Current Affairs MPPSC RRB SSC

One Liner करंट अफेयर्स फरवरी 2020 !! February 2020 Most Important Date Wise Current Affairs 2020

February 2020 Most Important Date Wise Current Affairs 2020
Written by Nitin Gupta

February 2020 Most Important Date Wise Current Affairs 2020

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2020 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको February 2020 की महत्वपूर्ण Current Affairs के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , व इस पोस्ट की PDF भी आपको जल्द ही उपलब्ध कराई जायेगी ! तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

2020 के सभी महीनों की Current Affairs PDF यहां से Download करें

सभी PDF एक ही Post में यहां से Download करें 

इसके अलाबा इन सभी PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !

Date Wise Current Affairs February 2020 in Hindi

  • 1 फरवरी, 2020 को राष्‍ट्रमंडल में आधिकारिक रूप से किसे फिर से शामिल किया गया – मालदीव
  • 1 फरवरी, 2020 को ऑस्‍ट्रेलियन ओपन 2020 के पुरूष एकल का खिताब किसने जीता – सार्बिया के नोवाक जोकोविच ने ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को हराकर
  • 2 फरवरी, 2020 को ऑस्‍ट्रलियन ओपन 2020 के महिला एकल का खिताब किसने जीता – अमेरिका की सोफिया केनिन ने गारबाइन मुगुरूजा को हराकर
  • 2 फरवरी, 2020 को किसी द्विपक्षीय T-20 सीरीज के सभी मैच जीतने वाली पहली टीम कौन बन गई है – भारतीय टीम
  • 2 फरवरी, 2020 को ‘Wetlands and Biodiversity’ विषय के साथ कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व आर्द्र भूमि दिवस
  • 2 फरवरी, 2020 को ’73वें बाफ्टा अवार्ड 2020′ के तहत बेस्‍ट फिल्‍म का अवार्ड किसे दिया गया – फिल्‍म-1917 (निर्देशक-सैम मेंडेस)
  • 3 फरवरी, 2020 को किस राज्‍य की सरकार ने वर्चुअल पुलिस स्‍टेशन की शुरूआत की गई – ओडिशा सरकार
  • 3 फरवरी, 2020 को इराक के नए प्रधानमंत्री कौन बने – मोहम्‍मद तौफीक अलावी
  • 3 फरवरी, 2020 को सरकार ने केन्‍द्रीय अप्रत्‍यक्ष कर एवं सीमा शुल्‍क बोर्ड का नया अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया है – एम. अजीत कुमार
  • 3 फरवरी, 2020 को पहला ‘मातृभूमि बुक ऑफ द ईयर’ पुरस्‍कार किसने जीता – विनोद शुक्‍ल की पुस्‍तक ‘Blue Is Like Blue’
  • 4 फरवरी, 2020 को किस थीम के साथ ‘विश्‍व कैंसर दिवस’ मनाया गया – मैं हूं और मैं रहूंगा (I am and I will)
  • 4 फरवरी, 2020 को की गई घोषणा के अनुसार मध्‍यप्रदेश सरकार के राष्‍ट्रीय किशोर सम्‍मान 2018 से किसे सम्‍मा‍नित किया जायेगा – अभिनेत्री वहीदा रहमान
  • 4 फरवरी, 2020 को किस देश ने अपना 72वाँ स्‍वतंत्रता दिवस मनाया – श्रीलंका
  • 5 फरवरी, 2020 को ‘प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना’ लागू करने में पहला स्‍थान किस राज्‍य ने हासिल किया – मध्‍यप्रदेश
