Only GK

वैदिक सभ्‍यता से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य !! Important GK Question about Vedic Period

Important GK Question about Vedic Period
Written by Nitin Gupta

नमस्कार दोस्तो , स्वागत है आप सभी का हमारी बेबसाईट पर 🙂

दोस्तो आज की हमारी में हम आपको वैदिक सभ्‍यता से संबंधित महत्वपूर्ण परीक्षापयोगी तथ्य बताने जा रहे हैं , जिनके कि आने बाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूंछे जाने की पूरी पूरी संभावना है ! तो आप सभी से निवेदन है कि इसे अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! आप सभी को आने बाले Exams के लिये बहुत सारी शुभकामनाऐं ! 🙂

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Important GK Question about Vedic Period

  • पूर्व-वैदिक या ऋग्‍वैदिक संस्‍कृति का काल किसे माना जाता है – 1500 ई.पू. से 1000 ई.पू.
  • उत्‍तर-वैदिक संस्‍कृति का काल किसे माना जाता है – 1000 ई.पू. से 600 ई.पू.
  • ‘आर्य’ शब्‍द का शाब्दिक अर्थ है – श्रेष्‍ठ या कुलीन
  • किस फसल का ज्ञान वैदिक काल के लोगों को नहीं था – तम्‍बाकू
  • उत्‍तर-वैदिक काल के वेद विरोधी और ब्राम्‍हण विरोधी धार्मिक अध्‍यापकों को किस नाम से जाना जाता था – श्रमण
  • वैदिक गणित का महत्‍वपूर्ण अंग है – शुल्‍व सूत्र
  • किस वेद में प्राचीन वैदिक युग की संस्‍कृति के बारे में सूचना दी गई है – ऋग्‍वेद
  • वेदों की संख्‍या कितनी है – चार
  • भारत के राजचिन्‍ह में प्रयुक्‍त होने वाले शब्‍द ‘सत्‍यमेव जयते’ किस उपनिषद् से लिए गए हैं – मुण्‍डक उपनिषद्
  • ऋग्‍वैदिक आर्यों का मुख्‍य व्‍यवसाय क्‍या था – पशुपालन
  • भारतीय संगीत का आदि ग्रन्‍थ कहा जाता है – सामवेद
  • प्रथम विधि निर्माता कौन है – मनु
  • कृष्‍ण भक्ति का प्रथम और प्रधान ग्रन्‍थ है – श्रीमद् भागवतगीता
  • ऋग्‍वेद में संपत्ति का प्रमुख रूप क्‍या है – गोधन
  • ऋग्‍वेद के किस मंडल में शूद्र का उल्‍लेख पहली बार मिलता है – 10वें में
  • पुराणों की संख्‍या कितनी है – 18
  • वैदिक धर्म का मुख्‍य लक्षण किस की उपासना से था – प्रकृति
  • किस देवता के लिए ऋग्‍वेद में ‘पुरंदर’ शब्‍द का प्रयोग हुआ है – इन्‍द्र
  • ‘शुल्‍व सूत्र’ किस विषय से सम्‍बन्धित पुस्‍तक है – ज्‍यामिति से
  • ‘असतो मा सदगमय’ कहाँ से लिया गया है – ऋग्‍वेद से
  • आर्य भारत में बाहर से आए और सर्वप्रथम बसे थे – पंजाब में
  • ऋग्‍वेद का कौन-सा मंडल पूर्णत: सोम को समर्पित है – नौवाँ मंडल
  • प्रसिद्ध दस राजाओं का युद्ध ‘दाशराज युद्ध’ किस नदी के तट पर लड़ा गया – परूष्‍णी
  • धर्मशास्‍त्रों में भू-राजस्‍व की दर क्‍या है – 1/6
  • 800 ईसा पूर्व से 600 ईसा पूर्व का काल किस युग से जुड़ा है – ब्राम्‍हण युग
  • आरम्भिक वैदिक साहित्‍य में सर्वाधिक वर्णित नदी है – सिन्‍धु
  • उपनिषद् काल के राजा अश्‍वपति कहाँ के शासक थे – केकय के
  • अध्‍यात्‍म ज्ञान के विषय में नचिकेता और यम का संवाद किस उपनिषद् में प्राप्‍त होता है – कठोपनिषद में
  • वैदिक नदी कुभा (काबुल) का स्‍थान कहाँ निर्धारित होना चाहिए – अफगानिस्‍तान में
  • कपिल मुनि द्वारा प्रतिपादित दार्शनिक प्रणाली है – सांख्‍य दर्शन
  • भारत के किस स्‍थल की खुदाई से लौह धातु के प्रचलन कें प्राचीनतम प्रमाण मिले हैं – अतरंजीखेड़ा
  • किस काल में अछूत की अवधारणा स्‍पष्‍ट रूप से उदित हुई – धर्मशास्‍त्र के काल में
  • गायत्री मंत्र (देवी सावित्री को सम्‍बोधित) किस पुस्‍तक में मिलता है – ऋग्‍वेद
