Current Affairs MPPSC

One Liner करंट अफेयर्स जून 2020 !! June 2020 Most Important Date Wise Current Affairs in Hindi

June 2020 Most Important Date Wise Current Affairs in Hindi
Written by Nitin Gupta

June 2020 Most Important Date Wise Current Affairs in Hindi

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2020 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको June 2020 की महत्वपूर्ण Current Affairs के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , व इस पोस्ट की PDF भी आपको जल्द ही उपलब्ध कराई जायेगी ! तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

2020 के सभी महीनों की Current Affairs PDF यहां से Download करें

Download Our App

सभी PDF एक ही Post में यहां से Download करें 

इसके अलाबा इन सभी PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !

June 2020 Most Important Date Wise Current Affairs in Hindi

  • 1 जून, 2020 को किस मशहूर संगीतकार का निधन हो गया – वाजिद खान
  • 1 जून, 2020 को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के नए चेयरमैन कौन बने – श्रीकांत माधव वैद्य
  • 1 जून, 2020 को पीएम मोदी ने छोटी दुकान चलाने वालों के लिए किस योजना को मंजूरी दी है – पी एम स्‍वनिधि योजना
  • 1 जून, 2020 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व दुग्‍ध दिवस’ मनाया गया 20th Anniversary of World Milk Day
  • 2 जून, 2020 को किस राज्‍य ने अपना छठा स्‍थापना दिवस मनाया – तेलंगाना
  • 2 जून, 2020 को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) का नया अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया – अरूण सिंघल
  • 2 जून, 2020 को केरल की पहली महिला DGP कौन नियुक्‍त की गई – आर. श्रीलेखा
  • 2 जून, 2020 को SBI का नया प्रबंध निदेशक के रूप में किसकी नियुक्ति की गई है – अश्विनी भाटिया
  • 3 जून, 2020 को कौन-सा चक्रवात मुम्‍बई के अलीबाग तट से टकराया, जिससे भारी तबाही हुई – निसर्ग
  • 3 जून, 2020 को ब्रिटेन में भारत का अगला उच्‍चायुक्‍त किसे नियुक्‍त किया गया है – गायत्री कुमार को
  • 3 जून, 2020 को दुनिया भर में कौन सा दिवस मनाया गया – विश्‍व साइकिल दिवस
  • 3 जून, 2020 को फिनलैंण्‍ड में भारत का राजदूत किसे नियुक्‍त किया गया – रविश कुमार को
  • 3 जून, 2020 को कोलकाता पोर्ट ट्रस्‍ट का नाम बदलकर क्‍या रखा गया है – श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी न्‍यास
  • 3 जून, 2020 को किस मशहूर गीतकार का निधन हो गया – अनवर सागर
  • 4 जून, 2020 को BAFTA का नया अध्‍यक्ष किसे चुना गया – कृष्‍णेंदु मजूमदार को
  • 4 जून, 2020 को किस फिल्‍मकार का निधन हो गया – बासु चटर्जी
  • 4 जून, 2020 को भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) का नया अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया है – उदय कोटक को
  • 4 जून, 2020 को नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) का अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के पद का अतिरिक्‍त प्रभार किसे दिया गया है – वीरेन्‍द्रनाथ दत्‍त को
  • 4 जून, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने कोविड-19 के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु ‘मिशन फतेह’ अभियान शुरू किया है – पंजाब सरकार
  • 5 जून, 2020 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व पर्यावरण दिवस’ मनाया गया – जैव-विविधता (Bio-Diversity)
  • 5 जून, 2020 को विश्‍व बैंक के कार्यकारी निदेशक के सलाहकार कौन नियुक्‍त किए गए हैं – राजीव टोपनो
