Current Affairs MPPSC

करंट अफेयर्स सितम्‍बर 2018 ( Current Affairs September 2018 in Hindi )

current-affairs-september-2018-in-hindi
Written by Nitin Gupta

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2018 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको September 2018 की महत्वपूर्ण करेंट अफ़ेयर्स के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

सभी बिषयवार Free PDF यहां से Download करें

Current Affairs September 2018 in Hindi

  • 1 सितम्‍बर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए ‘इंडिया पोस्‍ट पेमेंट्स बैंक’ के तहत 31 दिसम्‍बर, 2018 तक देश के कितने डाकघरों को इससे जोड़ने का लक्ष्‍य है 55 लाख डाकघर
  • 1 सितम्‍बर, 2018 को केन्‍द्र सरकारने वर्ष 2021 की जनगणना में किस जातिवर्ग के लोगोंकी गणना अलग से करनेका फैसला लिया है – ओबीसी वर्ग
  • 1 सितम्‍बर, 2018 को प्रसिद्ध जैन मुनि तरूण सागर का निधन हो गया, उन्‍होंने किस विधिसे अपने प्राण का त्‍याग किया – सल्‍लेखना विधि
  • 1 सितम्‍बर, 2018 को को 6वाँ पूर्व एशिया शिखर सम्‍मेलनऔर 15वीं भारत-एशियाई आर्थिक मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित हुई – सिंगापुर
  • 1 सितम्‍बर, 2018 को अमेरिकी सेना ने पाकिस्‍तान को ‘गठबंधन सहायता निधि’ के तहत कितने रूपये की राशि की आर्थिक मदद रद्द कर दी है – 30 करोड़ डॉलर (लगभग 2100 करोड़ रूपये)
  • 1 सितम्‍बर, 2018 को किस आयोग ने ‘परिवार कानून में सुधार’ हेतु परामर्श पत्रजारी किया – विधि आयोग
  • 1 सितम्‍बर, 2018 को केन्‍द्रीय कपड़ा मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कहाँ में डिजिटलग्राम का उद्घाटन किया – उत्‍तर प्रदेश के अमेठी में
  • 1 सितम्‍बर, 2018 को भारत ने म्‍यांमार के साथ इमीग्रेशन हेतु “Zokhawthar चेक पोस्‍ट’ किस पूर्वोत्‍तर राज्‍य में स्‍थापित की – मणिपुर
  • 1 सितम्‍बर, 2018 को वर्ष 2018 के ‘डॉ. बी.सी.रॉय राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार’ हेतु किसे चयनित किया गया – न्‍यूरोसर्जन डॉ. बी. के. मिश्रा
  • 1-2 सितम्‍बर, 2018 के मध्‍य ‘अंतर्राष्‍ट्रीय आयुर्वेद कांग्रेस के चौथे संस्‍करण’ का आयोजन कहाँ किया गया – नीदरलैंड के लीडने में
  • 2 सितम्‍बर, 2018 को संपन्न 98 एशियाई खेल 2018 के समापन समारोह में भारतीय दल का ध्वजवाहक थी  रानी रामपाल ( हॉकी)
  • 2 सितम्‍बर, 2018 को संपन्न 18 वे एशियाई खेलों में प्रथम स्थान किसने प्राप्त किया  चीन ( दूसरा जापान, तीसरा दक्षिण कोरिया)
  • 2 सितम्‍बर, 2018 को संपन्न 18 वे एशियाई खेलों में भारत कौन से स्थान पर रहा  आठवां (कुल पदक – 69, स्‍वर्ण – 15, रजत- 24, कांस्‍य- 30)
  • 2 सितम्‍बर, 2018 को विश्व के सबसे बड़े संचार सेवा समूह WPP  के सीईओ के रूप में किसको नियुक्त किया गया मार्क रीड
  • 2 सितम्‍बर, 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद किस 3 यूरोपीय देशों की यात्रा पर गए  साइप्रस, बुलगारियाचेक गणराज्य
  • 2 सितम्‍बर, 2018 को  शिक्षा के लिए सब्सिडी पोर्टल किस बैंक द्वारा शुरू किया गया  केनरा बैंक
  • 2 सितम्‍बर, 2018 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कहां पहले हाईटेक क्रूज सेवा ‘ अलकनंदा’  आरंभ की गई वाराणसी में
  • 3 सितम्‍बर, 2018 को जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में एफडीआई में कौन सा देश शीर्ष पर रहा –  मॉरीशस
  • 3 सितम्‍बर, 2018 को इंग्लैंड के प्रसिद्ध सलामी बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की  एलिस्टर कुक
  • 3 सितम्‍बर, 2018 को भारतीय रिजर्व बैंक ने कितने से अधिक ब्रांच वाले सभी शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों को ‘ आंतरिक बैंकिंग लोक प्रहरी’ (ओंम्‍बुड्समैन य आईओ) की नियुक्ति करने का निर्देश दिया है 10
