Hello Friends , आज की हमारी पोस्ट सामान्य विज्ञान ( General Science ) से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको विज्ञान के बहुत ही महत्वपूर्ण Question and Answer उपलब्ध कराऐंगे , ये सभी प्रश्न आने बाले Railway , SSC व Vyapam के सभी Exams और आने बाले सभी तरह के Exams के लिये बहुत ही उपयोगी हैं ! तो आप इन्हें अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! 🙂 🙂
विज्ञान की प्रश्नोत्तरी से संबंधित ये हमारी 8th पोस्ट है , इसकी अन्य 7 पोस्ट हमारी बेबसाइट पर आ चुकी है , अगर आपने वो नहीं पढी है तो नीचे दी हुई लिंक पर Click करके आप उसे पढ सकते हैं ! व इसकी अन्य पार्ट भी हम आपको लगातार उपलब्ध कराऐंगे तो आप हमारी बेबसाईट को Regular Visit करते रहियेगा !!
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) बिषय से संबंधित सभी प्रकार की PDF यहाँ से Download करें
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 1
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 2
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 3
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 4
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 5
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 6
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) Part – 7
- सामान्य विज्ञान ( General Science ) – बार – बार पूंछे जाने बाले 500 महत्वपूर्ण Question and Answer
General Science Quiz For Competitive Exams
सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें
- किस धातु को नोबल धातु कहते हैं – सोना
- किस फसल से मिट्टी की नाइट्रोजन में वृद्धि होती है – मटर
- खाना पकाने वाले सोडे का रासायनिक नाम क्या है – सोडियम बाइकार्बोनेट
- रबड़ को कड़ा करने के लिए किस पदार्थ को मिलाया जाता है – सल्फर
- समुद्र के पानी में सबसे अधिक लवण कौन सा है – सोडियम क्लोराइड
- लोहे अयस्क प्रकृति में किस अवस्था में पाए जाते है – ऑक्साइड
- मनुष्य के जीवन काल में कितने दांत दो बार विकसित होते है – 20
- हरगोविंद खुराना को किस आविष्कार के लिए सम्मानित किया गया – जीन के संरक्षण के लिए
- मनुष्य की खोपड़ी में कुल कितनी अस्थियां होती हैं – 8
- विकास का मुख्य कारक है – प्राकृतिक वरण General Science Quiz
- सर्वव्यापी रक्तदाता का रक्त ग्रुप होता है – o
- विटामिन सी का रासायनिक नाम क्या है – एस्कार्बिक एसिड
- जीव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया – लैमार्क
- प्रकाश संश्लेषण होता है – केवल दिन में
- किसकी कमी से रक्तहीनता होता है – आयरन
- मानव शरीर की सबसे बड़ी और मजबूत हड्डी कौन सी है – फीमर
- ब्रोंकाइटिस एक रोग है – यकृत का
- बीसीजी का टीका दिया जाता है – क्षय रोग से बचाव के लिए
- सबसे तेज गति से फैलने वाली बीमारी कौन सी है – कुष्ठ रोग
- घावों को शीघ्र भरने में सहायता करने वाला विटामिन कौन सा है – विटामिन K
- अनुवांशिक कूट के संग्रह के लिए उत्तरदाई अणु है – DNA
- जब कोई व्यक्ति सोता है तो उसका रक्तचाप – घटता है
- प्रकाश संश्लेषण के लिए आवश्यक गैस कौन सी है – कार्बन डाइऑक्साइड
- सूर्य के प्रकाश से कौन सा विटामिन प्राप्त होता है – विटामिन डी
- कोशिका शब्द का निर्माण किया – रॉबर्ट हुक ने
- बेरी बेरी रोग किस विटामिन की कमी से होता है – विटामिन बी1
- हैजा रोग का वाहक है – घरेलू मक्खी General Science Quiz
- अदरक का कौन सा हिस्सा खाया जाता है – तना
- जाराविक-7 क्या है – कृत्रिम हृदय
- मांसपेशियों में कौन सा प्रोटीन पाया जाता है – मायोसिन
