Current Affairs MPPSC RRB SSC

करंट अफेयर्स अक्टूबर 2019 !! October 2019 Most Important Current Affairs in Hindi

October 2019 Current Affairs
Written by Nitin Gupta

October 2019 Current Affairs

नमस्कार दोस्तो , कैसे हैं आप सब ? आशा करता हूं कि आप सभी की पढाई बहुत अच्छी चल रही होगी 🙂

दोस्तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आजकल सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफ़ेयर्स का महत्व कितना बढ गया है तो इसी बात  को ध्यान में रखते हुए आज की हमारी पोस्ट में हम 2019 की करेंट अफ़ेयर्स के बारे में हम आपको बताऐंगे !

इस पोस्ट में हम आपको October 2019 की महत्वपूर्ण Current Affairs के बारे में जानकारी देंगे ! और हम आंगे भी हर महीने की करेंट अफ़ेयर्स आपको यहां उपलब्ध कराऐंगे , व इस पोस्ट की PDF भी आपको जल्द ही उपलब्ध कराई जायेगी ! तो आप हमारी बेबसाइट को रेगुलर बिजिट करते रहिये !

सभी PDF एक ही Post में यहां से Download करें

Download Our App

इसके अलाबा इन सभी PDF को हम अपने Telegram Group में भी आपको Available कराते हैं , जहां से आप इन्हें Download कर सकते हैं ! आप नीचे दी गई Link की सहायता से हमारे Telegram Group को Join कर सकते हैं !

