Current Affairs MPPSC

करंट अफेयर्स अक्टूबर 2018 ( Current Affairs October 2018 in Hindi )

current-affairs-october-2018-in-hindi
Written by Nitin Gupta

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2018 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको October 2018 की महत्वपूर्ण करेंट अफ़ेयर्स के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Current Affairs October 2018 in Hindi

  • 1 अक्‍टूबर, 2018 को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया गया  विश्व आवास दिवस (थीम – नगरपालिका ठोस अपशिष्‍ट प्रबंधन)
  • 1 अक्‍टूबर, 2018 को किससे यू एन एच सी आर (UNHCR)   द्वारा ”नैनसेन शरणार्थी पुरस्‍कार’ से सम्मानित किया गया – डॉ. इवान अटार अडाहा
  • 1 अक्‍टूबर, 2018 को सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम का सीईओ ( मुख्य कार्यपालन अधिकारी) किसे नियुक्त किया गय(-  एडम मौसेरी
  • 1 अक्‍टूबर, 2018 को मध्यप्रदेश में नव स्थापित 52 वा जिला कौन बना – निवाड़ी
  • 1 अक्‍टूबर, 2018 को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने किसे मुख्य अर्थशास्त्री नियुक्त किया है  भारतीय मूल की गीता गोपीनाथ
  • 1 अक्‍टूबर, 2018 को चाय बागानों में कार्यरत  महिला को मातृत्व लाभ देने वाला देश का पहला राज्य कौन बना  असम
  • 2 अक्‍टूबर, 2018 को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया गया  अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस
  • 2 से 11 अक्‍टूबर, 2018 के मध्य जापानी सेना ने पहली बार विदेशी धरती पर किस सैन्य अभ्यास में अमेरिका व फिलिपिंस के साथ भाग लिया – कमनदाग 2 ((फिलीपिंस के सुबिक खाड़ी में)
  • 2 अक्‍टूबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन की पहली सभा का उद्घाटन कहां किया  दिल्ली के विज्ञान भवन में
  • 2 अक्‍टूबर, 2018 को किस राज्य को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए ‘स्‍वच्‍छ सर्वक्षण ग्रामीण – 2018’ के तहत सर्वोच्च राज्य का पुरस्कार मिला  हरियाणा
  • 3 अक्‍टूबर, 2018 को गॉड पार्टिकल ‘हिग्‍स बोसॉन’  की खोज करने वाले किस नोबेल पुरस्कार विजेता का निधन हो गया  लियोन लीडर मैन
  • 3 अक्‍टूबर, 2018 को सुनामी प्रभावित इंडोनेशिया के लिए किसने ‘आपरेशन समुद्र मैत्री’  अभियान आरंभ किया भारत
  • 3 अक्‍टूबर, 2018 को कनाडा की संसद ने किस नेता से सम्मान पूर्वक प्रदान की गई कनाडा की मानद नागरिकता को वापस ले लिया  म्यामार की नेता आंग सू की
  • 3 अक्‍टूबर, 2018 को भारत और एडीबी ने पश्चिम बंगाल के लिए सुरक्षित पेयजल सेवा के लिए कितने रुपयों के ऋण पर हस्ताक्षर किए  240 मिलियन डॉलर
  • 4 अक्‍टूबर, 2018 को द्वारा जारी 100 अमीर भारतीयों की सूची में सबसे अमीर भारतीय कौन है  रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी
  • 4 अक्‍टूबर, 2018 को टेस्ट डेब्यु पर शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी कौन बने  पृथ्वी शॉ
  • 4 अक्‍टूबर, 2018 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने हवाई अड्डे पर विमान यात्रियों को उपलब्ध कराए जाने वाली बायोमेट्रिक आधारित डिजिटल सेवा को आरंभ किया  डीजी यात्रा
  • 4 अक्‍टूबर, 2018 को अमेरिकी परमाणु भाग का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया – भारतीय मूल की रीता बरनवाल
  • 4 अक्‍टूबर, 2018 को इराक के नए राष्ट्रपति कैसे निर्वाचित किया गया  बरहम सालिह
  • 5 अक्‍टूबर, 2018 को संपूर्ण विश्व में कौनसा दिवस मनाया गया  विश्व शिक्षक दिवस
  • 5 अक्‍टूबर, 2018 को किन दो देशों ने ‘एस-400  मिसाइल डिफेंस सिस्टम’ की खरीद हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किए है  भारत और रूस
