम्‍बर, 2019 को भारत-ईरान संयुक्‍त आयोग की 19वीं बैठक कहाँ आयोजित की गई – तेहरान में
  • 22 दिसम्‍बर, 2019 को किसे अमेरिका में संघीय संचार आयोग (FCC) की पहली महिला प्रमुख प्रौद्योगिकी अधिकारी (CTO) नियुक्‍त किया गया है – भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक डॉ. मेनिशा घोष
  • 22 दिसम्‍बर, 2019 को फुटबॉल की नियामक संस्‍था (फीफा) ने वर्ष 2019 की सर्वश्रेष्‍ठ फुटबॉल टीम से किसे सम्‍मानित किया – बेल्जियम
  • 23 दिसम्‍बर, 2019 को भारत पुरस्‍कार पाने वाले केरल राज्‍य के पहले बालक कौन बन गए है – कोझिकोड के आदित्‍य
  • 23 दिसम्‍बर, 2019 को 66वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार के तहत किसे सर्वश्रेष्‍ठ फीचर फिल्‍म का पुरस्‍कार दिया गया – गुजराती फिल्‍म ‘हिलारो’
  • 23 दिसम्‍बर, 2019 को अंतर्राष्‍ट्रीय टेनिस महासंघ ने किस खिलाड़ी को वर्ष 2019 के विश्‍व चैम्पियन पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया है – ऑस्‍ट्रेलिया की टेनिस खिलाड़ी एश्‍ले बार्टी और स्‍पेन के राफेल नडाल को
  • 23 दिसम्‍बर, 2019 को देश भर में कौनसा दिवस मनाया गया – राष्‍ट्रीय किसान दिवस
  • 23 दिसम्‍बर, 2019 को झारखंड विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्‍ट्रीय जनता दल गठबंधन ने कितनी सीटें जीती है – 47
  • 24 दिसम्‍बर, 2019 को की गई घोषणा के अनुसार 29 जनवरी, 2020 से भारत के विदेश सचिव का कार्यभार कौन संभालेंगे – हर्षवर्धन श्रृंगला
  • 24 दिसम्‍बर, 2019 को किस विषय (थीम) के साथ ‘राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस’ मनाया गया – उपभोक्‍ता शिकायत और विवाद के समाधान की वैकल्पिक प्रणाली
  • 24 दिसम्‍बर, 2019 को भारतीय तट रक्षक बल (ICG) ने कहाँ क्षेत्रीय स्‍तर के प्रदूषण से निपटने के लिए अभ्‍यास ‘स्‍वच्‍छ समुद्र NW-2019’ का आयोजन किया – कच्‍छ की खाड़ी में वडिनार के समीप
  • 24 दिसम्‍बर, 2019 को कहाँ देश का पहला किन्‍नर (ट्रांसजेंडर) विश्‍वविद्यालय का शिलान्‍यास किया गया – उत्‍तर प्रदेश में
  • 24 दिसम्‍बर, 2019 को केन्‍द्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय ने किन शहरों के बीच देश की पहली CNG बस सेवा की शुरूआत की है – दिल्‍ली और देहरादून
  • 25 दिसम्‍बर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भूजल के स्‍थायी प्रबंधन के लिए किस योजना का शुभारंभ किया – अटल भूजल योजना
  • 25 दिसम्‍बर, 2019 को अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर रोहतांग सुरंग का नाम क्‍या करने का निर्णय लिया गया है – अटल सुरंग
  • 25 दिसम्‍बर, 2019 को अटल बिहारी वाजपेयी के साथ किस महान शिक्षाविद् और स्‍वतंत्रता सेनानी की जयंती भी है – पंडित मदन मोहन मालवीय
  • 25 दिसम्‍बर, 2019 को भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्‍मदिन को देश में किस दिवस के रूप में मनाया गया – सुशासन दिवस
  • 26 दिसम्‍बर, 2019 को किसने वर्ष 2019 का ‘यूनीसेफ पुरस्‍कार’ जीता है – तेलंगाना के कामारेड्डी जिले ने
  • 26 दिसम्‍बर, 2019 को भारत के किस दिग्‍गज टेनिस खिलाड़ी ने 2020 में सन्‍यास लेने की घोषणा की है – लिएंडर पेस
  • 26 दिसम्‍बर, 2019 को जारी ‘सुशासन सूचकांक-2019’ के अनुसार सुशासन के मामले में बड़े राज्‍यों में पहला स्‍थान किसका है – तमिलनाड़
  • 26 दिसम्‍बर, 2019 को हिन्‍दी के प्रसिद्ध किस साहित्‍यकार का श्रीलंका में सड़क दुर्घटना में निधन हो गया – गंगा प्रसाद विमल
  • 27 दिसम्‍बर, 2019 को विजडन क्रिकेट ने दशक के सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटरों की सूची में किसे शामिल किया है – विराट कोहली
  • 27 दिसम्‍बर, 2019 को किस लड़ाकू विमान को जोधपुर वायुसैनिक अड्डे से अंतिम विदाई दी गई – मिग-27 (अन्‍य नाम – बहादुर)
  • 27 दिसम्‍बर, 2019 को राष्‍ट्रीय जनजा‍तीय नृत्‍य महोत्‍सव का आयोजन कहाँ किया गया – छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में
  • 27 दिसम्‍बर, 2019 को किस देश ने ‘लॉन्‍ग मार्च 5 रॉकेट’ द्वारा ‘शिजियान-20’ नामक उपग्रह को प्रक्षेपित किया – चीन
  • 27 दिसम्‍बर, 2019 को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSI) द्वारा किसको ‘ईट राइट स्‍टेशन’ टैग से प्रमाणित किया गया है – मुम्‍बई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (CSMT) को