October 2019 Current Affairs

  • 1 अक्‍टूबर, 2019 को किस देश ने अपना 70वां राष्‍ट्रीय दिवस मनाया – चीन
  • 1 अक्‍टूबर, 2019 को किस विषय के साथ ‘अंतर्राष्‍ट्रीय बुजुर्ग दिवस’ मनाया गया The Journey to Age Equlity
  • 1 अक्‍टूबर, 2019 को जारी विश्‍व डिजिटल प्रतिस्‍पर्धा रैंकिंग में भारत किस स्‍थान पर पहुँच गया है – 44वें
  • 1 अक्‍टूबर, 2019 को ब्‍यूनस आयर्स एटीपी चैलैंजर्स जीतने वाले पहले एशियाई व भारतीय खिलाड़ी कौन बने – सुमित नागल
  • 1 अक्‍टूबर, 2019 को किसने अंतर्राष्‍ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) का नया प्रबंध निदेशक तथा कार्यकारी बोर्ड के रूप में पदभार संभाला – क्रिस्‍टालिना जॉर्जीएवा (बुल्‍गारिया)
  • 2 अक्‍टूबर, 2019 को AAF विश्‍व एथलेटिक्‍स चैम्पियनशिप के महिला जैवलिन थ्रो फाइनल में पहुँचने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी कौन बनी – अनु रानी
  • 2 अक्‍टूबर, 2019 को पहले गैर ब्रिटिश ‘मेरिलबोन क्रिकेट क्‍लब (MCC) के अध्‍यक्ष कौन बने हैं – कुमार संगकारा
  • 2 अक्‍टूबर, 2019 को कौन-सा दिवस मनाया गया – अंतर्राष्‍ट्रीय अहिंसा दिवस
  • 2 अक्‍टूबर, 2019 को महात्‍मा गांधी की 150वी जयंती पर किसे ‘स्‍वच्‍छता दूत सम्‍मान’ प्रदान किया गया – सचिन तेंदुलकर
  • 2 अक्‍टूबर, 2019 को महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती के साथ-साथ किसकी 116वी जयंती भी मनाई गई – लाल बहादुर शास्‍त्री
  • 2 अक्‍टूबर, 2019 को सबसे स्‍वच्‍छ रेलवे स्‍टेशन ‍किसे चुना गया – जयपुर रेलवे स्‍टेशन (दूसरा – जोधपुर रेलवे स्‍टेशन)
  • 2 अक्‍टूबर, 2019 को किस राज्‍य सरकार ने पान मसाला और तंबाकू पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है – राजस्‍थान सरकार
  • 2 अक्‍टूबर, 2019 को BCCI के सलाहकार समिति के प्रमुख पद से किसने इस्‍तीफा दे दिया – कपिल देव
  • 4 अक्‍टूबर, 2019 को विदेशी टी-20 टीम के साथ हस्‍ताक्षर करने वाली पहली पाकिस्‍तानी महिला कौन बनी – निदा डार
  • 4 अक्‍टूबर, 2019 को पंजाब का लोकपाल किसे नियुक्‍त किया गया है – विनोद कुमार शर्मा
  • 4 अक्‍टूबर, 2019 को देश की पहली प्राइवेट (कॉरपोरेट) ट्रेन ‘तेजस एक्‍सप्रेस’ का शुभारंभ किन स्‍टेशनों के बीच हुआ – लखनऊ-नई दिल्‍ली
  • 5 अक्‍टूबर, 2019 को सरकार ने सभी परिस्थितियों में घायल हुए जवानों के परिजनों के लिए वित्‍तीय मदद को 2 लाख से बढ़ाकर कितना करने को मंजूरी दे दी है – 8 लाख रूपये
  • 5 अक्‍टूबर, 2019 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व शिक्षक दिवस’ मनाया गया Young Teachers : The Future of the Profession
  • 5 अक्‍टूबर, 2019 को टाटा कम्‍युनिकेशंस ने किसको प्रबंध निदेशक और समूह को सीईओ नियुक्‍त किया है – अमूर लक्ष्‍मीनारायण
  • 5 अक्‍टूबर, 2019 को भारत-मंगोलिया के बीच संयुक्‍त सैन्‍य प्रशिक्षण अभ्‍यास ‘नोमेडिक एलीफैंट’ का 14वाँ संस्‍करण कहाँ शुरू हुआ – हिमाचल प्रदेश के बकलोह में
  • 5 अक्‍टूबर, 2019 को 100 टी-20 मैच खेलने वाली पहली भारतीय बल्‍लेबाज कौन बन गई है – हरमनप्रीत कौर
  • 5 अक्‍टूबर, 2019 को केन्‍द्रीय ऊर्जा मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) राजकुमार सिंह और कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने संयुक्‍त रूप से बिजली समस्‍या से निपटने हेतु किस पोर्टल को लॉन्‍च किया है PRAKASH पोर्टल
  • 6 अक्‍टूबर, 2019 को किस राज्‍य सरकार ने कुपोषण को मिटाने के लिए ‘मुख्‍यमंत्री सुपोषण योजना’ की शुरूआत की है – छत्‍तीसगढ़
  • 6 अक्‍टूबर, 2019 को टी-20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज कौन बन गए है – मोहम्‍मद हसनैन (पाकिस्‍तान)
  • 6 अक्‍टूबर, 2019 को एक टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा छक्‍के (13) लगाने वाले पहले बल्‍लेबाज कौन बने – रोहित शर्मा (दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध)
  • 7 अक्‍टूबर, 2019 को प्रथम ‘विश्‍व कपास दिवस’ का आयोजन कहाँ किया गया – जिनेवा में
  • 7 अक्‍टूबर, 2019 को इंगलैंड ने पुरूष क्रिकेट टीम का हेड कोच किसे बनाया है – क्रिस सिल्‍वरवुड को
  • 7 अक्‍टूबर, 2019 को की गई घोषणा के अनुसार किन तीन वैज्ञानिकों को वर्ष 2019 को वर्ष 2019 का चिकित्‍सा क्षेत्र का नोबेल किसे दिया जाएगा – विलियम जी. कुलिन जूनियर, ग्रेग सेमेंजा और पीटर जे. रैटक्लिफ
  • 7 अक्‍टूबर, 2019 को भारतीय सेना ने अपना पहला पर्वतीय युद्ध अभ्‍यास ‘हिम विजय’ कहाँ में आयोजित किया – अरूणाचल प्रदेश