  • 3 सितम्‍बर, 2018 को किस तकनीकी कंपनी द्वारा ऑनलाइन  बाल यौन दुर्व्यवहार से संबंधित सामग्री की पहचान हेतु कृत्रिम बुद्धि तकनीक की घोषणा की गई  गूगल
  • 4 सितम्‍बर, 2018 को अजरबैजान में भारत के अगले उच्चायुक्त कौन नियुक्त हुए हैं  बी. वनलालवाना
  • 4 सितम्‍बर, 2018 को आरबीआई द्वारा जारी  वित्तीय वर्ष 2017 18 की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार शीर्ष बैंक  के स्वर्ण भंडार में कितने टन की वृद्धि हुई है 46  टन
  • 4 सितम्‍बर, 2018 को नाबार्ड द्वारा ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि के तहत पश्चिम बंगाल को कितनी राशि मंजूर की गई  355 करोड़ रुपये
  • 4 सितम्‍बर, 2018 को वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने बागानों में काम करने वाले मजदूरों का काम आसान करने के लिए किस नाम से मोबाइल ऐप को लॉन्च किया है  कॉफी कनेक्ट
  • 4 सितम्‍बर, 2018 को केंद्र सरकार ने कारीगरों की मजदूरी कितने प्रतिशत से अधिक बढ़ाने को  मंजूरी प्रदान की 36% से अधिक
  • 4 सितम्‍बर, 2018 को भारतीय टीम के किस तेज गेंदबाज ने ‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट’  से संन्यास की घोषणा की रूद्र प्रताप (आरपी)  सिंह
  • 4-5 सितम्‍बर,  2018 के मध्य  भारत के पश्चिमी तट पर ‘ हिंद  महासागर व्यापक  सुनामी 2018’  भारत के अतिरिक्त कितने देशों ने भाग लिया  23
  • 5 सितम्‍बर, 2018 को पाकिस्तान का नया राष्ट्रपति किसे चयनित किया गया है  डॉ. आरिफ अल्वी
  • 5 सितम्‍बर, 2018 को की गई घोषणा के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्‍टूबर, 2018 को ‘ स्टेचू ऑफ यूनिटी’ ( सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ती)  का अनावरण कहां करेंगे गुजरात में
  • 5 सितम्‍बर, 2018 को किस कंपनी को भारतीय नौसेना के लिए लंबी दूरी की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल बनाने हेतु अनुबंध प्राप्त हुआ है  बीईएल ( भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड)
  • 5 सितम्‍बर, 2018 को स्वदेश निर्मित लड़ाकू विमान ने पहली बार हवा में ईंधन भरने का सफल परीक्षण किया  तेजस
  • 5 सितम्‍बर, 2018 को एसबीआई म्युचुअल फंड के नए प्रबंध निदेशक एवं सीईओ कौन नियुक्त हुए हैं  अश्विनी भाटिया
  • 5  सितम्‍बर, 2018 को राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT)  ने दिल्ली में भूजल रिचार्ज पर  कार्य योजना तैयार करने हेतु किसकी अध्यक्षता में एक निगरानी समिति का गठन किया है  न्यायमूर्ति एस पी गर्ग
  • 5  सितम्‍बर, 2018 को शिक्षक दिवस के दिन भारत का ‘ पहला  रेलवे विश्वविद्यालय’ कहां शुरू हुआ है   गुजरात के वडोदरा में
  • 5 सितम्‍बर, 2018 को लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल फाउंडेशन का एंबेसडर बनाया गया है – अक्षय कुमार
  • 5 सितम्‍बर, 2018 को पूरे देश में किस दिवस के रूप में मनाया गया  शिक्षक दिवस
  • 5 सितम्‍बर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कितने नए आई आई एम स्थापित करने हेतु मंजूरी प्रदान की है  7
  • 5 सितम्‍बर, 2018 को किस राज्य ने अपने कैबिनेट मीटिंग में ‘ मृत पत्रकारों के रिश्तेदारो’  को भुगतान करने के लिए दी जाने वाली राशि को बढ़ाने का फैसला किया है मध्य  प्रदेश
  • 6 सितम्‍बर, 2018 को भारत और अमेरिका के बीच पहली बार 2 + 2  वार्ता का आयोजन कहां किया गया नई दिल्ली
  • 6 सितम्‍बर, 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 पर ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए किसे अपराध की श्रेणी से हटा दिया है  समलैंगिकता को
  • 6 सितम्‍बर, 2018 को जम्मू कश्मीर सरकार ने किसे राज्य का पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)  नियुक्त किया है दिलबाग सिंह