  • 5 अक्‍टूबर, 2018 को भारत और एशियाई विकास बैंक एडीबी ने मध्य प्रदेश के गांव में कनेक्टिविटी बेहतर करने हेतु कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए  110 मिलियन डॉलर
  • 5 अक्‍टूबर, 2018 को भारतीय रिजर्व बैंक ने नियमों की अनदेखी के लिए फेडरल बैंक पर कितने करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया  5 करोड रुपए
  • 5 अक्‍टूबर, 2018 को किस राज्य के ‘अल्‍फांसो (हापुस) आम’  कोकण क्षेत्र में जीआई प्रदान किया गया महाराष्ट्र
  • 5 अक्‍टूबर, 2018 को एशिया के पहले डॉल्फिन रिसर्च सेंटर की स्थापना कहां की घोषणा की गई  पटना
  • 5 अक्‍टूबर, 2018 को वियतनाम और भारतीय नौसेना द्वारा “Sahyog Hop TAC-2018” संयुक्त नौसेना अभ्यास का आयोजन कहां किया गया %   तमिलनाडु के चेन्नई तट पर
  • 5-8  अक्‍टूबर, 2018 के मध्य चौथा भारत अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव  कहां आयोजित किया गया लखनऊ (थीम बदलाव के लिए विज्ञान)
  • 6 अक्‍टूबर, 2018 को किस राज्य ने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों के बच्चों को तकनीकी शिक्षा दिलाने के लिए वित्तीय सहायता मुहैया कराने के उद्देश्य से ‘निर्माण कुसुमा’  योजना की शुरुआत की ओडीशा
  • 6 अक्‍टूबर, 2018 को केंद्र सरकार ने जेनेवा में आयोजित संयुक्त राष्ट्र निशस्त्रीकरण सम्मेलन में भारत के राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया  पंकज शर्मा
  • 6 अक्‍टूबर, 2018 को मेथेनॉल आधारित ‘ग्रीन  एंड क्लीन इंदन पायलट परियोजना’ लागू करने वाला प्रथम राज्य कौन है  असम
  • 6 अक्‍टूबर, 2018 को किस भारतीय लड़की ने आईबीएसएफ  वर्ल्ड अंडर 16 स्नूकर चैंपियनशिप 2018 का खिताब जीता  कीर्थना पांडियन
  • 7 अक्‍टूबर, 2018 को किस प्रदेश की सरकार ने राज्य में मुख्यमंत्री सशक्त किसान योजना  तथा मुख्यमंत्री कृषि योजना लॉन्च की अरुणाचल प्रदेश सरकार
  • 7 अक्‍टूबर, 2018 को ‘नागालैंड के गांधी’ के रूप में प्रसिद्ध व्यक्ति का निधन हो गया –  नटवर ठक्‍कर
  • 7 अक्‍टूबर, 2018 को अमेरिकी सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया – ब्रैट कैवेनॉग
  • 7-15 अक्‍टूबर, 2018 के मध्य ‘JIMEX-18’  संयुक्त नौसेना अभ्यास किस दो देशों के बीच आयोजित किया गया  जापान और भारत ( आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तट पर)
  • 8 अक्‍टूबर, 2018 को कौनसा दिवस मनाया गया  भारतीय वायु सेना दिवस
  • 8 अक्‍टूबर, 2018 को केन्‍द्रीय गृह कितने नए रैपिड एक्‍शन फोर्सबटालियन की स्‍थापना को सहमति प्रदान की गई – 5
  • 8 अक्‍टूबर, 2018 को अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के अनुमान के तहत दुनिया में सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्‍यवस्‍था किस देश की है – भारत
  • 8 अक्‍टूबर, 2018 को पर्यावरण हितैषी कार्यक्रम चलाने वाली संस्‍था ग्रीनपीसके रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक प्‍लास्टिक प्रदूषण फैलाने वाली कंपनियॉ कौन है – कोका-कोला और नेस्‍ले
  • 8 अक्‍टूबर, 2018 को अंडर-19 एशिया कप 2018 का खिताब किसने जीता – भारत ने (श्रीलंका को 144 रनों से हराकर)
  • 9 अक्‍टूबर, 2018 को देश की पहली मिस ट्रांस क्‍वीन कौन बनी – छत्‍तीसगढ़ की वीणा सेंद्रे
  • 9 अक्‍टूबर, 2018 को यूथ ओलंपिक में गोल्‍ड जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने – जेरेमी लालरिन्‍नुंगा (62 किग्रा. भार वर्ग में)
  • 9 अक्‍टूबर, 2018 को ‘इंडिया फॉर ह्युमैनिटी ‘ कार्यक्रम का शुभारंभ कहॉ में किया गया – नई दिल्‍ली
  • 9 अक्‍टूबर, 2018 को ‘गुड पैक्टिस अवॉर्ड – 2018’ से किसे नवाजा गया – कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम
