Current Affairs MPPSC

करंट अफेयर्स दिसंबर 2018 ( Current Affairs December 2018 in Hindi )

Current Affairs December 2018 in Hindi
Written by Nitin Gupta

 नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2018 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको December 2018 की महत्वपूर्ण करेंट अफ़ेयर्स के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Current Affairs December 2018 in Hindi

  • 1 दिसम्‍बर, 2018 को की गई घोषणा के अनुसार गणतंत्र दिवस 2019 पर मुख्‍य अतिथि कौन होंगे – दक्षिण अफ्रीका के राष्‍ट्रपति सिरिल रामाफोसा
  • 1 दिसम्‍बर, 2018 को अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कौन सा दिवस मनाया गया – विश्‍व एड्स दिवस (इस वर्ष का विषय – अपनी स्थिति जाने)
  • 1 दिसम्‍बर, 2018 को किस भारतीय निशानेबाज को निशानेबाजी के सर्वोच्‍च सम्‍मान ‘द ब्‍लू क्रॉस’ से सम्‍मानित किया गया – अभिनव बिन्‍द्रा
  • 1 दिसम्‍बर, 2018 को 13वाँ जी-20 शिखर सम्‍मेलन सम्‍पन्‍न हुआ। वर्ष 2022 के जी-20 शिखर सम्‍मेलन की मेजबानी किसे प्राप्‍त हुई – भारत
  • 1 दिसम्‍बर, 2018 को एशिया प्रशांत शिखर सम्‍मेलन कहाँ पर सम्‍पन्‍न हुआ – काठमांडू (नेपाल)
  • 1 दिसम्‍बर, 2018 को रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्‍यक्षता में रक्षा अधिग्रहण परिषद् (डीएसी) की बैठक में कितने करोड़ रूपये के बराबर की रक्षा खरीद सेवाओं को मंजूरी दी गई – 3000 करोड़ रूपये
  • 1 दिसम्‍बर, 2018 को 12वें एशिया पेसिफिक स्‍क्रीन अवार्ड्स 2018 से किसे सम्‍मानित किया गया – नंदिता दास और नवाजूद्दीन सिद्दीकी
  • 2 दिसम्‍बर, 2018 को पहला टी-20 लीग का खिताब किसने जीता – नॉर्दर्न वॉरियर्सने पख्‍तूंस इलेवन को हराकर
  • 2 दिसम्‍बर, 2018 को भारत में ड्रोन उड़ाने के लिए पंजीकरण हेतु किस पोर्टल का आरंभ हुआ – डिजिटल स्‍काई
  • 2 दिसम्‍बर, 2018 को विश्‍व बैंक ने जलवायु परिवर्तन की समस्‍या से निपटने के लिए कितने बिलियन डॉलर के निवेश की घोषणा की – 200 बिलियन डॉलर
  • 3 दिसम्‍बर, 2018 को भारतीय और अमेरिकी वायुसेना के बीच ‘कोप इंडिया-2018’ हवाई युद्ध अभ्‍यास का आयोजन कहाँ शुरू हुआ – पश्चिम बंगालमें
  • 3 दिसम्‍बर, 2018 को यश बैंक ने किसको अतिरिक्‍त निदेशक के रूप में नियुक्‍त किया है – टी एस विजयन को
  • 3 दिसम्‍बर, 2018 को वर्ष 2018 का पुरूष वर्ग का ‘बैलन डी ओर पुरस्‍कार’ किसने जीता – लुका मॉड्रिक (क्रोएशिया)
  • 3 दिसम्‍बर, 2018 को देश का नया वित्‍त सचिव किसे नियुक्‍त किया गया है – अजय नारायण सिंह
  • 3 दिसम्‍बर, 2018 को किस दिवस के रूप में मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग दिवस
  • 3 दिसम्‍बर, 2018 को वर्ष 2018 के महिला वर्ग का ‘बैलन डी ओर’ पुरस्‍कार किसने जीता – अदा हेगर बर्ग (नार्वे)
  • 3 दिसम्‍बर, 2018 को केन्‍द्र सरकार ने ओडिशा कौशल विकास परियोजना हेतु एडीबी के साथ कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए – 85 बिलियन डॉलर