  • 7 अक्‍टूबर, 2019 को विश्‍व व्‍यापार संगठन द्वारा किस दिवस के रूप में मनाया गया – विश्‍व कपास दिवस
  • 8 अक्‍टूबर, 2019 को वर्ष 2019 के भौतिकी का नोबेल पुरस्‍कार किसे दिए जाने की घोषणा की गई – जेम्‍स पाबेल, मिशेल मेयर तथा डिडियर क्‍वेलोज
  • 8 अक्‍टूबर, 2019 को लड़ाकू विमान ‘राफेल’ में उड़ान भरने वाले पहले रक्षामंत्री कौन बने – राजनाथ सिंह
  • 8 अक्‍टूबर, 2019 को भारत ने किस देश से पहला रफाल लड़ाकू विमान RB 001 ग्रहण किया– फ्रांस
  • 8 अक्‍टूबर, 2019 को भारतीय वायुसेना की कौन-सी वर्षगाठ मनाई गई – 87वीं
  • 8 अक्‍टूबर, 2019 को किस राज्‍य सरकार ने ‘मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगलम योजना’ की शुरूआत की है जिसके तहत बालिका जन्‍म लेने पर परिवार को 15000 हजार रूपये की राशि प्रदान की जायेगी – उत्‍तर प्रदेश
  • 9 अक्‍टूबर, 2019 को सबसे ज्‍यादा समय इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाली महिला खिलाड़ी कौन बन गई है – मिताली राज (20 साल)
  • 9 अक्‍टूबर, 2019 को केन्‍द्र सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ता के कितने प्रतिशत बढ़ोत्‍तरी की मंजूरी दे दी है 5%
  • 9 अक्‍टूबर, 2019 को जारी ‘वैश्विक प्रतिस्‍पर्धा सूचकांक-2019’ में भारत कौन-से स्‍थान पर है – 68वाँ (प्रथम-सिंगापुर)
  • 9 अक्‍टूबर, 2019 को वर्ष 2019 के रसायन विज्ञान का नोबल पुरस्‍कार किन तीन वैज्ञानिकों को संयुक्‍त रूप से दिए जाने की घोषणा की गई – जॉन वी. गुडइनफ, स्‍टेनली व्हिटिंघम तथा अकीरा योशिनो
  • 9 अक्‍टूबर, 2019 को UNEP द्वारा ‘एशिया पर्यावरणीय प्रवर्तन पुरस्‍कार’ के लिए किसे चुना गया है – रमेश पांडे
  • 9 अक्‍टूबर, 2019 को कौन-सा दिवस मनाया गया – विश्‍व डाक दिवस
  • 10 अक्‍टूबर, 2019 को की गई घोषणा के अनुसार वर्ष 2018 व 2019 के साहित्‍य का नोबेल पुरस्‍कार किसे दिया जायेगा – क्रमश: ओल्‍गा तोकार्जुक और पीटर हैंडके
  • 10 अक्‍टूबर, 2019 को किस देश ने देश के महिलाओं को पुरूषों के मैच नहीं देखने के लिए लगी 40 वर्ष पुरानी पाबंदी को हटाया – ईरान
  • 10 अक्‍टूबर, 2019 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य दिवस’ मनाया गया Suicide Prevention
  • 10 अक्‍टूबर, 2019 को ‘रिलायंस म्‍यूचुअल फंड’ का नाम बदलकर नया नाम क्‍या रखा गया है – निप्‍पॉन इंडिया म्‍यूचुअल फंड
  • 10 अक्‍टूबर, 2019 को रूस ने अपने सर्वोच्‍च सम्‍मान ‘द ऑर्डर ऑफ करेज’ से किसे सम्‍मानित किया – नासा के एस्‍ट्रोनॉट निक हेग को
  • 11 अक्‍टूबर, 2019 को किस विषय के साथ ‘अंतर्राष्‍ट्रीय बालिका दिवस’ मनाया गया Girlforce : Unscripted and Unstoppable
  • 11 अक्‍टूबर, 2019 को की गई घोषणा के अनुसार वर्ष 2019 का शांति का नोबेल पुरस्‍कार किसे दिया जायेगा – इथियोपिया के प्रधानमंत्री अवी अहमद अली (शत्रू देश इरिट्रिया के साथ शांति स्‍थापित करने हेतु)
  • 11 अक्‍टूबर, 2019 को कप्‍तान के तौर पर 40 अंतर्राष्‍ट्रीय शतक लगाने वाले पहले भारतीय कौन बन गए है – विराट कोहली
  • 12 अक्‍टूबर, 2019 को गूगल ने डूडल बनाकर किस बंगाली कवयित्री को याद किया – कामिनी राय
  • 12 अक्‍टूबर, 2019 को खेल राज्‍य मंत्री किरण रिजिजू ने पहले ‘भारत खेल शिखर सम्‍मेलन’ का उद्घाटन कहाँ किया – नई दिल्‍ली
  • 12 अक्‍टूबर, 2019 को फोर्ब्‍स द्वारा जारी भारत के 100 अमीर लोगों की सूची में पहले स्‍थान पर कौन है – मुकेश अंबानी
  • 12 अक्‍टूबर, 2019 को पद्म श्री से सम्‍मानित किस जाने माने सैक्‍सोफोन मास्‍टर का निधन हो गया – कादरी गोपालनाथ
  • 13 अक्‍टूबर, 2019 को कोमोरोस के सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान ‘द ऑर्डर ऑफ द ग्रीन क्रिसेंट’ से किसे सम्‍मानित किया गया – भारत के उपराष्‍ट्रप्रति एम. बैंकेया नायडू
  • 13 अक्‍टूबर, 2019 को संयुक्‍त राष्‍ट्र द्वारा किस दिवस के रूप में मनाया गया – आपदा न्‍यूनीकरण दिवस
  • 13 अक्‍टूबर, 2019 को ब्रिक्‍स देशों की संस्‍कृति मंत्रियों की बैठक कहाँ आयोजित किया गया – ब्राजील
  • 13 अक्‍टूबर, 2019 को दुनिया के सबसे मूल्‍यमान ‘ब्रैंड’ वाले देशों की सूची में भारत किस स्‍थान पर पहुँच गया है – सातवें
  • 13 अक्‍टूबर, 2019 को विश्‍व मुक्‍केबाजी चैंपियनशिप में रजत पदक किसने जीता – मंजू रानी
  • 13 अक्‍टूबर, 2019 को वर्ष 2018-19 के लिए ‘राष्‍ट्रीय किशोर कुमार सम्‍मान’ से किसे सम्‍मानित किया गया – निर्माता-निर्देशक प्रियदर्शन