  • 5 जून, 2020 को वर्ष 2022 के महिला एशियाई कप की मेजबानी किसे देने की घोषणा की गई – भारत
  • 5 जून, 2020 को Twitter के नए बोर्ड के अध्‍यक्ष कौन नियुक्‍त किए गए हैं – पैट्रिक पिचेट
  • 5 जून, 2020 को विश्‍व व्‍यापार संगठन (WTO) में भारत का नया राजदूत और भारत का स्‍थायी प्रतिनिधि किसे नियुक्‍त किया गया – ब्रजेंद्र नवनीत
  • 6 जून, 2020 को गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को फ्री इंटरनेट देने वाला भारत का पहला राज्‍य कौन बना – केरल
  • 7 जून, 2020 को दुनिया भर में कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व खाद्य सुरक्षा दिवस
  • 7 जून, 2020 को ‘बंदे उत्‍कल जननी’ किस राज्‍य का राज्‍य गान बना – ओडिशा
  • 8 जून, 2020 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व महासागर दिवस’ मनाया गया Innovation for a Sustainable Ocean
  • 8 जून, 2020 को जारी ‘पर्यावरण प्रदर्शन सूचकांक 2020’ में पहले स्‍थान पर कौन है – डेनमार्क (भारत का स्‍थान – 168वाँ)
  • 8 जून, 2020 को कन्‍नड़ फिल्‍मों के किस अभिनेता का निधन हो गया – चिरंजीवी सरजा
  • 8 जून, 2020 को रिचर्ड डॉकिन्‍स पुरस्‍कार से सम्‍मानित होने वाले प्रथम भारतीय कौन बने – गीतकार जावेद अख्‍तर
  • 8 जून, 2020 को प्रायवेट नौकरियों में युवाओं को 75% आरक्षण देने की घोषणा किस राज्‍य सरकार ने की है – हरियाणा सरकार
  • 8 जून, 2020 को कोरोना लॉकडाउन में फँसे लोगों के लिए UNDAP की ‘गुडविल एंबेसडर टू द पूअर’ किसे नियुक्‍त किया गया है – एम. नेत्रा को
  • 8 जून, 2020 को रोमानिया में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्‍त किया गया है – राहुल श्रीवास्‍तव
  • 9 जून, 2020 को IIFL फाइनेंस का पहला ब्रांड एंबेसडर किसे नियुक्‍त किया गया है – रोहित शर्मा
  • 9 जून, 2020 को ‘EY वर्ल्‍ड एंटरप्रेन्‍योर ऑफ द ईयर 2020’ खिताब किसने जीता – किरण एम. शॉ ने
  • 9 जून, 2020 को प्रवासी श्रमिकों के लिए ‘राज कौशल पोर्टल’ का शुभारंभ किस राज्‍य सरकार ने किया है – राजस्‍थान सरकार
  • 9 जून, 2020 को उत्‍तराखंड की ग्रीष्‍मकालीन राजधानी किसे घोषित किया गया है – गैरसैंण को
  • 9 जून, 2020 को अमेरिकी सेना में किस अश्‍वेत को पहली बार वायुसेना प्रमुख नियुक्‍त किया गया – चार्ल्‍स ब्राउन जूनियर को
  • 10 जून, 2020 को जम्‍मू-कश्‍मीर और लद्दाख के संयुक्‍त उच्‍च न्‍यायालय का मुख्‍य न्‍यायाधीश किसे नियुक्‍त किया गया – जावेद इकबाल वानी को
  • 10 जून, 2020 को ‘NASA विशिष्‍ट सेवा पदक’ से किसे सम्‍मानित किया गया – रंजीत कुमार
  • 10 जून, 2020 को Google क्‍लाउड इंछिया के नए वरिष्‍ठ निदेशक कौन बने – अनिल वल्‍लूरी
  • 10 जून, 2020 को की गई घोषणा के अनुसार ‘मंगल मिशन’ लांच करने वाला पहला अरब देश कौन बनेगा – साऊदी अरब
  • 10 जून, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने कक्षा पाँच तक के बच्‍चों के लिए ऑनलाइन क्‍लास पर प्रतिबंध लगाया है – कर्नाटक सरकार
  • 11 जून, 2020 को किसे ‘विश्‍व खाद्य पुरस्‍कार- 2020’ दिए जाने की घोषणा की गई – वैज्ञानिक रतनलाल
  • 11 जून, 2020 को इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन (IWF) ने किस भारतीय वेटलिफ्टर को डोपिंग आरोप से मुक्‍त कर दिया है – संजीता चानू
  • 12 जून, 2020 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व बालश्रम निषेध दिवस’ मनाया गया COVID-19 : Protect children from child labour now, more than ever
  • 12 जून, 2020 को खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा जारी राज्‍य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2019-20 में पहले स्‍थान पर कौन-सा राज्‍य है – गुजरात