  • 5 फरवरी, 2020 को किस भारतीय राज्‍य ने कोरोना वायरस के कारण होने वाले रोग को राष्‍ट्रीय आपदा घोषित किया है – केरल
  • 5 फरवरी, 2020 को एशिया प्रशांत रीजन के ‘सेंट्रल बैंकर ऑफ द ईयर 2020’ पुरस्‍कार के लिए किसे नामित किया गया है – शक्तिकांत दास
  • 5 फरवरी, 2020 को भारतीय पैरालंपिक समिति की नई अध्‍यक्ष कौन चुनी गई – दीपा मलिक
  • 5 फरवरी, 2020 को श्रीलंका में भारत का अगला उच्‍चायुक्‍त किसे नियुक्‍त किया गया है – गोपाल बागले
  • 5 फरवरी, 2020 को केन्‍द्रीय कैबिनेट ने कितने IIT संस्‍थाओं को राष्‍ट्रीय महत्‍व के संस्‍थान का दर्जादिया है – पाँच
  • 5 से 8 फरवरी, 2020 तक रक्षा मंत्रालय के 11वीं रक्षा प्रदर्शनी (11th Def Expo India-2020) का आयोजन कहाँ किया गया – लखनऊ
  • 5 फरवरी, 2020 को DefExpo में ‘खगान्‍तक’ नामक स्‍वदेशी मिसाइल को प्रदर्शित किया गया। इस मिसाइल का निर्माण किस फर्म द्वारा किया गया है JRS डायनामिक्‍स
  • 5 फरवरी, 2020 को यूनेस्‍को ने किस भारतीय शहर को विश्‍व धरोहर शहर का प्रमाण पत्र दिया है – जयपुर को
  • 5 फरवरी, 2020 को हॉलीवुड के किस मशहूर अभिनेता का निधन हो गया – किर्क डगलस
  • 5 फरवरी, 2020 को अमेरिकी संसद सीनेट ने किसे महाभियोग के सभी आरोपों से बरी कर दिया है – अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप
  • 5 फरवरी, 2020 को जारी ‘अंतर्राष्‍ट्रीय बौधिक संपदा सूचकांक 2020’ में भारत को किस स्‍थान पर रखा गया है – 40वें
  • 6 फरवरी, 2020 को कुष्‍ठरोग के उन्‍मूलन की दिशा में किए गए प्रयासों हेतु किसे ‘अंतर्राष्‍ट्रीय गांधी पुरस्‍कार’ से सम्‍मानित किया गया है – डॉ. एन.एस.धर्मशक्‍तु को
  • 6 फरवरी, 2020 को 5वाँ भारत-रूस सैन्‍य औद्योगिक सम्‍मेलन कहाँ आयोजित किया गया – लखनऊ में
  • 6 फरवरी, 2020 को किस राज्‍य की सरकार ने सरकारी सेवाओं की होम डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए ‘जन सेवक’ योजना शुरू की है – कर्नाटक सरकार
  • 6 फरवरी, 2020 को केन्‍द्र सरकार द्वारा हाल ही में गठित राम मंदिर ट्रस्‍ट का अध्‍यक्ष किसे बनाया गया है – के. परासरन को
  • 6 फरवरी, 2020 को सबसे लंबे समय तक (328 दिन) अंतरिक्ष में रहने का रिकार्ड किसने बनाया – क्रिस्‍टीना कोच
  • 6 फरवरी, 2020 को कोलकाता में आयोजित 35वें सीनियर महिला राष्‍ट्रीय भारोत्‍तोलन चैम्पियशिप में किसने स्‍वर्ण पदक जीता – बंगाल की राखी हलदर ने
  • 7 से 11 फरवरी, 2020 तक महिन्‍द्रा राजपक्षे भारत की यात्रा पर रहे। वे किस देश के प्रधानमंत्री हैं – श्रीलंका
  • 7 से 8 फरवरी, 2020 के बीच 23वाँ राष्‍ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्‍मेलन कहाँ आयोजित किया गया – मुम्‍बई
  • 7 फरवरी, 2020 को जिंदल साउथ वेस्‍ट (JSW) ने किसे अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्‍त किया है – क्रिकेटर ऋषभ पंत को
  • 7 फरवरी, 2020 को किसने Linkedin के सीईओ पद से इस्‍तीफा दिया – जेफ वेनर ने