  • 14 अक्‍टूबर, 2019 को भारत की पहली नेत्रहीन महिला IAS कौन बनी – प्रांजल पाटिल
  • 14 अक्‍टूबर, 2019 को वार्षिक स्‍पोर्ट्स ऑस्‍ट्रेलिया हॉल ऑफ फेम में ऑस्‍ट्रेलियाई खेल के सर्वोच्‍च सम्‍मान ‘द डॉन’ पुरस्‍कार से किसे सम्‍मानित किया गया ऐशले बार्टी
  • 14 अक्‍टूबर, 2019 को 2 घंटे से कम में मैराथन पूरी करने वाले दुनिया के पहले धावक कौन बन गए है – केन्‍याई धावक एलियुड किपचोगे
  • 14 अक्‍टूबर, 2019 को किस थीम के साथ ‘विश्‍व/अंराष्‍ट्रीय मानक दिवस’ मनाया गया Video standards create a global stage
  • 14 अक्‍टूबर, 2019 को किसने नीदरलैंड में डच ओपन पुरूष का खिताब जीतकर अपना पहला BWF वर्ल्‍ड टूर खिताब जीता – लक्ष्‍य सेन
  • 14 अक्‍टूबर, 2019 को अंतरिक्ष में पहली बार चहलकदमी करने वाले किस रूसी अंतरिक्ष यात्री का निधन हो गया – एलेक्‍सी लियोनोव
  • 14 अक्‍टूबर, 2019 को वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस द्वारा किस भारतीय नन को संत की उपाधि दी गई है – केरल की नन मेरियम थ्रेसिया
  • 14 अक्‍टूबर, 2019 को किस भारतीय मूल के अर्थशास्‍त्री को वर्ष 2019 के अर्थशास्‍त्र में नोबेल पुरस्‍कार के लिए चुना गया है – अभिजीत बनर्जी
  • 15 अक्‍टूबर, 2019 को किंग्‍स इलेवन पंजाब ने आईपीएल सीजन-2020 के लिए मुख्‍य कोच के रूप में किसे नियुक्‍त किया है – अनिल कुम्‍बले
  • 15 अक्‍टूबर, 2019 को शक्‍कर पेय के विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाने वाला पहला देश कौन बन गया है – सिंगापुर
  • 15 अक्‍टूबर, 2019 को ‘एक भारत श्रेष्‍ठ भारत’ अभियान के तहत 10वां राष्‍ट्रीय संस्‍कृति महोत्‍सव का शुभारंभ कहाँ हुआ – जबलपुर
  • 15 अक्‍टूबर, 2019 को महान वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ. एपीजे अब्‍दुल कलाम की कौन-सी जयंती मनाई गई – 88वीं
  • 15 अक्‍टूबर, 2019 को जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत का निर्यात 57 प्रतिशत कम होकर कितना रह गया है – 26 अरब डॉलर
  • 15 अक्‍टूबर, 2019 को सैफ अंडर-15 महिला फुटबॉल चैम्पियनशिप 2019 का विजेता कौन बना – भारत (उपविजेता- बांग्‍लादेश)
  • 15 अक्‍टूबर, 2019 को यूनेस्‍को ने किसे विश्‍व धरोहर में शामिल किया है – जयपुर के परकोटा को
  • 15 अक्‍टूबर, 2019 को किस विषय के साथ ‘अंतर्राष्‍ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस’ मनाया गया Rural Women and Girls Building Climate Resilience
  • 15 अक्‍टूबर, 2019 को वर्ष 2019 का बुकर पुरस्‍कार से किसे सम्‍मानित किया गया – मार्गरेट एटवुड (उपन्‍यास – द हैंडमेड्स टेल) और बर्नरडाइन एवरिस्‍टो (उपन्‍यास – गर्ल, वूमेन, अदर)
  • 16 अक्‍टूबर, 2019 को किस महिला क्रिकेटर ने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्‍यास ले लिया – इंगलैंड की जेनी मुन
  • 16 अक्‍टूबर, 2019 को भारत में जारी ’20वीं पशुधन गणना 2019 रिपोर्ट’ में किस राज्‍य में पशुधन संख्‍या में सर्वाधिक वृद्धि हुई है – पश्चिम बंगाल (दूसरा – तेलंगाना, तीसरा – आंध्रप्रदेश)
  • 16 अक्‍टूबर, 2019 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व खाद्य दिवस’ मनाया गया Our Actions Are Our Future
  • 16 अक्‍टूबर, 2019 को जारी ‘ग्‍लोबल हंगर इंडेक्‍स 2019’ में भारतकिस स्‍थान पर है – 102वें (प्रथम – बेलारूस)
  • 16 अक्‍टूबर, 2019 को जम्‍मू-कश्‍मीर स्थित चेनानी- नाशरी सुरंग का नाम बदलकर क्‍या किया गया है – श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी सुरंग
  • 17 अक्‍टूबर, 2019 को यूरोपीय लीग में सर्वाधिक गोल करने के लिए किसे छठी बार ‘गोल्‍डन शू’ अवार्ड से सम्‍मानित किया गया – बार्सिलोना के कप्‍तान लियोनेल मेसी
  • 17 से 23 अक्‍टूबर, 2019 तक भारत के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द किन दो देशों की यात्रा पर रहे – फिलीपींस और जापान
  • 17 अक्‍टूबर, 2019 को लिस्‍ट ए क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक बनाने वाले खिलाड़ी कौन बने – मुम्‍बई के यशस्‍वी जायसवाल
  • 17 से 23 अक्‍टूबर, 2019 के बीच किन दो देशों की वायुसेना के बीच ‘शिन्‍यू मैत्री’ नाम से एक सैन्‍य अभ्‍यास आयोजित किया गया भारत एवं जापान
  • 17 अक्‍टूबर, 2019 को नीति आयोग द्वारा जारी ‘भारत नवाचार सूचकांक 2019’ में प्रथम स्‍थल किसका रहा – कर्नाटक (दूसरा-तमिलनाडु, तीसरा-महाराष्‍ट्र)