  • 4 दिसम्‍बर, 2018 को विश्‍व की प्रतिष्ठित पत्रिका फोर्ब्‍स द्वारा जारी विश्‍व की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में किन चार भारतीय महिलाओं को शामिल किया गया है – रोशनी नाडार मल्‍होत्रा, किरने मजूमदार शॉ, शोभना भारतीय तथा प्रियंका चोपड़ा (प्रथम स्‍थान – जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल)
  • 4 दिसम्‍बर, 2018 को किन दो देशों ने परस्‍पर मुद्रा अदला-बदली की व्‍यवस्‍था समेत दो समझौतों पर हस्‍ताक्षर किये है – भारत और यूएई
  • 4 दिसम्‍बर, 2018 को फोर्ब्‍स द्वारा जारी इंडिया के सर्वाधिक कमाई करने वालों 100 सितारों की सूची में प्रथम स्‍थान पर कौन बने हुए हैं – सलमान खान
  • 4 दिसम्‍बर, 2018 को अगस्‍ता वेस्‍टलैंड के किस मुख्‍य आरोपी को दुबई से भारत लाया गया – क्रिश्चियन मिशेल
  • 4 दिसम्‍बर, 2018 को किस भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्‍यास लेने की घोषणा की – गौतम गंभीर
  • 5 दिसम्‍बर, 2018 को इसरो ने भारत के सबसे वजनी किस सैटेलाईट का फ्रेंच गुयाना से सफल प्रक्षेपण किया – जीसैट-11
  • 5 दिसम्‍बर, 2018 को साहित्‍य अकादमी द्वारा वर्ष 2018 के पुरस्‍कार विजेताओं की घोषणा की गई। हिन्‍दी भाषा के लिए यह पुरस्‍कार किसे दिया जायेगा – चित्रा मुद्गल (उपन्‍यास – पोस्‍ट बॉक्‍स नं. 203 नाला- सोपारा)
  • 5 दिसम्‍बर, 2018 के विश्‍व भर में ‘विश्‍व मृदा दिवस’ मनाया गया। इस वर्ष का थीम क्‍या है – मृदा प्रदूषण रोको
  • 5 दिसम्‍बर, 2018 को किस राज्‍य के ‘कंधमाल हल्‍दी’ को भौगोलिक संकेत टैग प्रदान किया गया – ओडिशा
  • 5 दिसम्‍बर, 2018 को भारतीय स्‍टेट बैंक ने अपने डिजिटल एप ‘योनो’ के लिए किसको ब्रांड एंबेसडर चुना है – स्‍वप्‍ना बर्मन
  • 6 दिसम्‍बर, 2018 को प्रमुख निवेश बैंक ‘एक्सिस कैपिटल’ के सीईओ पर से किसने इस्‍तीफा दिया – धर्मेश मेहता
  • 6 दिसम्‍बर, 2018 को स्‍वतंत्र विकास संगठन ‘जर्मन वाच’ द्वारा जारी ‘जलवायु जोखिम सूचकांक-2019’ में भारत को किस स्‍थान पर रखा गया है – 14वें
  • 6 दिसम्‍बर, 2018 को फिच रेटिंग्‍स ने भारत के वर्तमान वित्‍त वर्ष 2018-19 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्‍पादन के अनुमान को 7.8% से घटाकर कितना कर दिया है 2%
  • 7 दिसम्‍बर, 2018 को केन्‍द्र सरकार ने किसे नया मुख्‍य आर्थिक सलाहकार नियुक्‍त किया है – कृष्‍णमूर्ति सुब्रमण्‍यम
  • 7 दिसम्‍बर, 2018 को किस राज्‍य द्वारा ‘मुख्‍यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ प्रारंभ किया गया है – दिल्‍ली
  • 7 दिसम्‍बर, 2018 को खाद्य एवं कृषि संगठन (एफएओ) परिषद् ने वर्ष 2023 को किस वर्ष के रूप में मनाने के भारत के प्रस्‍तावों को मंजूरी दी – अंतर्राष्‍ट्रीय बाजरा वर्ष
  • 7 दिसम्‍बर, 2018 को कौन सा दिवस मनाया गया – सशक्‍त नौसेना झंडा दिवस
  • 8 दिसम्‍बर, 2018 को चीन के सान्‍या शहर में आयोजित ‘मिस वर्ल्‍ड 2018’ का खिताब किसने जीता – मेक्सिको की वेनेसा पोन्‍स डि लियोन