  • 7 फरवरी, 2020 को ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्‍स ने किस एशियाई देश के लिए ‘चिल्‍ड्रेन्‍स प्रोटेक्‍शन फण्‍ड’ लॉंच किया है – भारत
  • 7 फरवरी, 2020 को ’22वाँ इंटरनेशनल सीफूडशो’ (Seafood Show) कहाँ आयोजित हुआ केरल के कोच्चि में
  • 8 फरवरी, 2020 को किस क्रिकेट टीम ने ‘बिग बैश लीग’ (BBL-2020) का खिताब जीता है – सिडनी सिक्‍सर्स ने
  • 8-9 फरवरी, 2020 तक किस राज्‍य सरकार ने पहली बार हॉर्नबिल महोत्‍सव का आयोजन किया – त्रिपुरा
  • 8 फरवरी, 2020 को देश के पहले दिशा पुलिस स्‍टेशन का उद्घाटन कहाँ में हुआ – आंध्र प्रदेश के राजा महेन्‍द्रवरम में
  • 8 फरवरी, 2020 को सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला मंदिर के गहनों की सूची तैयार करने के लिए किसको नियुक्‍त किया है – सेवानिवृत्‍त न्‍यायाधीश सी.एन.रामचन्‍द्रन नायर को
  • 9 फरवरी, 2020 को किस देश की क्रिकेट टीम ने भारत को तीन विकेट से हराकर अंडर-19 वर्ल्‍ड कप खिताब जीता है – बांग्‍लादेश
  • 9 फरवरी, 2020 को देश का दूसरा सबसे बड़ा परिचालन मेट्रो नेटवर्क कौन बन गया है – हैदराबाद मैट्रो रेल
  • 9 फरवरी, 2020 को किस अमेरिकी लेखक का निधन हो गया – रोजर कहन
  • 9 फरवरी, 2020 को AK-17 बुलेट के खिलाफ दुनिया का पहला बुलेटप्रूफ हेलमेट किसने विकसित की है – मेजर अनूप मिश्रा ने
  • 9 फरवरी, 2020 को किस जाने माने आरएसएस प्रचारक का निधन हो गया – पी.परमेश्‍वरन
  • 9 फरवरी, 2020 को खेलो इंडिया आइस हॉकी चैम्पियन 2020 किसने जीता– लद्दाख स्‍काउट्स ने इंडो तिब्‍बती बॉर्डर पुलिस को हराकर
  • 10 फरवरी, 2020 को 92वें ऑस्‍कर पुरस्‍कार 2020 के तहत बेस्‍ट अभिनेता का अवार्ड किसने जीता है – जोकिन फोनिक्‍स (फिल्‍म-जोकर)
  • 10 फरवरी, 2020 को 92वें ऑस्‍कार अवार्ड 2020 के तहत बेस्‍ट फिल्‍म का अवार्ड किस फिल्‍म ने जीता – पैरासाइट (यह सर्वोच्‍च सम्‍मान पाने वाली पैरासाइट पहली विदेशी फिल्‍म है)
  • 10 फरवरी, 2020 को अंतर्राष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति ने किस भारतीय को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्‍मानित किया है – पुलेला गोपीचंद
  • 10 फरवरी, 2020 को कौनसा दिवस मनाया गया – विश्‍व दाल दिवस
  • 10 फरवरी, 2020 को हिन्‍दी के किस प्रसिद्ध उपन्‍यासकार और आलोचक का निधन हो गया – गिरिराज किशोर
  • 10 फरवरी, 2020 को टेस्‍ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा खिलाड़ी कौन बन गए है – पाकिस्‍तानी क्रिकेटर नसीम शाह
  • 10 फरवरी, 2020 को किस मंत्रालय द्वारा देश के हर बच्‍चे को वर्म (worm) मुक्‍त बनाने के लिए ‘नेशनल डी-वार्मिंग डे’ आयोजित किया गया – स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय
  • 11 फरवरी, 2020 को विश्‍व स्‍तर पर कौन-सा दिवस मनाया गया– विज्ञान में महिलाओं एवं बालिकाओं का अंतर्राष्‍ट्रीय दिवस