  • 12 जून, 2020 को मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा जारी उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों के लिए भारत रैंकिंग (NIRF Ranking) 2020 में पहले स्‍थान पर कौन है IIT मद्रास
  • 12 जून, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने कोरोना महामारी के कारण अपनी आजीविका जुटाने में असमर्थ दर्जी, नाई और धोबी को वित्‍तीय सहायता प्रदान करने के लिए ‘जगन्‍नाण चेदोडु’ नामक योजना शुरू की – आंध्रप्रदेश सरकार ने
  • 12 जून, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए ‘पंचवटी योजना’ का शुभारंभ किया – हिमाचल प्रदेश सरकार
  • 12 जून, 2020 को उर्दू के जाने माने किस लेखक एवं कवि का निधन हो गया – गुलजार देहलवी
  • 13 जून, 2020 को छात्रावासों के लिए ISO प्रमाणपत्र प्राप्‍त करने वाला भारत का पहला राज्‍य कौन बना – ओडिशा
  • 13 जून, 2020 को किस राज्‍य की सरकार ने ‘बाल श्रमिक विद्या योजना’ शुरू की – उत्‍तरप्रदेश सरकार
  • 13 जून, 2020 को किस विषय के साथ ‘अंतर्राष्‍ट्रीय एल्बिनिज्‍म जागरूकता दिवस’ मनाया गया Made to Shine
  • 14 जून, 2020 को बॉलीवुड के किस मशहूर अभिनेता का निधन हो गया – सुशांत सिंह राजपूत
  • 14 जून, 2020 को किस थीम के साथ ‘विश्‍व रक्‍तदाता दिवस’ मनाया गया – सुरक्षित रक्‍त, बचाए जीवन (Safe blood saves lives)
  • 15 जून, 2020 को UTI म्‍यूचुअल फंड का नया सीईओ कौन बने – इम्तियाजुर रहमान
  • 15 जून, 2020 को मारियाना ट्रेंच तक पहुँचने वाली दुनिया की पहली महिला कौन बनी – कैथरीन डी. सुलिवन
  • 15 जून, 2020 को बिहार खादी मॉल का ब्रांड एंबेसडर किसे बनाया गया है – अभिनेता पंकज त्रिपाठी को
  • 15 जून, 2020 को फिलीपींस गणराज्‍य में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्‍त किया गया है – शंभू एस. कुमारन
  • 15 जून, 2020 को कौन सा दिवस मनाया गया – वर्ल्‍ड विंड डे
  • 15 जून, 2020 को लद्दाख के किस क्षेत्र में चीनी सेना के साथ संघर्ष में 20 सैनिक शहीद हो गये – गलवान घाटी क्षेत्र
  • 15 जून, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने COVID-19 के समुदाय प्रसार की जाँच के लिए ‘घर घर निगरानी’ मोबाइल ऐप लांच किया – पंजाब
  • 15 जून, 2020 को किस बैंक ने सैलरी खातों के लिए ‘InstaFlexicash’ नामक सुविधा शुरू की ICICI बैंक
  • 15 जून, 2020 को जारी ‘विश्‍व निवेश रिपोर्ट-2020’ के अनुसार भारत 2019 में कितने अरब डॉलर का प्रत्‍यक्ष विदेशी निवेश (FDI) हासिल करने के साथ दुनिया भर में नौवे नम्‍बर पर रहा – 51 अरब डॉलर
  • 15 जून, 2020 को NASA की स्‍पेस फ्लाइट प्रोग्राम की पहली महिला प्रमुख कौन बनी – कैथी ल्‍यूडर्स
  • 16 जून, 2020 को किस रेलवे स्‍टेशन ने यात्रियों की थर्मल स्‍क्रीनिंग के लिए रोबोट ‘कैप्‍टन अर्जुन’ लॉन्‍च किया – पूणे रेलवे स्‍टेशन
  • 16 जून, 2020 को केन्‍द्र सरकार ने किस नाम से एक सप्‍लाई चेन पोर्टल लॉन्‍च किया – आरोग्‍य पथ
  • 16 जून, 2020 को अमेरिकी सैन्‍य अकादमी से ग्रेजुएट होने वाली पहली सिख महिला कौन बनी – अनमोल नारंग
  • 16 जून, 2020 को MSMEs के लिए ‘सुरक्षा सैलरी अकाउंट’ (Suraksha Salary Account) नामक सेवा किसने शुरू की – एयरटेल पेमेंट्स बैंक
  • 17 जून, 2020 को शारजाह ऑनलाइन अंतर्राष्‍ट्रीय शतरंज चैम्पियनशिप किसने जीता – अजरबैजान के शेख रियार मामेदिरोव ने
  • 17 जून, 2020 को जारी भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD) की ‘वैश्विक प्रतिस्‍पर्धा क्षमता सूचकांक 2020’ में भारत को कौन-सा स्‍थान मिला – 43वाँ