  • 9 दिसम्‍बर, 2018 को भारत और रूस के बीच संयुक्‍त नौसेना अभ्‍यास ‘इंद्र नेवी’ कहाँ शुरू हुआ – विशाखापत्‍तनम
  • 9 दिसम्‍बर, 2018 को फ्लिपकार्ट के स्‍वामित्‍व वाले ‘मिन्‍त्रा’ के सीईओ पद से किसने इस्‍तीफा दिया – अनंत नारायण
  • 10 दिसम्‍बर, 2018 को की गई घोषणा के अनुसार विश्‍व का सबसे ऊँचा रेल्‍वे पुल कहाँ बनेगा – मणिपुर (कुल ऊंचाई – 141 मीटर)
  • 10 दिसम्‍बर, 2018 को अरूणाचल प्रदेश राज्‍य के 23वें जिले के रूप में किसकी औपचारिक रूप से घोषणा की गई – शि योमी (Shi yomi)
  • 10 दिसम्‍बर, 2018 को भारत और रूस की वायु सेनाओं के बीच सैन्‍य सहयोग को बढ़ावा देने के लिए संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘एवियाइंद्र- 2018’ का आयोजन कहाँ शुरू हुआ – जोधपुर में
  • 10 दिसम्‍बर, 2018 को ‘सतत् जल प्रबंधन’ पर पहला अंतर्राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन कहाँ आयोजित किया गया – मोहाली (पंजाब)
  • 10 दिसम्‍बर, 2018 को किस प्रसिद्ध शिक्षाविद्, इतिहासकार एवं जामिया मिल्लिया इस्‍तामिया विश्‍वविद्यालय के पूर्व कुलपति का निधन हो गया – प्रो. मुशीरूल हसन
  • 10 दिसम्‍बर, 2018 को किसने आरबीआई के गवर्नर पद से इस्‍तीफा दिया – उर्जित पटेल
  • 10 दिसम्‍बर, 2018 को किस कोर्ट ने विजय माल्‍या के प्रत्‍यर्पण की मंजूरी दे दी है – लंदन की वेस्‍टमिंस्‍टर मजिस्‍ट्रेट की कोर्ट ने
  • 10 दिसम्‍बर, 2018 को विश्‍व भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया – विश्‍व मानवाधिकार दिवस
  • 10 दिसम्‍बर, 2018 को भारत ने किस अंतर महाद्वीपीय बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया – अग्नि-5
  • 10 दिसम्‍बर, 2018 को न्‍यू इंडिया इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड का अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक किसे नियुक्‍त किया गया है – अतुल सहाई
  • 10 दिसम्‍बर, 2018 को तमिलनाडु सरकार द्वारा महिला सुरक्षा हेतु जारी हेल्‍पलाइन नम्‍बर क्‍या है – 181
  • 11 दिसम्‍बर, 2018 को केन्‍द्र सरकार और एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने तमिलनाडु में रोजगार सृजन करने हेतु कितने रूपये के ऋण समझौते पर हस्‍ताक्षर किए – 31 मिलियन डॉलर
  • 11 दिसम्‍बर, 2018 को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के 25वें गवर्नर के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया – शक्तिकांत दास
  • 11 दिसम्‍बर, 2018 को की गई घोषणा के अनुसार ‘खेलो इंडिया यूथ खेल-2019’ कहाँ आयोजित किए जाएंगे – पूणे में
  • 12 दिसम्‍बर, 2018 को मणिपुर सरकार ने किसे ‘मीथोइलीमा (उत्‍कृष्‍ट रानी)’ शीर्षक के साथ सम्‍मानित किया है – मैरी कॉम
  • 12 दिसम्‍बर, 2018 को जारी ‘जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक-2018’ में भारत किस स्‍थान पर है – 11वें (प्रथम स्‍थान पर स्‍वीडन)
  • 12 दिसम्‍बर, 2018 को किसे ‘अभ्‍यारण्‍य वन्‍यजीव सेवा पुरस्‍कार-2018’ से सम्‍मानित किया गया – इमरान सिद्दीकी