  • 17 अक्‍टूबर, 2019 को किस विषय के साथ ‘अंतर्राष्‍ट्रीय गरीबी उन्‍मूलन दिवस’ मनाया गया Acting Together to Empower Children, their Families and Communities to End Poverty
  • 18 अक्‍टूबर, 2019 को सिर्फ दो महिलाओं ने पहली बार स्‍पेसवॉक कर इतिहास रच दिया। यह महिला जोड़ी कौन है – क्रिस्टिना कोच और जेसिका मीर
  • 18 अक्‍टूबर, 2019 को वर्ष 2019-20 के लिए इंडियन बैंक एसोसिएशन (IBA) का अध्‍यक्ष किसे चुना गया है SBI के चैयरमैन रजनीश कुमार
  • 18 अक्‍टूबर, 2019 को राष्‍ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) का महानिदेशक किसे नियुक्‍त किया गया है – अनूप कुमार सिंह
  • 18 अक्‍टूबर, 2019 को निवेश को आमंत्रित करने के लिए ‘मैंग्निफिसेंट मध्‍यप्रदेश सम्‍मेलन’ का आयोजन कहाँ किया गया – इंदौर में
  • 19 अक्‍टूबर, 2019 को की गई घोषणा के अनुसार 91वीं इंटरपोल महासभा 2022 की मेजबानी किसे मिला है – भारत
  • 19 अक्‍टूबर, 2019 को वाहनों के ऑयल निर्माता कंपनी ‘मोबिल इंडिया’ ने किसको अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्‍त किया है – बजरंग पुनिया
  • 20 अक्‍टूबर, 2019 को किन दो देशों के बीच 10वीं संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास एक्‍यूवरिन (EKUVERIN) 2019 महाराष्‍ट्र के पूणे में सम्‍पन्‍न हुआ – भारत एवं मालदीव
  • 20 अक्‍टूबर, 2019 को इजिप्‍ट इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का मिक्‍सड डबल्‍स का खिताब किसने जीता– भारत के कुहू गर्ग और ध्रुव रावत
  • 20 अक्‍टूबर, 2019 को उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ‘सबसे प्रतिष्ठित वरिष्‍ठ नागरिक पुरस्‍कार’ से किसे सम्‍मानित किया – पूर्व अर्टार्नी जनरल के. पारासरन
  • 20 अक्‍टूबर, 2019 को इंगलैंड में साल 2020 में होने वाले टूर्नामेंट ‘द हेंड्रेड’ के ड्रॉफ्ट में बिकने वाले पहले खिलाड़ी कौन बन गये हैं – अफगानिस्‍तान के लेग स्पिनर राशिद खान
  • 20 अक्‍टूबर, 2019 को दिल्‍ली के जवाहर लाल स्‍टेडियम में आयोजित ”15वाँ दिल्‍ली हॉफ मैराथन’ में पुरूष तथा महिला वर्ग का खिताब किसने जीता – क्रमश: एंडमलाक बेलिहु (इथोपिया) तथा सहे गेमेछू (इथोपिया)
  • 20 अक्‍टूबर, 2019 को आयोजित ’15वां दिल्‍ली हाफ मैराथन’ में भारतीय श्रेणी के पुरूष वर्ग में पहला स्‍थान किसने हासिल किया – श्रीनू बुगाया
  • 20 अक्‍टूबर, 2019 को मलेशिया में खेले गए सुलतान जोहोर कप हॉकी टूर्नामेंट 2019 का विजेता कौन बना – ब्रिटेन (उपविजेता – भारत)
  • 20 अक्‍टूबर, 2019 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व सांख्यिकी दिवस’ मनाया गया Better Data, Better lives
  • 21 अक्‍टूबर, 2019 को भारत में कौनसा दिवस मनाया गया – पुलिस स्‍मृति दिवस
  • 21 अक्‍टूबर, 2019 को विदेश मंत्रालय ने निकारागुआ गणराज्‍य में भारत का अगला राजदूत किसे नियुक्‍त किया है – उपेन्‍द्र सिंह रावत
  • 21 अक्‍टूबर, 2019 को आजाद हिंद सरकार की कौनसी वर्षगांठ मनाई गई है – 76वीं
  • 21 अक्‍टूबर, 2019 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता में रक्षा खरीद परिषद् (DAC) की हुई बैठक में सुरक्षा बलों के लिए कितने रूपये के स्‍वदेशी उपकरणों की खरीद की मंजूरी दी गई – 33 अरब रूपये
  • 21 अक्‍टूबर, 2019 को किस राज्‍य सरकार ने फैसला किया है कि 1 जनवरी 2021 के बाद दो से अधिक बच्‍चे वाले व्‍यक्तियों को कोई सरकारी नौकरी नहीं दी जायेगी – असम सरकार
  • 21 अक्‍टूबर, 2019 को वित्‍तीय कार्रवाई कार्यदल (FATF) ने किसको संदिग्‍ध सूची (ग्रे सूची) से बाहर कर दिया है – श्रीलंका
  • 22 अक्‍टूबर, 2019 को औपचारिक तौर पर जापान के नए सम्राट कौन बनें – नारूहितो
  • 22-23 अक्‍टूबर, 2019 के बीच भारत और बांग्‍लादेश के हितधारकों की पहली बैठक कहाँ आयोजित की गई – गुवाहाटी में
  • 22 अक्‍टूबर, 2019 को भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) का नया सीईओ किसे नियुक्‍त किया गया है – पंकज कुमार
  • 22 अक्‍टूबर, 2019 को पीएम मोदी की पहल ‘भारत की लक्ष्‍मी’ के लिए ब्रांड एंबंसडर किसे बनाया गया है – अभिनेत्री दीपिका पादुकोण
  • 22 अक्‍टूबर, 2019 को किसे हराकर रौनक साधवानी (13 साल 9 महीना 28 दिन) भारत के 65वें ग्रैंडमास्‍टर बन गये हैं – रूसी जीएम अलेक्‍जेंडर मोटलेव को
  • 23 अक्‍टूबर, 2019 को किस देश के प्रशासन ने विवादित प्रत्‍यर्पण कानून को वापस लिया जिसके कारण वहां कई महीनों तक अराजक प्रदर्शन हो रहे थे – हांगकांग प्रशासन