- कौन सा पदार्थ प्रोटीन का सबसे बड़ा स्त्रोत होता है – सोयाबीन
- मानव शरीर का सामान्य तापमान कितना होता है – 37 डिग्री सेल्सियस
- मनुष्य के शरीर का सामान्य तापमान फारेनहाइट स्केल पर कितना होता है – 98.4 फारेनहाइट
- मनुष्य के शरीर में यूरिया की अधिकतम मात्रा कहां पाई जाती है – मूत्र में
- पाश्चचुराइजेशन का क्या अर्थ है – 62 डिग्री सेल्सियस पर 20 मिनट तक जल अथवा दूध को गर्म करना
- पेप्सीन बदल देता है – प्रोटीन को पॉलीपेप्टाइड में
- किसकी हृदय में 3 भाग होते हैं – मेंढक
- पेप्सिन क्या है – एक एंजाइम General Science Quiz
- विटामिन बी6 की कमी से मानव में होता है – रक्ताल्पता रोग
- इंसुलिन क्या है – एक हार्मोन
- दौड़ लगाते समय मनुष्य का रक्तचाप – बढ़ जाता है
- रक्त हीमोग्लोबिन में कौन सा तत्व उपस्थित है – लोहा
- आलू का कौन सा भाग खाया जाता है – तना
- एड्स की बीमारी फैलती है – वायरस के द्वारा
- जहरीले पदार्थों को क्या कहा जाता है – टॉक्सिन
- वेंचुरीमीटर से क्या ज्ञात करते है – जल के प्रवाह की दर
- एक जीन – एक एंजाइम सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया – बीडल व टैटम ने
- पीएच मान का निर्धारण किसने किया – सोरेन्सन ने
- दर्पण को चमक देने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है – सिल्वर नाइट्रेट
- एक लिफ्ट एक समान वेग से ऊपर जा रही है तो उसमें स्थित व्यक्ति का भार – अपरिवर्तित रहेगा
- इलेक्ट्रॉन ग्रहण करने की प्रवृत्ति क्या कहलाती है – अवकरण
- साबुन के साथ तत्परता से झाग न बनाने वाला जल होता है – कठोर जल
- साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है – सोडियम क्लोराइड
- वाशिंग सोडा का रासायनिक नाम क्या है – सोडियम कार्बोनेट General Science Quiz
- ब्लीचिंग पाउडर का प्रयोग अजीब सी दुर्गंध देता है इस गंध का क्या कारण है – क्लोरीन
- सोडा वाटर में कौन सी गैस प्रयुक्त की जाती है – कार्बन डाइऑक्साइड
- LPG गैस में मुख्यतः कौन सी गैस रहती है – ब्यूटेन
- गैसोहोल पर्यावरण मित्र ईंधन है जो कि किससे बनता है – पेट्रोल एवं इथेनॉल
- वह सबसे छोटा कण जिसमें उस तत्व के सभी गुण विद्यमान हो क्या कहलाता है – अणु
- एक परमाणु द्रव्यमान को व्यक्त किया जाता है – AMU में
- किसी तत्व में परमाणु भार किसके कारण होता है – न्यूट्रॉन एवं प्रोटॉन के कारण
- इलेक्ट्रॉन की खोज किसके द्वारा की गई – जे जे थॉमसन
- न्यूट्रॉन में कौन सा आवेश होता है – कोई आवेश नही
- प्रोटोन में कौन सा गैस होता है – धनावेश
- इलेक्ट्रॉन में कौन सा आवेश होता है – ऋणावेश
- किस अम्ल का उपयोग सीसा संचायक बैटरी में किया जाता है – सल्फ्यूरिक अम्ल का
- नाभिकीय क्रियाओं में किसका उपयोग ईंधन के रूप में किया जाता है – यूरेनियम
- कोबाल्ट-60 आमतौर पर विकिरण चिकित्सा में प्रयुक्त होता है क्योंकि यह उत्सर्जित करता है – गामा किरणें General Science Quiz
- पेट्रोलियम किसका मिश्रण होता है – प्रोपेन एवं ब्यूटेन
- द्रवित पेट्रोलियम गैस के प्रमुख संघटक है – मीथेन, ब्यूटेन व प्रोपेन
- तंबाकू में पाए जाने वाला रसायन कौन सा है – निकोटीन
- नीला थोथा का रासायनिक नाम क्या है – कॉपर सल्फेट
- ठोस की शुद्धता किसके निर्धारण द्वारा प्राप्त की जाती है – गलनांक बिंदु
- टंगस्टन का गलनांक बिंदु लगभग है – 3000 डिग्री सेल्सियस
- चूने के जल में क्या होता है – कैल्शियम हाइड्रॉक्साइड
- कोयले की खानों में कार्बनिक तत्व के सड़ने से बनने वाली गैस कौन सी है – मीथेन
- नींबू तथा संतरे में पाए जाने वाला अम्ल कौन सा है – साइट्रिक अम्ल
- प्राकृतिक रबर को अधिक मजबूत तथा प्रत्यास्थ बनाने के लिए उसमें क्या मिलाया जाता है – सल्फर