  • 17 जून, 2020 को जारी रिपोर्ट  के  अनुसार कोरोना काल में मनरेगा के तहत सबसे ज्‍यादा रोजगार देने वाला राज्‍य कौन बना – उत्‍तरप्रदेश
  • 17 जून, 2020 को किस विषय के साथ दुनिया भर में ‘विश्‍व मरूस्‍थलीकरण रोकथाम दिवस’ मनाया गया Food, Feed, Fibre – the links between consumption and land
  • 18 जून, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया – ऑटिस्टिक प्राइड डे
  • 18 जून, 2020 को चौथे एशियाई  युवा पैरा गेम्‍स 2021 की मेजबानी किसे मिली – बहरीन को
  • 18 जून, 2020 को कहाँ ‘रज पर्व’ मनाया गया – ओडिशा में
  • 20 जून, 2020 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व शरणार्थी दिवस’ मनाया गया Every Action Counts
  • 20 जून, 2020 को प्रवासी मजदूरों के आजीविका के लिए ‘गरीब कल्‍याण रोजगार अभियान’ की शुरूआत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के  माध्‍यम से कहाँ से की – बिहार के  खगडि़या जिले में  तेलिहार गाँव से
  • 21 जून, 2020 को किस विषय के साथ ‘अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस’ मनाया गया – घर पर योग, परिवार के  साथ योग 
  • 21 जून, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व हाइड्रोग्राफी दिवस
  • 21 जून, 2020 को रणजी ट्रॉफीमें सर्वाधिक विकेट लेने वाले किस दिग्‍गज क्रिकेटर का निधन हो गया – राजिंदर गोयल
  • 21 जून, 2020 को अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के  अलावा कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व संगीत दिवस
  • 22 जून, 2020 को भारत के प्रमुख आर्थिक थिंग टैंक NIPFP का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया उर्जित पटेल को
  • 22 जून, 2020 को अमेरिका के शीर्ष संस्‍थान ‘राष्‍ट्रीय विज्ञान न्‍यास (NIF)’ का निदेशक किसे बनाया गया है – भारतीय मूल के वैज्ञानिक डॉ. सेतुरामन पंचनाथन को
  • 22 जून, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने ‘इंदिरा रसोई योजना’ लॉन्‍च करने की घोषणा की – राजस्‍थान सरकार
  • 23 जून, 2020 को किसने कोविड-19 इलाज के लिए ‘कोरोनिल’ नामक पहली आयुर्वेदिक दवा पेश की – पतंजलि आयुर्वेद ने
  • 23 जून, 2020 को किस फुटबॉल संघ ने 2023 महिला वर्ल्‍ड कप की मेजबानी की दावेदारी से हटने की घोषणा की है – जापान
  • 23 जून, 2020 को विश्‍व एथलेटिक्‍स ग्‍लोबल डेवलपमेंट के नए प्रमुख किसे नियुक्‍त किया गया – लॉरेंट बोक्विलेट
  • 23 जून, 2020 को वर्ष 2020 का जर्मनी का प्रतिष्ठित शांति पुरस्‍कार के लिए किसे चुना गया है – अमर्त्‍य सेन को
  • 23 जून, 2020 को भारत के बाहर पहला योग विश्‍वविद्यालय कहाँ शुरू हुआ – अमेरिका के लॉस एंजेलिस में
  • 23 जून, 2020 को किस पूर्व  भारतीय निशानेबाज का निधन हो गया – पूर्णिमा जनेन
  • 23 जून, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय विधवा दिवस, अंतर्राष्‍ट्रीय ओलंपिक दिवस व संयुक्‍त राष्‍ट्र लोक सेवा दिवस
  • 24 जून, 2020 को WWE के किस चैम्पियन ने वर्ल्‍ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट से सन्‍यास लेने की घोषणा की – अंडरटेकर
  • 24 जून, 2020 को उत्‍तराखंड क्रिकेट टीम का मुख्‍य कोच किसे नियुक्‍त किया गया – वसीम जाफर
  • 25 जून, 2020 को हुई घोषणा के अनुसार ‘वर्ष 2019-20 का किर्लोस्‍कर संगीत पुरस्‍कार’ किसे दिया जाएगा – मधुवंती दांडेकर
  • 25 जून, 2020 को पाकिस्‍तान की  राजधानी इस्‍लामाबाद में  किस नाम से पहला हिन्‍दू मंदिर बनाने की  आधारशिला रखी गई है  – श्री कृष्‍ण मंदिर
  • 25 जून, 2020 को कोरोना वायरस के महामारी के कारण किस राज्‍य की सरकार ने छात्रों के लिए ‘एकटू खेलों, एकटू पढ़ो’ योजना शुरू की – त्रिपुरा सरकार
