Geography MPPSC RRB SSC

विश्व का भूगोल – सौरमंडल से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी !! World Geography – Solar System General Knowledge Questions and Answers

Solar System General Knowledge Questions and Answers
Written by Nitin Gupta

नमस्कार दोस्तो , Welcome To You Our Website 🙂

दोस्तो आज की हमारी पोस्ट World Geography से संबंधित है , इस पोस्ट में हम आपको World Geography के अंतर्गत Solar System से संबंधित महत्वपूर्ण Question and Answer बताने जा रहे हैं !

इन सभी प्रश्नों को हमारे द्वारा बिभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के पिछले Exams के Question Paper से Collect किया गया है ! ये सभी प्रश्न सभी तरह के One Dayn Exams जैसे कि Railway RRB , SSC , Bank , TET Exams , MPPSC , UPPCS , UPSSC , BPSC , RAS , CGPSC , Vyapam , Police , MPSI व अन्य One Day Exams के लिये बहुत ही Most Important हैं , तो आप सभी इन Questions को अच्छे से पढिये और याद कर लीजिये ! 

World Geography व अन्य Subjects के सभी Topic से संबंधित इसी तरह के Question and Answer की पोस्ट हम आपको लगातार इसी Website पर उपलब्ध कराऐंगे , तो आपसे Request है कि हमारी बेबसाइट को Regular Visit करते रहिये ! 