- गोबर गैस में मुख्यतः क्या पाया जाता है – मीथेन General Science Quiz
- आग बुझाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस कौन सी है – कार्बन डाइऑक्साइड
- किसी तत्व की परमाणु संख्या किसकी संख्या के बराबर होती है – नाभिक के प्रोटोन
- तापमान के केल्विन पैमाने पर जल का क्वथनांक है – 373 केल्विन
- हरे फलों को पकाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस है – ऐसीटिलीन
- तारपीन का तेल किस लकड़ी से निकाला जाता है – पाइनस
- लार की प्रकृति है – अम्लीय
- बीज बोते समय सामान्यता काम में लाए जाने वाले उर्वरक में क्या होता है – फास्फोरस
- पेट्रोलियम किस प्रकार की शैल में पाया जाता है – अवसादी शैलों में
- मनुष्य के द्वारा सर्वाधिक उपयोग में लाए जाने वाले धातु है – लोहा
- रासायनिक रूप से इंसुलिन क्या है – पेप्टाइड
- माचिस की तीली का काला भाग बना होता है – पीले फास्फोरस से
- घेंगा रोग किसकी कमी से होता है – आयोडीन General Science Quiz
- किस प्रक्रिया के द्वारा समुद्र के पानी से सामान्यता नमक प्राप्त किया जाता है – वाष्पीकरण
- किस तत्व से सर्वाधिक योगिक बनते है – कार्बन
- प्राकृतिक रबर किसका बहुलक है – आइसोप्रीन
- नदियों का जल वर्षा के जल से अधिक कठोर होता है क्योंकि इसमें – कैल्शियम और मैग्नीशियम के लवण होते हैं
- रेफ्रिजरेटर में प्रशीतक का काम करने वाला द्रव है – नाइट्रोजन
- गुब्बारों को उड़ाने के लिए काम में लाई जाने वाली गैस कौन सी है – हीलियम
- चाय तथा कॉफी में क्या पाया जाता है – कैफीन
- पेंसिल लैंड किसका बना होता है – ग्रेफाइट
- लकड़ियों के जलने से निकलने वाली मुख्य गैस कौन सी है – कार्बन डाइऑक्साइड
विज्ञान से संबंधित महत्वपूर्ण ट्रिक्स –
- GK Trick – इलेक्ट्रान , प्रोटोन व न्युट्रान के खोजकर्ता
- GK Trick – S. I. पद्धति के मूल मात्रक
- GK Trick – कवक से होने वाले प्रमुख रोग (Diseases Caused By Fungus)
दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks !
दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –
UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची
Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी
TAG – General Science Most Important Questions and Answer in Hindi , General Science Questions for Competitive Exams PDF , General Science MCQ Questions with Answers , General Science Quiz Questions with Answers PDF , General Science in Hindi For SSC , Science GK in Hindi Objective , General Science in Hindi Online Test , Vyapam Previous Year Paper Labour Inspector , Vyapam Science Question , General Science Questions For SSC Exams in Hindi , General Science Question and Answer For Vyapam Exams , Samanya Vigyan Question Answer in Hindi for Vyapam , General Science Questions For RRB Railway Exams , General Science PDF For RRB Group D , General Science in Hindi For SSC RRB , General Science Questions for Competitive Exams PDF , Objective Questions Science in Hindi , General Science Book , Lucent General Science PDF, General Science Questions in Hindi , General Science Most Important Question and Answer For RRB Railway , RRB General Science in Hindi , General Science Objective Questions and Answers in Hindi , General Science For RRB ALP PDF , General Science For RRB Railway , General Science Quiz For Competitive Exams
V.NICE QUESTIONS
THANK YOU SIR
nice bai
बहुत ही बढ़िया