  • 11 फरवरी, 2020 को 33वाँ अफ्रीकी संघ (AU) शिखर सम्‍मेलन कहाँ आयोजित किया गया – इथियोपिया के अदीस अबाबा में
  • 11 फरवरी, 2020 को दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020 के घोषित नतीजों में कौन-सी पार्टी 62 सीटें जीतकर सबसे बड़ी राजनीतिक दल के रूप में उभरी – आम आदमी पार्टी (भारतीय जनता पार्टी – 8 सीटें)
  • 11 फरवरी, 2020 को CFL और फिलामेंट बल्‍ब की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने वाला भारत का पहला राज्‍य कौन बना – केरल
  • 11 से 13 फरवरी, 2020 तक दूसरा बिम्‍सटेक आपदा प्रबंधन अभ्‍यास – 2020 कहाँ आयोजित किया गया – भुवनेश्‍वर
  • 12 फरवरी, 2020 को पूणें में आयोजित ‘राष्‍ट्रीय स्‍नूकर चैम्पियनशिप’ का पुरूष खिताब किसने जीता – आदित्‍य मेहता ने विश्‍व चैम्पियनशिप पंकज आडवाणी को हराकर
  • 12 फरवरी, 2020 को पूणे में आयोजित ‘राष्‍ट्रीय स्‍नूकर चैम्पियनशिप’ का पुरूष खिताब किसने जीता – आदित्‍य मेहता ने विश्‍व चैम्पियन पंकज आडवाणी को हराकर
  • 12 फरवरी, 2020 को सबसे कम उम्र में मांउट एकांकागुआ की चोटी पर चढ़ने वाली माउंटेनियर कौन बन गई है – भारत की काम्‍या कार्तिकेयन
  • 12 फरवरी, 2020 को भारत और किस देश ने अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने हेतु शोध और उच्‍च शिक्षा के क्षेत्र में चार सहमति पत्रों पर हस्‍ताक्षरकिए – नार्वे
  • 12 फरवरी, 2020 को किस राज्‍य ने ‘मुख्‍यमंत्री परिवार समृद्धि योजना’ को लॉन्‍च किया है, किसके तहत जरूरतमंद परिवार को 6000 रूपये की वार्षिक सहायता प्रदान की जायेगी – हरियाणा सरकार
  • 12 फरवरी, 2020 को अंतर्राष्‍ट्रीय हॉकी महासंघ द्वारा 2019 की सर्वश्रेष्‍ठ उदीयमान महिला खिलाड़ी किसे चुना गया है – भारत की लालरेम्सियामी
  • 12 फरवरी, 2020 को किस राज्‍य ने रियायती दरों पर भोजन उपलब्‍ध करवाने के लिए ‘कुटुम्‍बश्री’ होटल स्‍थापित करने का निर्णय लिया है – केरल
  • 12 फरवरी, 2020 को WHO ने कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी का आधिकारिक नाम क्‍या रखा है Covid-2019
  • 12-13 फरवरी, 2020 के बीच किस देश के प्रतिनिधियों ने जम्‍मू-कश्‍मीर की यात्रा की –यूरोपीय संघ और खाड़ी देशों के प्रतिनिधियों ने
  • 12-18 फरवरी, 2020 तक किस सप्‍ताह के रूप में मनाया गया – राष्‍ट्रीय उत्‍पादकता सप्‍ताह
  • 13 फरवरी, 2020 को कौनसा दिवस मनाया गया – विश्‍व रेडिया दिवस
  • 13 फरवरी, 2020 को ‘FIH प्‍लेयर ऑफ द ईयर पुरस्‍कार’ जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने – भारतीय पुरूष हॉकी टीम के कप्‍तान मनप्रीत सिंह
  • 13 फरवरी, 2020 को सरकार ने ‘प्रवासी भारतीय केन्‍द्र’ और ‘विदेश सेवा संस्‍थान’ का नाम बदलकर क्‍या रखने का फैसला किया है – क्रमश: सुषमा स्‍वराज भवन और सुषमा स्‍वराज विदेश सेवा संस्‍थान
  • 13 फरवरी, 2020 को ब्रिटेन के नए वित्‍त मंत्री कौन नियुक्‍त किये गये हैं – भारतीय मूल के ऋषि सूनक
  • 13 फरवरी, 2020 को कौन सा दिवस मनाया गया – राष्‍ट्रीय महिला दिवस