  • 12 दिसम्‍बर, 2018 को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस मंत्री का केन्‍द्रीय मंत्रीमण्‍डल से इस्‍तीफा स्‍वीकार कर लिया – मानव संसाधन विकास राज्‍य मंत्री उपेन्‍द्र कुशवाहा
  • 13 दिसम्‍बर, 2018 को प्रसिद्ध अंतर्राष्‍ट्रीय पत्रिका टाइम मैगजीन ने साऊदी अरब के किस पत्रकार को सम्‍मान देने के लिए उन्‍हें वर्ष 2018 के ‘टाइम पर्सन ऑफ द ईयर’ के लिए चुना है – जमाल खगोशी
  • 13 दिसम्‍बर, 2018 को तेलंगाना राज्‍य के नये मुख्‍यमंत्री पद की शपथ किसने ग्रहण की – के. चन्‍द्रशेखर राव
  • 14 दिसम्‍बर, 2018 को पोलैण्‍ड में आयोजित जलवायु सम्‍मेलन के दौरान भारत के किस एनजीओ को ‘यूनाइटेड नेशन क्‍लाइमेट एक्‍शन अवार्ड 2018’ से सम्‍मानित किया गया – हेल्‍प अस ग्रीन
  • 14 दिसम्‍बर, 2018 को किस भारतीय नागरिक को संयुक्‍त राष्‍ट्र लेखा परीक्षक पैनल का उपाध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है – राजीव म‍हर्षि
  • 15 दिसम्‍बर, 2018 को किसे ‘विश्‍व मृदा पुरस्‍कार-2018’ से सम्‍मानित किया गया – प्रोफेसर रत्‍न लाल
  • 15 दिसम्‍बर, 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने कितने राष्‍ट्रीय उद्यान और वन्‍य जीव अभ्‍यारण्‍य के 10 किलोमीटर के दायरे को इको सेंसेटिव जोन घोषित करने के आदेश दिए है – 21
  • 15 दिसम्‍बर, 2018 को ‘ब्रेक थ्रू टेबल टेनिस स्‍टार’ पुरस्‍कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन बनी – मनिका बत्रा
  • 15 दिसम्‍बर, 2018 को केन्‍द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय फिल्‍म एवं टेलीविजन संस्‍थान (FTII) का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया है – बिजेन्‍द्र पाल सिंह
  • 15 दिसम्‍बर, 2018 को मिजोरम के नये मुख्‍यमंत्री के रूप में पद की शपथ किसने ली – जोरमथंगा
  • 15 दिसम्‍बर, 2018 को संयुक्‍त राष्‍ट्र जलवायु परिवर्तन कांफ्रेंस (सीओपी-24) कहाँ सम्‍पन्‍न हुई – पोलैण्‍ड के काटोवाइस में
  • 15 दिसम्‍बर, 2018 को देश का पहला एवं विश्‍व का तीसरा रेल विश्‍वविद्यालय का उद्घाटन कहाँ किया गया – बड़ोदरा में
  • 15 दिसम्‍बर, 2018 को ‘मिस इंडिया वर्ल्‍डवाइड 2018’ किसे चुना गया – भारतीय मूल की अमेरिकी श्री सैनी को
  • 15 दिसम्‍बर, 2018 को वर्ष 2018 का ज्ञानपीठ पुरस्‍कार किसे देने का निर्णय लिया गया – अंग्रेजी के मशहूर साहित्‍यकार अमिताव घोष को
  • 16 दिसम्‍बर, 2018 को भारतीय और रूसी नौसेना के बीच आयोजित वार्षिक समुद्री अभ्‍यास ‘इंद्रा नेवी’ का 10वाँ संस्‍करण कहाँ सम्‍पन्‍न हुआ – विशाखापत्‍तनम (आन्‍ध्रप्रदेश)
  • 16 दिसम्‍बर, 2018 को श्रीलंका के प्रधानमंत्री के पद की शपथ किसने ग्रहण की – रानिल विक्रमसिंघे
  • 16 दिसम्‍बर, 2018 को हॉकी विश्‍व कप 2018 का खिताब पहली बार किसने जीता –बेल्जियम ने नीदरलैंड को हराकर
  • 16 दिसम्‍बर, 2018 को किस देश की सरकार ने 200, 500 और 2000 रूपये के भारतीय नोट बैन किए – नेपाल