  • 25 जून, 2020 को पहली बार इंग्लिश प्रीमियर लीग का विजेता कौन बना – लिवरपुल (मैनचेस्‍टर सिटी को हराकर)
  • 25 जून, 2020 को फीफा महिला विश्‍व कप 2023 की मेजबानी किसे दिया गया – ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड को संयुक्‍त रूप से 
  • 25 जून, 2020 को ‘ई-पंचायत पुरस्‍कार 2020’ किसे दिया गया – हिमाचल प्रदेश को
  • 26 जून, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने ‘गोधन न्‍याय योजना’ शुरू की है – छत्‍तीसगढ़
  • 26 जून, 2020 को किस विषय के साथ ‘अंतर्राष्‍ट्रीय मादक पदार्थ सेवान और तस्‍करी विरोध दिवस’ मनाया गया Better Knowledge for Better Care
  • 27 जून, 2020 को 45वें टोरंटो फिल्‍म फेस्टिवल के ब्रैंड एम्‍बेसडर सूची में  किसे शामिल किया गया – प्रियंका चोपड़ा एवं अनुराग कश्‍यप
  • 27 जून, 2020 को किस विषय के साथ ‘अंतर्राष्‍ट्रीय सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्योग दिवस (MSME) मनाया गया COVID-19 : The great lockdown and its impact on small Business
  • 27 जून, 2020 को आयरलैंड के नये प्रधानमंत्री कौन चुने गये – माइकल मार्टिन
  • 27 जून, 2020 को जारी रिपोर्ट के अनुसार स्विस बैंकों  में  धन जमा करने  के  मामले में  भारत किस स्‍थान पर है  – 77वाँ
  • 28 जून, 2020 को जारी रिपोर्ट के अनुसार NASA मुख्‍यालय का नाम किसके नाम पर रखने का एलान किया गया है  – मैरी डब्‍ल्‍यू यू जैकसन
  • 28 जून, 2020 को की गई घोषणा के अनुसार मेरिलबोन क्रिकेट क्‍लब (MCC) की पहली महिला अध्‍यक्ष कौन बनने जा रही है – इंग्‍लैंड की पूर्व कप्‍तान क्‍लेयर कोनोर
  • 29 जून, 2020 को ड्रोन से टिड्डयों को नियंत्रित करने वाला पहला देश कौन बना – भारत
  • 29 जून, 2020 को किसे  2020-21 सत्र के लिए अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) के  अंपायरों की एलीट पैनल में शामिल किया गया है – नितिन मेनन को 
  • 29 जून, 2020 को किस राज्‍य सरकार ने दुनिया के सबसे बड़े प्‍लाज्‍मा थेरेपी टेस्टिंग कार्यक्रम ‘Project Platina’ को लॉन्‍च किया – महाराष्‍ट्र
  • 29 जून, 2020 को पंजाब की  पहली महिला मुख्‍य सचिव कौन  बनी – विनी महाजन
  • 29 जून, 2020 को कौन-सा दिवस मनाया गया – राष्‍ट्रीय सांख्यिकी दिवस
  • 30 जून, 2020 को किसे ‘बेट पुरस्‍कार 2020’ में मानवतावादी पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया गया – पॉप स्‍टार बियॉन्‍से
  • 30 जून, 2020 को भारत को पहला ‘कवक पार्क’ कहाँ बना – उत्‍तराखंड
  • 30 जून, 2020 को सरकार ने देश में चल रहे कितने चीनी मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है – 59

Current Affairs से संबंधित अन्य पोस्ट – 

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

Download Our App

TAG – June 2020 Most Important Current Affairs in Hindi, Current Affairs in Hindi 2020, Best Current Affairs June 2020 in Hindi, Nitin Gupta Current Affairs 2020 PDF in Hindi, June 2020 Current Affairs in Hindi, One Liner Current Affairs June 2020,  Current Affairs One Liners Questions and Answers of June 2020, Daily Current Affairs June 2020, Date Wise Current Affairs June 2020 in Hindi, June 2020 Most Important Date Wise Current Affairs in Hindi

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

1 Comment

  • Sir aap ka website bohot acchi hai jo up government ki taiyari karne ke liye or current affairs toh bohot acchi hai sir upsi ke liye bhi daliye mool vidhi or samvidhan ka

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course