  • 13 से 16 फरवरी, 2020 तक मार्सलो हिबेलो डिसूजा भारत की यात्रा पर थे। वे किस देश के राष्‍ट्रपति हैं – पुर्तगाल
  • 14 फरवरी, 2020 को किन दो शहरों के बीच भारत की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस शुरू की गई – मुम्‍बई और पूणे
  • 14 फरवरी, 2020 को संयुक्‍त अरब अमीरात के क्रिकेट निदेशक कौन नियुक्‍त किया गए हैं – भारतीय क्रिकेटर रॉबिन सिंह
  • 14-15 फरवरी, 2020 तक सुर‍क्षा नीति पर व्‍यापक विचार-विमर्श के लिए ’56वां म्‍यूनिख सुरक्षा सम्‍मेलन’ कहाँ आयोजित किया गया – जर्मनी के म्‍यूनिख में
  • 15 फरवरी, 2020 को ‘डैन डेविड पुरस्‍कार 2020’ से किसे सम्‍मानित किया गया – भारतीय शिक्षाविद् गीता सेन को
  • 15 फरवरी, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय बाल कैंसर दिवस
  • 15-16 फरवरी, 2020 को ’65वाँ फिल्‍म फेयर अवार्ड-2020′ कहाँ आयोजित किया गया – गुवाहाटी (असम) में
  • 15 फरवरी, 2020 को 77वीं सीनियर राष्‍ट्रीय चैम्पियनशिप में पुरूष तथा महिला वर्ग का खिताब किसने जीता – क्रमश: सौरभ घोषाल तथा जोशना चिनप्‍पा
  • 15 फरवरी, 2020 को एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (CMD) किसे नियुक्‍त किया गया – राजीव बंसल
  • 16 फरवरी, 2020 को ’65वें फिल्‍म फेयर अवार्ड-2020 के तहत सर्वश्रेष्‍ठ फिल्‍म का अवार्ड किसे दिया गया – गली बॉय
  • 16 फरवरी, 2020 को ’65वें फिल्‍म फेयर अवार्ड-2020′ के तहत अभिनेता तथा सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेत्री का अवार्ड किसे दिया गया – क्रमश: रणवीर सिंह तथा आलिया भट्ट
  • 16 फरवरी, 2020 को दिल्ली के 7वें मुख्‍यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली – अरविन्‍द केजरीवाल
  • 16-21 फरवरी, 2020 तक ‘फाइनेंशियल ऐक्‍शन टास्‍क फोर्स (FATF)’ की बैठक कहाँ आयोजित की गई – पेरिस
  • 17 फरवरी, 2020 को की गई घोषणानुसार अरब जगत का पहला परमाणु बिजलीघर कहाँ बनेगा – संयुक्‍त अरब अमीरात
  • 18 से 21 फरवरी, 2020 तक आयोजित एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप 2020 में भारत किस स्‍थान पर रहा – तीसरा ( प्रथम स्‍थान – जापान)
  • 19 फरवरी, 2020 को की गई घोषणानुसार ‘टोक्‍यो ओलंपिक 2020’ का आधिकारिक मोटो क्‍या होगा United by Emotion
  • 19 फरवरी, 2020 को ‘राम मंदिर ट्रस्‍ट’ का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया – महंत नृत्‍य गोपाल दास
  • 19-20 फरवरी, 2020 को सड़क सुरक्षा पर तीसरा उच्‍च स्‍तरीय वैश्विक सम्‍मेलन कहाँ आयोजित किया गया – स्‍टॉकहोम (स्‍वीडन) में
  • 19 फरवरी, 2020 को केन्‍द्र सरकार ने इंस्‍टच्‍यूट फॉर डिफेंस स्‍टडीज एंड एनालिसिस (IDSA) का नाम बदलकर क्‍या करने का फैसला किया है – मनोहर पर्रिकर इंस्‍टीच्‍यूट फॉर डिफेंस स्‍टडीज एंड एनालिसिस
  • 19 फरवरी, 2020 को विश्‍व में बोली जाने वाली तीसरी सबसे बड़ी भाषा कौन बन गई है – हिन्‍दी