  • 16 दिसम्‍बर, 2018 को ग्‍वांगझू (चीन) में सम्‍पन्‍न बीडब्‍ल्‍यूएफ वर्ल्‍ड टूर फाइनल्‍स टूर्नामेंट का खिताब किसने जीता – पी. वी. सिन्‍धु
  • 16 दिसम्‍बर, 2018 को सर डॉन ब्रेडमैन के बाद सबसे तेज 25 टेस्‍ट शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी कौन बने – विराट कोहली
  • 16 दिसम्‍बर, 2018 को बिहार के किस व्‍यंजन को जीआई टैग (भौगोलिक संकेत) प्रदान किया गया – सिलाव खाजा
  • 16 दिसम्‍बर, 2018 को अडानी समूह तथा इजराइल की कंपनी एल्बिट सिस्‍टम्‍स द्वारा संयुक्‍त रूप से भारत की पहली निजी मानव रहित विमान (यूएवी) निर्माण फैक्‍ट्री कहाँ आरंभ की गई – हैदराबाद में
  • 17 दिसम्‍बर, 2018 को मध्‍य प्रदेश के 18वें मुख्‍यमंत्री के तौर पर शपथ किसने ग्रहण की – कमलनाथ
  • 17 दिसम्‍बर, 2018 को भारत और मालदीव के बीच विभिन्‍न क्षेत्रों में कितने समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए गए – चार
  • 17 दिसम्‍बर, 2018 को मिस यूनिवर्स 2018 का खिताब किसने जीता – फिलीपींस की कैटरिओना एलिसा ग्रे
  • 17 दिसम्‍बर, 2018 को लोकसभा में ट्रांसजेण्‍डर व्‍यक्ति (अधिकार संरक्षण) विधेयक 2016 पारित कर दिया गया। इस विधेयक का मूल उद्देश्‍य क्‍या है – ट्रांसजेण्‍डर समुदाय को एक अलग पहचान प्रदान कर उनका सशक्तिकरण करना
  • 17 दिसम्‍बर, 2018 को केन्‍द्रीय मंत्रीमंडल ने किन दो स्‍थानों में नए एम्‍स की स्‍थापना की स्‍वीकृति दे दी है – तमिलनाडु के मदुरई में तथा तेलंगाना के बीबीनगर में
  • 17 दिसम्‍बर, 2018 को भारतीय वायुसेना ने चंडीगढ़ में किस विमान पर मिश्रित बायोजेट ईंधन का उपयोग करके भारत की पहली सैन्‍य उड़ान भरी – एन-32 परिवहन विमान
  • 17 दिसम्‍बर, 2018 को किस प्रसिद्ध शास्‍त्रीय गायक का निधन हो गया – पण्डित अरूण भादुड़ी
  • 17 दिसम्‍बर, 2018 को फिक्‍की (FICCI) के नए अध्‍यक्ष कौन बने – संदीप सोमानी
  • 17 दिसम्‍बर, 2018 को राजस्‍थान राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ग्रहण किसने की – अशोक गहलोत
  • 17 दिसम्‍बर, 2018 को राष्‍ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्‍यूरो (NCRB) का निदेशक किसे नियुक्‍त किया गया – रामफल पवार
  • 17 दिसम्‍बर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मालदीव को कितने बिलियन डॉलर की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की – 1.4 बिलियन डॉलर
  • 17 दिसम्‍बर, 2018 को छत्‍तीसगढ़ राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ग्रहण किसने की – भूपेश बघेल
  • 18 दिसम्‍बर, 2018 को वर्ष 2019 के नोबेल शांति पुरस्‍कार के लिए किसे नामित किया गया है – मैसिडोनिया के प्रधानमंत्री जोरान जायेव और ग्रीस के प्रधानमंत्री एलेक्सिस सिप्रास को
  • 18 दिसम्‍बर, 2018 को किस प्रसिद्ध अभिनेत्री को ‘पेटा पर्सन ऑफ द ईयर 2018’ चुना गया – सोनम कपूर
  • 18 दिसम्‍बर, 2018 को संपूर्ण विश्‍व में ‘अंतर्राष्‍ट्रीय प्रवासी दिवस’ मनाया गया। वर्ष 2018 में इस दिवस का मुख्‍य विषय क्‍या है – गरिमा के साथ प्रवासन (Migration iwth Dignity)