  • 9 अक्‍टूबर, 2018 को कौन-सा दिवस आयोजिस किया गया – विश्‍व डाक दिवस
  • 10 अक्‍टूबर, 2018 को भारतीय मौसम विभाग द्वारा ओडिसा और आंध्र प्रदेश के पूर्वी तट से टकराने वाले चक्रवात का नाम क्‍या है – तितली
  • 10 अक्‍टूबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र द्वारा ओडिसा और आंध्र प्रदेश के पूर्वी तट से टकराने वाले चक्रवात का नाम क्‍या है तितली
  • 10 अक्‍टूबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस शहर में किसान के नेता छाटू राम की 64 फुट लंबी मूर्ति का अनावरण किया गया  हरियाणा के रोहतक जिले में
  • 10 अक्‍टूबर, 2018 को भारत में अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाता vodafone-idea ने महिलाओं की सुरक्षा पर किस सेवा की शुरुआत की  है – वोडाफोन सखी
  • 10 अक्‍टूबर, 2018 को किस देश ने विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पहली बार देश में आत्महत्या  रोकने वाली मंत्री की नियुक्ति की है  – यूनाइटेड किंगडम
  • 10 – 11 अक्‍टूबर, 2018 के मध्य ‘गुड गवर्नेंस पहल   पर क्षेत्रीय सम्मेलन’ का आयोजन कहां किया गया -कोहिमा( नागालैंड)
  • 11 अक्‍टूबर, 2018 को अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण द्वारा किस राज्य में RO- RO (रॉल ऑन-रॉल ऑफ)सेवा का शुभारंभ किया गया  असम
  • 11 अक्‍टूबर, 2018 को विश्व स्तर पर कौन सा दिवस मनाया गया  अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस (विषय – विथ हर : अ स्किल्‍ड गर्लफार्स)
  • 11 अक्‍टूबर, 2018 को किस देश की सरकार ने मृत्युदंड को समाप्त करने का निर्णय लिया  मलेशिया
  • 11 अक्‍टूबर, 2018 को भारतीय वायु सेना ने अपनी 86वीं वर्षगांठ पर डिजिटल इंडिया आयुष्मान भारत और मिशन इंद्रधनुष के बारे में प्रधानमंत्री के सपने को ध्यान में रखते हुए किस नाम से मोबाइल हेल्प एप की शुरुआत की है  मेडवॉच
  • 11 अक्‍टूबर, 2018 को गंगा मुद्दे पर लंबे समय से अनशन पर रहे किस पर्यावरणविद् का निधन हो गया  प्रो.जी. डी. अग्रवाल
  • 12 अक्‍टूबर, 2018 को भारत कितने साल की अवधि के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का सदस्य चुना गया  – 3 साल
  • 12 अक्‍टूबर, 2018 को केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग ने किस दिवस का आयोजन किया गया  विश्व अंडा दिवस
  • 12 अक्‍टूबर, 2018 को बॉस्‍टन कंसल्टिंग  ग्रुप (बी सी जी )के मुताबिक साल बाद 2022 तक कौन सा देश दुनिया का 11 सबसे अमीर देश बन जाएगा – भारत
  • 12 अक्‍टूबर, 2018 को आइटीबीपी के किन दो कांस्टेबलों को मरणोपरांत कीर्ति चक्र सम्मान दिया गया – अजय सिंह पठानिया और रूप सिंह
  • 13 अक्‍टूबर, 2018 को किस प्रख्यात सुरबहार वादक का निधन हो गया  अन्नपूर्णा देवी
  • 13 अक्‍टूबर, 2018 को विश्व भर में कौन सा दिवस मनाया गया  अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस
  • 13 अक्‍टूबर, 2018 को नीति आयोग द्वारा कृषि और स्वास्थ्य देखभाल हेतु ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस’ आधारित सुविधा हेतु किसके साथ समझौता स्थापित किया गया  माइक्रोसॉफ्ट इंडिया
  • 13 अक्‍टूबर,  2018 को इंडोनेशिया के जकार्ता में संपन्न’ एशियाई पैरा खेल 2018′ में भारत ने कुल कितने पदक जीते 72(15 स्वर्ण ,24 रजत ,33 कांस्य)
  • 13 अक्‍टूबर, 2018 को इंडोनेशिया के जकार्ता में संपन्न एशियाई पैरा खेल 2018 में भारत किस स्थान पर रहा  – 9वाँ
  • 13 अक्‍टूबर, 2018 को संपन्न एशियाई पैरा खेल 2018 में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर कौन रहा  क्रमशः चीन( 319 पदक) दक्षिण कोरिया (144 पदक) तथा ईरान (136 पदक)