  • 6 सितम्‍बर, 2018 को केंद्र सरकार ने किसे मुख्य आर्थिक सलाहकार चयनित करने हेतु बनाई गई समिति का अध्यक्ष घोषित किया है  रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर बिमल जालान
  • 6 सितम्‍बर, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने किस योजना का अनिश्चित काल तक विस्तार करने का फैसला किया है  अटल पेंशन योजना
  • 6 सितम्‍बर, 2018 को किन दो देशों ने अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाते हुए ‘ गगन यान मिशन’  के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए भारत और फ्रांस
  • 6 सितम्‍बर, 2018 को USIBC  ने अपना पहला शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया  मुंबई
  • 6 सितम्‍बर, 2018 को भारतीय स्टेट बैंक का प्रबंध निदेशक किसे नियुक्त किया गया – अंशुला कांत
  • 6  सितम्‍बर, 2018 को संपन्न ‘  इंडिया आईडियाज समिट 2018’  का मुख्य विषय था –  The United States & India : Connection Our Future
  • 6 सितम्‍बर, 2018 को WHO  के दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय निदेशक के रूप में किसे पुनः चयनित किया गया – डॉ.  पूनम खेत्रपाल सिंह
  • 6 सितम्‍बर, 2018 को मलेशिया में संपन्न क्रिकेट एशिया कप क्वालीफायर 2018 में किस टीम ने एशिया कप 2018 के लिए अर्हता प्राप्त की  होंग कोंग
  • 7 सितम्‍बर, 2018 के मध्य ’87वॉ  इजमीर अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला’ का आयोजन कहां शुरू किया गया  तुर्की में
  • 7 से 13 सितम्‍बर, 2018  के 6वाँ भारत श्रीलंका नौसैन्य अभ्यास ”स्लिनेक्‍स-2018′ कहां आयोजित किया गया  त्रिकोमली (श्रीलंका)
  • 7 सितम्‍बर, 2018 को दक्षिण कोरिया के चांंगबन  में अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन (ISSF)  शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल जूनियर इवेंट में कितने स्वर्ण पदक जीता  भारत के सौरभ चौधरी
  • 7 और 8 सितम्‍बर, 2018 को पहली बार ‘ विश्‍व मोबिलिटी शिखर सम्मेलन (MOVE)’ का आयोजन कहां किया गया  दिल्ली के विज्ञान भवन
  • 7 सितम्‍बर, 2018 को किस बहुराष्ट्रीय कंपनी द्वारा “Dataset Search”  नामक एक नए सर्च इंजन को लांच किया गया – गूगल
  • 8 सितम्‍बर, 2018 को किस राज्य द्वारा विधान परिषद के गठन को सहमति प्रदान की गई  ओडीशा
  • 8 सितम्‍बर, 2018 को विश्व भर में समुद्रों  के प्रदूषण हटाने के लिए विश्व का सबसे बड़ा समुद्र सफाई अभियान ‘ ओशियन क्लीनअप’  कहां से आरंभ किया गया कैलिफोर्निया
  • 8 सितम्‍बर, 2018 को यू एस  ओपन ग्रैंड स्लैम 2018 का महिला एकल खिताब किसने जीता  जापान की नाओमी ओसाका
  • 8 सितम्‍बर, 2018 को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रत्यानयन पर चौथे विश्व सम्मेलन (WOSA-2018) का उद्घाटन कहां किया – नई दिल्ली में
  • 8 सितम्‍बर, 2018 को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया गया  अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस (विश्व साक्षरता और कौशल विकास)
  • 8 सितम्‍बर, 2018 को तमिलनाडु में संपन्न ‘ दिलीप ट्रॉफी 2018-19’  का खिताब किसने जीता इंडिया ब्लू ने इंडिया रेड को हराकर ( मैन ऑफ द मैच निखिल गेगता)
  • 8 सितम्‍बर, 2018 को तीन दिवसीय ‘ विश्व हिंदू कांग्रेस’  की शुरुआत कहां की गई अमेरिका के शिकागो में
  • 9 सितम्‍बर, 2018 को प्रतिष्ठित ‘ सरला पुरस्कार’  से किसे सम्मानित किया गया कवि सत्रुघना पांडव
  • 9 सितम्‍बर, 2018 को गृह मंत्रालय ने और शहरों में महिला सुरक्षा हेतु कितने करोड़ रुपये मंजूर किए हैं 55  करोड़ रुपये
  • 9 सितम्‍बर, 2018 को 14 ग्रैंड स्लैम 2018 का एकल पुरुष का खिताब किसने जीता – नोवाक जोकोविच (सर्बिया) ने
  • 10  सितम्‍बर, 2018 को दिल्ली सरकार ने कितनी सेवाओं के लिए ‘ डोर स्टेप डिलीवरी योजना’  आरंभ की है 40 सेवाओं