  • 18 दिसम्‍बर, 2018 को संयुक्‍त राष्‍ट्र ने प्रतिष्ठित ‘मानवाधिकार पुरस्‍कार’ से किसे सम्‍मानित किया – पाकिस्‍तान की प्रख्‍यात कार्यकर्ता आस्‍मां जहांगीर को मरणोपरांत
  • 18 दिसम्‍बर, 2018 केा तुलसी गिरि का निधन हो गया। वे किस देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे – नेपाल
  • 18 दिसम्‍बर, 2018 को वाणिज्‍य एवं उद्योग महासंघ (FICCI) का उपाध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया – उदय शंकर
  • 18 दिसम्‍बर, 2018 को चार्ल्‍स मिशेल ने किस देश के प्रधानमंत्री पद से त्‍याग-पत्र दे दिया – बेल्जियम
  • 18 दिसम्‍बर, 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा लिखित किस पुस्‍तक का विमोचन दिल्‍ली में किया गया – चेजिंग इंडिया
  • 18 दिसम्‍बर, 2018 को इब्रा‍हिम सोलिह भारत की 3 दिवसीय यात्रा पर भारत आये। वे किस देश के राष्‍ट्रपति हैं – मालदीव
  • 18 दिसम्‍बर, 2018 को भारत का सबसे बड़ा कैंसर संस्‍थान ‘राष्‍ट्रीय कैंसर संस्‍थान’ कहाँ खोला गया – हरियाणा के झज्‍जर में
  • 18 दिसम्‍बर, 2018 को विश्‍व आर्थिक मंच द्वारा ‘ग्‍लोबल जेंडर गैप रिपोर्ट 2018’ जारी की गई। इस रिपोर्ट में भारत को कौन-सा स्‍थान प्रदान किया गया है – 108वाँ
  • 19 दिसम्‍बर, 2018 को भारत में माहवारी से जुड़ी समस्‍या से जूझ रही एक महिला के जीवन पर आधारित किस फिल्‍म को डाक्‍यूमेण्‍ट्री शॉर्ट सब्‍जेक्‍ट श्रेणी में 91वें ऑस्‍कर पुरस्‍कार हेतु शॉर्टलिस्‍ट किया गया है – पीरियड: एण्‍ड ऑफ सेण्‍टेन्‍स
  • 19 दिसम्‍बर, 2018 को किस राज्‍य में छह महीने के राज्‍यपाल शासन पूरा होने के पश्‍चात् राष्‍ट्रपति शासन लागू हो गया – जम्‍मू-कश्‍मीर
  • 19 दिसम्‍बर, 2018 को किसने कबड्डी से सन्‍यास लेने की घोषणा की – पूर्व भारतीय कप्‍तान अनूप कुमार
  • 19 दिसम्‍बर, 2018 को इसरो ने किस भू-स्‍थैतिक संचार उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया – जीसैट-7A
  • 19 दिसम्‍बर, 2018 को राजस्‍थान सरकार ने किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की। इससे सरकारी खजाने पर लगभग कितने करोड़ रूपये का बोझ आएगा – 18000 करोड़ रूपये
  • 20 दिसम्‍बर, 2018 को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का कोच किसे नियुक्‍त किया गया – डब्‍ल्‍यू. वी. रमन
  • 20 दिसम्‍बर, 2018 को किस जहाज को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया – इन एलसीयू एल-55
  • 20 दिसम्‍बर, 2018 को घोषित ‘राज्‍यों की स्‍टार्ट-अप रैंकिग 2018’ में सर्वप्रथम राज्‍य किसे घोषित किया गया – गुजरात
  • 20 दिसम्‍बर, 2018 को 21वीं सीनियर राष्‍ट्रीय कुश्‍ती चैम्पियनशिप का खिताब किसने जीता – अमित धनखड़
  • 20 दिसम्‍बर, 2018 को महाराष्‍ट्र सरकार ने किस नदी पर तेम्‍भू लिफ्ट सिंचाई योजना के लिए 4089 करोड़ रूपये की मंजूरी दी – कृष्‍णा नदी
  • 20 दिसम्‍बर, 2018 को विश्‍व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भरोसेमंद बिजली आपूर्ति में भारत किस स्‍थान पर है – 80वें