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Download Our App

Solar System General Knowledge Questions and Answers

  • किस विद्वान के अनुसार सूर्य सौरमण्‍डल के केन्‍द्र में स्थित है – कॉपरनिकस
  • 1610 में किसके द्वारा आविष्‍कृत टेलीस्‍कोप की सहायता से भौगोलिक खोजों के प्रमाण मिले – गैलिलियो
  • गैलिलियो किस विश्‍वविद्यालय का प्रमुख गणितज्ञ भी था – पूडा विश्‍वविद्यालय
  • यूनान के किस दा‍र्शनिक की मान्‍यता थी कि पृथ्‍वी ब्रह्मांड के केन्‍द्र में अवस्थित है – अरस्‍तू
  • सूर्य, चन्‍द्रमा एवं तारे पृथ्‍वी का चक्‍कर लगाते हैं, किसने घोषणा की थी – टॉलेमी
  • सर्वप्रथम हमें किन्‍होंने बताया कि पृथ्‍वी अपने स्‍थान पर स्थ्रिर नहीं है – पाइथागोरस, पाइलोलौस
  • किसने बताया कि पृथ्‍वी सूर्य के चारों ओर घूमती है – आरिंस्‍टचिस
  • पृथ्‍वी के संदर्भ में प्रचलित मान्‍यता के विपरीत मत करने पर किसे जिंदा जला दिया था – गिओंडाको बूनी
  • बुध ग्रह की सूर्य से दूरी कितने करोड़ किमी है – 5.79
  • बुध ग्रह का व्‍यास कितने किमी है – 4878
  • बुध ग्रह द्वारा सूर्य की परिक्रमा अवधि कितनी है – 88 दिन
  • बुध ग्रह का घूर्णन समय कितना है – 58.65 दिन
  • शुक्र ग्रह की सूर्य से दूरी कितने करोड़ किमी है – 10.82
  • शुक्र ग्रह का व्‍यास कितने किमी है 12102
  • शुक्र ग्रह द्वारा सूर्य की परिक्रमा अवधि कितनी है 255 दिन
  • शुक्र ग्रह का घूर्णन समय कितना है 257 दिन
  • पृथ्‍वी ग्रह की सूर्य से दूरी कितने करोड़ किमी है – 14.96
  • पृथ्‍वी ग्रह का व्‍यास कितने किमी है 12755
  • पृथ्‍वी ग्रह द्वारा सूर्य की परिक्रमा अवधि कितनी है 365 दिन (लगभग)
  • पृथ्‍वी ग्रह का घूर्णन समय कितना है 24 घंटे (लगभग)
  • मंगल ग्रह की सूर्य से दूरी कितने करोड़ किमी है – 22.79
  • मंगल ग्रह का व्‍यास कितने किमी है 6787 Solar System
  • मंगल ग्रह द्वारा सूर्य की परिक्रमा अवधि कितनी है 687 दिन
  • मंगल ग्रह का घूर्णन समय कितना है 24 घंटे (लगभग) Solar System
  • मंगल ग्रह के कितने उपग्रह हैं – 2
  • बृहस्‍पति ग्रह की सूर्य से दूरी कितने करोड़ किमी है – 77.83
  • बृहस्‍पति ग्रह का व्‍यास कितने किमी है 142800
  • बृहस्‍पति ग्रह द्वारा सूर्य की परिक्रमा अवधि कितनी है 12 वर्ष
  • बृहस्‍पति ग्रह का घूर्णन समय कितना है – 9.8 घंटे
  • बृहस्‍पति ग्रह के कितने उपग्रह हैं – 69
  • शनि ग्रह की सूर्य से दूरी कितने करोड़ किमी है – 142.70
  • शनि ग्रह का व्‍यास कितने किमी है 120500
  • शनि ग्रह द्वारा सूर्य की परिक्रमा अवधि कितनी है 29 वर्ष
  • शनि ग्रह का घूर्णन समय कितना है – 10.3 घंटे
  • शनि ग्रह के कितने उपग्रह हैं 62
  • यूरेनस (अरूण) ग्रह की सूर्य से दूरी कितने करोड़ किमी है – 287.96
  • यूरेनस (अरूण) ग्रह का व्‍यास कितने किमी है 51400 Solar System
  • यूरेनस (अरूण) ग्रह द्वारा सूर्य की परिक्रमा अवधि कितनी है 84 वर्ष
  • यूरेनस (अरूण) ग्रह का घूर्णन समय कितना है – 10.8 घंटे
  • यूरेनस (अरूण) ग्रह के कितने उपग्रह हैं 27
  • नेपच्‍यून (वरूण) ग्रह की सूर्य से दूरी कितने करोड़ किमी है – 497.06
  • नेपच्‍यून (वरूण) ग्रह का व्‍यास कितने किमी है 48600
  • नेपच्‍यून (वरूण) ग्रह द्वारा सूर्य की परिक्रमा अवधि कितनी है 165 वर्ष
  • नेपच्‍यून (वरूण) ग्रह का घूर्णन समय कितना है – 15.7 दिन
  • नेपच्‍यून (वरूण) ग्रह के कितने उपग्रह हैं 14
  • सौर मण्‍डल का एकमात्र ग्रह कौन-सा है जिस पर जीवन है – पृथ्‍वी
  • पृथ्‍वी का विषुवतीय (भूमध्‍यरेखीय) व्‍यास कितने किमी है 12,755
  • पृथ्‍वी का ध्रुवीय व्‍यास कितने किमी है 12,712 Solar System
  • पृथ्‍वी अपने अक्ष पर कितने डिग्री झुकी हुई है – 23.50
  • पृथ्‍वी को किसकी एक पूरी परिक्रमा करने में 365 दिन, 5 घंटे, 48 मिनट, 46 सेकेंड लगते हैं – सूर्य
  • जल की उपस्थिति के कारण पृथ्‍वी को क्‍या कहा जाता है नीला ग्रह
  • पृथ्‍वी की उत्‍पत्ति के संबंध में सर्वप्रथम तर्कपूर्ण परिकल्‍पना का प्रतिपादन किसने किया – कास्‍ते द बफन
  • फ्रांसीसी वैज्ञानिक कास्‍ते द बफन ने यह परिकल्‍पना किस वर्ष दी थी – 1749 ई.
  • अद्वैतवादी संकल्‍पना के अनुसार ग्रहों तथा पृथ्‍वी की उत्‍पत्ति किसके द्वारा हुई – केवल एक तारे द्वारा
  • अद्वैतवादी संकल्‍पना को अन्‍य किस नाम से जाना जाता है – पैतृक संकल्‍पना
  • वायव्‍य राशि परिकल्‍पना वर्ष 1755 में किसने की – इमैनुएल कान्‍ट
  • निहारिका परिकल्‍पना वर्ष 1976 में किसने की – लाप्‍लास
  • उल्‍कापिंड परिकल्‍पना वर्ष 1919 में किसने की – लॉकियर
  • द्वैतवादी परिकल्‍पना के अनुसार ग्रहों तथा पृथ्‍वी की उत्‍पत्ति किसके द्वारा हुई – कम-से-कम दो तारे Solar System
  • ग्रहाणु परिकल्‍पना वर्ष 1905 में किसने की – टी.सी.चैम्‍बरलिन
  • ज्‍वारीय परिकल्‍पना वर्ष 1919 में किसने की – जेम्‍सजींस
  • द्वैतारक परिकल्‍पना किसने की – एच.एन.रसेल
  • विखंडन का सिद्धांत किसने दिया – रॉसजन
  • नवतारा परिकल्‍पना किसने की – प्रो.फ्रेड होयल, लिटिलटन
  • सीफीड सिद्धांत किसने दिया – ए. सी. बनर्जी
  • अंतरतारक धूल परिकल्‍पना किसने की – ऑटो श्मिट

ये भी पढें – 

Join For Free PDF and Study Material

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

Download Our App

सभी GK Tricks यहां पढें

TAG – Solar System General Knowledge Questions and Answers in Hindi, Solar System Test Questions PDF in Hindi, Questions on Solar System with Answers in Hindi

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course