  • 10 सितम्‍बर, 2018 को चीन की ई कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के संस्थापक जैक मा  ने किस को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया डेनियल झांग
  • 10 सितम्‍बर, 2018 को ‘ संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन- 2018’  कहां संपन्न हुआ थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक
  • 10 सितम्‍बर, 2018 को भारत मंगोलिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘नोमैडीक हाथी-2018’  कहां शुरू हुआ – उलानबटोर (मंगाललिया)
  • 10 से 16 सितम्‍बर, 2018 के मध्य बिम्सटेक सदस्य देशों का प्रथम संयुक्त सैन्य अभ्यास कहां आयोजित किया गया  पुणे महाराष्ट्र
  • 10 सितम्‍बर, 2018 को एशिया का प्रथम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कौन बना,  जहां बोर्डिंग पास हेतु चेहरा प्रमाणन प्रौद्योगिकी उपयोग किया जाएगा बेंगलुरु स्थित कैंपगोड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
  • 10 सितम्‍बर, 2018 को केंद्र शासित प्रदेश द्वारा नागरिक सुरक्षा हेतु ‘1076 डायल सेवा’  प्रारंभ की गई है नई दिल्ली
  • 10 सितम्‍बर, 2018 को ‘यूनाइटेड स्टेट ओपन टेनिस चैंपियनशिप 2018’ के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता – नोवाक जोकोविच ने जुआन मार्टिन को हराकर
  • 10 सितम्‍बर, 2018 को भारत बांग्लादेश ने संयुक्त रूप से कितनी परियोजनाओं की शुरुआत की तीन परियोजनाओं की
  • 11 सितम्‍बर, 2018 को कहां RERA  (रियल एस्टेट विनी मयन और विकास अधिनियम)  पर पहला क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया गया  पुणे
  • 11 सितम्‍बर, 2018 को नेपाल के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली  न्यायमूर्ति ओम प्रकाश मिश्रा
  • 11 सितम्‍बर, 2018 को रेल मंत्रालय ने किस नाम से एक पोर्टल लांच किया  रेल सहयोग
  • 11 सितम्‍बर, 2018 को चुनाव आयोग ने किस चुनाव के ‘ नोटा’ विकल्‍प  को हटा दिया गया है राज्य सभा और विधान  परिषद चुनाव
  • 11 सितम्‍बर, 2018 को किन के बीच सब पहली बस सेवा की शुरुआत की गई  बिहार और नेपाल
  • 11 सितम्‍बर, 2018 को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहां पर दिल्ली सहारनपुर राजमार्ग की आधारशिला रखी  बागपत
  • 12 सितम्‍बर, 2018 को किस पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान  ने अंतरराष्ट्रीय हॉकी से सन्यास की घोषणा की सरदार सिंह
  • 12 सितम्‍बर, 2018 को की गई घोषणा अनुसार “Moder International Center for  Transformative Artificial Intelligence” की स्थापना कहां की जाएगी – कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में
  • 13 सितम्‍बर, 2018 को किस राज्य द्वारा ‘ई-सिगरेट’  के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया तमिलनाडु सरकार
  • 13 सितम्‍बर, 2018 को हरियाणा सरकार ने बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन का नाम किसके नाम पर रखने की घोषणा की  अमर शहीद राजा नाहर सिंह
  • 13 सितम्‍बर, 2018 को केंद्रीय विदेश मंत्रालय ने अफ्रीका में ‘ ज्ञान और स्वास्‍थ्‍य’  हेतु के नए नेटवर्क परियोजना को प्रारंभ किया है ई विद्या भारती
  • 13 सितम्‍बर, 2018 को किस राज्य   के हाई कोर्ट ने ‘ रिवर राफ्टिंग और वाटर स्पोर्ट्स’  जैसे खेलों पर रोक लगाई है उत्तराखंड हाई कोर्ट
  • 14 सितम्‍बर, 2018 को  किसने व्यक्ति विशेष और उनके परिवारों को साइबर हम लोग से सुरक्षा प्रदान करने हेतु ‘ई-सिक्‍योर’  नामक साइबर बीमा पालिसी जारी की है बीमा कंपनी एचडीएफसी इरगो (HDFC ERGO) 
  • 14 सितम्‍बर, 2018 को किस प्रांत में कोयले की एक खदान में मीथेन गैस की वजह से विस्फोट होने से कई खनिकों की मौत हो गई  पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में