  • 21 दिसम्‍बर, 2018 को नीति आयोग द्वारा जारी (सतत् विकास लक्ष्‍य) इंडिया इं‍डेक्‍स 2018 में भारत का स्‍कोर क्‍या था – 57
  • 22 दिसम्‍बर, 2018 को वस्‍तु एवं सेवा कर परिषद् (जीएसटी काउंसिल) ने आम लोगों को राहत देते हुए कितने वस्‍तुओं पर जीएसटी की दरों में कमी करने की घोषणा की – 23 वस्‍तुओं
  • 22 दिसम्‍बर, 2018 को ‘ड्राइवर ऑफ द ईयर’ से किसे सम्‍मानित किया गया – लुईस हैमिल्‍टन
  • 22 दिसम्‍बर, 2018 को भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्‍यक्ष के रूप में किसे चुना गया है – बी.वी.पी. राव को
  • 22 दिसम्‍बर, 2018 को संपूर्ण देश में कौन-सा दिवस मनाया गया – राष्‍ट्रीय गणित दिवस
  • 23 दिसम्‍बर, 2018 को भारत ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम किस मिसाइल का सफल परीक्षण किया – अग्नि-4
  • 23 दिसम्‍बर, 2018 को ‘अंतर्राष्‍ट्रीय गीता महोत्‍सव-2018’ कहाँ में सम्‍पन्‍न हुआ – कुरूक्षेत्र (हरियाणा)
  • 23 दिसम्‍बर, 2018 को भारत और चीन की सेनाओं के मध्‍य संयुक्‍त युद्धाभ्‍यास ‘हैंड-इन-हैंड’ कहाँ सम्‍पन्‍न हुआ – चीन के चेंगदू में
  • 24 दिसम्‍बर, 2018 को ‘राष्‍ट्रीय उपभोक्‍ता दिवस’ मनाया गया। इस वर्ष का विषय क्‍या है – उपभोक्‍ता शिकायतों के समयबद्ध निपटान
  • 24 दिसम्‍बर, 2018 को मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी(माकपा) के किस दिग्‍गज नेता का निधन हो गया – निरूपम सेन
  • 24 दिसम्‍बर, 2018 को ‘मोहम्‍मद रफी अवार्ड 2018’ से किसे सम्‍मानित किया गया – संगीतकार लक्ष्‍मीकांत कुदलकर तथा गायिका उषा टिमोथी
  • 25 दिसम्‍बर, 2018 को किसकी समाधि ‘सदैव अटल’ को नई दिल्‍ली में राष्‍ट्र को समर्पित किया गया – भारत रत्‍न अटल बिहारी वाजपेयी
  • 25 दिसम्‍बर, 2018 को ‘अटल आयुष्‍मान योजना’ कहाँ शुरू की गई – उत्‍तराखण्‍ड
  • 25 दिसम्‍बर, 2018 को कॉर्पोरेशन बैंक का एमडी और सीईओ किसे नियुक्‍त किया गया – पी.वी. भारती
  • 25 दिसम्‍बर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने देश के सबसे लम्‍बे रेल-रड़क पुल ‘बोगीबील पुल’ का उद्घाटन कहाँ किया – असम के डिब्रूगढ़ जिले में (ब्रम्‍हपुत्र नदी पर)
  • 25 दिसम्‍बर, 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 94वें जन्‍मदिन को किस दिवस के रूप में मनाया गया – सुशासन दिवस
  • 26 दिसम्‍बर, 2018 को ‘वर्ल्‍ड में शीर्ष डिबेटर’ का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने – आदि साईं विजयकरन
  • 26 दिसम्‍बर, 2018 को किस देश ने इंटरलेशनल व्‍हेलिंग कमीशन (आईडब्‍ल्‍यूसी) से अलग होने का फैसला किया है – जापान
  • 26 दिसम्‍बर, 2018 को बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टाटा समूह को पछाड़कर देश का सबसे बड़ा कारोबारी समूह कौन बन गया – एचडीएफसी ग्रुप
  • 26 दिसम्‍बर, 2018 को किस खिलाड़ी को ‘आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम’ में शामिल किया गया – ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग
  • 26 दिसम्‍बर, 2018 को वर्ष 2018 के ‘तानसेन सम्‍मान’ से किसे सम्‍मानित किया गया – मंजू मेहता (सितार वादक)
  • 26 दिसम्‍बर, 2018 को नई दिल्‍ली में आयोजित ‘मिसेज इंडिया 2018’ का खिताब किसने जीता – मध्‍य प्रदेश की दिव्‍या पाटीदार
  • 27 दिसम्‍बर, 2018 को छह वर्ष के अंतराल के बाद संयुक्‍त अरब अमीरात ने किस देश के साथ राजनयिक संबंध पुन: बहाल किया – सीरिया
  • 27 दिसम्‍बर, 2018 को लोकसभा में तीन तलाक (ट्रिपल तलाक) विधेयक पास हो गया। इसके पक्ष में कितने वोट पड़े – 245 वोट
  • 28 दिसम्‍बर, 2018 को केन्‍द्रीय मंत्रीमंडल ने 2022 तक तीन भारतीयों को अंतरिक्ष में भेजने के लिए ‘गगनयान मिशन’ के लिए कितने करोड़ के बजट को मंजूरी दे दी है – दस हजार करोड़
  • 28 दिसम्‍बर, 2018 को भारत के मुख्‍य मुक्‍केबाजी कोच के रूप किसे नियुक्‍त किया गया है – सीए कट्टप्‍पा
  • 29 दिसम्‍बर, 2018 को देश का 25वाँ उच्‍च न्‍यायालय का गठन कहाँ किया गया – अमरावती में (आंध्रप्रदेश के लिए)
  • 29 दिसम्‍बर, 2018 को पद्मश्री से सम्‍मानित किस प्रोफेसर का निधन हो गया – हामिदी कश्‍मीरी
  • 30 दिसम्‍बर, 2018 को बिना किसी सहायता के अंटार्कटिका पार करने वाला पहला व्‍यक्ति कौन बना – अमेरिका के कॉलिन ओ ब्रडी
  • 30 दिसम्‍बर, 2018 को 150 या इससे अधिक क्रिकेट टेस्‍ट जीत दर्ज करने वाला विश्‍व का पाँचवा देश कौन बन गया – भारत
  • 30 दिसम्‍बर, 2018 को सभी मलखानों को डिजिटल करने वाली देश की पहली पुलिस कौन बनी – दिल्‍ली पुलिस
  • 30 दिसम्‍बर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अंडमान-निकोबार के तीन द्वीपों (रॉस आइलैंड, नील आइलैंडतथा हैवलॉक आइलैंड) का नाम बदलकर नया नाम क्‍या दिया – क्रमश: नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वीप, शहीद द्वीप और स्‍वराज द्वीप
  • 30 दिसम्‍बर, 2018 को दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार से सम्‍मानित किस फिल्‍ममेकर का निधन हो गया – मृणाल सेन
  • 31 दिसम्‍बर, 2018 को बिग बॉस 12 की विजेता कौन बनी – दीपिका कक्‍कड़ (उपविजेता – एस. श्रीसंत)
  • 31 दिसम्‍बर, 2018 को बंगलादेश के आम चुनावों में किस पार्टी को तीसरी बार बहुमत प्राप्‍त हुआ – शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग
  • 31 दिसम्‍बर, 2018 को आईसीसी द्वारा वर्ष की सर्वश्रेष्‍ठ महिला क्रिकेटर किसे चयनित किया गया – स्‍मृति मंधाना (भारत)
  • 31 दिसम्‍बर, 2018 को 1984 सिख विरोधी दंगा केस के किस मुख्‍य आरोपी ने कड़कड़डूमा कोर्ट के समक्ष सरेंडर किया – सज्‍जन कुमार

Click Here to Subscribe Our Youtube Channel

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

TAG – Current Affairs December 2018 in Hindi , करंट अफेयर्स दिसंबर 2018 , करंट अफेयर्स इन हिंदी 2018 , Current Affairs 2018 in Hindi , Current Affairs in Hindi PDF

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

1 Comment

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course