  • 28 दिसम्‍बर, 2019 को कर्नाटक टूरिज्‍म द्वारा आयोजित बेंगलुरू ओपन गोल्‍फ चैम्पियनशिप 2019 का खिताब किसने जीता – अभिनव लोहान
  • 28 दिसम्‍बर, 2019 को की गई घोषणानुसार केन्‍द्र सरकार किस वर्ष में ‘डिजिटल रेडियो’ लांच करेगी – वर्ष 2024
  • 28 दिसम्‍बर, 2019 को रूस ने किस हाइपरसोनिक मिसाइल को सेना में शामिल किया है ICBM अवनगार्ड मिसाइल
  • 28 दिसम्‍बर, 2019 को भारतीय आर्थिक संघ के 102वें वार्षिक सम्‍मेंलन का आयोजन कहाँ किया गया – रायपुर में
  • 28 दिसम्‍बर, 2019 को किस देश ने गूगल और अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों पर 2020 से 3% डिजिटल कर लगाने का निर्णय लिया है – इटली
  • 28 दिसम्‍बर, 2019 को किस बैंक ने TAB के माध्‍यम से बचत बैंक खाता खोलने के लिए KBL Xpress SB खातों का एक डिजिटल संस्‍करण लॉन्‍च किया है – कर्नाटक बैंक
  • 28 दिसम्‍बर, 2019 को संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा जारी ‘डिकेड इन रिव्‍यू’ रिपोर्ट में ‘विश्‍व की सबसे प्रसिद्ध किशोरी’ किसे घोषित किया गया है – पाकिस्‍तान की नोबेल विजेता मलला युसुफज़ई को
  • 28 दिसम्‍बर, 2019 को किस राज्‍य सरकार ने वर्ष 2020 को सुशासन संकल्‍प वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है – हरियाणा
  • 29 दिसम्‍बर, 2019 को झारखंड के 11वें मुख्‍यमंत्री के यप में किसने शपथ ग्रहण की – हेमंत सोरेन
  • 29 दिसम्‍बर, 2019 को ऑस्‍ट्रेलिया के किस तेज गेंदबाज ने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्‍यास लेने की घोषणा की – पीटर सिडल
  • 29 दिसम्‍बर, 2019 को किस राज्‍य/केन्‍द्र शासित प्रदेश ने विद्युत वाहन नीति, 2019 को मंजूरी दी है – दिल्‍ली
  • 29 दिसम्‍बर, 2019 को 2019 में Google पर भारत के सबसे अधिक खोजे जाने वाले बिजनेस टाइकून के रूप में कौन उभरे – टाटा सन्‍स के चेयरमैन रतन टाटा
  • 29 दिसम्‍बर, 2019 को वर्ष 2018 के दादा फाल्‍के पुरस्‍कार से किसे सम्‍मानित किया गया – अभिनेता अमिताभ बच्‍चन
  • 29 दिसम्‍बर, 2019 को ‘विश्‍व महिला रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप’ की विजेता कौन बनी – कोनेरू हम्‍पी (उपविजेता – लेई टिंगजी)
  • 30 दिसम्‍बर, 2019 को वर्ष 2019 के ‘सी.के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड्स’ से किसे सम्‍मानित किया गया – कृष्‍ण श्रीकांत एवं अंजुम चोपड़ा
  • 30 दिसम्‍बर, 2019 को शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के सीएमडी के रूप में किसने कार्यभार संभाला – एच. के. जोशी
  • 30 दिसम्‍बर, 2019 को उत्‍तर प्रदेश सरकार ने ट्रिपल तलाक पीडि़तों के लिए कितने रूपये की वार्षिक पेंशन की घोषणा की है – 6000 रूपये
  • 30 दिसम्‍बर, 2019 को भारतीय रेलवे ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का नाम बदलकर क्‍या कर दिया है – भारतीय रेलवे सुरक्षा बल सेवा
  • 30 दिसम्‍बर, 2019 को नीति आयोग द्वारा जारी भारत के सतत् विकास लक्ष्‍य सूचकांक 2019-20 में कौन-सा राज्‍य सबसे ऊपर है – केरल
  • 30 दिसम्‍बर, 2019 को किस महिला ने सबसे लम्‍बी स्‍पेस फ्लाइट का रिकॉर्ड बनाया है – क्रिस्‍टीन कोच
  • 30 दिसम्‍बर, 2019 को केन्‍द्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री द्वरा जारी ’16वीं भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2019′ के अनुसार देश में कुल कितना वन और वृक्षावरण है – 8,07,276 वर्ग किमी (देश के कुल भौगोलिक क्षेत्र का 24.56 प्रतिशत)
  • 31 दिसम्‍बर, 2019 को किस मंत्रालय ने रोजगार प्रदाताओं तथा कर्मचारियों की शिकायतों के निवारण के लिए ‘संतुष्‍ट’ नामक पोर्टल लॉन्‍च करने का निर्णय लिया है – श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
  • 31 दिसम्‍बर, 2019 को भारत के 28वें थलसेना प्रमुख के रूप में कार्यभार किसने संभाला – जनरल मनोज मुकुंद नरवाने

2019 के सभी महीनों की Current Affairs PDF यहां से Download करें

ये भी पढें –

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – December 2019 Most Important Current Affairs in Hindi, Current Affairs in Hindi 2019, Best Current Affairs December 2019 in Hindi, Nitin Gupta Current Affairs 2019 PDF in Hindi, December 2019 Current Affairs in Hindi

Download Our App
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course