  • 14 सितम्‍बर, 2018 को किस कंपनी द्वारा भारत के पहले महासागर निगरानी जहाज ‘वीसी11184’  को नौसेना की सेवा हेतु उपलब्ध कराया गया हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड
  • 14 सितम्‍बर, 2018 को जारी ‘ मानव विकास सूचकां’क-2018’  में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ 130 वां (प्रथम नार्वे)
  • 14 सितम्‍बर, 2018 को किस राज्य द्वारा ‘स्‍वच्‍छ धारा’  कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया आंध्र प्रदेश
  • 15 सितम्‍बर, 2018 को ‘ चौथी ब्रिक्स संचार मंत्रियों की बैठक, 2018’  कहां संपन्न हुई डरबन (दक्षिण अफ्रीका)
  • 15 सितम्‍बर, 2018 को किस वाहन निर्माता कंपनी ने खनन परिचालन ओं को सुगम बनाने के लिए भारत का प्रथम ‘205  टी इलेक्ट्रिक ड्राइव्स डंप ट्रक’ स्वदेशी रूप से तैयार किया है   भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड
  • 15 सितम्‍बर, 2018 को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा देश में कितनी ‘फिक्‍सड डोज संयोजन’  के निर्माण बिक्री और वितरण पर रोक लगाई गई है 328
  • 15 सितम्‍बर, 2018 को किस देश ने ‘ कुत्ता एवं बिल्ली  मांसा व्यापार निषेध कानून-2018’ पारित किया   अमेरिका
  • 15 सितम्‍बर, 2018 को दुनिया में खाद्य सुरक्षा एवं पोषण स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के अनुसार,  2017 में विश्व स्तर पर कुपोषितों की संख्या बढ़कर कितनी हो गई है   821 मिलियन
  • 15 सितम्‍बर, 2018को भारत और अमेरिका के मध्‍य संयुक्‍त ‘युध्‍द’ अभ्‍यास 2018′ कहाँ में शुरू किया गया – उत्‍तराखंड में
  • 15 सितम्‍बर, 2018 को किस राज्‍य सरकार ने अधिकारिक उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक कारों की सेवा आरंभ की – झारखंड
  • 15 सितम्‍बर, 2018 को एचडीएफसी स्‍टैंडर्ड लाइफ इंश्‍योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ नियुक्‍त किया गया है – विभा पडलकर
  • 15 सितम्‍बर, 2018 को ‘स्‍वच्‍छता ही सेवा’ अभियान की शुरूआत किसने किया – प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी
  • 15 सितम्‍बर, 2018 को राजभाषा कीर्ति पुरूस्‍कार के तहत प्रथम पुररूकार किसे दिया गया – रेल मंत्रालय
  • 15 सितम्‍बर, 2018 को भारत का पहला जल रोबोट ड्रोन, जिसे भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा नौ सेना को सौंपा गया, कौन है Eye ROVTUNA
  • 15 सितम्‍बर, 2018 को सैफ सुजुकी कप – 2018′ का खिताब किसने जीता – मालदीप (उपविजेता – भारत)
  • 15 सितम्‍बर, 2018 को किस राज्‍य सरकार ने अधिकारिक उपयोग के लिए इलेक्ट्रिक कारों की सेवा आरंभ की – झारखंड
  • 15 सितम्‍बर, 2018 को एचडीएफसी स्‍टैंडर्ड लाइफ इंश्‍योरेंस के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ नियुक्‍त किया गया है – विभा पडलकर
  • 15 सितम्‍बर, 2018 को ‘स्‍वच्‍छता ही सेवा’ अभियान की शुरूआत किसने किया – प्रधानमत्री नरेन्‍द्र मोदी
  • 15 सितम्‍बर, 2018 को राजभाषा कीर्ति पुरस्‍कार के तहत प्रथम पुरसकार किसे दिया गया – रेल मंत्रालय
  • 15 सितम्‍बर, 2018 को भारत का पहला जल रोबोट ड्रोन, जिसे भारतीय रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा नौसेना को सौंपा गया, कौन हैं Eye ROVTUA
  • 15 सितम्‍बर, 2018 को ‘सैफ सुजुकी कप-2018’ का खिताब किसने जीता – मानदीव (उपविजेता – भारत)
  • 16 सितम्‍बर, 2018 को ‘सिंगापुर ‘सिंगापुर ग्रैंड प्रिक्‍स फार्मूंला वन कार रेस’ किसने जीता – लुईस हैमिल्‍टन (उपविजेता – मैक्‍स वर्सटाप्‍पेन)
  • 16 सितम्‍बर, 2018 को ‘दहात्‍सु-मोनेक्‍स जापान ओपन 2018’ के पुरूष तथा महिला एकल वर्ग को खिताब वर्ग का खिताब किसने जीता – क्रमश: केंतो मोमोता (जापान) एवं कैरोलिना मारिन (स्‍पेन)
  • 16 सितम्‍बर, 2018 को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्‍थान (इसरो) ने किन दो ब्रिटिश उपग्रहोंको सफलता पूर्वक प्रक्षेपित किया – नोवासार एवं एस 1-4