  • न्‍यायदर्शन को प्रचारित किया था – गौतम ने
  • प्राचीन भारत में ‘निष्‍क’ से जाने जाते थे – स्‍वर्ण आभूषण
  • योग दर्शन के प्रतिपादक है – पतंजलि
  • उपनिषद् पुस्‍तकें है – दर्शन पर
  • पूर्व-वैदिक आर्यों का धर्म प्रमुखत: था – प्रकृति-पूजा और यज्ञ
  • ‘चरक संहिता’ नामक पुस्‍तक किस विषय से सम्‍बन्धित है – चिकित्‍सा
  • यज्ञ सम्‍बन्‍धी विधि-विधानों का पता चलता है – यजुर्वेद से
  • वैदिक युगीन ‘सभा’ क्‍या थी – मंत्रिपरिषद् थी
  • वैदिक युग में प्रचलित लोकप्रिय शासन प्रणाली थी – गणतंत्र
  • सबसे प्राचीन वेद कौन-सा है – ऋग्‍वेद
  • कौन भारतीय दर्शन की आरम्भिक विचारधारा है – सांख्‍य
  • सांख्‍य, योग, न्‍याय, वैशेषिक, मीमांसा एवं वेदांत – इन छ: भिन्‍न भारतीय दर्शनों की स्‍पष्‍ट रूप से अभिव्‍यक्ति हुई – वैदिक युग में
  • वह दस्‍तकारी कौन-सी है जो आर्यों द्वारा व्‍यवहार में नहीं लाई गई थी – लुहार (लुहारगीरी)
  • प्राचीनतम व्‍याकरण ‘अष्‍टाध्‍यायी’ के रचनाकार हैं – पाणिनि
  • कौन-सी स्‍मृति प्राचीनतम है – मनुस्‍मृति
  • ‘आदि काव्‍य’ की संज्ञा किसे दी जाती है – रामायण
  • प्राचीनतम पुराण है – मत्‍स्‍य पुराण
  • ऋग्‍वेद में सबसे पवित्र नदी किसे माना गया है – सरस्‍वती
  • वैदिक समाज की आधारभूत इकाई थी – काल/कुटुम्‍ब
  • ऋग्‍वैदिक युग की प्राचीनतम संस्‍था कौन-सी थी – विदथ
  • ब्राम्‍हण ग्रंथो में सर्वाधिक प्राचीन कौन है – शतपथ ब्राम्‍हण
  • ‘गोत्र’ व्‍यवस्‍था प्रचलन में कब आई – उत्‍तर-वैदिक काल
  • ‘मनुस्‍मृति’ मुख्‍यतया सम्‍बन्धित है – समाज व्‍यवस्‍था से
  • गायत्री मंत्र की रचना किसने की थी – विश्‍वामित्र ने
  • ‘अवेस्‍ता’ और ‘ऋग्‍वेद’ में समानता है। ‘अवेस्‍ता’ किस क्षेत्र से सम्‍बन्धित है – ईरान से
  • ऋग्‍वेद में कितनी ऋचाएँ हैं – 1028
  • किसका संकलन ऋग्‍वेद पर आधारित है – सामवेद
  • किस वेद में जादुई माया और वशीकरण (magical charms and spells) का वर्णन है – अथर्ववेद
  • ‘आर्य’ शब्‍द इंगित करता है – नृजाति समूह को
  • प्राचीनतम विवाह संस्‍कार का वर्णन करने वाला ‘विवाह सूक्‍त’ किसमें पाया जाता है – ऋग्‍वेद में
  • ऋग्‍वेद में ‘अघन्‍य’ (वध योग्‍य नहीं) शब्‍द का प्रयोग किसके लिए किया गया था – गाय
  • ऋग्‍वेद में किन नदियों का उल्‍लेख अफगानिस्‍तान के साथ आर्यों के सम्‍बन्‍ध का सूचक है – कुभा, क्रमु
  • आर्यों के आर्कटिक होम सिद्धान्‍त का पक्ष किसने लिया था – बी.जी.तिलक
  • ‘अथर्व’ का अर्थ है – पवित्र जादू
  • कौन-सा वेद अंशत: गद्य रूप में भी रचित है – यजुर्वेद
  • उत्‍तर-वैदिककाल में किस देवता को सर्वोच्‍च स्‍थान प्राप्‍त था – प्रजापति
  • संस्‍कारों की कुल संख्‍या कितनी है – 16
  • कर्म का सिद्धान्‍त सम्‍बन्धित है – मीमांसा से

प्रमुख दर्शन और उनके प्रवर्तक

दर्शन

प्रवर्तक

सांख्‍य कपिल
न्‍याय गौतम
चार्वाक चार्वाक
योग पतंजलि
पूर्व मीमांसा जैमिनी
उत्‍तर मीमांसा बादरायण
वैशेषिक कणाद

Important Tricks –

Join Here – नई PDF व अन्य Study Material पाने के लिये अब आप हमारे Telegram Channel को Join कर सकते हैं !

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

TAG – Important GK Question about Vedic Period in Hindi PDF Free Download , Vedic Period Questions for SSC , Vedic Age Question and Answer in Hindi , GK Questions on Vedas in Hindi

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course