  • 13 अक्‍टूबर, 2018 को संयुक्त राष्ट्र संघ रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्राकृतिक आपदाओं से पिछले 20 साल में कितने डॉलर कमाए हैं.5 अरब डॉलर
  • 14 अक्‍टूबर, 2018 को किस राज्य को संयुक्त राष्ट्र खाद्य एवं कृषि संगठन द्वारा’ भविष्य निधि स्वर्ण पुरस्कार ‘से सम्मानित किया गया  सिक्किम
  • 14 अक्‍टूबर, 2018 को शंघाई मास्टर्स ओपन खिताब किसने जीता – सर्बिया के नोवाक जोकोविच (उपविजेता – क्रोएशिया के बोर्ना कोरिक)
  • 15 अक्‍टूबर, 2018 को पॉल एलन का 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया, वह किस कंपनी के सह संस्थापक थे – माइक्रोसॉफ्ट
  • 15 अक्‍टूबर, 2018 को जारी ‘ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2018’ में भारत को कौन-सा स्थान मिला 103वाँ  (प्रथम बेलारूस)
  • 15 अक्‍टूबर, 2018 को संपन्न ‘सुल्तान जौहर कप जूनियर पुरुष हॉकी टूर्नामेंट 2018’ किस देश ने जीता  ग्रेट ब्रिटेन
  • 15 अक्‍टूबर, 2018 को ‘फूल पत्ती त्यौहार’  का आयोजन कहां किया गया नेपाल में
  • 15 अक्‍टूबर, 2018 को क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक भागीदारी (RCEP)  कि मंत्री स्तरीय बैठक कहां किया गया सिंगापुर
  • 15 अक्‍टूबर, 2018 को दुनिया भर में कौन सा दिवस मनाया गया  अंतरराष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस
  • 15 अक्‍टूबर, 2018 को किस राज्य में संयुक्त राष्ट्र ने दुनिया के पहले ‘पूर्ण जैविक राज्‍य’  का पुरस्कार प्राप्त किया सिक्किम
  • 15 अक्‍टूबर, 2018 को नागरिकों को सूचना देने में मदद करने के लिए किसने ‘सी-विजिल(C-vigil)’ ऐप का शुभारंभ किया  चुनाव आयोग
  • 16 अक्‍टूबर, 2018 को किस देश में 116 पुलिस अधिकारियों को वर्ष  2014 में जन विरोध के दौरान गोली चलाने के अपराध में बर्खास्त कर दिया गया  पाकिस्तान
  • 16 अक्‍टूबर, 2018 को उत्तर प्रदेश सरकार ने इलाहाबाद का नाम बदलकर क्या किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है  प्रयागराज
  • 16 अक्‍टूबर, 2018 को दुनियाभर में किस दिवस  के रूप में मनाया गया विश्व खाद्य दिवस (विषय –  हमारी कार्रवाई हमारा भविष्य है)
  • 16 अक्‍टूबर, 2018 को भारतीय मूल के किस अमेरिकी वैज्ञानिक को आइंस्टाइन पुरस्कार 2018 से सम्मानित किया गया  अभय स्‍टेकर
  • 16 अक्‍टूबर, 2018 को विश्व आर्थिक मंच द्वारा जारी ‘वैश्विक  प्रतिस्पर्धा सूचकांक 2018’ में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ  58 वा (शीर्ष अमेरिका)
  • 16 अक्‍टूबर, 2018 को किस देश ने दुनिया के सबसे बड़े परिवहन  ड्रोन ‘फीहोंग-98’ का सफल प्रक्षेपण किया चीन
  • 16 अक्‍टूबर, 2018 को किस देश के प्रधान मंत्री निकोल पाशीनयान ने अपने पद से इस्तीफा दिया – आर्मेनिया
  • 17 अक्‍टूबर, 2018 को पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 का शुभंकर कौन बना    ओन्ली कछुआ
  • 17 अक्‍टूबर, 2018 को वर्ष 2018 का ‘मैन बुकर प्राइज’ के लिए किसे सम्मानित किया गया  एना बर्न्‍स (उपन्‍यास मिल्‍कमैन के लिए)
  • 17 अक्‍टूबर, 2018 को ‘सिहाक’  नामक निर्माण उद्योग एक्सपो कहां आरंभ हुआ  मेक्सिको
  • 17 अक्‍टूबर, 2018 को हिसार (हरियाणा)  के कोर्ट ने सतलोक आश्रम में एक महिला की हत्या के मामले में रामपाल को 13 समर्थकों के साथ कितने वर्ष की सजा सुनाई है  उम्र कैद
  • 17 अक्‍टूबर, 2018 को वर्ष 2017 के व्यास सम्मान  श्री किसे सम्मानित किया गया ममता कालिया (उपन्‍यास- दुक्‍खम सुक्‍खम के लिए)
  • 17 अक्‍टूबर, 2018 को दुनियाभर में किस दिवस के रूप में मनाया गया  अंतर्राष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस
  • 17 अक्‍टूबर, 2018 को #MeToo  आरोपों से घिरे केस विदेश राज्य मंत्री ने इस्तीफा दे दिया  एमजे अकबर