  • 16 सितम्‍बर, 2018 को भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) ने किस एंटी – टैंक गाइडेड मिसाइल
  • 16-18 सितम्‍बर, 2018 में मध्‍य ‘प्रथम भारत पर्यटन मार्ट 2018’ का आयोजन कहाँ किया गया – नई दिल्‍ली
  • 17 सितम्‍बर, 2018 को भारत का पहला डॉग पार्क कहाँ पर आरंभ हुआ – तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद
  • 17 सितम्‍बर, 2018 को किस मंत्रालय द्वारा वर्ष 2016 के लिये विश्‍वकर्मा राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार और राष्‍ट्रीय सुरक्षा पुरस्‍कार प्रदान किया गया – श्रम एवं रोजगार मंत्रालय
  • 17 सितम्‍बर, 2018 को ओजोन लेयर की सुरक्षा हेतु ‘शीतलन कार्य योजना’ मसौदा जारी करने वाला विश्‍व का प्रथम देश कौन है – भारत
  • 17 सितम्‍बर, 2018 को देश की पहली महिला किस आईएएस अधिकारी का निधन हो गया – अन्‍ना राजम मल्‍होत्रा
  • 17 सितम्‍बर, 2018 को केन्‍द्र सरकारने किन तीन बैंको का विलय किए जाने की घोषणा की – देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा
  • 17 सितम्‍बर, 2018 को विश्‍व की प्रसिद्ध और सबसे ज्‍यादा पढ़ी जाने वाली सप्‍ताहिक पत्रिकाओं में एक ‘टाइम’ मैगजीन को किसने खरीदा – सेल्‍सफोर्स के संस्‍थापक मार्क बेनिओफ ने (1368 करोड़ रूपये में)
  • 17 सितम्‍बर, 2018 को किस देश ने दक्षिण चीन सागर में पहली बार पनडुब्‍बी अभ्‍यास किया – जापान में
  • 17 सितम्‍बर, 2018 को स्‍पेस में जाने वाले विश्‍व के पहले प्रायवेट पैसेंजरकौन बने – जापान के अरबपति युसाकु मायेजावा
  • 17 सितम्‍बर, 2018 को को बांग्‍लादेशके कैबिनेट ने भारत के साथ किन बंदरगाहों के उपयोग हेतु समझौता-मसौदे को मंजूरी प्रदान किया – चिटगाँव और मोंगला बंदरगाह
  • 17-28 सितम्‍बर, 2018 के मध्‍य किन दो देशों के मध्‍य ‘अभ्‍यास एवियाइंद्र 2018’ का आयोजन किया गया – भारत एवं रूस (लिपेत्‍सक, रूस में)
  • 17 सितम्‍बर, 2018 को को सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंधित किस दवा से प्रतिबंध हटा दिया, यह दवा अब बाजार में बेची जा सकेगी– सेरिडॉन
  • 18 सितम्‍बर, 2018 को विश्‍व की पहल हाइड्रोजन ईंधन वाली ट्रेनका सफल परीक्षण कहाँ किया गया – जर्मनी में हैम्‍बर्ग
  • 18 सितम्‍बर, 2018 को विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन द्वारा जारी ‘ग्‍लोबल टीवी रिपोर्ट – 2018’ के अनुसार भारत में टीबी के मरीजों का प्रतिशत कितना है – 27%
  • 18 सितम्‍बर, 2018 को विश्‍व आर्थिक मंच द्वारा जारी ‘द फ्यूचर ऑफ जॉब्‍स 2018’ रिपोर्ट के अनुसार किस वर्ष तक 50% से अधिक नौकरियों पर स्‍वचालित मशीनों का कब्‍जा होगा – वर्ष 2025
  • 18 सितम्‍बर, 2018 को नई दिल्‍ली मे ‘अखिल भारतीय पेंशन अदालत’ का उद्घाटन किसने किया -केन्‍द्रीय मंत्री डॉ. जीतेन्‍द्र सिंह
  • 18 सितम्‍बर, 2018 को किस देश की सरकारने आर्थिक तंगी से उबरने हेतु मिनी बजट पेश किया – पाकिस्‍तान
  • 18 सितम्‍बर, 2018 को गृह मंत्रालय ने प्राइवेट कंपनियों को सुरक्षा मंजूरी देने के कार्य हेतु किस पोर्टल को लॉन्‍च किया – ई-सहज पोर्टल
  • 18 सितम्‍बर, 2018 को कहाँ में ‘इसरो प्रौद्योगिकी उष्‍मायन केन्‍द्र’ का शुभारंभ किया गया – त्रिपुरा की राजधानी अगरतला
  • 18 सितम्‍बर, 2018 को ‘कौशल भारत अभियान’ के ब्रांड एम्‍बेसडर कौन बने वरूण धवन और अनुष्‍का शर्मा
  • 18-19 सितम्‍बर, 2018 को इंडो-अमेरिकन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा ‘स्‍पेसट्रॉनिक्‍स और डेफ्ट्रॉनिक्‍स 2018’ का आयोजन कहाँ किया गया – बेंगलुरू
  • 18-20 सितम्‍बर, 2018 के मध्‍य नवीकरणीय ऊर्जा भारत प्रदर्शनी, 2018 का आयोजन कहाँ किया गया – ग्रेटर नोएडा
  • 20 सितम्‍बर, 2018 को जारी यौन अपराधियों के राष्‍ट्रीय रजिस्‍टर किससे संबंधित है – यौन अपराधों के दोषियों की निजी जानकारी