  • 23 अक्‍टूबर, 2019 को कर्मचारी चयन आयोग का नया अध्‍यक्ष किसे बनाया गया है – ब्रजराज शर्मा
  • 23 अक्‍टूबर, 2019 को 15वाँ वुशु विश्‍व चैम्पियनशिप 2019 में स्‍वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय पुरूष खिलाड़ी कौन बन गए हैं – प्रवीण कुमार
  • 23 अक्‍टूबर, 2019 को सरकार ने आर्थिक संकट से जूझ रही किस सरकारी टेलीकॉम कंपनी को BSNL में विलय का फैसला लिया है MTNL
  • 23 अक्‍टूबर, 2019 को BCCI के 39वें अध्‍यक्ष के रूप में किसने कार्यभार संभाला – सौरभ गांगूली (सचिव – जय शाह)
  • 23 अक्‍टूबर, 2019 को अहमदाबाद के ट्रांस्‍टेडिया स्थित ईका एरेना में आयोजित ‘विवो प्रो कबड्डी लीग-7’ का खिताब किसने जीता – बंगाल वॉरियर्स ने दबंग दिल्‍ली को हराकर
  • 23 अक्‍टूबर, 2019 को की गई घोषणा के अनुसार 20 नवम्‍बर से ”भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्‍म समारोह” की स्‍वर्ण जयंती कहाँ आयोजित की जाएगी – गोवा
  • 23 अक्‍टूबर, 2019 को चीन के शंघाई में आयोजित 15वाँ वुशु विश्‍व चैम्पियनशिप 2019 में भारत कौनसे स्‍थान पर रहा – 10वें (प्रथम – चीन, दूसरा – ईरान, तीसरा – हांगकांग)
  • 24 अक्‍टूबर, 2019 को पूरे विश्‍व में कौन-सा दिवस मनाया गया – संयुक्‍त राष्‍ट्र संघ दिवस
  • 24 अक्‍टूबर, 2019 को भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण (AAI) का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया है – अरविन्‍द सिंह
  • 24 अक्‍टूबर, 2019 को पोलियो बीमारी और उन्‍मूलन के प्रयासों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कौन सा दिवस मनाया गया – विश्‍व पोलियो दिवस
  • 26 अक्‍टूबर, 2019 को भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया है – सुखबीर सिंह सिंधु
  • 24 अक्‍टूबर, 2019 को किन दो कं‍पनियों को महारत्‍न का दर्जा दिया गया – हिन्‍दुस्‍तान पेट्रालियम कार्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) एवं पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL)
  • 24 अक्‍टूबर, 2019 को विश्‍व बैंक द्वारा जारी ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग’ में भारत को कौन सा स्‍थान मिला – 63वाँ
  • 24 अक्‍टूबर, 2019 को महाराष्‍ट्र विधान सभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए। किस पार्टी ने पूर्ण बहुमत प्राप्‍त किया – भारतीय जनता पार्टी एवं शिवसेना गठबंधन ने (161 सीटें)
  • 24 अक्‍टूबर, 2019 को हरियाणा विधानसभा चुनाव के घोषित नतीजों में कौन-सी पार्टी 40 सीटें जीतकर सबसे बड़ी राजनीतिक दल के रूप में उभरी – भारतीय जनता पार्टी
  • 24 अक्‍टूबर, 2019 को जारी ‘व्‍यापार को सुगम बनाने वाले देशों की सूची’ में भारत किस स्‍थान पर पहुँच गया है – 63वें (प्रथम – न्‍यूजीलैंड)
  • 24 अक्‍टूबर, 2019 को केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने विपणन वर्ष 2020-21 के लिए रबी फसलों का न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य 85 रूपया प्रति क्विंटल बढ़ाकर कितना कर दिया है – 1925 रूपए प्रति क्विंटल
  • 24 अक्‍टूबर, 2019 को किन दो देशों ने करतारपुर साहिब गलियारा खोले जाने के समझौते पर हस्‍ताक्षर किए – भारत-पाकिस्‍तान
  • 24 अक्‍टूबर, 2019 को मोहन बगान एथलेटिक क्‍लब ने किस नोबेल पुरस्‍कार विजेता को आजीवन सदस्‍यता प्रदान की है – अभिजीत बनर्जी
  • 25 अक्‍टूबर, 2019 को किस देश ने भारत और चीन के लोगों के लिए बिना वीजा आने की अनुमति दी है – ब्राजील
  • 25 अक्‍टूबर, 2019 को बेंगलुरू में खेले गए फाइनल में तमिलनाडु को हराकर किस टीम ने ‘विजय हजारे ट्रॉफी 2019’ अपने नाम किया – कर्नाटक की टीम
  • 25 अक्‍टूबर, 2019 को अमेजन के संस्‍थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़ दुनिया के सबसे अमीर आदमी कौन बन गए है – माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्‍थापक बिल गेट्स (कुल संपत्ति 7 अरब अमेरिकी डॉलर)
  • 25 अक्‍टूबर, 2019 को पुनर्गठन के बाद केन्‍द्रशासित प्रदेश जम्‍मू-काश्‍मीर का पहला उप-राज्‍यपाल किसे नियुक्‍त किया गया है – गिरीश चंद्र मुर्मू
  • 25 अक्‍टूबर, 2019 को केन्‍द्र शासित प्रदेश लद्दाख का पहला उप-राज्‍यपाल किसे नियुक्‍त किया गया है – राधाकृष्‍ण माथुर
  • 25-26 अक्‍टूबर, 2019 के बीच ’19वाँ गुट निरपेक्ष शिखर सम्‍मेलन’ कहाँ में आयोजित किया गया – अजरबैजान के बाकू में
  • 25 अक्‍टूबर, 2019 को गुजरात का पहला केरो‍सीन मुक्‍त जिला कौन बना – गांधी नगर