  • 19 फरवरी, 2020 को देशभर में कौन-सा दिवस मनाया गया – मृदा स्‍वास्‍थ्‍य कार्ड दिवस
  • 20 फरवरी, 2020 को किन दो राज्‍यों ने अपना स्‍थापना दिवस मनाया – अरूणाचल प्रदेश एवं मिजोरम
  • 20 फरवरी, 2020 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व सामाजिक न्‍याय दिवस’ मनाया गया Closing Inequlities Gap to Achieve Social Justice
  • 20 फरवरी, 2020 को नए मुख्‍य सतर्कता आयुक्‍त (CVC) के रूप में किसे चुना गया है – संजय कोठारी को
  • 20 फरवरी, 2020 को मुख्‍य सूचना आयुक्‍त (CIC) किसे चयनित किया गया है – बिमल जुल्‍का को
  • 20 फरवरी, 2020 को कम्‍प्‍यूटर में Cut, Copy, Paste फंक्‍शन लाने वाले किस वैज्ञानिक का निधन हो गया – लैरी टेस्‍लर
  • 20 फरवरी से 1 मार्च 2020 तक ICC महिला T-20 विश्‍व कप कहाँ खेला जा रहा है – ऑस्‍ट्रलिया
  • 21 फरवरी, 2020 को किस भारतीय क्रिकेटर ने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से सन्‍यास की घोषणा की – प्रज्ञान ओझा
  • 21 फरवरी, 2020 को किस विषय के साथ ‘अंतर्राष्‍ट्रीय मातृभाषा दिवस’ मनाया गया Languages without borders
  • 21 फरवरी, 2020 को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100-100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने – न्‍यूजीलैंड के रॉस टेलर
  • 21 फरवरी, 2020 को ‘ईएसपीएन महिला स्‍पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर’ का पुरस्‍कार किसने जीता – पी. वी. सिंधु ने
  • 22 फरवरी, 2020 को वैज्ञानिकों ने घोंघे की नई प्रजाति का नाम किसके नाम पर रखा है – ग्रेटा थनबर्ग
  • 22 फरवरी, 2020 को किस भारतीय ग्रैंडमास्‍टर ने ’34वें कान्‍स ओपन शतरंज टूर्नामेंट’ का खिताब जीता – 13 वर्षीय डी गुकेश ने
  • 22 फरवरी, 2020 से ‘खेलो इंडिया विश्‍वद्यालय खेल’ कहाँ में खेला जा रहा है – ओडिसा में
  • 22 फरवरी, 2020 से प्रधानमंत्री का सलाहकार किसे नियुक्‍त किया गया है – अमरजीत सिंहा और भास्‍कर खुल्‍बे
  • 22-23 फरवरी, 2020 को ‘ अंतर्राष्‍ट्रीय न्‍यायिक सम्‍मेलन 2020’ कहाँ में आयोजित किया गया – दिल्‍ली में
  • 24 फरवरी, 2020 को जारी ‘ग्‍लोबल सस्‍टेनेबिलिटी इंडेक्‍स 2020’ में भारत किस स्‍थान पर है – 77वें
  • 24 फरवरी, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया – केन्‍द्रीय उत्‍पाद शुल्‍क दिवस
  • 24 फरवरी, 2020 को लंदन में वर्ल्‍ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ से किसे सम्‍मानित किया गया – फिल्‍म अभिनेता मनोज कुमार
  • 24 फरवरी, 2020 को रोइंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया – राजलक्ष्‍मी देव
  • 24 फरवरी, 2020 को ‘नमस्‍ते ट्रंप 2020’ कार्यक्रम का आयोजन कहां किया गया – दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्‍टेडियम मोटेरा स्‍टेडियम (सरदार वल्‍लभभाई पटेल स्‍टेडियम, अहमदाबाद) में
  • 24-25 फरवरी, 2020 को किस देश के राष्‍ट्रपति अपनी पत्‍नी के साथ भारत की यात्रा पर थे – अमेरिका