  • 18 अक्‍टूबर, 2018 को संपन्न युवा ओलंपिक 2018 में भारत ने कुल कितने पदक जीते  13 (3-स्‍वर्ण, 9-रजत, 1-कांस्‍य)
  • 18 अक्‍टूबर, 2018 को युवा ओलंपिक 2018 में तीरंदाजी में भारत के लिए पहला रजत पदक किसने जीता  आकाश मलिक
  • 18 अक्‍टूबर, 2018 को नेपाल में राजशाही  व्यवस्था खत्म होने के कितने साल के बाद सरकार ने राजमुकुट,  राजदंड और राज तलवार को सार्वजनिक कर दिया है 10 वर्ष बाद
  • 18 अक्‍टूबर, 2018 को की गई घोषणा के अनुसार किस राज्य में सुरंग के अंदर रेलवे स्टेशन बनाया गया जो देश में इस तरह का पहला स्टेशन होगा  हिमाचल प्रदेश
  • 18 अक्‍टूबर, 2018 को कौन सा राज्य देश का पहला ‘धुआं मुक्‍त’  (Smoke free) राज्य बन गया है केरल
  • 18 अक्‍टूबर, 2018 को भारत का पहला क्रिप्टो करेंसी एटीएम कहां स्थापित किया गया  बेंगलुरु
  • 18 अक्‍टूबर, 2018 को किस का नामकरण अटल-1  तथा अटल -2 किया गया   गंगोत्री हिमनद के दो चोटियों का
  • 18 अक्‍टूबर, 2018 को वैज्ञानिकों ने पृथ्वी चंद्रमा का चक्कर लगाने वाला छोटा चंद्रमा खोज निकाला है उसका नाम क्या है  मूनमून
  • 18-19  अक्‍टूबर, 2018 के मध्य एशिया यूरोप बैठक (एसेम)  में भारत का प्रतिनिधित्व किसने किया उपराष्ट्रपति श्री  वेंकैया नायडू
  • 19 अक्‍टूबर, 2018 को ‘बेपीकोलंबो’  संयुक्त किस ग्रह के लिए प्रक्षेपित किया गया  बुध ग्रह
  • 19 अक्‍टूबर, 2018 को बोका चौल को किस राज्य के लिए जीआई टैग प्रदान किया गया  असम
  • 19 अक्‍टूबर, 2018 को दशहरे के दिन रावण दहन के दौरान कहां एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ जिसमें करीब 61 लोगों की मृत्यु हो गई  पंजाब के अमृतसर और मनावाला के बीच जोड़ा फाटकके पास
  • 19 अक्‍टूबर, 2018 को ग्रामीण विद्युतीकरण प्रयास के लिए ‘कार्नोट पुरस्‍कर’  से किसे सम्मानित किया गया पीयूष गोयल
  • 19 अक्‍टूबर, 2018 को किस राज्य के ‘शाही लीची’  को जीआई टैग (जिया ग्राफिकल आईडेंटिफिकेशन)  प्राप्त हुआ  बिहार
  • 19 अक्‍टूबर, 2018 को द्वारा जारी टॉप  2000 नियोक्ताओं की सूची में किस भारतीय कंपनी को टॉप 25 में जगह मिली  लार्सन एंड टुब्रो
  • 20 अक्‍टूबर, 2018 को 12वीं आसियान रक्षा मंत्रियों की बैठक का आयोजन कहां किया गया  सिंगापुर
  • 20 अक्‍टूबर, 2018 को संघाई सहयोग संगठन के शिक्षा मंत्रियों की सातवीं बैठक का आयोजन कहां किया गया  अस्थाना (कजाखस्‍तान)
  • 20 अक्‍टूबर, 2018 को ‘अमेरिका   के प्रेसिडेंशियल  मेडल’  से किसे सम्मानित किया गया  भारतीय मूल की मीनल पटेल
  • 20 अक्‍टूबर, 2018 को पूरे विश्व में किस दिवस के रूप में मनाया गया  वो इस ऑस्टियोपोरोसिस दिवस
  • 20 अक्‍टूबर, 2018 को भारत के किस तेज गेंदबाज ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया  प्रवीण कुमार
  • 20 अक्‍टूबर,, 2018 को वर्ष 2018 का प्रतिष्ठित ‘वन्‍यजीव फोटो्ग्राफर पुरस्‍कार’ किसने जीता – डच फोटोग्राफर मार्सेल वैन ऊस्‍टन (फोटोग्राफर ‘पाइप आउल्‍स’ के लिए)
  • 20 अक्‍टूबर, 2018 को भारत का सबसे ऊंचा तिरंगा कहॉ में फ‍हराया गया – मुम्‍बई में हज हाउस में
  • 20 अक्‍टूबर, 2018 को यमन के नए प्रधानमंत्री के रूप में किसने शपश ली – माइन अब्‍दुमालिक
  • 20 अक्‍टूबर, 2018 को देश की पहली लग्‍जरी डोमेस्टिक क्रुज सर्विस ‘अंगारिया’ की शुरूआत किसके बीच हुई – मुम्‍बई और गोवा
  • 20 अक्‍टूबर, 2018 को ‘विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी 2018’ का विजेता कौन बना – मुम्‍बई (उपविजेता – दिल्‍ली)
  • 20 अक्‍टूबर, 2018 को अमेरिका ने किसके साथ परमाणु संधि समाप्‍त करने की घोषणा की – रूस
  • 20-28 अक्‍टूबर, 2018 के मध्‍य विश्‍व कुश्‍ती चैम्पियनशिप 2018 का आयोजन कहॉ किया गया – बुडापेस्‍ट (हंगरी)