  • 20 सितम्‍बर, 2018 को भारत ने किस बैलिस्टिक मिसाइल का ओडिशा से सफलतापूर्वक परीक्षण कियाप्रहार (मारक क्षमता 150 किमी)
  • 20 सितम्‍बर, 2018 को संयुक्‍त राष्‍ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के रिपोर्ट के मुताबिक वित्‍त वर्ष 2005-06 से 2015-16 के बीच भारत में कितने लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले है – 27.1 करोड़ (लगभग)
  • 20 सितम्‍बर, 2018 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्किल के क्षेत्र में जारी रैकिंग में भारत को कौन सा स्‍थान प्राप्‍त हुआ है – तीसरा
  • 20 सितम्‍बर, 2018 को किस राज्‍य की विधान सभा द्वारा गाय को ‘राष्‍ट्रमाता’ का दर्जा देने का प्रस्‍ताव पारित किया गया – उत्‍तराखण्‍ड
  • 21 सितम्‍बर, 2018 को 34 वे प्रियदर्शनी एकेडमी ग्लोबल अवॉर्ड के दौरान किस अभिनेत्री को ‘ स्मिता पाटिल मेमोरियल अवॉर्ड’  से सम्मानित किया गया कंगना रनौत
  • 21 सितम्‍बर, 2018 को कौनसा दिवस मनाया गया  अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस
  • 21  सितम्‍बर, 2018 को स्वास्थ्य मंत्रालय ने टेक्नोलॉजी समाधान हेतु किस से समझौता किया  टाटा ट्रस्ट एवं डेल
  • 21 सितम्‍बर, 2018 को रेटिंग एजेंसी ‘ फिच रेटिंग’  ने मार्च 2019 में खत्म होने वाले चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 4%  से बढ़ाकर कितना कर दिया गया है – 7.8%
  • 22 सितम्‍बर, 2018 को किस फिल्म को 91वें  ऑस्कर पुरस्कार में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के लिए चयनित किया गया  विलेज रॉकस्टार्स
  • 22 सितम्‍बर, 2018 को तमिलनाडु सरकार ने किस पौधे के संरक्षण के लिए योजना की घोषणा की है  नीलकुरिंजी नामक पौधा
  • 23 सितम्‍बर, 2018 को किस विश्वविद्यालय ने देश के प्रथम महिला एनसीसी एयर फोर्स  स्‍क्‍वाड्रन’ की स्थापना की गई   राजस्थान स्थित वनस्थली विद्यापीठ विश्वविद्यालय में
  • 23 सितम्‍बर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘ प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- आयुष्मान भारत’  की शुरुआत कहां से की झारखंड के रांची
  • 23 सितम्‍बर, 2018 को मालदीव के राष्ट्रपति का चुनाव किसने जीता  इब्राहिम सोलिह (मालदिवियन डेमोक्रेटिक पार्टी)
  • 23 सितम्‍बर, 2018 को एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व का 16 सबसे व्यस्त एयरपोर्ट कौन बन गया है  दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
  • 24 सितम्‍बर, 2018 को कहां स्वतंत्रता समर्थक राजनीतिक दल को प्रतिबंधित किया गया  हांगकांग में
  • 24 सितम्‍बर, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उड़ीसा के किस जिले में राज्य के प्रथम हवाई अड्डे का शुभारंभ किया  झारसुगुड़ा जिला
  • 25 सितम्‍बर, 2018 को केंद्र सरकार ने भारतीय सेना के प्रमुख युद्धक टैंक ‘टी-72’  के लिए कितने इंजन की खरीद मंजूरी दी है 1000 इंजन ( कुल लागत-23000 करोड़ रूपये)
  • 25 सितम्‍बर, 2018 को किस देश ने दुनिया की पहली सेल्फ ड्राइविंग ट्रेन का सफल परीक्षण किया  जर्मनी
  • 25 सितम्‍बर, 2018 को ‘इंद्र जात्रा’  महोत्सव का आयोजन कहां किया गया – काठमांडू  (नेपाल)
  • 25 सितम्‍बर, 2018 को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया  द्वारा ‘इंडियन कलिनरी इंस्टिट्यूट’ का उद्घाटन कहां किया गया  तिरुपति (आंध्रप्रदेश)
  • 25 सितम्‍बर, 2018 को केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा वायु प्रदूषण से निपटने हेतु निर्मित “WAYU”  उपकरण को किस शहर में लगाया गया नई दिल्ली
  • 25 सितम्‍बर, 2018 को राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2018 के तहत वर्ष 2018 का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया  विराट कोहली (क्रिकेट) एवं एस मीराबाई चानू (भारोत्‍तोलन)