  • 24 से 26 फरवरी, 2020 तक नीति आयोग का सतत् विकास लक्ष्‍य (SDG) पर सम्‍मेलन 2020 का आयोजन कहाँ किया गया – गुवाहाटी में
  • 25 फरवरी, 2020 को किस राज्‍य की सरकार ने ‘जगन्‍ना वासथी दीवेना’ योजना की शुरूआत की है – आंध्र प्रदेश
  • 25 फरवरी, 2020 को मोहम्‍मद होस्‍नी मुबारक का निधन हो गया। वे किस देश के पूर्व राष्‍ट्रपति थे – मिस्र
  • 25 फरवरी, 2020 को ‘मिस दिवा यूनिवर्स 2020’ का ताज किसने जीता – कर्नाटक की ऐडलिन कैस्‍टेलिनो ने
  • 25 फरवरी, 2020 को मुम्‍बई में आयोजित ‘दादा साहेब फाल्‍के अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार 2020’ के तहत बेस्‍ट फिल्‍म का खिताब किसे दिया गया – सुपर 30 (सर्वश्रेष्‍ठ अभिनेता का पुरस्‍कार – ऋतिक रोशन को)
  • 25 फरवरी, 2020 को भारत ने अमेरिका के साथ कितने बिलियन डॉलर के रक्षा समझौते पर हस्‍ताक्षर किए – 3 बिलियन डॉलर
  • 25 फरवरी, 2020 को NASA के किस प्रसिद्ध गणितज्ञ का निधन हो गया – कैथरीन जॉनसन
  • 26 फरवरी, 2020 को जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे बड़ा व्‍यापारिक साझेदार कौन बन गया है – अमेरिका (दूसरा स्‍थान – चीन)
  • 26 फरवरी, 2020 को फ्रांस में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्‍त किया गया है – जावेद अशरफ
  • 26 फरवरी, 2020 को किस राज्‍य में ‘लोसर त्‍यौहार’ मनाया गया – हिमाचल प्रदेश
  • 26 फरवरी, 2020 को अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी – इंगलैंड की कप्‍तान हेदर नाइट
  • 26 फरवरी, 2020 को जारी रिपोर्ट के अनुसार विश्‍व के सबसे प्रदुषित देशों की सूची में भारत को कौन-सा स्‍थान मिला है – पांचवाँ
  • 27 फरवरी, 2020 को इसरो ने किस महीने सैटेलाइट ‘GISAT-1’ को ‘GSLV-F 10’ व्‍हीकल द्वारा लॉन्‍च करने की घोषणा की – मार्च
  • 27 फरवरी, 2020 को वाहनों के लिए यूनिफाइड रजिस्‍ट्रेशन कार्ड लॉन्‍च करने वाला देश का पहला राज्‍य कौन बन गया है – मध्‍य प्रदेश
  • 28 फरवरी, 2020 को ‘SERB’ महिला उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार 2020′ से किसे सम्‍मानित किया गया – डॉ. नीति कुमार
  • 28 फरवरी, 2020 को किस थीम के साथ ‘राष्‍ट्रीय विज्ञान दिवस’ मनाया गया Women In Science

Current Affairs से संबंधित अन्य पोस्ट – 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – February 2020 Most Important Current Affairs in Hindi, Current Affairs in Hindi 2020, Best Current Affairs February 2020 in Hindi, Nitin Gupta Current Affairs 2020 PDF in Hindi, February 2020 Current Affairs in Hindi, One Liner Current Affairs Feb 2020,  Current Affairs One Liners Questions and Answers of February 2020, Daily Current Affairs February 2020, Date Wise Current Affairs February 2020 in Hindi

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course