  • 21 अक्‍टूबर, 2018 को डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला सिंगल्‍स में रजत पदक किसने जीता –साइना नेहवाल
  • 21 अक्‍टूबर, 2018 करे डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूनामेंट का किसने जीता – तेई जू यिंग (ताइपे)
  • 21 अक्‍टूबर, 2018 को क्‍लाइमेट फंड ने गरीब देशों में परियोजनाओं के लिए कितने रूपये की स्‍वीकृति दी – 1 बिलियन डॉलर
  • 21 अक्‍टूबर, 2018 को संयुक्‍त दिपक्षीय सैन्‍य प्रशिक्षण अभ्‍यास ‘द्रुझबा- ‘ किन दो देशों के बीच शुरू हुआ – पाकिस्‍तान और रूस
  • 21 अक्‍टूबर, 2018 को प्रधानमंत्रीनरेन्‍द्र मोदी ने आजाद हिंद सरकार की कौन-सी वर्षगाठ पर दिल्‍ली के लाल किले की प्राचीर से राष्‍ट्रीय ध्‍वज फहराया – 75वीं वर्ष
  • 21 अक्‍टूबर, 2018 को देशभर में किस दिवस के रूप मनाया गया – पुलिस स्‍मृति दिवस
  • 21 अक्‍टूबर, 2018 को किस शहर में ‘उधव उत्‍सव’ नामक अंतर्राष्‍ट्रीय नृत्‍य त्‍योहार आयोजित किया गया – मध्‍य प्रदेश के ग्‍वालियर में
  • 22 अक्‍टूबर, 2018 को किस मंत्रालय ने ‘हरित दिवाली-स्‍वस्‍थ दिवाली’ अभियान का शुभारंभ किया – पर्यावरण मंत्रालय
  • 22 अक्‍टूबर, 2018 को ’27वीं आईएईए फ्यूजन एनर्जी कॉन्‍फ्रेंस’ कहॉ में शुरू हुआ – गांधीनगर (गुजरात)
  • 22 अक्‍टूबर, 2018 को विश्‍व कुश्‍ती चैपियनशिप में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने – बजरंग पुनिया
  • 22 अक्‍टूबर, को जापानके किस वैज्ञानिक तथा रसायन विज्ञान में नोबेल पुरस्‍कार विजेता का निधन हो गया – ओसामू शिमोमुरा
  • 22 अक्‍टूबर, 2018 को भारत और किस देश ने पहली बार सुरक्षा सहयोग समझौते पर हस्‍ताक्षर किए – चीन
  • 23 अक्‍टूबर, 2018 को चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग ने चीन और मकाओ को हॉन्‍कॉन्‍ग से जोड़ने वाले समुद्र पर बने दुनिया के सबसे लम्‍बे पुल को उद्घाटन किया। इस पूल की लम्‍बाई कितनी है -55 किलोमीटर
  • 23 अक्‍टूबर, 2018 को चुनाव आयोग ने किस नाम की पार्टी को राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत कर लिया – प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया
  • 23 अक्‍टूबर, 2018 को किन तीन देशों में ‘चाबहार बंदरगाह परियोजना’ पर पहली त्रिपक्षीय बैठक की – भारत, अफगानिस्‍तान और ईरान
  • 24 अक्‍टूबर, 2018 को पूरे विश्‍व में किस दिवस के रूप में मनाया गया – संयुक्‍त राष्‍ट्रसंघ दिवस (थीम – शांति और अहिंसा की परंपरा)
  • 24 अक्‍टूबर, 2018 को सीबीआई का नया अंतिरम निदेशक किसे नियुकत किया गया है – नागेश्‍वर राव
  • 24 अक्‍टूबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ‘मैं नहीं हम’ ऐप लॉन्‍च किया। यह पोर्टलकिस थीम पर काम करेगा – सेल्‍फ फॉर सोसाइटी
  • 24 अक्‍टूबर, 2018 को वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन बन गए है – विराट कोहली
  • 24 अक्‍टूबर, 2018 को भारत और इजराइल के बीच कितने करोड़ डॉलर के रक्षा सौदों पर समझौता हस्‍ताक्षर किए गये – करीब 77.7 करोड़ डॉलर
  • 24 अक्‍टूबर, 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने 1 अप्रैल 2020 से किन वाहनों की ब्रिकी और रजिस्‍ट्रेशन पर प्रतिबंध लगाया है – बीएस-4 वाहन
  • 24 अक्‍टूबर, 2018 को वेस्‍टइ्रडीज के किस ऑल राउण्‍डर ने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्‍यास लेने की घोषणा की – ड्वेन ब्रावो
  • 25 अक्‍टूबर, 2018 को इथियोपिया की पहली महिला राष्‍ट्रपति के रूप में किसे नियुक्‍त किया गया है – सेहल वर्क जेवडे
  • 25 अक्‍टूबर, 2018 को भारत द्वारा तैया‍र की गई पहली इंजन रहित ट्रेन-18
  • 25 अक्‍टूबर, 2018 को किन दो देशों के बीच जलमार्गसंपर्क बढ़ाने हेतु समझौतों पर हस्‍ताक्षर हुए –भारत और बांग्‍लादेश