  • 25 अक्‍टूबर, 2019 को किस राज्‍य सरकार ने ‘मुख्‍यमंत्री कन्‍या सुमंगला योजना’ का शुभारंभ किया – उत्‍तर प्रदेश
  • 26 अक्‍टूबर, 2019 को रेलवे ने फिल्‍म प्रोमोशन किए किस नाम से स्‍कीम शुरू की है – प्रोमोशन ऑन व्‍हील्‍स
  • 26 अक्‍टूबर, 2019 से उत्‍तर प्रदेश में आपात सेवा नम्‍बर 100 को बदलकर कितना कर दिया गया है – 112
  • 26 अक्‍टूबर, 2019 को उत्‍तर प्रदेश में ‘अयोध्‍या दीपोत्‍सव 2019’ के तहत सरयू घाट पर कितने दिए लाए गये – 5 लाख 51 हजार
  • 26 अक्‍टूबर, 2019 को भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने किस कक्षा के छात्रों के लिए एप्‍टीट्यूड टेस्‍ट ‘तमन्‍ना’ शुरू की है – 9वीं तथा 10वीं कक्षा
  • 27 अक्‍टूबर, 2019 को हरियाणा के 11वें मुख्‍यमंत्री के रूप में किसने शपथ ली – मनोहर लाल खट्टर (उपमुख्‍यमंत्री – दुष्‍यंत चौटाला)
  • 27 अक्‍टूबर, 2019 को किस थीम के साथ ‘विश्‍व ऑडियोविजुअल हेरिटेज दिवस’ मनाया गया Engage the past through Sound and Images
  • 27 अक्‍टूबर, 2019 को अबू बकर अल बगदादी अमरीकी सैन्‍य कार्रवाही में सीरिया में मारा गया। वह किस आतंकी समूह का प्रमुखथा ISIS
  • 27 अक्‍टूबर, 2019 को फ्रेंच ओपन बैडमिंटन 2019 प्रतियोगिता के पुरूष डबल्‍स वर्ग में कौन-सी भारतीय जोड़ी उप-विजेता रही – सात्विक साईराज एवं चिराग शेट्टी
  • 28 अक्‍टूबर, 2019 को प्रधानमंत्री नदेन्‍द्र मोदी के सऊदी अरब दौरे के लिए अपने एयरस्‍पेस से उड़ने की मंजूरी न देने के कारण भारत ने ‘अंतर्राष्‍ट्रीय नागरिक उड्डयन संस्‍था’ में किसकी शिकायत की – पाकिस्‍तान
  • 28 अक्‍टूबर, 2019 से 2 नवम्‍बर 2019 के बीच किस विषय के साथ ‘सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह’ आयोजित किया गया – निष्‍ठावान जीवन शैली
  • 28 अक्‍टूबर, 2019 को किस समुदाय ने दुनिया भर में नववर्ष ‘बेस्‍तु वरस’ मनाया – गुजराती समुदाय
  • 29 अक्‍टूबर, 2019 को राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविन्‍द ने कॉरपोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व क्षेत्र में अच्‍छा प्रदर्शन के लिए कितने कंपनियों को राष्‍ट्रीय CSR पुरस्‍कार प्रदान किया है – 19
  • 29 अक्‍टूबर, 2019 को किसे फिल्‍म जगत में उल्‍लेखनीय योगदान के लिए मानद ऑस्‍कर प्रदान किया गया – अमेरिकी निर्देशक डेविड लिंच
  • 29 अक्‍टूबर, 2019 को ISIS के सरगना अबू बकर अल बगदादी के मारे जाने के बाद उसके उत्‍तराधिकारी को भी मारे जाने की पुष्टि की गई है। उसका उत्‍तराधिकारी कौन था – अब्‍दुल्‍लाह कार्दश
  • 29 अक्‍टूबर, 2019 को भारत के 47वें मुख्‍य न्‍यायाधीश किसे नियुक्‍त किया गया है – न्‍यायमूर्ति शरद अरविन्‍द बोबड़े
  • 30 अक्‍टूबर, 2019 को कहाँ सातवाँ तवांग उत्‍सव शुरू हुआ – अरूणाचल प्रदेश
  • 30 अक्‍टूबर, 2019 को आईसीसी ने किस खिलाड़ी पर मैच फिक्सिंग को लेकर अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट परिषद् को जानकारी नहीं देने के आरोप के चलते सभी तरह के क्रिकेट से दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है – बंगलादेश के टेस्‍ट और टी-20 कप्‍तान शाकिब अल हसन
  • 30 अक्‍टूबर, 2019 को किसने महज 189 दिनों में दुनिया की 14 सबसे ऊँची चोटियों पर 8000 मीटर की चढ़ाई एक नया स्‍पीड रिकॉर्ड बनाया है – नेपाल के पर्वतारोही निर्मल पुरजा
  • 31 अक्‍टूबर, 2019 को जारी सूचना के अनुसार कितने वर्ष से अधिक आयु वाले व्‍यक्ति अब पोस्‍टल बैलेट के माध्‍यम से अपने वोट डाल सकते हैं – विकलांग या 80 वर्ष से अधिक आयु वाले व्‍यक्ति
  • 31 अक्‍टूबर, 2019 को किन दो देशों के बीच संयुक्‍त सैन्‍य अभ्‍यास ‘शक्ति-2019’ शुरू हुआ – भारत और फ्रांस
  • 31 अक्‍टूबर, 2019 को किसके जयंती के उपलक्ष्‍य में ‘राष्‍ट्रीय एकता दिवस’ मनाया गया – सरदार वल्‍लभ भाई पटेल
  • 31 अक्‍टूबर, 2019 को उप-राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार किसे नियुक्‍त किया गया है – दत्‍ता पडसलगिकर
  • 31 अक्‍टूबर, 2019 को किस पहली महिला संयुक्‍त राष्‍ट्र शरणार्थी प्रमुख का निधन हो गया – सदाको ओगाटा
  • 31 अक्‍टूबर, 2019 को किस विषय के साथ ‘विश्‍व शहर दिवस’ मनाया गया Chalanging the world : Innovations and better life for future generations
  • 31 अक्‍टूबर, 2019 को 28वें व्‍यास सम्‍मान से किसे अलंकृत किया गया – लीलाधर जगूड़ी
  • 31 अक्‍टूबर, 2019 को पद्म श्री से सम्‍मानित किस सबसे पुरानी योग शिक्षक का निधन हो गया – नानम्‍मल