  • 25 सितम्‍बर, 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और धावक हिमा दास समेत कुल कितने अथिलीट को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया 20
  • 26 सितम्‍बर, 2018 को संयुक्त राष्ट्र के सर्वोच्च पर्यावरण सम्मान ‘चैम्पियंस ऑफ द अर्थ’  पूर्व किसे सम्मानित किया गया भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों
  • 27 सितम्‍बर, 2018 को केंद्र सरकार के भ्रष्टाचार रोधी संस्था लोकपाल के अध्यक्ष और इसके सदस्यों के नामों की सिफारिश करने हेतु किस समिति का गठन किया गया  लोकपाल खोज समिति
  • 27 सितम्‍बर, 2018 को भारतीय दंड संहिता के किस धारा के तहत विवाहेत्तर संबंधों को अपराध नहीं ठहराते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उसे रद्द कर दिया – धारा 497
  • 28 सितम्‍बर, 2018 को 45c बर्लिन मैराथन में पुरुष वर्ग में स्वर्ण पदक किसने जीता – इलियुद किपचोगे
  • 28 सितम्‍बर, 2018 को भारतीय सेना द्वारा एलओसी पार आतंकी कैंपों पर सर्जिकल स्ट्राइक के 2 साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां पर ‘पराक्रम पर्व’  की शुरुआत की जोधपुर (राजस्‍थान)
  • 28 सितम्‍बर, 2018 को मनाए गए ‘विश्‍व रेबीज दिवस’ की थीम क्या थी Rabies :  share the message. save a life.
  • 28 सितम्‍बर, 2018 को आठवीं एशियाई योग खेल चैंपियनशिप  कहां शुरू हुई % तिरुअनंतपुरम (केरल)
  • 28 सितम्‍बर, 2018 को दुबई में खेले गए ‘एशिया कप 2018’  के फाइनल मैच में भारत ने किसे हराकर सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया  बांग्लादेश को ( 3 विकेट से हराकर)
  • 28 सितम्‍बर, 2018 को दुबई में खेले गए एशिया कप के फाइनल मुकाबले में किसको उनकी शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया  लिटन दास (बांग्‍लादेश)
  • 28 सितम्‍बर, 2018 को दुबई में संपन्न ‘एशिया कप 2018’  मैं प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब किसने जीता शिखर धवन
  • 29  सितम्‍बर, 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश करने का अधिकार है,  यह मंदिर कहां है – केरल में
  • 29 सितम्‍बर, 2018 को एशिया विकास बैंक के सहयोग से ‘पहली बाढ़  भविष्यवाणी और प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली’ कहां शुरू हुई   कोलकाता
  • 30 सितम्‍बर, 2018 को किन दो देशों ने रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए सहमति प्रकट की  भारत और मोरक्को
  • 30 सितम्‍बर, 2018 को मंजूर की गई नई दूरसंचार नीति के तहत कब तक हर ग्राम पंचायत को एक जीबीपीएस ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है 2020
  • 30 सितम्‍बर, 2018 को पर्यटन पुरस्कारों के तहत के शहर के एयरपोर्ट को सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का पुरस्कार प्राप्त हुआ है  इंदौर
  • 30 सितम्‍बर, 2018 को जारी कानून मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में प्रति दस लाख लोगों पर कितने जज है 19
  • 30 सितम्‍बर, 2018 को अमेरिका ने किस देश से आयात होने वाले 200 अरब डॉलर के माल पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने का निर्णय लिया है  चीन

Click Here to Subscribe Our Youtube Channel

Download Our App

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

UPSC/IAS व अन्य State PSC की परीक्षाओं हेतु Toppers द्वारा सुझाई गई महत्वपूर्ण पुस्तकों की सूची

Top Motivational Books In Hindi – जो आपकी जिंदगी बदल देंगी

सभी GK Tricks यहां पढें

Download Our App

TAG – Current Affairs September 2018 in Hindi , करंट अफेयर्स सितंबर 2018 , करंट अफेयर्स इन हिंदी 2018 , Current Affairs 2018 in Hindi , Current Affairs in Hindi PDF

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course