  • 25 अक्‍टूबर, 2018 को ‘आईजीएफसी’ बैंक ने अपना नाम बदलकर क्‍या रखा है – आईडीएफसी फर्स्‍ट
  • 25 अक्‍टूबर, 2018 को जारी ऑकड़ों के अनुसार किस राज्‍य ने तय समय से पहले ही पूरे राज्‍य में शत प्रतिशत विघुतीकरण कार्य पुरा कर लिया है – बिहार
  • 25 अक्‍टूबर, 2018 को की गई घोषणा के अनुसार पाकिस्‍तान, चीन की मदद से किस वर्ष पहला अंतरिक्ष यात्री भेजेगा वर्ष 2022 में
  • 25 अक्‍टूबर, 2018 को की गई घोषणा के अनुसार साहित्‍य के क्षेत्र में प्रदान किए जाने वाला पहला ‘जेसीबी पुरस्‍कार’ किसे दिया जायेगा – मलयाली लेखक बेन्‍यामिन को
  • 25 अक्‍टूबर, 2018 को प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल पर दूसरा अंतर्रारष्‍ट्रीय सम्‍मेलन कहॉं आयोजित किया गया – कजाखस्‍तान
  • 25 अक्‍टूबर, 2018 को केन्‍द्र सरकार ने वर्ष 2016 के ‘टैगोर सांस्‍कृति सद्भावना पुरस्‍कार’ किये दिए जाने की घोषणा की है – राम वनजी सुतार
  • 25 अक्‍टूबर, 2018 को आईएनएसए शिक्षक पुरस्‍कार 2018 से किसे सम्‍मानित किया गया – प्रो. आशीष मुखर्जी
  • 26 अक्टूबर 2018 को ‘प्रथम विश्व कृषि पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया – प्रो. एमएस स्वामीनाथन
  • 26 अक्टूबर 2018 को ‘जल, ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण प्रदर्शनी (WETEX) – 2018 का 20वाँ  संस्करण कहां आयोजित किया गया दुबई में
  • 26 अक्टूबर 2018 को ‘विश्व बिलियर्ड्स खिताब 2018’ का खिताब किसने जीता – भारत के सौरव कोठारी
  • 26 अक्टूबर 2018 को श्रीलंका का नया प्रधानमंत्री किसे नियुक्त किया गया – महिंदा राजपक्षे
  • 26 अक्टूबर 2018 को की गई घोषणा के अनुसार मातृ और शिशु स्वास्थ्य पर वैश्विक सम्मेलन की मेजबानी कौन सा देश करेगा – भारत
  • 26 अक्टूबर 2018 को किस राज्य सरकार ने ‘पशु संजीवनी सेवा’ नामक मोबाइल पशु चिकित्सा क्लिनिक सेवा प्रारंभ की है  हरियाणा सरकार
  • 27 अक्टूबर 2018 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2018 के मानवाधिकार पुरस्कार किसे दिए जाने की घोषणा की गई  अस्मा जहांगीर (पाकिस्तान), रेबेका ग्‍यूमी ( तंजानिया) जोएनिया वापीचना (ब्राजील), फ्रंटलाइन डिफेंडर (आयरलैंड)
  • 28 अक्‍टूबर, 2018 को एशियाई हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी -2018 का विजेता कौन बना – भारत- पाकिस्तान संयुक्त रूप से
  • 28 अक्‍टूबर, 2018 को ब्राजील के राष्ट्रपति कौन चयनित किए गए – जेयर सोनारो
  • 28 अक्‍टूबर, 2018 को आयरलैंड के राष्ट्रपति के रूप में पुनः कैसे निर्वाचित किया गया माइकल डी हिगिन्‍स
  • 28 अक्‍टूबर, 2018 को बेसल ओपन का खिताब किसने जीता – रोजर फेडरर
  • 28 अक्‍टूबर, 2018 को भारत ने संयुक्त राष्ट्र में शांति स्थापना के लिए कितने डॉलर दान किए हैं 3  लाख डॉलर
  • 28 अक्‍टूबर, 2018 को ’13वॉं भारत-जापान शिखर सम्मेलन’  कहां आयोजित किया गया टोक्यो  (जापान)
  • 28 अक्‍टूबर, 2018 को ‘मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2018’ का खिताब किसने जीता – पराग्वे की क्लारा सोसा ( फर्स्ट रनअप – मीनाक्षी चौधरी)
  • 28 अक्‍टूबर, 2018 को ‘इंडिया ओपन गोल्ड’ का खिताब किसने जीता  खलिन जोशी
  • 28 अक्‍टूबर, 2018 को ’11 अंतर्राष्ट्रीय आर्य महासम्मेलन’ कहां में संपन्न हुआ  नई दिल्ली
  • 28 अक्‍टूबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस देश की दो दिवसीय यात्रा रवाना हुए – जापान
  • 29 अक्‍टूबर, 2018 को किस देश का यात्री विमान उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें 188 यात्री सवार थे – इंडोनेशिया