2019 के सभी महीनों की Current Affairs PDF यहां से Download करें

ये भी पढें –

दोस्तो आप मुझे ( नितिन गुप्ता ) को Facebook पर Follow कर सकते है ! दोस्तो अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस Facebook पर Share अवश्य करें ! क्रपया कमेंट के माध्यम से बताऐं के ये पोस्ट आपको कैसी लगी आपके सुझावों का भी स्वागत रहेगा Thanks!

दोस्तो कोचिंग संस्थान के बिना अपने दम पर Self Studies करें और महत्वपूर्ण पुस्तको का अध्ययन करें , हम आपको Civil Services के लिये महत्वपूर्ण पुस्तकों की सुची उपलब्ध करा रहे है –

TAG – October 2019 Most Important Current Affairs in Hindi, Current Affairs in Hindi 2019, Best Current Affairs October 2019 in Hindi, Nitin Gupta Current Affairs 2019 PDF in Hindi, October 2019 Current Affairs in Hindi

Download Our App
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

About the author

Nitin Gupta

GK Trick by Nitin Gupta पर आपका स्वागत है !! अपने बारे में लिखना सबसे मुश्किल काम है ! में इस विश्व के जीवन मंच पर एक अदना सा और संवेदनशीलकिरदार हूँ जो अपनी भूमिका न्यायपूर्वक और मन लगाकर निभाने का प्रयत्न कर रहा हूं !! आप मुझे GKTrickbyNitinGupta का Founder कह सकते है !
मेरा उद्देश्य हिन्दी माध्यम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने बाले प्रतिभागियों का सहयोग करना है !! आप सभी लोगों का स्नेह प्राप्त करना तथा अपने अर्जित अनुभवों तथा ज्ञान को वितरित करके आप लोगों की सेवा करना ही मेरी उत्कट अभिलाषा है !!

Leave a Comment

GK Tricks By Nitin Gupta Course