  • 29 अक्‍टूबर, 2018 को राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कितने वर्ष पुराने पेट्रोल तथा डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाया – क्रमशः 15 वर्ष तथा 10 वर्ष
  • 29 अक्‍टूबर, 2018 को डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रति वर्ष वायु प्रदूषण से कितने बच्चों की मौत हो जाती है 6 लाख
  • 29 अक्‍टूबर, 2018 को केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर ने गुजरात के किस शहर में पहला मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया – सूरत
  • 29 अक्‍टूबर, 2018 को कहां दुनिया का सबसे बड़ा ‘अंडर वन रूफ’ हवाई अड्डा खोला गया – इस्‍तांबुल
  • 30 अक्‍टूबर, 2018 को हावर्ड विश्वविद्यालय  द्वारा ‘ग्‍लीट्समैन पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया – मलाला यूसुफजई
  • 30 अक्‍टूबर, 2018 को भारत ने परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम स्वदेश निर्मित किस बैलेस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक रात्रि परीक्षण किया – अग्नि-1
  • 30 अक्‍टूबर, 2018 को किस राज्य सरकार ने किसानों द्वारा सिंचाई में सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य ‘सौरा जलनिधि योजना’ का शुभारंभ किया – उड़ीसा सरकार
  • 30 अक्‍टूबर, 2018 को ’24वाँ भारत- इटली प्रौद्योगिक शिखर सम्मेलन’ कहां में संपन्न हुआ – नई दिल्ली
  • 30 अक्‍टूबर, 2018 को किस देश ने विश्व के पहली साॅवरेन ब्लू बॉन्ड की शुरुआत की – सेशेल्‍स गणराज्य
  • 30 अक्‍टूबर, 2018 को ‘मिड-डेफ एशिया 2018’ के खिताब से किसे सम्मानित किया गया – निष्ठा डूडेजा हरियाणा
  • 30 अक्‍टूबर, 2018 को कोलकाता उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश किसे नियुक्त किया गया  देबाशीष कार गुप्ता
  • 31 अक्‍टूबर, 2018 को किस के जन्मदिन को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया गया – लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल
  • 31 अक्‍टूबर, 2018 को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया – एस. एस. देसवाल
  • 31 अक्‍टूबर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कहां में विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा के रुप में 182 मीटर (597फीट)  ऊंची सरदार पटेल के ‘स्टेचू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया गया – गुजरात में (कुल खर्च – 2989 करोड़ रुपए)
  • 31 अक्‍टूबर, 2018 को देश के सबसे बड़े ड्राई डॉक का निर्माण कहां पर जाने की घोषणा की गई कोचीन में
  • 31 अक्‍टूबर, 2018 को किस देश द्वारा दक्षिणी ध्रुव पर पहला स्थाई एयरपोर्ट बनाए जाने की घोषणा की गई – चीन
  • 31 अक्‍टूबर, 2018 को किसने फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया (FTII) के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया – अनुपम खेर
  • 31 अक्‍टूबर, 2018 को चीन में आयोजित एशियन स्नूकर टूर खिताब जीतने वाले पहले भारतीय कौन बने – पंकज आडवाणी
  • 31 अक्‍टूबर, 2018 को सूर्य के करीब जाने वाला पहला अंतरिक्ष यान कौन बना – नासा का पार्कर सोलर प्रोब
  • 31 अक्‍टूबर, 2018 को वर्ल्ड बैंक द्वारा जारी ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ रिपोर्ट में भारत में कौनसा स्थान प्राप्त किया 77वॉं (प्रथम –  न्यू जीलैंड)

Click Here to Subscribe Our Youtube Channel

Download Our App

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

Download Our App

TAG – Current Affairs October 2018 in Hindi , करंट अफेयर्स अक्टूबर 2018 , करंट अफेयर्स इन हिंदी 2018 , Current Affairs 2018 in Hindi , Current Affairs in Hindi PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course